CGPSC Law Officer 2022 Question Paper With Answer Key

CGPSC Law Officer Question Paper 2022 PDF जो की आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा | जैसे CGPSC तथा व्यापम exam 2022 -23 के लिए

cgpsc vidhi adhikari question paper 2022

CGPSC विधि अधिकारी 2022

निर्देश : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2022 प्रश्नों का उत्तर छत्तीसगढ़ शासन लोक सेवा आयोग Model Answer से लिया गया है

CGPSC Law Officer 1 And 2 Question Paper 2022 PDF

CGPSC Law Officer 1 and 2 Previous Year Question Paper

छत्तीसगढ़ विधि अधिकारी 1 क्वेश्चन पेपर 2022 विथ आंसर KEY

यहां से PDF Download करें – CG Vidhi Adhikari 2022 Question Paper नीचे दी गई Download बटन पर Click HERE करके PDF को Download कर सकते हैं

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

PDFPDF
CG Vidhi Adhikari2022Download

CGPSC विधि अधिकारी Question Paper 2022 PDF

CG विधि अधिकारी Answer Key 2022

निर्देश : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2022 प्रश्नों का उत्तर छत्तीसगढ़ शासन लोक सेवा आयोग Model Answer से लिया गया है

EXAM-CGP-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

EXAM-CGP-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक : 150
Maximum Marks : 150
Exam date : मई 2022

SET – D

Chhattisgarh CGPSC Law Officer Question Paper 2022  PDF Download

131. खरौद के लखनेश्वर मंदिर से प्राप्त पाण्डुवंशीय शिलालेख में इन्द्रबल तृतीय के किस पुत्र का नाम मिलता है ? 

(A) नन्नदेव

(D) ईशानदेव

(C) तीवरदेव

(D) महाशिवगुप्त

उत्तर-(B)

132. बस्तर के नल राजाओं की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी?

(A) पुस्करी

(B) बस्तर

(C) दंतेवाड़ा

(D) कांकेर

उत्तर- (A)

133 मिलकुलवाड़ा जलप्रपात किस जिले में स्थित है ?

(A) कोंडागाँव

(B) बस्तर

(c) दतेवाड़ा

(D) नारायणपुर

उत्तर-(D)

134. छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी भाग में निम्न में से किन कारणों से औसत रूप से तापमान कम रहता है?

(A) अक्षाश रेखा एवं ऊँचाई 

(B) समुद्र से दूरी

(C) हिमालय से निकटता 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (A)

135. उस उद्योग का चयन करें जो छत्तीसगढ़ राज्य में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए पात्र नहीं है?

(A) रत्न और आभूषण 

(B) खेल के सामान

(C) खाद्य प्रसंस्करण

(D) आरा मशीन

उत्तर-(D)

136. छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CMDCO (छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम) में केन्द्र सरकार का निवेश कितने प्रतिशत का है?

(A) 10%

(B) 32%

(C) 15%

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

137, छत्तीसगढ़ राज्य में नीति निर्माण में किस अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ?

(A) मुख्य सचिव

(B) गृह सचिव

(C) वित्त सचिव

(D) जिलाधीश

उत्तर-(A)

138. मुख्य मंत्री के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?

(A) राज्यपाल

(B) प्रधानमंत्री

(C) राज्य विधानमंडल

(D) सामान्य प्रशासन विभाग

उत्तर-(C)

139. छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण, 2021 में संस्कृत भाषा सम्मान निम्न में से किसे प्राप्त हुआ है ?

(A) तोयनिधि वैष्णव

(B) अशुमन शर्मा

(C) मुकेश चौधरी

(D) नंद किशोर तिवारी

उत्तर- (A)

140. निम्न में से किस स्थान में छत्तीसगढ़ का पहला समुद्री फॉसिल्स पार्क स्थापित किया जाएगा?

(A) मनेंद्रगढ़

(B) जशपुर

(C) बलरामपुर

(D) सूरजपुर

उत्तर-(A)

141. छत्तीसगढ़ में महर्षि ‘शृंगीऋषि’ का आश्रग कहाँ स्थित है?

(A) कोरबा

(B) राजिम

(C) सिहावा

(D) कांकेर

उत्तर-(C)

142. वर्ष 1962-63 में भारत-चीन युद्ध के पश्चात् तिब्बती शरणार्थियों को छत्तीसगढ़ में कहाँ बसाया गया है?

(A) पाखनजुन

(B) माना

(D) अबूझमाड़

(C) मैनपाट

उत्तर- (C)

143. निम्नलिखित जनउला का अर्थ क्या है? “अलार दे, दुलार दे, लेके कचार दे।”

(A) छेना (कण्डा) 

(B) भुट्टा

(C) गन्ना

(D) प्याज

उत्तर-(A)

144. ‘घोटुल’ पाया जाता है:

(A) गदबा गें

(B) हल्बा में

(C) मुरिया में

(D) पण्डो में

उत्तर-(C)

145. डॉ. अरूण त्रयम्बक दाबके को किस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है?

(A) 2006

(B) 2003

(C) 2004

(D) 2005

उत्तर-(C)

146. छत्तीसगढ़ राज्य में साउथ- इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ पर है?

(A) बस्तर में

(B) बिलासपुर में

(C) कांकेर में

(D) सरगुजा में

उत्तर- B

147. चित्रकोट जलप्रपात कहाँ पर स्थित है

(A) महानदी पर

(B) शिवनाथ नदी पर

(C) रिहन्द नदी पर

(D) इन्द्रावती नदी पर

उत्तर-(D)

148. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम आकाशवाणी रिले केन्द्र कहाँ पर स्थापित किया गया था?

(A) बिलासपुर में

(B) कोरबा में

(C) रायपुर में

(D) अम्बिकापुर में

उत्तर

149. एकलामा लौह अयस्क परिसर कौन-से जिले में स्थित है ?

(A) बस्तर

(B) जशपुर

KC राजनांदगाँव

(D) कबीरधाम

उत्तर- (D)

150. मिनीगाता परियोजन किस नदी पर स्थित है ?

(A) इन्द्रावती नदी पर

(B) महानदी पर

(C) हसदेव नदी पर

(D) शिवनाथ नदी पर

उत्तर-(C)

ये भी पढ़े 

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment