नरवा मिशन योजना क्या है | Chhattisgarh Yojana

छत्तीसगढ़ में नरवा मिशन योजना कब शुरू की गई थी?

नरवा मिशन योजना का उद्देश्य क्या है

उद्देश्य  – प्रदेश में नरवा कार्यक्रम के सुचारू संचालन अनुश्रवण व नरवा विकास के कार्यों को गति प्रदान करने एवं विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे नरवा उपचार के कार्यों में समन्वय स्थापित करना । 

निर्माण  – इसके तहत नालों में वर्षा के जल को रोकने लूज बोल्डर चेक, चेक डेम, गली प्लग, कंटूर ट्रेंच, स्टापडेम सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। 

संचालन  – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 

मॉनिटरिंग  – अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय नरवा मिशन का गठन किया गया है। पंचायत विभाग द्वारा संचालित नरवा कार्यक्रम की समीक्षा व मॉनिटरिंग अपर मुख्य सचिव करेंगे। 

वन विभाग द्वारा संचालित नरवा विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा व मॉनिटरिंग अपर वन बल प्रमुख द्वारा किया  जाएगा । 

लाभ  

1.  नरवा कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ में सिंचित क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होगी और अधिकांश जगह कृषि के लिए जल उपलब्ध होगा । 

2. निस्तार के लिए भी पानी की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। 

3.  जैव-विविधता का संवर्धन होगा । 

लक्ष्य – नरवा मिशन के तहत 30,000 नालों को रिचार्ज करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में 9541 नरवा के उपचार की स्वीकृति दी गई है।

Leave a Comment