mahila vibhag gk practice set in hindi
महिला सुपरवाइजर Supervisor GK 2023 Practice Set : विभाग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट 2023
महिला सुपरवाइजर प्रतियोगी परीक्षा CG GK ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट
महिला पर्यवेक्षक प्रश्न उत्तर 2023 Practice Set || महिला सुपरवाइजर GK MCQ 2023 Practice Set || CG Vyapam GK Quiz 2023 Practice Set 12 || Mahila Paryavekshak Quiz 2023 Hindi Practice Set | CG mahila paryavekshak GK previous year solved papers | छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र CG GK 2023 | cg supervisor model pa per 2023 Practice Set | महिला पर्यवेक्षक सामान्य ज्ञान इन हिंदी
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel – Click Here
Mahila Paryavekshak GK Free Mock Test | Online Test Series, Practice Sets in Hindi
Most Important Selected Questions From Mahila Supervisor EXAM 2023
महिला पर्यवेक्षक 2023 प्रैक्टिस सेट : इस साल सरकार महिला पर्यवेक्षक (महिला सुपरवाइजर) की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | क्योकि वो लोग ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट देंते नहीं है देते है तो अच्छे अच्छे प्रश्न नहीं मिल पाते व आपका पैसा व समय बर्बाद होता है | ALLGK.IN में मिलता है पैसा वाला नोट्स फ्री में इसलिए इस पोस्ट में आपको महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट Mahila Supervisor Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | Mahila Anganwadi Practice Set Paper 2023 से आप यह जान सकते है कि महिला Supervisor का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 100- 200 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 GK Practice Set दिया गया है |
निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट
महिला पर्यवेक्षक ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 से 20 तक सेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे और पाए फ्री नोट्स
हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
CG महिला पर्यवेक्षक GK IMP Question Answer 2023
01. किस विटामिन को हॉर्मोन भी कहते है
(A) विटामिन–ए
(B) विटामिन-बी
(C) विटामिन-सी
(D) विटामिन-डी
02. ‘सुघ्घर बिटिया अभियान’ की शुरूआत कहां से कि गई ?
(A) जशपुर जिला
(B) रायपुर जिला
(C) राजनादगाव जिला
(D) बिलासपुर जिला
03. ‘महतारी जतन योजना’ का प्रारंभ कहां से किया गया था
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) कोरिया
(D) सूरजपुर
04. संस्कार अभियान का उद्देश्य है ?
(A) गर्भधारण से 6 वर्ष तक के बच्चे का सर्वागीण विकास
(B) बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा प्रदान करना
(D) आंगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन
(D) उपरोक्त सभी
05. ‘मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत श्रमिकों की देय राशि को बढ़ाकर कितना किया गया है ?
(A) 12000 रू
(B) 14000 रू.
(C) 20000 रू.
(D) 18000 रू.
06. छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग निम्न में से कौन सी योजना पूर्णरूपेण जनसहयोग से संचालित की जा रही है-
(A) आयुष्मति योजना
(B) किशोरी शक्ति योजना
(D) मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना
(D) दत्तक पुत्री शिक्षा योजना
07. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995, के प्रावधान अनुसार अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 1 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(D) 6 वर्ष
(D) 5 वर्ष
08. ऊर्जा उत्पन्न करने वाले तीन पोषक तत्व हैं ?
(A) विटामिन, प्रोटीन, खनिज
(B) विटामिन, कार्बोहाइड्रेड, वसा
(D) वसा, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन
(D) खनिज, विटामिन, कार्बोहाइड्रेड
महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Links
- महिला पर्यवेक्षक भर्ती ऑनलाइन टेस्ट फ्री – CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 4 CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 5 CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 6 CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 7 CLICK HERE
- महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 8 CLICK HERE
Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE
09. बाल विवाह अवरोध अधिनियम के अनुसार जब 21 वर्ष से कम आयु का पुरूष 18 वर्ष से कम आयु की नारी से विवाह करता है तो उसे कितने दिनों का सादा कारावास हो सकता है?
(A) 15 दिन
(C) 45 दिन
(B) 30 दिन
(D) 90 दिन
10. बच्चो की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है-
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर – B
11. किसी संक्रमण या टीकाकरण के द्वारा उत्पन्न प्रतिरोध क्षमता को कहते है ।
(A) हर्ड इम्यूनिटी (Herd Immunity )
(B) पैसिव इम्यूनिटी (Passive Immunity)
(C) एक्टिव इम्यूनिटी (Active Immunity)
(D) स्पेसिफिक ह्यूमन इम्यूनिटी (Specific Immunity )
12. (RKSK) राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूआत कब किया गया था ?
(A) 7 जनवरी 2014
(c ) 20 जनवरी
(B) 10 जनवरी, 2015
(D) 7 फरवरी 2019
13. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत हितग्राही पात्रता में क्या शामिल नहीं है ?
1. एक परिवार की अधिकतम 3 कन्या लाभान्वित की जा सकेगी
2. सामूहिक विवाह में सम्मिलित होना आवश्यक है।
3. कन्या के प्रथम विवाह पर पर ही सहायता मान्य होगा ।
4. कन्या गरीबी रेखा (BPL) परिवार के अंतर्गत राशनकार्ड धारी होना अनिवार्य है।
(A) 1, 2, 3, 4 सभी सही है।
(B) 1, 2, 3 सही है। 4 गलत है।
(C) 2, 3, 4 सही है । 1 गलत है।
(D) 1, 2, 4 सही है । 3 गलत है।
14. मातृवंदना योजना अंतर्गत हितग्राही को राशि प्रदान की जाएगी ?
(A) प्रथम पंजीयन किश्त 1000 रू.
(B) तृतीय किश्त बच्चे के जन्म पंजीयन करने पर एवं प्रथम चक्र का 2000/रू कम से कम
(D) द्वितीय किस्त 1 बार प्रसव पूर्ण जाँच (गर्भावस्था के 6 माह बाद) टीका लगने के बाद 2000 रू.
(D) उपरोक्त सभी
15. छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा महिला एवं स्व सहायता समूह के लिए ऋण योजना प्रारंभ 2003 में किया गया । यौन उत्पीड़न एवं गंभीर पीड़ित महिलाओं तथा तृतीय लिंग को इस कोष में कब से जोड़ा गया है।
(A) 2016-16
(B) 2017-18
(D) 2018-20
(D) 2019-22
16. एम. एम. आर वैक्सीन को प्रस्तावित किया जाता है किसे रोकथाम के लिये ।
(A) खसरा
(B) मलेरिया
(D) टाइफाइट
(D) न्यूमोनिया
17) घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनिमय 2005 के अनुसार संतान के अंतर्गत कितने वर्ष से नीचे के बच्चे आते है ? (इसमें कोई भी दत्तक ग्रहण सौतेला या धाय पालित बच्चे भी शामिल है) –
(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष
18) ‘महतारी जतन योजना’ का उद्देश्य क्या है —
(A) गर्भवती माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
(B) गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए
(C) महिलाओं को सामाजिक तथा आर्थिक सहायता करना
(D) इनमें से कोई नहीं
19) ‘चकमक अभियान’ प्रारंभ किया गया था
(A) 25 अप्रैल 2017
(B) 25 अप्रैल 2020
(C) 25 अप्रैल 2021
(D) 25 अप्रैल 2023
20) ‘चकमक अभियान’ कहां से प्रारंभ किया गया था –
(A) दुर्ग
(B) राजनांदगांव
(C) बलरामपुर
(D) बस्तर
21. एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” को कब आरंभ किया गया ।
(A) 1 मार्च 2022
(B) 8 मार्च 2022
(D) 1 मई 2022
(D) 1 अप्रैल 2022
22. प्रधानमंत्री मातृ योजना अंतर्गत प्रथम जीवित संतान के लिए 3 किश्तों में कितनी राशि का प्रावधान है।
(A) 5000 रू.
(B) 8000 रू.
(D) 3000 रू.
(D) 10,000 रू.
23. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत क्रमशः रायगढ़ एवं बीजापुर जिले का चयन कब किया गया-
(A) 2016 एवं 2018
(B) 2014 एवं 2019
(c) 2015 एवं 2019
(D) 2015 एवं 2018
24. नोनी सुरक्षा योजना संचालन हेतु अनुबंध किया गया है ?
(A) जीवन बीमा योजना (LIC)
(B) नाबार्ड (NABARD)
(D) स्टेट बैंक (SBI)
(D) जिला सहकारी बैंक
25. योजना अंतर्गत ( मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ) 2022-23 वित्तीय वर्ष में कुल कितनी राशि का प्रावधान किया गया है ?
(A) 19 करोड़
(B) 22 करोड़
(D) 23 जुलाई
(D) 25 अप्रे
26) नीचे ‘मुख्यमंत्री अमृत योजना’ के संबंध में कुछ कथन दिए गए है इन कथनों को पढ़िए और सही कथन का चयन कूट के माध् यम से कीजिए —
1. इसका प्रारंभ 29 अप्रैल 2017 को किया गया ।
2. इस योजना की शुरूआत सुकमा से किया गया था ।
3. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 3 से 6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण मुक्त करना । कूट
(A) केवल 1 और 2 सही है
(B) केवल 2 और 3 सही है
(C) केवल 1 और 3 सही है
(D) उपर्युक्त सभी सही है
28) ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ का प्रावधान किन महिलाओं के लिए लागू होगा –
(A) यह केवल प्रथम जीवित जन्म के लिए लागू है
(B) यह केवल प्रथम दो जीवित जन्म के लिए लागू है
(C) इसके तहत महिलाओं को 2000 रू. की राशि दो किस्तों में मिलेंगे
(D) इनमें से कोई नहीं
29) ‘सुपोषित जननी योजना’ का प्रारंभ कब किया गया था
(A) 1 जनवरी 2018
(B) 13 जुलाई 2019
(C) 1 मई 2020
(D) 02 अक्टूबर 2019
30. विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है ?
(A) 1 मई
(B) 12 जून
(c ) 23 जुलाई
(D) 25 अप्रेल
31. कुपोषण दर में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौन सी योजना है।
(A) मुख्यमंत्री बाल संदर्भ
(B) मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
(D) नवा जतन योजना
(D) उपरोक्त सभी
32. बाल मृत्युदर की गणना की जाती है ?
(A) 0 से 8 वर्ष के आयु बच्चे के लिए।
(B) 1 से 5 वर्ष के आयु के बच्चे के लिए
(c) 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चे के लिए
(D) 2 से 6 वर्ष के आयु के बच्चे के लिए
33. छत्तीसगढ़ में नेशनल न्यूट्रीशन मिशन किस नाम से संचालित की जा रही है ?
(A) छत्तीसगढ़ पोषण आहार योजना
(B) मिनीमाता पोषण आहार योजना
(C) मुख्यमंत्री पोषण आहार योजना
(D) राजमोहिनी पोषण आहार योजना
34. छत्तीसगढ़ में निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना प्रारंभ की गई है?
(A) 2 मई 2004
(B) 2 मई 2005
(C) 2 अप्रेल 2007
(D) 2 जून 2010
35. D. P. T वैक्सीन का उपयोग किसके रोकथाम के लिये किया जाता है ?
(A) पोलियो डिप्थीरिया टिटनस
(B) डिप्थीरिया – कालीखाँसी – टिटनस
(C) डिप्थीरिया – टाइफाइट टिटनस
(D) टिटनस ट्यूबरकुलोसिस – पोलियो
36. इनमें से कौन सी वैक्सीन जन्म के समय की खुराकं ( 24 घंटे के अन्दर) के रूप में दी जाती है ?
1. सामाजिक कुप्रथाओं के विरूद्ध महिलाओं को संगठित करना ।
2. ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला स्तरों पर महिला जागृति शिविर का आयोजन करना ।
3. महिलाओं को उनके कानूनों के प्रति जागरूक नहीं कराना ।
04. महिला जागृति शिविर का उद्देश्य क्या है। गलत कथन पर विचार करें ?
(A) 1, 2, 3 सही है ।
(B) केवल 3 गलत है।
(C) 2, 3 सही है।
(D) केवल 1 गलत है।
37. क्वॉशियोरकॉर बीमारी सामान्यतः किस उम्र के बच्चों को होती है ?
(A) 1-5 वर्ष के बच्चों को
(B) 1-6 वर्ष के बच्चों को
(C) 2-6 वर्ष के बच्चों को
(D) 2-5 वर्ष के बच्चों को
38. छत्तीसगढ़ की कुल आबादी में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जनसंख्या का प्रतिशत है ?
(A) 16%
(B) 19%
(C) 14%
(D) 28%
39) ‘प्रबल योजना’ की शुरूआत किस जिले से किया गया था
(A) बस्तर
(B) बीजापुर
(C) कोरबा
(D) कोंडागांव
40) ‘छत्तीसगढ़ सुपोषण अभियान’ के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह योजना किस संभाग जारी है ?
(A) बस्तर संभाग
(B) दुर्ग संभाग
(C) बिलासपुर संभाग
(D) सरगुजा संभाग
41. छत्तीसगढ़ में कौशल्या मातृत्व योजना कब लागू की गई ?
(A) 15 अगस्त 2020
(B) 26 जनवरी 2021
(C) 1 मार्च 2021
(D) 16 जून 2021
42. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के किस धारा में पीड़िता को मुआवजा देने का प्रावधान है।
(A) धारा 12
(B) धारा – 14
(C) धारा 16
(D) धारा 13
43. सबसे ज्यादा मातृ मृत्यु दर किस राज्य में है ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) असम
(D) राजस्थान
44. नवजात शिशु को कितनी उम्र पर डीपीटी एवं पोलियो की पहली खुराक पिलाई जाती है ?
(A) 10 दिन
(B) 45 दिन
(C) 15 दिन
(D) 30 दिन
45. दहेज प्रतिषेध अधिनियम की कौन सी धारा के अधीन राज्य सरकार नियम बना सकती है ?
(a ) धारा 10
(B) धारा – 17
(D) धारा – 8
(D) धारा – 14
46. घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत किस धारा में 3 वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा संरक्षण अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी ?
(a ) धारा – 4
(B) धारा – 6
(D) धारा 2
(D) धारा – 8
47. ‘वजन त्यौहार’ किस विभाग से संबंधित है
(A) महिला एवं बाल विकास
(B) स्वास्थ्य विभाग
C) गृह विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं
48. वजन त्यौहार 2022 के अनुसार इस राज्य का सबसे कम कुपोषण वाला जिला निम्न में से कौन सा है
(A) मुंगेली
(B) बालोद
(C) बस्तर
(D) रायपुर
49.. बच्चों को प्रतिदिन कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती है ?
(A) 500 1000 किलो कैलोरी
(B) 2500-3000 किलो कैलोरी
(C) 1800-2000 किलो कैलोरी
(D) 1000-1200 किलो कैलोरी
50. भारत में पोषण की राष्ट्रीय संस्था कहाँ स्थित है ?
(A) गोवा
(B) हैदराबाद
(C) पुणे
(D) शिमला
CG Paryavekshak OLD Question Paper
छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था
CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download
51. किशोरी बालिका दिवस प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्र में किस दिन मनाया जाता है ?
(A) प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार
(B) प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार
(C) प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार
(D) प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार
52. स्वस्थ सुपोषित माताओं के शिशुओं का वजन कितना होता है ?
(A) 4.5 किग्रा.
(B) 2.5 किग्रा.
(C) 3.5 किग्रा.
(D) 2.0 किग्रा.
53. पल्स पोलियो टीकाकरण का प्रथम चरण कब शुरू किया गया था ?
(A) दिसम्बर 1994
(B) मई 1996
(C) दिसम्बर 1995
(D) मई 1995
54. संक्रामक रोग किसे कहते हैं ?
(A) वायु द्वारा फैलने वाले रोग
(B) जल द्वारा फैलने वाले रोग
(C) संम्पर्क द्वारा फैलने वाले रोग
(D) इनमें से कोई नहीं
55. राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम कब लागू किया गया ?
(A) 1953
(D) 1948
(B) 1956
(D) 1962
56. ‘मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना’ प्रारंभ किया गया ?
(A) 1 अप्रैल 2005
(B) 1 अप्रैल 2007
(C) 1 अप्रैल 2006
(D) 1 अप्रैल 2008
58. सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत वितरण किस प्रकार होता है –
(A) आधे मूल्य पर
(B) निःशुल्क
(C) तीन चौथाई मूल्य पर
(D) 50 प्रतिशत अनुदान
59. छत्तीसगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति कौन देता है –
(A) ग्राम सभा
(B) जनपद पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) जिला पंचायत
60. जन्म के बाद नवजात शिशुओं के शरीर की ऊष्मा का तेजी से ह्रास होता है। इसलिए जन्म कक्ष को कितने C पर रखना आवश्यक है।
(A) कम से कम 15°C
(B) कम से कम 25°C
(C) कम से कम 45° C
(D) कम से कम 20° C
61. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पर शिशु मृत्यु दर किनती थी ?
(A) 67
(B) 49
(C) 44
(D) 69
62. 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु दर कितनी थी
(A) 44
(D) 54
(B) 58
(D) 48
63. मिशन शक्ति जो अप्रैल 2022 में शुरूआत किया गया है। इनमें कौन सी दो (उपयोजना) को सम्मिलित किया गया है ?
(A) सम्बल एवं सामर्थ्य
(B) सम्बल एवं वात्सल्य
(C) नारी सुरक्षा एवं बाल विकास
(D) इनमें से कोई नहीं महिला एवं बाल विकास
64) छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में सत्य है
(A) यह योजना 2009 से प्रारंभ हुई
(B) राज्य के चुने हुए जिलो में संचालित है।
(C) ग्राय निजी अस्पताल में की ईलाज
(D) राज्य के नागरिकों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है
65. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के अंतर्गत दूसरी किश्त कब दी जाती है।
(A) जब बालिका एक वर्ष की हो जाए।
(B) जब बालिका दो वर्ष की हो जाए।
(C) जब बालिका एक वर्ष की हो जाए और उसकी उम्र के अनुसार पूरा टीकाकरण हो गया है।
(D) जब बालिका दो वर्ष की हो जाए और उसकी उम्र के अनुसार पूरा टीकाकरण हो गया हो ।
66. मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत किन छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ने के लिए शुरू किया गया ?
(A) कुष्ठ रोग
(B) क्षय रोग 2
(C) टीकाकरण
(D) कुपोषण
67. “एस्कॉर्बिक अम्ल” क्या है ?
(A) विटामिन- सी
(C) विटामिन–ए
(B) विटामिन-डी
(D) विटामिन–बी
68. निम्नलिखित में से कौन दहेज मांग सकता है –
(A) माता-पिता
(B) नातेदार
(C) संरक्षक
(D) कोई नहीं
69. यदि कोई व्यक्ति विवाह के लिए विज्ञापन में प्रतिफल दर्शित करता है तो ऐसा विज्ञापन
(A) लगाया जा सकता है
(B) कोई कहां नहीं जा सकता
(C) पाबंद है
(D) इनमें से कोई नहीं
70. दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 में कुल कितनी धारा है .
(A) 10
(B) 12
(C) 11
(D) 15
71. दण्ड प्रक्रिया संहिता का कौन-सा प्रावधान इस अधिनियम पर लागू नहीं होता—
(A) जमानत
(B) परिसीमा
(C) बंधपत्र
(D) अपील
72. दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 में कुल कितनी धारा है
(A) 10
(B) 12
(C) 11
(D) 15
73. घरेलू हिंसा महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के धारा 31 (1) के तहत अपराध की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) असंज्ञेय एवं जमानती
(B) संज्ञेय एवं जमानती
(C) असंज्ञेय और गैर जमानती
(D) संज्ञय और गैर जमानती
74. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत कियेगये प्रत्येक आवेदन पत्र का निपटारा मजिस्ट्रेट इसकी प्रथम सुनवायी दिनांक से कितने दिनों की अवधि के भीतर करने का प्रयास करता है ?
(A) 45 दिन
(B) 75 दिन
(C) 60 दिन
(D) 90 दिन
75. “घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अनुसार संतान के अंतर्गत कितने वर्ष से नीचे के बच्चे आते है ? (इसमें कोई भी दत्तक ग्रहण सौतेला या धाय पालित बच्चे भी शामिल आता है)
(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष
76. भारत में बाल विवाह अवरोध अधिनियम किस वर्ष भारत में किया गया था ?
(A) 1920
(B) 1929
(C) 1936
(D) 1941
77. निम्न में से कौन उपापचय क्रियाओं का विनिमयन करते हैं तथा प्रोटीन्स अवस्था में रहते है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) खनिज लवण
(D) जल
78. नवजात शिशु को रोगी से बचाने के लिए मां का पहला दूध (कोलोस्ट्रोम, खीस) अवश्य पिलाना चाहिएं यह दूध किस रंग का होता है ?
(A) सफेद
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) इनमें से कोई नहीं
89. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं को एकीकृत कर क्या नाम दिया गया है
(A) मिशन वात्सल्य
(B) मिशन संबल
(C) मिशन सामार्ध्य
(D) मिशन शक्ति
80. मिशन शक्ति की शुरूआत कब की गई
(A) 1 अप्रैल 2020
(B) 1 अप्रैल 2021
(C) 1 अप्रैल 2022
(D) 1 अप्रैल 2023
81. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में द्वितीय संतान के बालिका होने पर देय राशि है
(A) 4000 रू.
(B) 5000 रू.
(C) 6000 रू. —
(D) 10000 रू.
82. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में हितग्राहियों की संख्या है –
(A) 2 लाख
(B) 2.3 लाख
(C) 2.71 लाख ―
(D) 3 लाख
83. शक्ति सदन को संचालन छत्तीसगढ़ के किन जिलों में किया जा रहा है ?
1. बिलासपुर 3. दुर्ग 5. कोरिया 7. सरगुजा 2. रायपुर 4. कोरबा 6. बस्तर
(A) केवल 1, 2, 3, 4
(B) 3, 4, 5, 6
(D) 1, 4, 6, 7 A
(C) 1, 4, 5, 7
84. शक्ति सदन के अंतर्गत केंद्र राज्य का अंशदान कमशः
(A) 50 : 50
(B) 75 : 25
(C) 60 : 40
(D) 90 : 10
85. कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल कार्यक्रम का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
(A) नारी निकेतन
(C) सखी निवास
(B) महिला आवास
(D) शक्ति सदन
86. बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी जिलो को कब शामिल किया गया ?
(A) 2015-16
(B) 2017-18
(C) 2021-22
(D) 2022-23
87. महिला हेल्प लाईन नं. (टोल फ्री नंबर 181 ) की शुरूआत कब की गई –
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018
88. राजय दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण के अध्यक्ष होते है
(A) मुख्यमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्री
(D) सचिव (महिला एवं बाल विकास विभाग) —
89. छत्तीसगढ़ में बालकों हेतु विशेष गृह सुविधा इनमें से किस स्थान पर नहीं है ?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) अंबिकापुर
(D) जगदलपुर
90. इनमें से किस स्थान पर सुरक्षित स्थान की सुविधा नहीं है ?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) रायगढ़
(D) बिलासपुर
91. इनमें से किस युग्म में बालिकाओं हेतु खुला आश्रम गृह है
(A) जशपुर दंतेवाड़ा
(B) अंबिकापुर – दुर्ग —
(C) रायपुर — जशपुर
(D) सुकमा – कोरबा
92. पोषण देखरेख कार्यक्रम व प्रर्वतकता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे की देखभाल हेतु कितनी राशि खर्च की जाती है ?
(A) 5000 रू. प्रतिमाह
(B) 6000 रू. प्रतिमाह
(C) 4000 रू. प्रतिमाह
(D) 2000 रू. प्रतिमाह
93. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त की चयन समिति
94. विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संबंध में निर्णय हेतु सक्षम प्राधिकारी है ?
(A) बाल कल्याण समिति
(B) किशोर न्याय बोर्ड
(C) विशेष किशोर पुलिस इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
95. उमंग कार्यक्रम कितने जिलो में चलाया जा रहा है ?
(A) 27
(B) 15
(C) 10
(D) 5
96. छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्यों की संख्या
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
97) मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के बारे में सत्य कथन चुनिये
- 1. इसका प्रारंभ 2009 में किया गया ।
- 2. प्रत्येक विकासखंड से इसके लिये 2 संदर्भ दिवस चिन्हांकित है
- 3. हितग्राही को वर्ष भर में 5000 रू. की दवायें उपलब्ध कराई जाती है I
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
98) नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत राज्य सरकार पंजीकृत बालिका हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम में कुल कितनी राशि जमा करती है ?
(A) 50000 रू.
(B) 25000 रू.
(C) 1 लाख रू.
(D) 5000 रू.
99) दिशा भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत की गई ?
(A) 2010-2011
(B) 2012-13
(C) 2015-16
(D) 2020-21
100) राज्य बजट 2023-24 के तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सहयोग राशि है ?
(A) 50000 रू.
(B) 75000 रू.
(C) 40000 रू.
(D) 60000 रू.
101) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 2023-23 में कितनी कन्याओं का विवाह का लक्ष्य रखा गया था ?
(A) 8000
(B) 7600
(C) 8700
(D) 6700
102. छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा ऋण योजना प्रारंभ की गई
(A) 15 अगस्त 2002
(B) 15 अगस्त 2003
(C) 1 अगस्त 2004
(D) 15 अगस्त 2005
103. इनमें से किस जिले में नारी निकेतन संचालित नहीं है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) दंतेवाड़ा
(D) सरगुजा
104. निम्नलिखित में से क्या एक तीव्रग्रामी आघात (एनाफाइलेक्टिक शॉक) है
(A) कंठ रोध (घुटन)
(B) हृदयघात
(C) कीट का काटना / मकड़ी का काटना
(D) डूबना
105. ICMR का पूर्ण रूप है ।
(A) भारतीय मानसिक अनुसंधान परिषद्
(B) भारतीय जलवायु और मेट्रोलॉजिकल अनुसंधा
(C) भारतीय सांस्कृतिक और प्रबंधन अनुसंधान
(D) भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र
106. राष्ट्रीय परिवार कल्याण केंद्र पर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य होता है
(A) परिवार नियोजन
(B) प्रसव के समय महिलाओं की देखभाल
(C) माता एवं शिशुओं की देखभाल
(D) उपर्युक्त सभी
107. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़नानिवारण अधिनियम-2005 की धारा-2 निम्न में से किसकी परिभाषा का उल्लेख नहीं है ?
(A) टोनही
(B) पहचानकर्ता
(C) ओझा
(D) न्यायालय
108. छत्तीसगढ़ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 2004 में दहेज प्रतिषेध अधिकारी के कार्य निम्न में से है
1. शिविर लगाना, दहेज रोकने के लिए प्रचार प्रसार करना
2. दहेज से पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक सहायता करना
3. सलाहकार मंडल के सदस्य के रूप में कार्य करना
4. शिकायत की जांच में पुलिस की मदद करना कूट
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) उपर्युक्त सभी
(D) केवल 1, 3 और 4
109. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम-2005 में अपराध है
(A) संज्ञेय जमानतीय
(B) संज्ञेय अजामनतीय
(C) असंज्ञेय जमानतीय
(D) संज्ञेय जमानतीय शमनीय
110. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम-2005 की धारा-4 किस तथ्य की पुष्टि करता है
(A) परिभाषा
(B) टोनही की पहचान के लिए दंड
(C) प्रताड़ना के लिए दंड
(D) अभिकथिक उपचार के लिए दंड
111) उमंग कार्यक्रम कितने जिलो में चलाया जा रहा है ?
(A) 2013
(B) 2015
(C) 2017
(D) 2019
112. जागृति शिविर योजना का प्रमुख उदेदश्य है –
(A) महिलाओं को उनकी कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना
(B) विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना
(C) सामाजिक कुरूतियों एवं कुप्रथाओं के विरूद्ध महिलओं में जागृति लाना। To
(D) उपरोक्त सभी
113. महिला जागृति शिविर का आयोजन किया जाता है
(A) ग्राम पंचायत स्तर पर
(B) विकासखंड स्तर पर
(C) राज्य स्तर पर
(D) उपरोक्त सभी स्तर पर
114. इंदिरा महिला कोष जिस अब छत्तीसगढ़ महिला के कोष के नाम से जाना जाता है का गठन किया गया
(A) 02/02/2002
(B) 02202/2003
(C) 15/08/2003 –
(D) इनमें से कोई नहीं
115. छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास संबंध कार्य हेतु छत्तीसगढ़ महिला कोष का पंजीयन किस अधिनियम के तहत किया गया है
(A) छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम – 1971 के तहत्
(B) छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटीअधिनियम-1960 के तहत्
(C) कंपनी अधिनियम – 1956 के तहत्
(D) समिति पंजीयन अधिनियम – 1860
116. इंदिरा महिला कोष का नाम छत्तीसगढ़ महिला कोष दिनांक 27/04/2004 को किया गया कोष के गठन के समय कोष का नाम था
(A) छत्तीसगढ़ महिला कोष
(C) प्रियदर्शनी महिला कोष
(B) इंदिरा महिला कोष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
117. छत्तीसगढ़ महिला कोष का अध्यक्ष होता है
(A) महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव पदेन ।
(B) महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री – पदेन
(C) छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री – पदेन
(D) संचालक मंडल द्वारा निर्वाचित
118. छत्तीसगढ़ महिला कोष के संचालक मंडल का बैठक आयोजित होना चाहिए
(A) प्रतिमाह —
(B) प्रत्येक तीन माह में
(C) प्रत्येक 4 माह में
(D) प्रत्येक 6 माह में
119. छत्तीसगढ़ महिला कोष का संचालनमंडल आमसभा के बैठक का कोरम (गणपूर्ति) पूरा होता है –
(A) संचालक मंडल के 1 / 3 एवं आमसभा में 1 / 3 से अधिक ।
(B) संचालक मंडलन के लिए 1/3 एवं आमसभा के लिए 10 प्रतिशत
