छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट Online Apply | berojgaribhatta.cg.nic.in

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Berojgari Bhatta Apply Online Now छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन Official Website वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in जानिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है Cg Berojgari Bhatta Online 2023

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन कैसे करना है click here

बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने में कोई गलती हो सुधार कैसे करे click here

cg berojgari bhatta official website

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन Official Website जानिए कैसे आवेदन करना है | CG Berojgari Bhatta Scheme Online Apply, Eligibility, Documents

निर्देश – 3 वर्ष पुराने पंजीयन के नवीनीकरण की अंतिम तारीख बढ़ जाने के बाद तक 2 महीने का प्रावधान

छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए berojgaribhatta.cg.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट लांच कर दिया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे आवेदन करना है ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 CG Berojgari Bhatta Apply Online now

जरूरी डॉक्यूमेंट | Important Documents

यदि आपके पास इनमें से एक भी दस्तावेज़ नहीं है तो आपको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा, इसलिए आज ही जाइए डॉक्यूमेंट बनवाने में लग जाइये

  1. रोज़गार पंजीयन नंबर
  2. आवेदक का फोटो 
  3. मोबाइल नंबर
  4. ई-मेल आईडी
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. छ.ग. मूल निवासी प्रमाण-पत्र 
  8. 10वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
  9. 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
  10. बैंक अकाउंट पासबुक
  11. आधार कार्ड (Aadhar Card)
अभी करे ऑनलाइन Apply

छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन चालू कर दिया था लेकिन 1 अप्रैल से चालू कर दिया है new वेबसाइट लांच किया गया जो है berojgaribhatta.cg.nic.in

मेरे पास सब कॉल करके पूछ रहे है मेरे पास आय प्रमाण पत्र नहीं है क्या इसके बिना मिलेगा – नहीं मिलेगा जी जाओ बनवा लो तहसील ऑफिस से

आय प्रमाण पत्र कोन सा लगेगा  – पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र जो बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से 1 वर्ष के अंदर ही बना हो

बेरोजगारी भत्ता का भुगतान कैसे होगा – योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रोजगार पक्ष नवा रायपुर द्वारा प्रतिमाह ₹2500 का भुगतान हितग्राही के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण डीबीटी द्वारा किया

बेरोजगारी भत्ता की अवधि –  इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र आवेदकों प्रथम तथा 1 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया होगा यदि हितग्राही विशेष को 1 वर्ष की अवधि में लाभकारी नियोजन प्राप्त नहीं होता है तो इस अवधि को 1 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकेगा किसी भी स्थिति में यह अवधि 2 वर्ष से अधिक नहीं होगी |

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवेदन 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगा… जानिए कैसे करना है आवेदन

जवाब – अगर आपके पास आय आय प्रमाण पत्र नहीं है तो आपको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा ठीक उसी प्रकार दिए गये सभी Important Documents होना चाहिए | नहीं है तो जाओ पहले डॉक्यूमेंट बनवाओ तब apply करना

प्रश्न – sir लास्ट डेट कब तक है बेरोजगारी भत्ता

जवाब – इसका कोई लास्ट डेट नहीं है यह एक योजना है जब आप इसके लिए जब आप योग्योय होंगे तब apply कर सकते है

बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न sir मै पहली बार पंजीयन करवाया हु क्या मुझे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा

जवाब – नहीं मिलेगा (2 बार रोजगार पंजीयन होना चाहिएकुछ नियम व शर्ते है ) जैसे 2016 के बाद 2019 में रेनुअल करवाए रोजगार पंजीयन नंबर वही होगा | तब मिलेगा यदि आप रेनुअल के जगह new पंजीयन करवा दिए तो रोजगारी भत्ता नहीं मिलगा क्योकि पंजीयन नंबर वही होना चाहिए 2 साल वाला

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम देखे Click Here

Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Registration 2023

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता वेबसाइटberojgaribhatta.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई 2023

