CG Hostel Warden Exam ki Taiyari Kaise Kare 2024 Best GK Book

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कैसे करें | कोन सा बुक पढ़े 2024 में , | cg hostel warden exam ki taiyari kaise kare 2024

CG Hostel Warden Exam 2024 : यह पोस्‍ट छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी (How to Prepare Hostel Warden EXAM) से संबंधित है। इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आप ये जान पाएंगे कि हॉस्टल अधीक्षक परीक्षा की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं। इस पोस्‍ट में आपको हॉस्टल अधीक्षक पद पर आवेदन करने से जुड़ी हर जानकारी आपको मिलेगी। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के युवा वर्ग का सपना हैं वह एक सरकारी नौकरी प्राप्त करे और छत्तीसगढ़ हॉस्टल अधीक्षक का पद एक ऐसा पद हैं जो उनका यह सपना पूरा करने में मदद कर सकता हैं। पिछले कुछ वर्षों में हॉस्टल अधीक्षक की परीक्षा का क्रेज से काफी बढ़ा हैं।

दूसरी सरकारी नौकरी की अपेक्षा इसमें युवाओं की ज्यादा अभिरूचि हैं जिस कारण इसमें प्रतिस्पर्धा (Competition) ज्यादा हैं। CG Hostel Warden Exam 2024 की तैयारी के लिए आप सबसे तो पहले हॉस्टल अधीक्षकचयन परीक्षा का जो विज्ञापन हैं उसे ध्यान से पढ़ें। इसके आलावा अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो पहले भी यह परीक्षा दे चुका हैं तो आप उससे भी मार्गदर्शन ले सकते हैं |

CG Hostel Superintendent Syllabus 2024 Click Here

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक प्रश्न पत्र 2014 Click Here

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक प्रश्न पत्र 2016 Click Here

CG Hostel Warden Exam 2024 : छत्‍तीसगढ़ अधीक्षक परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

cg hostel warden ki taiyari kaise kare

छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य है और इसके साथ साथ कंप्यूटर में 1 वर्षीय डिप्लोमा जैसे डीसीए पीजीडीसीए कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 वर्ष डिप्लोमा होना बहुत ही जरूरी है तो ऐसे शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं

छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कैसे करनी चाहिए ? कोन सा बुक पढ़े

आपको तीन बातों पर ध्‍यान देना चाहिए –

  • परीक्षा का स्‍तर (Level of Exam)

  • परीक्षा का प्रारूप या एग्‍जाम पैटर्न (Exam Pattern)

  • परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus)
  • छत्तीसगढ़ में जारी प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से देखे हैं छत्तीसगढ़ से छात्रावास अधीक्षक के पद पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए Hostal Warden Age Limit कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए ST/SC वर्ग को आयु सीमा में भी छूट दी जाती है

    CG छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको तीन बातों पर ध्‍यान देना चाहिए –

    1. परीक्षा का स्‍तर (Level of Exam)
    2. परीक्षा का प्रारूप या एग्‍जाम पैटर्न (Exam Pattern)
    3. परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus)

    छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के उचित तैयारी के लिए आपको परीक्षा का स्‍तर, एग्‍जाम पैटर्न और परीक्षा का पाठ्यक्रम क्‍या रहेगा यह जानना बहुत जरूरी है।

    How to Prepare Yourself for CG Hostel Warden Exam 2024

    सबसे पहले आप सिलेबस देखे Click Here

    CG Hostel Warden Syllabus 2024

    विषयअंक
    कंप्यूटर30
    हिंदी व्याकरण05
    अंग्रेजी व्याकरण05
    गणित20
    सामान्य ज्ञान20
    CG GK 05
    करेंट अफेयर्स15

    CG छात्रावास अधीक्षक एग्जाम की तैयारी कैसे करें

    CG Hostel Warden Syllabus PDF Download Click Here

    1. परीक्षा का प्रारूप (format/Pattern of exam)
    2. परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus of exam)

    OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

    • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है.
    • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है..
    • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है.
    • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है 
    • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है.

    परीक्षा exam का पैटर्न कैसा है यह जानना आपको जरुरी हैं, इसके लिए आप सबसे पहले छात्रावास अधीक्षक चयन परीक्षा का जो विज्ञापन हैं उसे ध्यान से पढ़ें इसके आलावा अगर आप किसी ऐसे व्यकित को जानते हैं जो पहले भी यह परीक्षा दे चूका हैं तो आप उससे भी पूछ सकते हैं |  आइये आपको संक्षिप्त में बताते हैं पटवारी चयन परीक्षा का प्रारूप |

    CG Hostel Warden Syllabus | CG छात्रावास अधीक्षक चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम

    ये हैं छात्रावास अधीक्षक चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम

    छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित परीक्षा पटवारी चयन परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी सहित कुल 5 विषयों का पेपर होता हैं जो इस प्रकार हैं |

    • Hindi (हिन्दी)
    • English (अंग्रेजी)
    • Mathematics (गणित)
    • Reasoning रीजनिंग प्रश्न उत्तर
    • Computer (कंप्यूटर)
    • General Knowledge (सामान्य ज्ञान )
    • current affairs ( सामयिकी)
    • State Level GK Questions छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

