रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न General Science Chemistry MCQs
Important Chemistry Gk Questions In Hindi
रसायन विज्ञान से संबंधित पिछ्ली परीक्षाओं में पूंछे जा चुके महत्वपूर्ण प्रश्न
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 3000 प्रश्नोत्तर (MCQs) – Click Here
जीव विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – click here
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
TOP 150 Chemistry MCQ Questions for Competitive Exam
1. 18 कैरेट सोने में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात होता है
(A) 100%
(B) 80%
(C) 75%
(d) 60%
Answer – (C)
2. स्वर्ण की शुद्धता कैरट में व्यक्त की जाती है। स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है
(A) 24 कैरट
(B) 99.6 कैरट
(C) 91.6 कैरट
(D) 22 कैरट
Answer – (A)
3. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित धातुएँ होती है
(A) ताँबा, जस्ता और निकेल
(B) ताँबा, जस्ता और एल्युमिनियम
(C) ताँबा, जस्ता और सिल्वर
(D) जस्ता, सिल्वर और निकेल
Answer – (A)
4. कांसा निम्नलिखित में से किसकी मिश्र धातु है?
(A) ताँबा और जस्ता
(B) टिन और जस्ता
(C) ताँबा और टिन
(D) लोहा और जस्ता
Answer – (C)
5. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है
(A) 0.1 से 1.5
(B) 1.5 से 3.0
(C) 3.0 से 4.0
(D) 4.0 से 6.0
Answer – (A)
6. क्वार्ट्ज एक रूप है
(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
(B) सोडियम सिलिकेट का
(C) एलुमिनियम ऑक्साइड का
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट का
Answer – (A)
7. मणिक्य (रुबी) और नीलम किसके ऑक्साइड है?
(A) कॉपर
(C) आयरन
(D) एल्युमिनियम
Answer – (A)
8. ‘सोल्डर’ किस धातु का मिश्रण है?
(A) टिन और लेड
(B) टिन और जिंक
(C) जिंक और लेड
(D) कॉपर और जिंक
Answer – (A)
9. ग्रेफाइट की अपेक्षा हीरा अधिक कठोर होता है। इसका कारण है
(A) परमाणुओं की परतों में अन्तर
(B) हीरे की चतुष्फलीय संरचना
(C) क्रिस्टलीय संरचनाओं में अन्तर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (B)
10. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(D) काजल
Answer – (A)
11. जल के निर्जीकरण के लिए निम्नलिखित में से किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है?
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(B) फिटकरी
(C) वोरैक्स पाउडर
(D) सोडा पाउडर
Answer – (A)
12. पानी में हवा का बुलबुला व्यवहार करता है
(A) उत्तल लेंस की भाँति
(B) अवतल लेंस की भाँति
(4) उत्तल दर्पण की भाँति
(D) अवतल दर्पण की भाँति
Answer – (A)
13. जल का शुद्धतम रूप है
(A) नल का जल
(B) वर्षा जल
(C) भौम जल
(D) आसुत जल
Answer – (B)
14. अण्डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता है, क्योंकि
(A) अण्डा घोल से नमक का अवशोषण करता है और फैल जाता है
(B) एल्बुमिन नमक के घोल में घुल जाता है और अण्डा हल्का हो जाता है
(C) नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है
(D) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
Answer – (C)
15. जल में कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण आ जाती है?