Registration Link
Apply OnlineClick Here

छग बेरोजगारी भत्ता फॉर्म 2023 || छग बेरोजगारी भत्ता फॉर्म शुरू हो गया है || छग बेरोजगारी भत्ता सरकारी वेबसाइट

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवेदन 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो गया है आवेदन कैसे करना है मै आप लोगो को बता दिया हु , यदि आपके पास Documents नहीं है तो बनवाने का समय है बनवा लो इसका कोई लास्ट डेट नहीं है

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन कैसे करे

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता Online Apply कैसे करे ?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन कैसे करें

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप 1 – सबसे पहले आप लोगो को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है – http://berojgaribhatta.cg.nic.in/

स्टेप 2 – फिर नया खता बनाये में क्लीक करना है निचे आप फोटो में देख सकते है

step – 3 फिर मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद OTP आयगा उसे डालना है |

step – 4 फिर पासवर्ड बनाना है जिसमे !@#$%&*() ये अंक सामिल हो जैसे ALLGK#gautam26 ऐसा पासवर्ड हो जिसमे कैपिटल स्माल और अंक या !@#$%&*() ये उसे होना चाहिए, पासवर्ड 8 अक्षर से कम नहीं होना चाहिए

step – 5 मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर सकते है

step – 6 आधार कार्ड नंबर डालना है

step – 7 फिर आपका प्रोफाइल सुरक्षित हो गया है आयगा

step – 8 फिर आवेदन फॉर्म भरना है जो कुछ इस प्रकार है नाम पता जाती, रोजगार पंजीयन नंबर, योग्यता

step – 9 जो कुछ इस प्रकार है जसमे अपना बैंक खता नंबर डालना है आपको

step – 10 – डाकुमेंट अपलोड करना है

  • आवेदक का फोटो 
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • छ.ग. मूल निवासी प्रमाण-पत्र 
  • 10वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
  • 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची

step – 11, लास्ट में आपको जिस प्रकार का जॉब चाहिए उसमे टिक लगाना है

step – 12 अंत में मै घोषणा करती हु/ या करता हु में टिक लगाना है FINAL submit में click करना हो गया आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट

अंत में Submit बटन पर क्लिक करें और अपने submitted एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट जरूर ले लें।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन कैसे करना है click here

कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता नियम और शर्तें

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए कुछ नियम व शर्तें है जो कुछ इस प्रकार है

बेरोजगारी भत्ता पात्रता की शर्तें

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
  • 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो
  • 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन
  • वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो

बेरोजगारी भत्ता अपात्रता की शर्तें

  • एक परिवार से एक ही सदस्य
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार
  • शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)
  • 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार
  • आयकर दाता परिवार
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार

cg बेरोजगारी भत्ता आवेदन की प्रक्रिया

  • केवल ऑनलाईन आवेदन
  • रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक खोज
  • मोबाइल नंबर एवं ई-मेल अनिवार्य
  • आधार अनिवार्य
  • बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये
  • कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस

CG बेरोजगारी भत्ता दस्तावेज अपलोड

  • रोजगार पंजीयन कार्ड
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • फोटो

बेरोजगारी भत्ता योजना हेल्प लाइन

  • Directorate Of Employment, 1st Floor, Block-4 Indrawati Bhawan, Nawa Raipu Chhattisgarh Phone: +07712221039
  • Email: employmentcg@gmail.com

CG Berojgari Bhatta 2023 की सामान्य जानकरी

विभाग का नामछत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा रोजगार विभाग
योजना का नामछत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के शिक्षित युवा बेरोजगार
आवेदनapply ऑनलाइन
योजना का उद्देश्यआर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थी को भत्ता2500
योजना की घोषणाभूपेश बघेल 26 जनवरी 2023
लागू1 अप्रैल से
अधिकारिक वेबसाइडhttp://berojgaribhatta.cg.nic.in/