(C) संचालक मंडल का 2/3 एवं आमसभा में 1/2
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
120. महिला स्व-सहायता समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा किस योजना का संचालन किया जा रहा है
(A) महिला स्व-सहायता समूह के लिए ऋण योजना
(B) कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना
(C) उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम
(D) उपरोक्त सभी
121. महिलाओं के क्षमता विकास के लिए छत्तीसगढ़ महिला द्वारा किस योजना का संचालन किया जा रहा है –
(A) महिला स्व-सहायता समूहों के लिए ऋण योजना
(B) कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना
(C) उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम
(D) उपरोक्त सभी
122. हमारे शरीर को विटामिन और खनिज पदार्थों की आवश्यकता होती है क्योंकि
(A) वे शरीर को ऊर्जा देते है।
(B) वे चयापचय अभिक्रियाओं को पूरा करने में मदद करते है
(C) वे शरीर के अंगों को इनसुलेट करते है ।
(D) वे शरीर से गर्मी निकालते है।
123. मृत एवं सड़े गले पदार्थ से पोषण प्राप्त करने वाले जीव का उदाहरण
(A) घास
(C) कुकुरमुत्ता
(B) कुत्ता
(D) कुस्कुटा या अमरबेल
124. निम्नलिखित में से खाने के एक समूह का चयन कीजिए जिसका प्रत्येक सदस्य आयरन ( लोहा) से समृद्ध हो
(A) आंवला, पालक, गुड़
(C) गोभी, आंवला, पालक
(B) आंवला, गोभी, टमाटर
(D) गुड़ आंवला, टमाटर
125. महामारी के दौर में चिकित्सकों ने विटामिन सी से भरपूर भोजन करने का परामर्श दिया। उस समूह को चुनिए जिसमें विटामिन – सी है प्रचुर ―
(A) ब्रोकोली, सोयाबीन, काली मिर्च
(B) स्ट्रॉबेरी, संतरा, सोयाबीन
(C) दूध, स्ट्रॉबेरी, नींबू
(D) ब्रोकोली, स्ट्रॉबेरी, नींबू
126. सीता के शिक्षक यह अवलोकन करते है कि सीता को ब्लैकबोर्ड पढ़ने में कठिनाई हो रही है। डॉक्टर सलाह देते है कि सीता को ऐसे खाद्य पदार्थों की मात्रा बढ़ाने की आवश्यकता है जिनमें निम्नलिखित पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में हो
(A) विटामिन–के
(C) विटामिन–सी
(B) विटामिन–ए
(D) विटामिन-डी
127. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य का निरीक्षण कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(C) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
(B) मुख्य सेविका
(D) मुख्यमंत्री
128. असंचरणीय रोग क्या होता है –
(A) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचारित होता है ।
(B) यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचारित नहीं होता है
(C) यह केवल विषाणु द्वारा संचारित होता है ।
(D) इनमें से कोई नहीं
129. किशोरों में कृमिहरण (डी – वॉर्मिंग) के लिए एल्बेंडाजोल की मात्रा कितनी होनी चाहिए ?
(A) 100mg BD
(C) 400 mg OD, HS
(B) 200 mg OD, Hs
(D) 800 mg BD
130. एक ANS दौरे में गर्भवती महिलाओं का निम्नलिखित में से कौन- – सा परिक्षण किया जाना चाहिए.
(A) HIV, यकृतशोध-A (Hep-A), सिफलिस
(B) HIV, यकृतशोध-B (Hep-B), सिफलिस
(C) HIV, यकृतशोध-C (Hep-C), सिफलिस
(D) HIV, यकृतशोध-E (Hep-E), सिफलिस
131. अस्पताल के आकार के आधार पर, 200 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल को निम्नलिखित में से किस प्रकार से वग्रीकृत किया जा सकता है ?
(A) ग्रेड III
(C) ग्रेड II
(B) ग्रेड I
(D) ग्रेड IV
132. बच्चों में दस्त के संदर्भ में निम्न में से क्या गलत है ?
(A) दस्त में बच्चों की मौत का कारण निर्जलीकरण है।
(B) जैसे ही दस्त शुरू हो बच्चों को अतिरिक्त पदार्थ देना आवश्यक है।
(C) स्तनपान दस्त को रोकने में सहायक नहीं है
(D) ओ.आर.एस. दस्त ठीक होने में मदद करता है।
133. पार्टोग्राफ प्रयोग में आता है
A) रोगी की भर्ती के लिए
(B) प्रसव की प्रगति जांचने के लिए
(C) रोगी की दवाओं की जानकारी के लिए
(D) बहिरंग रोगी संख्या का ग्राफ द्वारा प्रस्तुतीकरण
134. COTPA का कौन- – सा सेक्शन शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के अंदर तम्बाकू उत्पाद बेचने को प्रतिबंधित करता है
(A) सेक्शन-4
(C) सेक्शन-6 ए
(B) सेक्शन–5
(D) सेक्शन-6 बी
135. मिशन इंद्रधनुष कार्यकम किस में छूटे हुए लाभार्थियों के लिए शुरू किया गया
(A) कुष्ठ रोग
(C) टीकाकरण
(B) क्षय रोग
(D) कुपोषण
136. MCHN दिवस के दौरान ए. एन. एम. मुख्य जिम्मेदारियां क्या है (A) टीककरण
(C) ए.एन.सी.
(B) परामर्श
(D) उपरोक्त सभी
137. कार्यक्रम के अंतर्गत वे शहर चुने गये है, जिसकी जनसंख्या है
(A) 10,000 से ज्यादा
(B) 50,000 से ज्यादा
(C) 5,00,000 से ज्यादा
(D) 1,00,000 से ज्यादा
138. काली मिर्च में मिलावट के लिए क्या मिलाया जाता है
(A) पपीते की बीज
(C) प्लास्टिक के मोती ―
(B) छोटे कंकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
139. मल के गलन निस्तारण से हो सकता है ?
(A) मृदा प्रदूषण
(B) जल प्रदूषण
(C) भोजन का दूषित होना
D) उपरोक्त सभी
140. व्यवसायिक रोग के रोकथाम के लिए कौन-से तरीके अपनाये जायेंगे
(A) चिकित्सकीय
(C) विधिक
(B) अभियात्रिकी
(D) उपरोक्त सभी
141. किसी संक्रमण या टीकाकरण के द्वारा उत्पन्न प्रतिरोधक क्षमता को कहते है ?
(A) हर्ड इम्यूनिटी
(C) एक्टिव इम्यूनिटी
(B) पेसिव इम्यूनिटी
(D) स्पेसिफिक ह्यूमन इम्यूनिटी
142. केंद्रीय संसद हित में राज्य सूची के विषयों पर कानून बना सकती है, यदि –
(A) राज्यसभा इस प्रकार का एक प्रस्ताव पारित करे
(B) लोकसभा इस प्रकार का एक प्रस्ताव पारित करे
(C) राज्यसभा उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई विशेष बहुमत से एक प्रस्ताव पारित करे
(D) संसद विशेष बहुमत से एक प्रस्ताव करे
143. भारत में ‘दास प्रथा का अंत’ कब और किसने किया था ?
(A) रॉबर्ट क्लाइव ने 1757 ई. में
(B) वारेन हेस्टिंग्स ने 1853 ई. में
(C) लॉर्ड ऐल्बर्नो ने 1843 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
144. निम्न में से एक इस अधिनियम ने भारतीय प्रांतों को उनकी विध शक्ति से वंचित रखा ?
(A) रेगुलेटिंग एक्ट 1773
(C) चार्टर एक्ट 1813
(B) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
(D) चार्टर एक्ट 1833
145. निम्नलिखित में से इसअधिनियम द्वारा भारत में ‘विधि आयोग’ की स्थापना हुई ?
(A) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
(B) भारत सरकार अधिनियम 1935
(C) चार्टर एक्ट 1833
(D) इनमें से कोई नही
146. निम्न में से किस अधिनियम के तहत गवर्नर जनरल की परिषद् में एक ‘विधि सदस्य’ जोड़ा गया
(A) चार्टर एक्ट 1833
(C) भारत शासन अधिनियम 1919
(D) इनमें से कोई नहीं –
(B) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
147. ब्रिटिश भारत में विधि सदस्य बनने वाले प्रथम व्यक्ति थे
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(C) लॉर्ड मैकाले
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(D) इनमें से कोई नहीं
148. प्रदेश में बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं बाल कल्याण हेतु का गठन किया गया है ?
(A) महिला एवं संरक्षण आयोग
(B) शिशु अधिकार संरक्षण आयोग
(C) पुरूष अधिकार संरक्षण अधिकार
(D) बाल अधिकार संरक्षण आयोग
149. आयुष्मति योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही होते है
(A) सभी बीमार महिलायें —
(B) गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली ग्रामीण बीमार महिलायें
(C) भूमिहीन ग्रामीण बीमार महिलायें ।
(D) B और B दोनों
150) आयुष्मति योनजा का लाभ पाने के लिए हितग्राही को कौन-कौन सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है
(A) गरीबी रेखा अथवा भूमिहीन
(C) निवास प्रमाण पत्र –
(B) जाति प्रमाण पत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
151. आयुष्मति योजना अंतर्गत जारी होने वाले प्रमाण पत्र जारी करता है –
(A) सचिव
(B) सरपंच
(C) पटवारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
152. दत्तक पुत्री शिक्षा योजना लागू किया गया है
(A) गरीब महिलाओं को को पढ़ाई खर्च संबंधी कठिनाई को दूर करने
(B) शाला त्यागी बालिकाओं की दर में कमी लाने के लिए ।
(C) बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु समाज में जागरूकता लाना
(D) उपरोक्त सभी के लिए
153.दत्तक पुत्री शिक्षा योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाती है –
(A) नगद राशि के रूप में
(B) कपड़े पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री के रूप में
(C) दोनों रूप में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
- हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
- हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
- हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
- हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
- हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
- पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
- हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
- हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
- हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here
Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
विज्ञान प्रैक्टिस सेट
- भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 3000 प्रश्नोत्तर (MCQs) – Click Here
- जीव विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – click here
- रसायन विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-click here
आपको पसंद आया है तो नीचे कमेन्ट जरुर करे
यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट करे