(A) कैल्सियम तथा सोडियम के क्लोराइड
(B) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा कार्बोनेट
(C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट
(D) कैल्सियम तथा सोडियम के कार्बोनेट
Answer – (C)
16. मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्तस्राव को रोक देती है। इसका कारण है
(A) विलायकीयन
(B) इमल्शन
(C) अपोहन
(D) स्कंदन
Answer – (A)
17. मरकरी है
(A) ठोस धातु
(B) द्रव धातु
(C) ठोस अधातु
(D) द्रव अधातु
Answer – (b
18. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है
(A) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्शियम कार्बोनेट
Answer – (A)
19. वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(A) H2
(B) 02
(C) Cl2
(d)so
Answer – (A)
20. अग्निशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) कार्बन सबऑक्साइड
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
Answer – (A)
21. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है
(A) कैल्शियम क्लोरेट
(B) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
(C) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
(D) कैल्शियम बाइक्लोराइड
Answer – (B)
22. पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता, क्योंकि
(A) ज्वाला इतनी गरम होती है कि जल उसे ठंडी नहीं कर पाता
(B) जल और पेट्रोल में रासायनिक अभिक्रिया हो जाती है
(C) जल और पेट्रोल एक दूसरे में मिश्रणीय हैं
(D) जल और पेट्रोल एक-दूसरे में अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी
परत बनाता है अतः जलता रहता है।
Answer – (D)
23. न्यूनतम ज्वलशील रेखा (फाइबर) होता है
(A) नायलॉन
(B) पॉलीएस्टर
(C) कपास (सूत)
(D) टेरीलीन
Answer – (A)
24. वाणिज्य में ‘टेरीलीन’ कहा जाने वाला पदार्थ होता है
(A) कृत्रिम रेशा
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) संवद्धित प्राकृतिक रेशा
(D) सूत व रेशम का सम्मिश्रण
Answer – (A)
25. रेयॉन बनाया जाता है
(A) प्लास्टिक से
(B) गैसोलीन से
(C) पेट्रोलियम से(D) सेल्यूलोज से
Answer – (d)
26. पॉलिथीन बनता है
(A) एथिलीन से
(B) प्रोपिलीन से
(C) एसिटिलीन से
(D) एनिलीन से
Answer – (A)
27. कोयले की खानों में प्रायः विस्फोट करने वाली गैस है
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) वायु
(D) मीथेन
Answer – (D)
28. प्राकृतिक रबर एक बहुलक है
(A) एथिलीन का
(B) वाइनिल क्लोराइड का
(C) आइसोप्रीन का
(D) ऐसिटिलीन का
Answer – (C)
29. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ किसके आंशिक निर्जलीकरण से बनाया जाता है?
(A) एप्सम लवण
(B) जिप्सम लवण
(C) नीला थोथा
(D) हरित काचर
Answer – (B)
30. फोटोग्राफी की फिल्म बनाने के लिए सिल्वर के कौन-से लवण का
प्रयोग किया जाता है
(A) सिल्वर ब्रोमाइड
(B) सिल्वर क्लोराइड
(C) सिल्वर सल्फेट
(D) सिल्वर नाइट्रेट
Answer – (A)
31. फोटोग्राफीय प्लेटों में सिल्वर हैलाइड का प्रयोग किया जाता है,
क्योंकि वे (A) वायु में ऑक्सीकृत होती हैं
(B) हाइपो-सॉल्यूशन में विलेय होती हैं
(C) प्रकाश से रूपांतरित हो जाती हैं
(D) बिल्कुल रंगविहीन होती है
Answer – (B)
32. निम्नलिखित में से सबसे प्रबल अम्ल कौन-सा है?
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) मोनोक्लोरो एसीटिक अम्ल
(C) डाईक्लोरो एसीटिक अम्ल
(D) ट्राईक्लोरो एसीटिक अम्ल
Answer – (D)
33. ‘लॉफिंग गैस’ का रासायनिक नाम क्या है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Answer – (D)
34. अम्लीय वर्षा में प्रायः क्या अधिक मात्रा में होता है?
(A) कार्बोनिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Answer – (D)
35. ‘ऐस्बेस्टॉस’ क्या होता है?
(A) कैल्सियम मैग्नीशियम सिलीकेट ज्ञान 35
(B) ऐलुमिना(C) कैल्सियम सिलीकेट
(D) मैग्नीशियम सिलीकेट
Answer – (d)
36. साधारण नमक का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) अमोनिया क्लोराइड
(D) कैल्शियम क्लोराइड
Answer – (A)
37. किडनीस्टोन (पथरी) में निम्नलिखित में से क्या पाया जाता है?
(A) सोडियम ऑक्जेलेट
(B) कैल्सियम ऑक्जेलेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम एसीटेट
Answer – (B)
38. सिरके (Vinegar) का मुख्य अंग होता है
(A) फार्मिक एसिड
(B) एसिटिक एसिड
(C) सैलीसिलिक एसिड
(D) ऑक्जेलिक एसिड
Answer – (B)
39. दियासलाई की नोक में होता है
(A) फॉस्फोरस पैन्टॉक्साइड
(B) श्वेत फॉस्फोरस
(C) लाल फॉस्फोरस
(D) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
Answer – (C)
40. सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है
(A) वाशिंग सोडा
(B) बेकिंग सोडा
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) सोडा ऐश
Answer – (B)
41. टिंक्चर आयोडीन किसमें आयोडीन का घोल है?