यदि अप हमसे जुड़ना चाहते है तो निचे दिए गये ग्रुप को ज्वाइन करे News अपडेट के लिए

टेलीग्राम ग्रुपClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here

यदि आपका नाम में लिस्ट में NULL दिखाई दे रहा है, तो डरने की जरूत नहीं है आपको बेरोजगारी भत्ता मिलेगा 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए बस यदि नाम लिस्ट में नहीं है तो लिस्ट में ADD हो जायगा | यदि कोई हेल्प चाहिए तो आप हमे 9109266750 में व्हाट्सएप करे

डरने की कोई बात नहीं है यदि आप दो बार रोजगार पंजीयन करवाए हैं तो आपको मिलेगा मेरे कहने का मतलब है आप का पंजीयन जीवित रहना चाहिए

हमसे पूछे जाने वाले सवाल

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है ?

बेरोजगारी भत्ता ऑफिशियल वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in

मेरा नाम पात्र अपात्र लिस्ट में नहीं है क्या मुझे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा

हां जी मिलेगा लेकिन 2 बार रोजगार पंजीयन होना चाहिए व कुछ नियम व शर्ते है

मेरा नाम पात्र अपात्र लिस्ट मे null दिखा रहा है क्या मुझे मिलेगा 

हां मिलेगा नियम व शर्ते है पूरा करते है तो पंजीयन + कोई जॉब में नहीं होना चाहिए आपके घर में तो मिलेगा

यदि मेरा नाम लिस्ट में नहीं है तो क्या करे

डरने की कोई बात नहीं है अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है या null दिखा रहा है तो आप एक बार रोजगार कार्यालय जाइए सुधार करवा सकते है

छग बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑफिशियल वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in में जाकर कर सकते है घर बैठे 1 अप्रैल से

अधिक जानकारी के लिए विजिट करे – http://berojgaribhatta.cg.nic.in/

यदि आपका रोजगार पंजीयन 1 अप्रैल 2023 को 2 वर्ष पुराना है या दो बार आप रोजगार पंजीयन करवाए हैं और वर्तमान में वह जीवित हैं तो आपको 100% परसेंट बेरोजगारी भत्ता मिलेगा | CG Berojgari Bhatta Apply Online

ALLGK Helpline whatsapp Number – 9109266750

यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे | जवाब मिल जायगा

164 thoughts on “छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट Online Apply | berojgaribhatta.cg.nic.in”

  1. Sir mera panjiyan 2bar hogya h aur 2 saal purana bhi h ek br 2017 new new kiya tha fir 2020 me fir abi may 2023 me renew h..maine bsc,msc,b.ed kr rkha hai lekin panjiyan sirf 12th,bsc ka hua h panjyan jivit h mera…msc,b.ed ka nhi hua h is saal june 2023 me renew ka date h usi samay add krwaunga krk nhi add krwaya hu..

    M.SC,B.ed ka add krwana zaruri hai ki 12th,Bsc wala me chal jayega????

    प्रतिक्रिया
  2. पंजीयन क लस्ट तारीख निकाल गाया हैं करके नया पंजीयन कर दिया हैं अब उसमे क्या करे____? नवनीकरण नहीं होगा नया करवाना पड़ेगा बोल दिए रोजगार पंजीयन केंद्र के लोग

    प्रतिक्रिया
  3. Sir ji pahle 5 saal tak ka panjiyan rahta tha ush time se maine 2016 me 1st baar panjiyan karaya tha, phir baad 2020 me graduate aur PGDCA (computer opretor ) ka add karaya tha ye panjiyan may 2022 tak tha, kisi kaaran se navinikaran nhi kara paya, maine 2023 fad. me navinikaran karane gya lekin panjiyan number dusre wala ban gya h, lekin abhi berojgaari bhatta list me mera naam abhi bhi h mujhe bherojgaari bhatta milega ki nhi??

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment