जिला महासमुन्द : कार्यालय कलेक्टर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा, सहायक वर्ग-3, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements
राजस्व विभाग के अंतर्गत जिला महासमुन्द में सहायक वर्ग-3, स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक एवं भृत्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन
Mahasamund JOB notification 2023
महासमुन्द कार्यालय कलेक्टर ( राजस्व विभाग) में 87 पदों पर भर्ती 2023
- महासमुन्द में सहायक वर्ग-3 भर्ती
- महासमुन्द में स्टेनो टायपिस्ट भर्ती
- महासमुन्द में ड्राइवर भर्ती
- महासमुन्द में चपरासी भर्ती
chhattisgarh Mahasamund vacancy 2023
कार्यालय कलेक्टर राजस्व विभाग महासमुन्द रिक्रूटमेंट 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी राजस्व विभाग महासमुन्द की आधिकारिक वेबसाइट Mahasamund.nic.in/notice से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस राजस्व विभाग महासमुन्द जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
कार्यालय कलेक्टर (राजस्व विभाग) जिला महासमुंद (छ.ग.) | Mahasamund job requirements 2023
जिला महासमुन्द Bharti 2023 कार्यालय कलेक्टर (राजस्व विभाग) के द्वारा सहायक वर्ग-3 , स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, के 87 पदों के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्व विभाग महासमुन्द भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन महासमुन्द Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- 8वीं पास
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 22-05-2023
- अंतिम तिथि : 12-06-2023
आयु सीमा
- 18 से 45 वर्ष
सैलरी
- 25,000 से 62,000 तक
स्थान
- जिला – महासमुन्द (छ.ग.)
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg महासमुन्द (छ.ग.)
पद | संख्या |
सहायक वर्ग-3 | |
स्टेनो टायपिस्ट | |
वाहन चालक | |
भृत्य | |
total | 87 |
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखे 👇👇
सब्जेक्ट | |
Notification | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
योग्यता
वाहन चालक कक्षा 8वीं पास होना चाहिए |
भृत्य के लिए 5 वी पास होना चाहिए |
(1) स्टेनोग्राफर पद के लिए-
(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 9 वेतनमान 38,100)
(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।
(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |
(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए। टीप:- हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।
सहायक वर्ग-3
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में न्यूनतम एकवर्षीय डिप्लोमा ।
आवेदन कैसे करे
इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे –
अभ्यार्थी महासमुन्द भर्ती के लिए दिनांक 12/06/2023 तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/ के माध्यम से भेज सकते है। पता (राजस्व विभाग) Notification pdf में दिया गया है
आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र मे दिनांक 24 मई, 2023 से दिनांक 12 जून, 2023 को सायं 05:30 बजे तक “कार्यालय कलेक्टर (वित्त स्थापना), कक्ष क्रमांक 19 बी.टी.आई. रोड, महासमुन्द जिला महासमुंद (छ.ग.) पिन कोड – 493445” के पते पर केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा। सामान्य डाक से प्राप्त एवं हाथों-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार / मान्य नहीं किए जाएंगे। जो आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ प्रकाशित प्रारूप / प्रपत्र एवं शर्तों के अनुसार नही होंगे उस पर विचार नही किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया –
जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जावेगी
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जून 2023 है
Ans – 15.000 से 38,000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए oflineआवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 40 वर्ष
ans – हा कर सकते है
महासमुन्द vacancy 2023 | महासमुन्द bharti 2023 | महासमुन्द vacancy chhattisgarh
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |
ये भी पढ़े – छग व्यापम भर्ती मई माह का
छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1685 पदों पर सीधी भर्ती – click here
छत्तीसगढ़ व्यापम 12489 पदों पर सीधी भर्ती – click here
छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर भर्ती 2023 – click here
ये भी पढ़े –
स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती कांकेर में 157 पदों पर सीधी भर्ती – click here
- जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा भर्ती, अंतिम तिथि 31-05-2023 – click here
- स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 – click here
- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
- कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती – click here
- दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती – click here
- सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam – click here
- कोरबा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती – click here
- जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती सीधी भर्ती – click here
बलरामपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक,चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती – CLICK HERE
कबीरधाम में सहायक ग्रेड – 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE
यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे
Sir main भृत्य ka dal sakta hu kya ?
PGDCA me post graduate hun.
ji
चपराशी पद का सैलरी क्या है
15,000
Bhrity ki salari kitni hai
PDF ME DEKHO
Sir nivasi praman patra ni mil rha h
Sir my is me dala hu lekin hua hy ki ni ye pata kab take chalega koi notice ni aaya hy abhi take
offciyal website dekho n mahasamund ka usme ayga rejult