    उपरोक्त पांचों विषयों के कुल 150 वैकल्पिक प्रश्न पूछें जाते हैं जो कि आपको 2 घंटा एवं 30 मिनट में हल करना होते हैं |

    CG CG Hostel Warden Exam Ke Liye Best Book

    • CG GK = हरिराम ya pratiyogita SARANSH
    • Science – drishti ias या खान SIR का 
    • भारत का इतिहास बुक विपिन चंद्र
    • geography mahesh kumar barnwal
    • polity khan sir
    • Maths  – rs aggarwal book
    • Hindi  – artihant 
    • English -arihant 
    • Economy koi bhi 
    • current affairs दो साल का लेना है

    अजय माला Hostel Warden के लिए बेस्ट बुक है एक बार जरुर पढ़े

    YA AAP lucent book – topic wish bhi le sakte hai

    मै  आपको study material & notes pdf उपलब्ध कराऊंगा साथ ही 2000 का पेड पेड़ विडियो कोर्स फ्री में दूंगा MRP मात्र 500 रुपये में 

    मेरा whatsapp नंबर 9109266750

    ऑनलाइन GK Course & Notes आपकी काफी मदद कर सकती हैं | आप इसे खरीद सकते हैं या फिर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था से जुड़ सकते हैं | पटवारी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    CG Hostel Warden Exam ki taiyari kaise karen

    जैसा कि आपने ऊपर देखा कि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम इतना ज्यादा कठिन भी नहीं हैं | अगर आपके पास किसी कोचिंग/क्लास जाने का समय नहीं हैं या किसी अन्य कारण से आप वहां जाकर तैयारी नहीं कर सकते तो भी आप बिना कोचिंग जाये भी तैयारी कर सकते हैं |

    हिन्दी एवं अंग्रेजी के लिए आपको व्याकरण/ग्रामर का अध्यन करना होगा | अगर आप हिन्दी माध्यम के छात्र हैं तो थोडा मेहनत इंग्लिश में करना होगी जिसमे आप सबसे ज्यादा प्रेक्टिस यदि पेरेग्रफ को पढ़ कर उसके जवाब देने की करें तो बेहतर होगा |

    सामान्य गणित व सामान्य अभिरुचि में सफल होने के लिए आपको प्रेक्टिस की जरुरत होती यदि आप 2 से 25 या 30 तक के पहाड़े याद कर सकते हैं तो फिर आपको इस पेपर को करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा | इसके आलावा सामान्य गणित के सवाल जैसे प्रतिशत आदि की तैयारी करें |

    current affairs के लिए आपको internet पर मिल जायेगा आप इसके लिए गूगल सर्च करके पता कर सकते हैं एवं न्यूज़ एवं समाचार पत्रों को भी पढ़ना ना भूलें |

    CG GK तो बहुत ही ज्यदा सरल है

    current affairs की magazine प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे 

    JOIN TELEGRAM Group CLICK HERE

    तो ये कुछ सामान्य जानकारी थी जिसको ध्यान में रख कर यदि आप तैयारी करेंगे तो जरुर सफल होंगे | हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं | अगर आप हमारी इस पोस्ट  “छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी कैसे करें”  से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं या कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं, हम जल्द से जल्द उस जवाब देने का प्रयत्न करेंगे | ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें 

    मेरा whatsapp नंबर 9109266750

    CG Hostel Warden Exam के लिए : Maths गणित की तैयारी कैसे करे

    2.)  Maths के प्रश्नो को हल करने से पहले उसके concept को समझे। 

    3.)  पटवारी परीक्षा के पिछले 5-10 वर्षो के प्रश्न- पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करे। 

    4.)  वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, सूत्र और टेबल को याद जरूर करे ताकि आप परीक्षा के समय जल्दी से जल्दी question को solve कर सके और इससे आपका टाइम भी बच जाएगा। 

    5.)  formula का इस्तेमाल करके प्रश्न को हल करने का प्रयास करे और अपनी कैलकुलेशन पर पकड़ मजबूत करे। 

    6.)  Maths की बेहतर तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप इसका जितना ज्यादा अभ्यास करोगे उतनी ही ज्यादा Maths पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाएगी। 

    7.)  Maths की तैयारी के लिए Mock Test Paper का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे। 

    8.)  Maths के प्रश्न solve करने के लिए आप कुछ Short Tricks का भी उपयोग कर सकते हो। 

    chhattisgarh Hostel Warden Exam Best Preparation Tips & Tricks 

    1.)  छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी के लिए हमे सबसे पहले एक निश्चित टाइम टेबल बनाना होगा।  

    2.)  cg छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के सिलेबस में कौन -कौनसे topic शामिल है, इसका एग्जाम पैटर्न क्या है हमे ये जानना होगा और इसके सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करना होगा। 

    3.)  हमे पहले उन topics या chapters को पढ़ना चाहिए जो हमे easy लगे और जो अधिक अंक के हो। 

    4.)  Mock Test का अभ्यास ज्यादा से ज्यादा करे।  

    5.)  किसी भी competitive exam को clear करने के लिए हमे अपने आप पर आत्मविश्वास होना बहुत जरुरी है इसलिए एग्जाम के समय में आप अपने अंदर आत्मविश्वास जरूर रखे। 

    छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

    CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE

    CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

    ये भी पढ़े :

    CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

    यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

    Leave a Comment