CG पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 | CG Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2024 in Hindi

CG Police Constable Bharti Syllabus 2024 | CG पुलिस आरक्षक जीडी भर्ती सिलेबस 2024 PDF

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पुलिस पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न 2024 (CG पुलिस Syllabus Exam Pattern in Hindi) से अच्छी तरह जानना आवश्यक है।

हेलो दोस्तों आप लोगो के लिए मैं छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 सिलेबस लाया हु | यह सिलेबस 2024 विभागी है | powered by cgpolice.gov.in (government authority passed 2011-2024 syllabus )

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ पुलिस पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास अधिकृत बोर्ड से 10+12 वी पास होना चाहिए। आज हम इस लेख में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती सिलेबस 2024 (CG Police Constable Bharti Syllabus 2024 in Hindi) और परीक्षा पैटर्न के बारे में चर्चा करेंगे।

CG पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस सिलेबस & परीक्षा पैटर्न | CG Police Exam Pattern 2024

  1. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 
  2. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। 
  3. प्रश्न पत्र में कुल 100 होंगे। 
  4. परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी। 
  5. प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 विकल्प होंगे। 
  6. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। 
  7. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

CG Police Syllabus in Hindi

विभागछत्तीसगढ़ पुलिस
प्रश्न100
समय2 घंटा
कैटगरीसिलेबस
स्थानछत्तीसगढ़
पद5,967
सैलरी20,500
ऑफिसियल वेबसाइटcg police gov in

आपकी जानकारी के लिए बता दे की छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2016 और 2018 में हुआ था

सीजी पुलिस कांस्टेबल पिछले प्रश्न पत्र – click here

CG Police Constable Bharti Syllabus 2024 in hindi pdf download : छत्तीसगढ़ भाजपा की मुख्यमंत्री साय सरकार पुलिस विभाग में भर्ती 1 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आदेश जारी किया हैं। यदि आप की सरकारी नौकरी करना चाहते है, तो यह बहुत अच्छा मौका हैं। उमीदवार 10वी पास होना चाहिए, तथा विशेष पिछड़े वर्गों के लिए योग्यता 8वी पास मंगा है | इसके लिए आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। और जितना अच्छे से हो सके तैयारी करना चाहिए | आप भी इस पद के तैयारी कर रहे है या आवेदन करने का सोच रहे है तो आपको CG police Constable Bharti syllabus 2024 in hindi के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। इस लेख में हमने आपको CG police Constable Bharti syllabus 2024 in hindi विस्तार से समझाया है, कोन से विषय का कितना नंबर का आयगा यह जानकारी आपको होनी चाहिए | इसके साथ ही सम्पूर्ण CG Police constable Exam Pattern के बारें में भी बताया हैं।

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CG पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड CG पुलिस कांस्टेबल  परीक्षा पैटर्न : क्या आप CG Police Constable Syllabus 2024 खोज रहे है ? इस पोस्ट में आप CG Police Constable Exam Pattern, छत्तीसगढ़  पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम,  चयन प्रक्रिया और CG Police Constable Exam Pattern परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार CG Police Constable 2024 को पास करना चाहते हैं, उन्हें निश्चित रूप से CG Police Constable Exam Pattern 2024 के निम्नलिखित विवरणों का अच्छे से पढ़ना होगा |

CG Police Syllabus 2024 Exam Pattern 2024 जो उम्मीदवार CG Police Constable Exam 2024 की परीक्षा देने वाले है उनके लिए यह जानना अति आवश्यक है की परीक्षा में कौन – कौन से विषय शामिल है | एवं कौन से विषय से कितने नंबर के प्रश्न पूछे जायेगे | CG Police Constable की परीक्षा प्रत्येक (5) पाच वर्ष में होती है एवं विभिन्न पदों पर भर्तिया निकली जाती है | इस बार 2024 में पुलिस आरक्षक, अधीक्षक, ड्राइवर, स्टेनोग्राफर ,ट्रैडमेन, नाई, कुक, धोबी, मोची के पदों के लिए निकाली गई है |

एक बार 2018 का ओल्ड पेपर जरुर देखे click here

Chhattisgarh Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2024

CG पुलिस आरक्षक सिलेबस 2024

CG पुलिस कांस्टेबल भर्ती Syllabus 2024 pdf

विषय
सामान्य ज्ञान
हिंदी व्याकरण
अंग्रेजी व्याकरण
मानसिक योग्यता
गणित
CG GK
करेंट अफेयर्स
CG Police Syllabus 2024 PDF in hindi

Chhattisgarh Police Constable Exam Pattern छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा सिलेबस

CG Police Bharti Syllabus 2024

चयन प्रक्रिया

  1. चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों से संपादित की जावेगी । आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ ) – 100 अंक एवं लिखित परीक्षा ( सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित ) 100 अंक होंगी।
  2. आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिये दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट – 25 अंक होंगे।

CG Police Syllabus 2024 pdf

(1) सामान्य ज्ञान

1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं । चुनाव लोकसभा, राज्य सभा

2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम।

3. भूगोल – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल

4. भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएँ, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)।

5. सामान्य विज्ञान – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।

भाग- 2 सामान्य हिन्दी व्याकरण सहित

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
  • समास-रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • * मुहावरे व लोकोक्तियाँ

भाग- 3 अंग्रेजी General English With Grammar

  • UNIT-I ENGLISH GRAMMAR
  • Number, Gender, Ar cles
  • Pronoun, Adjec ves, Verb
  • Use of some important Conjunc ons
  • Use of some Important Preposi ons
  • UNIT-2 Transforma on of Sentences-
  • Ac ve Passive voice
  • Direct Indirect Narra on
  • UNIT-3 Vocabulary-
  • • Synonyms/Antonyms
  • One word subs tu on
  • Spellings

इकाई 1

  • दाशमिक प्रणाली –
  • मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफैल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप।
  • संख्याएं-
  • पूर्ण, सम, विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही कम स्थानीयमान।
  • साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न
  • भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव मिन्न को साधारण मिन्न में बदलना।
  • वर्गमूल –
  • वर्गमूल निकालने की विधियां – गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।

इकाई-2

  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य –
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र।
  • औसत –
  • औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
  • प्रतिशत
  • प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रशरन।
  • चाल, समय, दूरी –
  • चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।

इकाई 3

  • सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबधित प्रश्न ।
  • लाभ तथा हानि – कय-विकय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन।
  • प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि हास।

इकाई-4

  • रेखा तथा तथा कोण-रेखाखण्ड, सरल एवं वक़्र रेखाएं कोणों के प्रकार।
  • समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।

इकाई-5

  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भज एवं समलंब चतुर्भुज
  • ठोस की मांगे- लंबाई, चोड़ाई व उंचाई, क्षेत्रफल, घन व घनाभ।

भाग-3 सामान्य मानसिक योग्यता

इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :- तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि।

इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक

श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संकरियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि ।

(4) समसामयिक घटनाक्रम करेंट अफेयर्स खेलकूद, देश विदेश

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं एवं छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सामान्य घटनाऐ खेल साहित्य

(5) छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान जानकारी

  1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं. जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
  3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
  5. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि।
  6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
  7. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

अधिक जानकारी के लिए Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click here

syllabus pdf click here
Whatsapp ग्रुपClick here
टेलीग्राम ग्रुपClick here

cg police bharti syllabus 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस 2018 Question Paper देखे – click here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment