Chhattisgarh Chiraag Scheme 2023 छत्तीसगढ़ चिराग योजना
CG Government Schemes, CG Sarkari Schemes List, CG Sarkari Yojana, cg yojana | CG CM Yojana
CG CM Scheme
चिराग परियोजना का उद्देश्य क्या है CGPSC VYAPAM
उद्देश्य – चिराग परियोजना का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के अनुसार – उन्नत कृषि, उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पोषण आहार में सुधार, कृषि एवं अन्य उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर कृषकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना है
- किसानों की आमदनी के अवसरों को बढ़ाना ।
- गांवों में पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना ।
- क्षेत्र की जलवायु पर आधारित पोषण – उत्पादन प्रणाली विकसित करना ।
- प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के कार्यप्रणाली का विकास करना कृषि क्षेत्र में विकास के नए और विकसित तौर-तरीकों को बढ़ावा देना ।
छत्तीसगढ़ चिराग योजना क्या है
● CHIRAAG – Chhattisgarh Inclusive Rural and Accelerated Agricutlure Growth
● शुभारंभ – 24 नवंबर 2021
● स्थान – शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय परिसर (कुम्हरावंद, जगदलपुर)
● लागत वित्तीय पोषण – विश्व बैंक द्वारा सहायता 1735 करोड 2. इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (IFAD) द्वारा सहायता रो 486.69 करोड 3. छत्तीसगढ़ बजट 2022-23 में इस योजना हेतु 200 करोड
परियोजना – आदिवासियों के लिए नये अवसर ● नई आशाएं लाने वाली परियोजना
■ सम्मिलित जिले – सरगुजा संभाग – यह परियोजना 14 जिलों के आदिवासी विकासखण्डों में लागू किया जायेगा
- सरगुजा (05) बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा और सूरजपुर
- बस्तर संभाग (07) )बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा
- रायपुर संभाग (01 – बलौदाबाजार
- बिलासपुर संभाग (01) – मुंगेली
■ प्रावधान / लाभ
- आदिवासी इलाकों के स्थानीय युवाओं को मछली पालन, पशुपालन, उद्यानिकी, विशेष प्रजातियों के फसल उत्पादन, क्षेत्रीय जलवायु धारित, पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उत्पादन के कामों से जोड़ा जाएगा ।
- युवाओं को सेल्स और मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी तथा अत्याधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायगा
- स्टार्टअप के लिए प्रशिक्षित और प्रोत्साहित किया जाएगा।
- इस परियोजना के लागू होने से आदिवासी समाज के युवा आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने ।
- इस परियोजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र में विकास के नये और विकसित तौर-तरीकों को बढ़ावा दिया जाएगा।
- राज्य सरकार ने इस परियोजना की कुल राशि में 30 प्रतिशत राशि राजकीय कोष से उपलब्ध कराए हैं।