CCM Govt Medical College Staff Nurse Recruitment 2022
CG Chandulal Chandrakar Staff Nurse Jobs Requirements 2022
Chandulal Chandrakar Medical College Jobs Bharti 2022 चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कालेज दुर्ग (Chandulal Chandrakar Medical College) के द्वारा स्टाफ नर्स पदों के लिए Chandulal Chandrakar Medical College Sarkari Naukri अधिसूचना जारी किए गए है. दुर्ग रोजगार समाचार के इच्छुक उम्मीदवार चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कालेज दुर्ग भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कालेज दुर्ग वैकैंसीय हाल ही में रिक्तियां निकाली गई है. ONLINE आवेदन 17 जून से 15 जुलाई तक
chandulal chandrakar medical college vacancy 2022
दुर्ग मेडिकल कॉलेज JOB रिक्रूटमेंट 2022 के लिए रिक्त Chandulal Chandrakar Medical College Vacancy 2022 विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कालेज दुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट cmmedicalcollege.com से चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कालेज दुर्ग की नौकरी के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.
लेटेस्ट छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी – क्लिक करें
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज भर्ती 2022 Chandulal Chandrakar Medical College Jobs के लिए आवेदन
विभाग का नाम | चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेमोरियल मेडिकल कालेज दुर्ग |
कुल पदों की संख्या | 176 पद |
कार्य क्षेत्र | दुर्ग |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन फॉर्म |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmmedicalcollege.com/new/ |
शैक्षिक योग्यता:–
- बी.एस.सी. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक (बी.एस.सी. नर्सिंग) प्रशिक्षण उत्तीर्ण।
- केन्द्रीय / छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग कौंसिल में पंजीयन।
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज भर्ती 2022 Chandulal Chandrakar Medical College Jobs के लिए आवेदन
वेतनमान (pay scale) :-
- वेतनमान वेतन मेट्रिक्स – लेवल-20,000/- रूपये निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन शुल्क : अभ्यर्थी को अलग – अलग वर्ग के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करते समय तय शुल्क जमा करना होगा जो निम्नानुसार है –
- सामान्य वर्ग – ₹ 00
- अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
- अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00
चयन प्रक्रिया : चंदूलाल चंद्राकर स्टाफ नर्स सीधी भर्ती
वेतनमान : ₹ निर्देशित नहीं है रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा.
आवेदन कैसे करें : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज वैकेंसी 2022 हेतु उम्मीदवारी ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे.
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022
- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- Chandulal Chandrakar Medical College Jobs Bharti 2022अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पेज में Chandulal Chandrakar Medical College Online Form ओपन हो जायेगा.
- यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें.
- बोर्ड की तरफ से मंगाई गई डाक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
- सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक कर ले सही होने पर Submit पर क्लिक करें.
- आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले भविष्य के लिए.
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.
विवरण | लिंक |
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी | क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें | क्लिक करें |
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ | क्लिक करें |
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 17-06-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15-07-2022
आयु सीमा (Age Limit) :-
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
- आयु में छूट के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :–
- चयन प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित अधिसूचना में दी गई है। कृपया नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
ALLGK.IN में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.
आवश्यक निर्देश : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज भर्ती 2022 से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.
Cg Chaprasi Important Question 2022
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ CGPSC में पूछे गये प्रश्न 2000-2022 तक – CLICK NOW
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण CGPSC में पूछे गये प्रश्न 2000-2022 click here
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free click here
- Muskan Publication Books Pdf Free click here
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You