पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार 2020-21 देश का सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया कृषि विज्ञान केंद्र पुरस्कार
छत्तीसगढ़ पृथक कृषि बजट -2012-13 से राज्यों में | 2021 UPDATES
CG krishi gk 2022
- छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना 2014-15 से प्रारंभ किया।
- छत्तीसगढ़ में शून्य ब्याज पर कृषि त्राण किसानों को 2014–15 से दिया जा रहा है।
- किसान शॉपिंग मॉल – 1. राजनांदगांव (2010 में) मंडी में 2. महासमुंद में (प्रस्तावित)
- एशिया की सबसे बड़ी इमली मण्डी – जगदलपुर (बस्तर)
- कृषि मशीनरी परीक्षण प्रयोगशाला – रायपुर छ.ग. में राजकीय अनुसंधान केन्द्र
- कोसा अनुसंधान केन्द्र – बस्तर
- काजू अनुसंधान केन्द्र – बस्तर
- टोमेटो रिसर्च सेन्टर – मैनपाट (किन्तु टमाटर राजधानी – लुड़ेग (जशपुर))
- कोसा संबंधित जिला – रायगढ़, जांजगीर-चांपा (चांपा), बस्तर, बिलासपुर
- कृषि अनुसंधान केन्द्र – रायपुर
- चाँवल अनुसंधान केन्द्र – लाभांडी (रायपुर)
- चाय का संवर्धन – जशपुर
- छत्तीसगढ़ प्रदेश की कुल भूमि के लगभग 51 प्रतिशत भाग में कृषि कार्य किया जाता है।
- देश के 37.46 लाख कृषक परिवारों में 76 प्रतिशत कृषक लघु एवं सीमांत श्रेणी के कृषक है।
- राज्य में 80% जनसंख्या कृषि एवं कृषि आधारित उद्योग धंधों पर आश्रित है।
- छत्तीसगढ़ में 2007-08 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समूची व्यवस्था को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now
CGPSC And Vyapam Special GK Questions
> धान खरीदी (खरीफ वर्ष 2020-21):
- तिथि 01 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021
- पिछले साल की तुलना में MSP में वृद्धि
- MSP सामान्य – ₹ 1868 प्रति क्विंटल ₹53/क्विंटल ग्रेड-ए – ₹ 1888 प्रति क्विंटल
- खरीदी 92 लाख मीट्रिक टन धान राज्य सरकार द्वारा धान की खरीदी सर्वाधिक खरीदी – जांजगीर-चांपा जिला से ₹2500/क्विंटल की दर से की जा रही है।
- पंजीकृत किसान 21 लाख 52 हजार 980 किसान (खरीदी-95.4%)
> खरीफ फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) विपणन वर्ष 2021-22 :
- सिफारिश – कृषि उपज एवं मूल्य आयोग (CACP)
- जारीकर्ता आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (भारत सरकार)
- MSP के अंतर्गत शामिल कृषि उत्पाद – 23 कृषि उत्पाद
» लाख की खेती को कृषि का दर्जा :
- आदेश जारी 18 जनवरी 2021
- विभाग – कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
- लाभान्वित – लगभग 50 हजार किसान
- खेती – कुसुम, पलाश, बेर आदि वृक्षों वृक्षों, सेमियालता आदि फसलों पर लाख उत्पादन ।
- लाभ – लाख की खेती करने वाले किसान “अल्पकालीन ऋण” के लिए पात्र होंगे।
- स्थिति – (1.) वर्तमान में राज्य में 4500 टन लाख का उत्पादन होता है।
- (2.) राज्य में लाख का उत्पादन बढ़कर 10 हजार टन तक करने का लक्ष्य है।
मछली पालन को कृषि का दर्जाः
- चर्चा में – प्रदेश सरकार ने मछली पालन को कृषि का दर्जा देने का निर्णय लिया।
- नीति – नवीन मछली पालन नीति का प्रस्ताव तैयार करने समिति का गठन।
- उपलब्ध – 1.909 लाख हेक्टेयर जलक्षेत्रं मछली पालन हेतु उपलब्ध।
- समितियां – राज्य में 1600 से ज्यादा मछुआ समितियां है।
- संलग्न – 2.20 लाख व्यक्ति मत्स्य पालन में संलग्न।
- विशेष – मत्स्य उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ देश में 6वें स्थान पर है।
कृषि कर्मण पुरस्कार
सन् | क्षेत्र |
1. 2010-11
| धान हेतु |
2. 2010-13
| धान हेतु |
3. 2010-14
| धान हेतु |
4. 2010-15
| दलहन हेतु |
- छत्तीसगढ़ को 2017 में उद्यानिकी के लिए एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड प्राप्त हुआ है।
- कृषि विज्ञान केन्द्र की संख्या – 20
- कृषि सूचना केन्द्र की संख्या – 360
cg pashupalan GK
छत्तीसगढ़ मत्स्य संसाधन
- छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 1.820 लाख हेक्टेयर जल क्षेत्र उत्पादन है।
- जिसमें 1.714 लाख हेक्टेयर जल क्षेत्र पर मछली उत्पाद किया जाता है जो कुल जल क्षेत्र का 94.2 प्रतिशत
- वर्तमान में देश में मछली उत्पादन में राज्य का स्थान 6 वां है।
- मत्स्य सहकारिता समिति – 1339 है। जिसमें सदस्य संख्या है – 44,560
- प्रदेश का प्राचीनतम पशु बाजार रतनपुर में लगता है।
- राज्य का सबसे बड़ा पशु बाजार रायपुर के भैंसाथान बाजार है।
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक READ NOW
छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए योजनाएं
शाकम्बरी योजना
- शुभारंभ – 2005
- उददेश्य – लघु सीमांत कृषकों को कूप निर्माण एवं पम्प के लिए अनुदान।
- -निजी स्त्रोतों से सिंचाई में वृद्धि करना मुख्य उद्देश्य है।
- प्रावधान – लघु एवं सीमांत कृषकों को 0 से 5 हार्स पावर तक विद्युत सबमर्सिबल पम्प, डीजल पम्प एवं पेट्रोल पम्प क्रय करने पर 75 प्रतिशत की छूट (अधिकतम 16,875 रू. की छूट)
- – कुँआ निर्माण पर 50 प्रतिशत या 22,500 रू की अनुदान का प्रावधान।
सरज धारा योजना –
- उद्देश्य – बीज अदला बदली करना
सौर सुजला योजना –
- प्रारंभ – 1 नवम्बर 2016
- पात्रता – 57 हजार किसान को वितरण का लक्ष्य
- – 3 एच.पी. के मोटर पम्प 1 लाख रूपये, एस.टी व एस.सी. को 7 हजार रूपये ओ.बी.सी. को 12 हजार, सामान्य वर्ग को 18 हजार रूपये।
- – 5 एच.पी. के मोटर पम्प 4.50 लाख रूपये को एस.सी. व एस.टी हेतु 10 हजार रू. ओ.वी.सी. हेतु 15 हजार रू. एवं 20 हजार रू.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- शुभारंभ – खरीफ वर्ष 2016 से
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- उद्देश्य – कम पानी से अधिक से अधिक क्षेत्र को सिंचित करना।
- नारा – Per drop more crop
- विशेष – इस योजना में कृषकों को अनुदान देने की प्रावधान है जिसमें केन्द्र का 30 प्रतिशत, राज्य सरकार का 30 प्रतिशत एवं स्वयं में हितग्राही का- 40 प्रतिशत योगदान होता है।
प्रधानमंत्री सॉइल हेल्थ कार्ड योजना :
- शुभारंभ – 2016-17
- विशेष – किसानों को मात्र 2 रू में मिट्टी परीक्षण की सुविधा
राष्ट्रीय बागवानी मिशन कार्यक्रम
- प्रारंभ – 2005 – 06 (दसवीं पंचवर्षी योजना)
- शामिल – 1. हाई टेक नर्सरी, 2. लघु नर्सरी, 3. नर्सरी व्यवस्था का उन्नयन करना 4. सामुदायिक जल संसाधन स्त्रोतों का विकास 5. सब्जी एवं मसाला बीजों का उत्पादन
किसान समृद्धि योजना :
- प्रारंभ – 2002 में
- उद्देश्य – वृष्टिछाया जिलों में एवं अकाल की स्थिति के निवारण हेतु पूर्व नाम – इंदिरा खेत गंगा योजना।
बीज बैंक योजना –
- प्रारंभ – 2007-08
- उद्देश्य – कृषकों का समग्र विकास के प्रभाव को बढ़ावा देना।
- प्रावधान – सामान्य बीज के बदले प्रमाणिक बीज देना।
निरांचल परियोजना– जशपुर जिला का चयन किया गया है।
किसान मितान योजना –
- उद्देश्य – किसानों को परामर्श प्रदान करना किसानों की आत्महत्या को रोकना
- किसानों की समस्या का हल प्रदान करना
मुख्यमंत्री अन्न सहायता योजना – 2017
- उद्देश्य – श्रमिकों को मुफ्त दोपहर का भोजन
- नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी –
- नारा – छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी – नरवा, गरूवा, घुरवा अऊ बारी ऐला बचाना हे संगवारी .
- उद्देश्य – ग्रामीण क्षेत्र की दशाओं में अमूलचूल परिवर्तन कर ग्रामिणों को स्वालम्बी बनाना।
अर्थ-
- नरवा – ग्रामीण अंचलों के जल स्त्रोत जैसे- नदी, नालों, झोरखों का जीर्णोद्धार कर गाद हटाना
- गरूवा – पशुधन का अच्छा व्यवस्था करना।
- घुरूवा –
- बारी –
सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान Chhattisgarh Gk Objective Question Answer
छत्तीसगढ़ में कृषि एवं पशुपालन वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- छत्तीसगढ़ में उगाई जाने वाली किस फसल का क्षेत्रफल, प्रतिशत मान में सर्वाधिक है?
(a) धान
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) ज्वार
उत्तर- (a) धान
- छत्तीसगढ़ में चना की सर्वाधिक फसल कहाँ होती है?
(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) बिलासपुर
(d) बस्तर
उत्तर- (b) दुर्ग
- कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केन्द्र राज्य के किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) राजनान्दगाँव
(b) महासमुन्द
(c) सरगुजा
(d) कांकेर
उत्तर- (b) महासमुन्द
- रायपुर स्थित चावल अनुसन्धान केन्द्र को किस वर्ष प्रादेशिक कृषि अनुसन्धान स्टेशन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया?
(a) वर्ष 1979
(b) वर्ष 1980
(c) वर्ष 1981
(d) वर्ष 1982
उत्तर- (a) वर्ष 1979
- छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर किसान शापिंग माल स्थापित किया गया है? (CGPSC 2016)
(a) राजनान्दगाँव मण्डी
(b) अम्बिकापुर मण्डी
(c) बिलासपुर मण्डी
(d) जगदलपुर मण्डी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a) राजनान्दगाँव मण्डी
- राज्य में फसल चक्र योजना किस वर्ष लागू की गई?
(a) वर्ष 2001
(b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 2003
(d) वर्ष 2004
उत्तर- (a) वर्ष 2001
- छत्तीसगढ़ की प्रमुख नकदी फसल है-
(a) मूंगफली
(b) कपास
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) मूंगफली
- राज्य का एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय किस जिले में है?
(a) रायपुर
(b) दन्तेवाड़ा
(c) बस्तर
(d) कवर्धा
उत्तर- (a) रायपुर
- किस जिले में सबसे कम धान बोया जाता है? (CGPSC 2016)
(A) जशपुर
(B) महासमुन्द
(C) नारायणपुर
(D) रायपुर
उत्तर- (D) रायपुर
- धान की उत्पादकता किस जिले में सर्वाधिक है?
(a) जशपुर
(b) महासमुन्द
(c) दन्तेवाड़ा
(d) जांजगीर
उत्तर- (d) जांजगीर
- राज्य में सर्वाधिक परती क्षेत्र है
(a) कोरिया में
(b) जशपुर में
(c) रायपुर में
(d) कवर्धा में
उत्तर- (a) कोरिया में
- मक्का सर्वाधिक कहाँ बोया जाता है?
(a) बिलासपुर
(b) महासमुन्द
(c) बलरामपुर
(d) दुर्ग
उत्तर- (c) बलरामपुर
- गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है
(a) दुर्ग में
(b) बिलासपुर में
(c) रायपुर में
(d) बलरामपुर में
उत्तर- (d) बलरामपुर में
- छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) जंजगीर चाँपा
(d) कांकेर
उत्तर- (b) रायपुर
- छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन किस पंचवर्षीय योजना में स्थापित किया गया? (CGPSC 2016)
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
उत्तर- (b) 10वीं
- राज्य के पशुधन में सबसे अधिक संख्या किस पशु की है?
(a) भैंस
(b) गाय
(c) बकरी
(d) बैल
उत्तर- (b) गाय
- छत्तीसगढ़ राज्य पशुधन विकास अभिकरण की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2001
(c) वर्ष 2002
(d) वर्ष 2003
उत्तर- (b) वर्ष 2001
- राज्य का एकमात्र सहकारी दुग्ध संघ छत्तीसगढ़ सहकारी दुग्ध महासंघ किस जिले में स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) रायगढ़
(c) रायपुर
(d) बीजापुर
उत्तर- (c) रायपुर
- कुक्कुट एवं बत्तख पालन प्रक्षेत्र किस जिले में स्थापित किया गया है ?
(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) कवर्धा
(d) बिलासपुर
उत्तर- (d) बिलासपुर
- छत्तीसगढ़ में कहाँ दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय स्थापित है?
(a) रायपुर
(b) अम्बिकापुर
(c) जगदलपुर
(d) इनमें से कहीं नहीं
उत्तर- (a) रायपुर
- राज्य में कृषि जोत का आकार है।
(a) 1 हेक्टेयर से कम
(b) 1 और 2 हेक्टेयर के बीच
(c) 3 हेक्टेयर ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) 1 और 2 हेक्टेयर के बीच
- किस जिले में सबसे कम कृषि योग्य भूमि उपलब्ध है?
(a) सरगुजा
(b) कांकेर
(c) जशपुर
(d) रायगढ़
उत्तर- (c) जशपुर
- सर्वाधिक फसली क्षेत्र है।
(a) दन्तेवाड़ा
(b) सरगुजा
(c) धमतरी
(d) रायपुर
उत्तर- (c) धमतरी
- राज्य की प्रमुख दलहन फसल है।
(a) मूंग
(b) मसूर
(c) तुवर (अरहर)
(d) उड़द
उत्तर- (c) तुवर (अरहर)
- छत्तीसगढ़ का कौन-सा राज्य एशिया की सबसे बड़ी इमली मण्डी कहलाता है?
(a) जगदलपुर
(b) अम्बिकापुर
(c) बिलासपुर
(d) रायपुर
उत्तर- (a) जगदलपुर
- मेस्ता व सनई का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(a) रायपुर
(b) कवर्धा
(c) रायगढ़
(d) बिलासपुर
उत्तर- (c) रायगढ़
- राज्य की किस फसल को गरीबों का अनाज कहा जाता है?
(a) ज्वार
(b) बाजरा
(c) रागी
(d) कोदो-कुटकी
उत्तर- (d) कोदो-कुटकी
- छत्तीसगढ़ राज्य में सोयाबीन का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है-
(a) राजनान्दगाँव
(b) कवर्धा
(c) दुर्ग
(d) बिलासपुर
उत्तर- (b) कवर्धा
- किस दलहनी फसल को कपास एवं ज्वार के साथ बोया जाता है? (CGPSC 2014)
(a) चना
(b) उड़द
(c) अरहर
(d) मूंग
उत्तर- (c) अरहर
- छत्तीसगढ़ में अलसी का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कौन-सा है?
(a) राजनान्दगाँव
(b) दुर्ग
(c) बस्तर
(d) सरगुजा
उत्तर- (a) राजनान्दगाँव
- राज्य का कौन-सा जिला सघन कपास विकास कार्यक्रम में शामिल नहीं है?
(a) जगदलपुर
(b) सुकमा
(c) दन्तेवाड़ा
(d) कांकेर
उत्तर- (b) सुकमा
- राज्य में दलहन में चने के बाद दूसरा स्थान किस फसल का है?
(a) मूंग
(b) उड़द
(c) अरहर
(d) मल्का
उत्तर- (b) उड़द
- राज्य की एकमात्र जूट मिल कहाँ स्थापित की गई है?
(a) रायगढ़
(b) रायपुर
(c) बिलासपुर
(d) महासमुन्द
उत्तर- (a) रायगढ़
- राज्य की किस योजना में नलकूप हेतु अनुदान दिया जाता है?
(a) इन्दिरा खेत गंगा योजना
(b) शाकम्बरी योजना
(c) किसान समृद्धि योजना
(d) हरित क्रान्ति विस्तार योजना
उत्तर- (c) किसान समृद्धि योजना
- किसान गुरुकुल राज्य के किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) कोरबा
(b) कांकेर
(c) कोरिया
(d) राजनान्दगाँव
उत्तर- (b) कांकेर
- राज्य में कौन-सी योजना पानी की कमी वाले क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही है?
(a) शाकम्बरी योजना
(b) हरित क्रान्ति विस्तार योजना
(c) इन्दिरा खेत गंगा योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) इन्दिरा खेत गंगा योजना
- औसत कृषि जोत का सबसे बड़ा आकार किस जिले में है?
(a) रायपुर
(b) सरगुजा
(c) दन्तेवाड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) दन्तेवाड़ा
- राज्य के किस जिले में जैविक कीट नियन्त्रण प्रयोगशाला का गठन किया जा रहा है?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) बस्तर
(d) बीजापुर
उत्तर- (a) बिलासपुर
- इन्दिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) धमतरी
(b) बिलासपुर
(c) जगदलपुर
(d) रायपुर
उत्तर- (d) रायपुर
- छत्तीसगढ़ मैदान में कौन-सा तिलहन खरीफ मौसम में पैदा किया जाता है?
(a) अलसी
(b) तिल
(c) सरसों
(d) सूर्यमुखी
उत्तर- (b) तिल
- देश में धान की सर्वाधिक किस्में किस राज्य में पाई जाती हैं?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) तमिलनाडु
उत्तर- (c) छत्तीसगढ़
- दण्डकारण्य का पठार किस फसल के लिए प्रमुख क्षेत्र है?
(a) मक्का
(b) आलू
(c) टमाटर
(d) अरहर
उत्तर- (b) आलू
- छत्तीसगढ़ का कौन-सा गन्ना उत्पादक जिला है?
(a) राजनान्दगाँव
(b) रायपुर
(c) कवर्धा
(d) ये सभी
उत्तर- (d) ये सभी
- धान के उत्पादन एवं उत्पादकता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को कितनी बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है? (CGPSC 2016)
(a) तीन बार
(b) दो बार
(c) चार बार
(d) एक बार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) दो बार
- भारत के किस राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असोम
(d) तमिलनाडु
उत्तर- (a) छत्तीसगढ़
- अमन, औस तथा बोरो किस खाद्यान्न फसल की प्रमुख किस्में हैं?