(A) पोटैशियम आयोडाइड
b) एथिल ऐल्कोहॉल (C) जल
(D) सोडियम क्लोराइड
Answer – (A)
42. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?
(A) ऐसिटिक ऐसिड
(B) फास्फोरिक ऐसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड
(D) फार्मिक एसिड
Answer – (B)
43. निम्नलिखित में से किसको आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरस अम्ल
(C) सैलिसिलिक अम्ल
(D) बोरिक अम्ल
Answer – (A)
44. कपड़ों और बर्तनों को साफ करने के लिए प्रयुक्त डिटर्जेंट में होते हैं
(A) नाइट्रेट
(B) बाइकार्बोनेट
(C) सल्फोनेट
(D) बिस्मथेट
Answer – (C)
45. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है?
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) एल्कोहॉल (C) ईथर
(D) मिट्टी का तेल
Answer – (A)
46. शुष्क पाउडर अग्नि शामक में होता है
(A) बालू
(B) बालू और सोडियम कार्बोनेट
(C) बालू और पोटैशियम कार्बोनेट
(D) बालू और सोडियम बाइकार्बोनेट
Answer – (D)
47. वायुमंडल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस है
(A) हीलियम
(B) नियॉन
(C) आर्गन
(D) क्रिप्टॉन
Answer – (C)
48. चूहों के विष का रासायनिक नाम है
(A) जिंक ऑक्साइड
(B) पोटैशिमय सायनाइड
(C) लेड नाइट्रेट
(D) जिंक फॉस्फाइड
Answer – (D)
49. निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौन सा है?
(B) एथानॉल
(C) ईथर
(D) क्लोरोपिक्रिन
Answer – (D)
50. ‘बोन ऐश’ (Bone ash) में होता है
(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) फॉस्फोरिक अम्ल एसिड
(C) कैल्सियम फॉस्फेट
(D) कैल्सियम हाइपो फॉस्फेट
Answer – (C)
51. सागरीय खर-पतवार (sea weeds) किसका महत्त्वपूर्ण स्रोत है?
(A) लोहा
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन
Answer – (D)
52. सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सिन
(B) कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन
(d)डाइऑक्सिन और बेन्जीन
Answer – (B)
53. खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ है
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) टार्टरिक ऐसिड
(C) ऐसिटिक ऐसिड
(D) बैन्जोइक ऐसिड का सोडियम लवण
Answer – (D)
54. खाद्य पदार्थों के परिरक्षक के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) फेरिक क्लोराइड
(B) फिटकरी
(C) सोडियम बेन्जोएट
(D) सैलिसिलिक एसिड
Answer – (C)
35568. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके
(A) 0, परत को
(B) O, परत को
(C) SO, परत को
(D) co, परत को
Answer – (A)
56. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी?
(A) मेथिल क्लोराइड
(B) मेथिल आइसोसायनाइड
(C) मेथिल आइसोसाइनेट
(D) मेथिल सायनाइड
Answer – (C)
57. उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्त्व
होता है
(A) मैग्नीशियम
(B) कैल्सियम
(C) जिंक
(D) सिलिकॉन
Answer – (B)
58. बारूद एक मिश्रण होता है
(A) बालू और TNT का
(B) TNT और चारकोल का
(C) नाइटर, सल्फर और चारकोल का
(D) सल्फर, बालू और चारकोल का
Answer – (C)
59. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है
(A) ऐथिलीन
(B) एसिटिलीन
(C) ईथेन
(D) मीथेन
Answer – (A)
60. एस्पिरिन साधारण नाम है
(A) सैलिसिलिक एसिड का
(B) सैलिसिलेट का
(C) मैथिल सैलिसिलेट का
(D) ऐसिटिल सैलिसिलिक ऐसिड का
Answer – (d)
61. निम्नलिखित में से किसको मार्श गैस कहते हैं?
(A) CO
(B) CHA
(C) CO2
(D) H2
Answer – (B)
62. ओजोन परत के अवक्षय का कारण है
(A) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) ईथेन
Answer – (A)
63. तापीय विद्युत केंद्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक है
(A) H2S
(B) NH,
(C) NO2
(D) SO2
Answer – (D)
64. निम्नलिखित में से वह कौन-सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन
Answer – (C)
65. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन-सी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) आर्गन
Answer – (A)
66. धूम्र कुहरे (smog) में मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) सल्फर डाईऑक्साइड
(C) परॉक्सि ऐसीटिल नाइट्रेट
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
Answer – (C)
67. वायुमंडल में कौन-सी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
(A) ओजोन
(B) मीथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम
Answer – (A)
68. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्रायः प्रयोग किए जाने वालरासायनिक द्रव्य है
(A) सिल्वर आयोडाइड (Agl)
(B) सोडियम क्लोराइड (NaCl)
(C) सूखी बर्फ (ठोस Con)
(D) उपर्युक्त सभी
Answer – (D)
69. पेय जल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) फ्लुओरीन
(D) क्लोरीन
Answer – (D)
70. न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता
(A) पी०वी०सी०
(B) ग्रेफाइट
(C) टेफलॉन
(D) सिलिकॉन
Answer – (C)
71. बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक
प्रयोग किया जाता है?
(A) एथिल ऐल्कोहॉल
(B) फीनोल
(C) ऑर्थ-क्रोसोल
(D) कैटिकोल
Answer – (B)
72. निम्नलिखित में से वह कण कौन-सा है जो ऋणात्मक रूप से
आवेशित होता है?
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) पॉजिट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
Answer – (D)
73. न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था?
(A) चैडविक
(B) रदरफोर्ड
(C) नील बोर
(D) रोइन्टजन
Answer – (A)
74. किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36
है। इसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रानों की संख्या है
(A) 17
(B) 19
(C) 36
(D) 53
Answer – (B)
75. उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं?
(A) समस्थानिक
(B) समावयवी
(C) समभार परमाणु
(D) अपररूप
Answer – (A)
76. परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण हैं
(A) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और मेसॉन
(B) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और फोटॉन
(C) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और ड्यूट्रॉन
Answer – (c
77. जब लोहे में जंग लगता है, तो उसका भार
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) उतना ही रहता है
(D) अनुनमेय
Answer – (A)
78. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्य
(A) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होती है
(B) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है
(C) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होती है
(D) कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर
होती है
Answer – (d
79. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है
(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम
(D) टंगस्टन
Answer – (D)
80. निम्नलिखित में वह धातु कौन-सी है जिसका कि ऑक्साइड परत
बनने के कारण संक्षारण नहीं होता है?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमीनियम
(D) जस्ता (जिंक)
Answer – (C)
81. सोने (स्वर्ण) पर बिजली से मुल्लमा करने के लिए प्रयुक्त किए
जाने वाला विद्युतलेपन होता है
(A) स्वर्ण क्लोराइड
(B) स्वर्ण नाइट्रेट
(C) स्वर्ण सल्फेट
(D) पोटैशियम ऑरिसायनाइड
Answer – (d)
82. पीतल किसकी मिश्र धातु होती है?
(A) सीसा और टिन
(B) जस्ता और ताँबा
(C) एन्टीमनी, टिन और सीसा
(D) जस्ता, टिन और ताँबा
Answer – (B)
83. ‘स्लैग’ यह नाम किसे दिया जाता है?
(A) गलित लौह
(B) गलित सैंड
(C) गलित एलुमिना
(D) गलित कैल्सियम सिलिकेट
Answer – (B)
87. काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है?
(A) पाइरेक्स काँच
(B) फ्लिंट काँच
(C) क्वार्ट्ज काँच
(D) रेशा काँच
Answer – (B)
88. ताँबा किसके द्वारा शुद्ध होता है?
(A) तपाने से
(B) ऑक्सीकरण से
(C) विद्युत अपघटन से
(D) मण्डल परिष्करण से
Answer – (C)
89. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके ऐलॉय है?
(A) सीसा और ताँबा
(B) सीसा और ऐन्टिमनी
(C) सीसा और बिस्मथ
(D) सीसा और जिंक
Answer – (B)
90. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम
(amalgam) बनाती है?
(A) सीसा
(B) राँगा
(C) जिंक
(D) पारा
Answer – (D)
91. जंगरोधी इस्पात (Stainless steel) का निर्माण इस्पात का
मिश्रात्वन किससे होता है?
(A) तान और निकेल
(B) ताम्र और क्रोमियम
(C) क्रोमियम और निकेल
(D) मैंगनीज और ताम्र
Answer – (C)
92. एक धातु कुछ समय तक खुली हवा में पड़ी रही। उस पर हरे कार्बोनेट की परत बन गई। वह धातु क्या है?
(A) सिल्वर
(B) कॉपर
(C) एल्यूमीनियम
(D) जिंक
Answer – (B)
93. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा सही मेल नहीं खाता है?
(A) हेमेटाइट : ताँबा
(B) बॉक्साइट : एल्यूमीनियम
(C) मोनाजाइट : थोरियम
(D) पिचब्लैण्ड : यूरेनियम
Answer – (A)
94. यदि किसी व्यक्ति की बन्दूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियाँ नहीं निकाली जाती तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा?
(A) पारा
(B) सीसा
(C) लोहा
(D) आर्सेनिक
Answer – (B)
95. दुग्ध एक ऐसा कोलाइडी तंत्र है जिसमें
(A) पानी को वसा में परिक्षेपित किया जाता है
(B) वसा को पानी में परिक्षेपित किया जाता है
(C) वसा और पानी एक-दूसरे में परिक्षेपित हो जाते हैं
(d)वसा घुल जाती है
Answer – (B)
96. पायस एक कोलॉइड होता है
(A) द्रव में गैस का
(B) द्रव में द्रव का
(C) गैस में द्रव का
(D) ठोस में गैस का
Answer – (B)
97. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन सा है, जो प्रायः फ्लोरेसेंट ट्यूबों में इस्तेमाल किया जाता है?
(A) सोडियम ऑक्साइड तथा ऑर्गन
(B) सोडियम वाष्प तथा निऑन
(C) पारद वाष्प तथा ऑर्गन
(D) पारद ऑक्साइड तथा निऑन
Answer – (C)
98. शराब पीकर वाहन चालक के ‘श्वसन-परीक्षण’ में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है?
(A) पोटैशिमय डाइक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (एसिड
(B) पोटैशिमय परमैगनेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) फिल्टर पेपर पर हल्दी (टरमरिक)
(d)सिल्वर नाइट्रेट की परत चढ़ी सिलिका जेल
Answer – (A)
99. किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है?
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) जलाक्रान्त
(D) जिस मिट्टी में मटियोर (क्ले) की मात्रा अत्यधिक हो
Answer – (A)
100. समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है?
(A) पोटैशियम
(B) मैग्नीशियम
(C) एल्युमिनियम
(D) बेरिलियम
Answer – (B)
101. धूम्र बम बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सल्फर
(B) फास्फोरस
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
Answer – (B)
102. निम्नलिखित में से किस एक में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
(A) काँच
(B) ताँबा
(C) सीसा
(D) जल
Answer – (D)
103. समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया जा सकता है?
(A) आसवन
(B) वाष्पन
(C) फिल्टरन
(D) प्रभाजी आसवन
Answer – (A)
104. शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि वह
(A) एक द्रव है
(B) पारदर्शी है
(C) अत्यन्त वाष्पशील है
(D) एक सुचालक है
Answer – (C)
105. बादल किसका कोलॉडी परिक्षेपण है?
(A) जल के परिक्षेप माध्यम में वायु
(B) जल के परिक्षेप माध्यम में कुहरा
(C) वायु के परिक्षेप माध्यम में कुहासा
(D) वायु के परिक्षेप माध्यम में जल बिंदु
Answer – (D)
106. पदार्थ की चौथी अवस्था क्या होती है?
(A) गैस
(B) वाष्प
(C) प्लाज्मा
(D) इलेक्ट्रॉन
Answer – (C)
107. काँच होता है
(A) अतिशीतित द्रव
(B) धात्विक क्रिस्टल
(C) अणु क्रिस्टल
(D) सहसंयोजी क्रिस्टल
Answer – (A)
108. जिलेटिन का प्रयोग प्रायः आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य होता है
(A) कोलॉइड को बनने से रोकना
(B) कोलॉइड को स्थायी करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
(C) मिश्रण को स्थायी करना
(D) सौरभ में वृद्धि करना
Answer – (B)
109. अपमार्जक (डिटर्जेंट) पृष्ठ को किस सिद्धानत पर साफ करते हैं?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) प्लवन
Answer – (B)
110. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किस इस्तेमाल किया जाता है?
(A) टेट्रामेथिल सीसा
(B) टेट्राएथिल सीसा
(C) ट्राइमेथिल सीसा
(D) ट्राइएथिल सीसा
Answer – (B)
111. रसोई की गैस एक मिश्रण है
(A) मीथेन और एथिलीन का
(B) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का
(C) ब्यूटेन और प्रोपेन का
(D) कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का
Answer – (C)
112. एल०पी०जी० सिलिण्डर में दाब के अन्तर्गत द्रव-रूप में मुख्यतः गैसों के किस मिश्रण को भरा जाता है?
