Chhattisgarh Education News : CG नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु समय सारिणी जारी 2023 Admission

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG B.Sc Nursing ,M.Sc. Nursing PBPBSc (N) Diploma in Psychiatric Nursing Admission Start……DATE

सूचना प्रवेश वर्ष 2023 में नर्सिंग पाठ्यक्रमों (बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं डिप्लोमा इन साईकियाट्रिक नर्सिंग) काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु संभावित समय सारिणी

  1. छ०ग० व्यापम द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रमों (BSc (N), MSc (N), PBPBSc (N) ) के लिये प्रवेश परीक्षा दि. 24.06. 2023 को आयोजित किया गया है, जिसके परीक्षा परिणाम प्राप्त होने के पश्चात काउंसिलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु संभावित समय सारिणी निम्नानुसार है।

2. वर्तमान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर से नर्सिंग महाविद्यालयों का पाठ्यक्रमवार सम्बद्धता प्रमाण पत्र एवं छ. ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल, रायपुर से अनुमति / मान्यता प्रमाण पत्र / सूची इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। नर्सिंग महाविद्यालयों का पाठ्यक्रमवार सम्बद्धता प्रमाण पत्र एवं छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल, रायपुर से अनुमति / मान्यता प्रमाण पत्र / सूची प्राप्त होने पर काउसिंलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जा सकेगी।

3. भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नियत तिथि 30 सितम्बर 2023 तक काउंसिलिंग प्रक्रिया संपादित किया जावेगा।

सूचना :

संचालनालय के सूचना क्रमांक Q1 / नर्सिंग काउंसिलिंग / संचिशि / 23 दिनांक 04.08. 2023 द्वारा प्रवेश वर्ष 2023 – नर्सिंग पाठ्यक्रम (B.Sc. (N), M.Sc. (N), Post Basic B.Sc. (N), Diploma in Psychiatric Nursing} में प्रवेश हेतु संभावित समय-सारिणी जारी किया गया है।

अद्यतन स्थिति अनुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर से सम्बद्धता सूची एवं छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल, रायपुर से अनुमति सूची अप्राप्त है। जिससे संभावित समय-सारिणी अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ नहीं किया जा सका है। सम्बद्धता/अनुमति सूची प्राप्त होते ही यथाशीघ्र उपरोक्त नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिये काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ की जावेगी, जिसकी सूचना संचलनालय के वेबसाईट www.cgdme.in पर उपलब्ध करायी जायेगी।

ऑफिशियल वेबसाइटwww.cgdme.in
सुचना विज्ञापन CLICK HERE
Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन

अतः उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी संचालनालय के वेबसाईट www.cgdme.in का निरंतर अवलोकन करें।

यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट करे

Leave a Comment