(a) गेहूँ
(b) धान
(c) मूंगफली
(d) गन्ना
उत्तर- (b) धान
- छत्तीसगढ़ में वर्ष 2012-13 में सम्पूर्ण उद्यानिकी फसलों का क्षेत्रफल कितना था? (CGPSC 2015)
(a) 199 हजार हेक्टेयर
(b) 377 हजार हेक्टेयर
(C) 699 हजार हेक्टेयर
(d) 855 हजार हेक्टेयर
उत्तर- (C) 699 हजार हेक्टेयर
- छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल के अन्तर्गत सबसे प्रमुख फसल है।
(a) गेहूँ
(b) सूर्यमुखी
(c) सोयाबीन
(d) धान
उत्तर- (d) धान
- छत्तीसगढ़ में झूमिंग अथवा पेदाडाही कृषि किस जनजाति के लोग करते हैं?
(a) परजा
(b) दोरजी
(c) माड़िया
(d) बिंझवार
उत्तर- (c) माड़िया
- वर्ष 2010-11 में भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को किस उपलब्धि के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया? (cgpsc 2015)
(a) अलग से कृषि बजट की प्रस्तुति
(b) उच्च कृषि दर
(c) कृषि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन द्वारा धान का रिकॉर्ड उत्पादन
(d) कृषि को अधिक प्राथमिकता देना
उत्तर- (c) कृषि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन द्वारा धान का रिकॉर्ड उत्पादन
- छत्तीसगढ़ का पहला बायोटेक पार्क स्थापित किया गया है?
(a) जगदलपुर
(b) सरगुजा
(c) रायपुर
(d) अम्बिकापुर
उत्तर- (b) सरगुजा
- छत्तीसगढ़ में एकमात्र बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र कौन-सा है?
(a) पकरिया–पेण्ड्रा
(b) अंजोरा–दुर्ग
(c) सरकण्डा—बिलासपुर
(d) जगदलपुर–कवर्धा
उत्तर- (a) पकरिया–पेण्ड्रा
- निम्नलिखित में कौन-सा स्थान पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नहीं है?
(a) इन्दौरी-कवर्धा
(b) पकरिया-पेण्ड्रा
(c) अंजोरा-दुर्ग
(d) सरकण्डा—बिलासपुर
उत्तर- (a) इन्दौरी-कवर्धा
- छत्तीसगढ़ की टमाटर राजधानी के नाम से जाना जाता है।
(a) लुडेंग
(b) कोरर
(c) दशरंगपुर
(d) पिपरिया
उत्तर- (a) लुडेंग
- छत्तीसगढ़ का एकमात्र पशु चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ है?
(a) दुर्ग
(b) रायपुर
(c) रायगढ़
(d) बिलासपुर
उत्तर- (a) दुर्ग
- छत्तीसगढ़ राज्य का पहला फूड पार्क बना है?
(a) राजनान्दगांव में
(b) रायपुर में
(c) दुर्ग में
(d) बस्तर में
उत्तर- (b) रायपुर में
- राज्य में काजू अनुसन्धान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) बस्तर
(b) दुर्ग
(c) बिलासपुर
(d) रायपुर
उत्तर- (a) बस्तर
- राज्य के किस स्थान का कोसा विश्वप्रसिद्ध है?
(a) रायगढ़
(b) मनेन्द्रगढ़
(c) पेण्ड्रा
(d), चांपा
उत्तर- (d), चांपा
- जलवायु परिस्थिति और कृषि उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ को ” भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d)
उत्तर- (b) 3
- निम्नांकित में कौन-सा एक कथन छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बन्ध में सही नहीं है? (CGPSC 2012)
(a) यह राज्य मुख्यत: एक कृषि क्षेत्र है।
(b) इसकी 75% से अधिक जनसंख्या ग्रामों में निवास करती है।
(c) यहाँ की कृषि वर्षा पर आधारित है।
(d) राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता बागाती कृषि है।
उत्तर- (d) राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता बागाती कृषि है।
CG सामान्य ज्ञान के प्रश्न
your article is very helpful for me.
very interesting and attractive content.
https://cgmcq.com/
Bhahut badiya knowlege
TQ
ha ji
Very informative contains.