(A) मीथेन और ईथेन
(B) ईथेन और हैक्सेन
(C) प्रोपेन और ब्यूटेन
(D) हैक्सेन और ऑक्टेन
Answer – (C)
113. टेट्राएथिल लेड (टी०ई०एल०) निम्नलिखित में से क्या है?
(A) फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक
(B) प्रति ऑक्सीकारक
(C) अपचायक
(d)अपस्फोटरोधी यौगिक (एटिनॉक कम्पाउंड)
Answer – (D)
114. जिस प्लास्टिक से कंधे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
(A) पॉलियूरिथेन
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
(D) टेफ्लॉन
Answer – (B)
115. निम्नलिखित में से संश्लिष्ट पॉलीमर कौन-सा है?
(A) सिल्क
(B) प्रोटीन
(C) पॉलिस्टाइरीन
(D) मंड (स्टार्च)
Answer – (C)
116. निम्नलिखित में से कौन-सी पेट्रोलियम मोम है?
(A) मधु-मोम
(B) कार्नोबा मोम
(C) पैराफिन मोम
(D) जोजोबा मोम
Answer – (C)
117. मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त मोम रासायनिक दृष्टि से एक मिश्रण है।
(A) ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बनों का
(B) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का
(C) चक्रीय (साइक्लिक) हाइड्रोकार्बनों का
(D) ऐलिफैटिक और ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का
Answer – (A)
118. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?
(A) पादप गोंद
(B) कोल-तार
(C) ऊर्ण मोम
(D) पेट्रोलियम
Answer – (D)
119. हाइड्रोकार्बन का प्राकृतिक स्रोत है
(A) कच्चा तेल
(B) जीवभार
(C) कोयला
(D) कार्बोहाइड्रेट्स
Answer – (A)
120. पेट्रोलियम एक मिश्रण है
(A) कार्बोहाइड्रेटों का
(B) कार्बोनेटों का
(C) हाइड्रोकार्बनों का
(D) कार्बाइडों का
Answer – (C)
121. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है क्योंकि यह
(A) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
(B) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
(C) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
(D) पेट्रोल की खपत घटाता है
Answer – (C)
122. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
Answer – (A)
123. एल०पी०जी० में मुख्य घटक होता है
(A) मेथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
Answer – (C)
124. सूर्य में ऊर्जा का निरन्तर सृजन किस कारण होता रहता है?
(A) नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूजन)
(B) विघटनाभिकता (रेडियोऐक्टिवता)
(C) नाभिकीय विखण्डन (न्यूक्लियर फिजन)
(D) कृत्रिम विघटनाभिकता
Answer – (A)
125. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(B) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(C) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(d)अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
Answer – (D)
126. मोनेजाइट बालू में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(A) पोटैशियम
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) सोडियम
Answer – (C)
127. नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती है?
(A) प्रकाश
(B) ऊष्मा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा
Answer – (B)
128. निम्नलिखित में से किस मद का प्रयोग पुरातत्वीय महत्त्व की अति प्राचीन वस्तुओं के तिथि-निर्धारण के लिए किया जाता है
(A) फॉस्फोरस-31
(B) ट्राइटियम
(C) रेडियम
(D) कार्बन-14
Answer – (D)
129. सामान्य उर्वरकों में जिन तीन तत्त्वों की सबसे अधिक आवश्यकता
होती है, वे हैं
(A) सल्फर, फॉस्फोरस व सोडियम
(B) नाइट्रोजन, पोटैशियम व फॉस्फोरस
(C) फॉस्फोरस, सोडियम व नाइट्रोजन
(D) कैल्शियम, फॉस्फोरस व पोटैशियम
Answer – (B)
130. व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया नाइट्रोजनी उर्वरक है
(A) अमोनिया नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) अमोनिया सल्फेट
(D) नाइट्रो-लाइम
Answer – (B)
131. अधिक नाइट्रोजन वाला उर्वरक है
(A) यूरिया
(B) अमोनिया सल्फेट
(C) अमोनिया नाइट्रेट
(D) कैल्शियम साइट्रे
Answer – (A)
132. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) कोशिकाद्रव्य
(D) प्लेटलेट
Answer – (A)
133. किसके साथ कास्टिक सोडा को उबालकर साबुन तैयार किया जाता है?
(A) एल्कोहल
(B) मिट्टी का तेल
(C) ग्लिसरीन
(D) वसा
Answer – (D)
134. NaOH सूत्र वाले यौगिक का सामान्य नाम है
(A) कास्टिक सोडा
(B) कास्टिक पोटाश
(C) सोडा ऐश
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइ
Answer – (A)
135. भोजन में शरीर को ऊर्जा प्रदान करने वाला अवयव है
(A) पानी
(B) विटामिन
(C) क्लोरोफिल
(D) कार्बोहाइड्रेट
Answer – (D)
136. सीसा पेन्सिल (लेड पेन्सिल) में होता है
(A) सीसा
(B) फेरस सल्फाइड
(C) सीसा सल्फाइड
(D) ग्रेफाइट
Answer – (D)
137. वृक्षों से प्राप्त किया गया प्राकृतिक रबर का बुनियादी रासायनिक निर्माण ब्लॉक है
(A) आइसोप्रीन
(B) विनाइल क्लोराइड
(C) एसीटिलीन
(D) निओप्रीन
Answer – (A)
138. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया?
(A) वर्नहर वॉन ब्रॉउन
(B) जे० रॉबर्ट ओपनहीमर
(C) हडवर्ड टेलर
(D) सैमुएल कोहेन
Answer – (A)
139. सेक्स-हार्मोन का पता किसने लगाया?
(A) ड्रेसर
(B) यूजीन स्टीनैक
(C) एडवर्ड कॉलविन
(D) सैमुएल कोहेन
Answer – (C)
140. ‘एड्स’ वायरस क्या होता है?
(A) एक सूची आर०एन०ए०
(B) दोहरी सूची आर०एन०ए०
(C) एक सूची डी०एन०ए०
(D) दोहरी सूची डी०एन०ए०
Answer – (A)
141. ‘ब्रेल लिपि’ की खोज से कौन जुड़ा है?
(A) ल्यूस ब्रेल
(B) एल्फ्रेड नोबेल
(C) जोन्स साल्क
(D) मैक मिलन
Answer – (A)
142. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले ‘स्वीटेक्स’ में कितनी ऊर्जा होती है?
(A) पाँच कैलोरी
(B) दस कैलोरी
(C) सौ कैलोरी
(D) शून्य कैलोरी
Answer – (D)
143. ‘एलिसा’ परीक्षण द्वारा किसका निदान करते हैं?
(A) पोलिया-वाइरस’ का
(B) ‘एड्स’ के प्रतिरक्षियों का
(C) यक्ष्मा (T.B.) के कीटाणुओं का
(D) कैन्सर का
Answer – (B)
144. बायोगैस (गोबर गैस) का मुख्य घटक है
(A) ऑक्सीजन
(B) मीथेन
(C) ऐसीटिक ऐसिड
(D) मेथिल ऐल्कोहॉल
Answer – (B)
145. समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
(A) परमाणु भार समान किन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है
(B) परमाणु भार भिन्न, किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है।
(C) परमाणु भार तथा परमाणु क्रमांक समान होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – (B)
146. आइसोटोन (Isotones) होते हैं
(A) समान संख्या में प्रोटॉन
(B) समान संख्या में न्यूट्रॉन
(C) समान संख्या में न्यूक्लियान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – (B)
147. सोडियम क्लोराइड में होता है
(A) सह संयोजक बंधन
(B) उप-सहसंयोजक बंधन
(C) वैद्युत् संयोजक बंधन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (C)
148. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कहलाती है
(A) ऑक्सीकरण
(B) अवकरण
(C) उत्प्रेरण
(D) अभिप्रेरण
Answer – (A)
149. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति कहलाती है
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) उत्प्रेरण
(D) अभिप्रेरण
Answer – (B)
150. लोहे पर जंग लगना उदाहरण है
(A) ऑक्सीकरण का
(B) अवकरण का
(C) बहुलीकरण का
(D) जस्तीकरण का
Answer – (A)
Chemistry GK Quiz in Hindi pdf, Chemistry Objective Questions, रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान हिन्दी में
हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
- हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
- हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
- हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
- हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
- हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
- पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
- हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
- हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
- हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
- पर्यावरण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
- पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here
- पर्यावरण GK imp – question coming soon
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
please correct question no. 13 answer will be rain water
THANKS MISTEK HO GYA THA