छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2023 | CG Police SI Interview Admit Card 2023 Download

CG Police SI Interview Admit Card 2023 Download | CG पुलिस सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड (SI भर्ती साक्षात्कार एडमिट कार्ड 2023)

CG Vyapam CG SI Interview Admit Card 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर इंटरव्यू exam के Admit Card जारी कर दिए है

CG SI इंटरव्यू भर्ती एडमिट कार्ड जारी 2023 के cg si Interview परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना

छत्तीसगढ़ Cgpolice ने छत्तीसगढ़ एसआई SI इंटरव्यू एग्जाम (cg si sub inspectorI के लिए admit card जारी कर दिया गया है। CG SI Interview Admit Card 2023 Interview परीक्षा  (admit card) एडमिट कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – vyapam.cgstate.gov.in या /  पर अपलोड किये गए है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे अपने Registration ID and Date of Birth डाल के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। सर्वर प्रोब्लम के कारन Download करने में परेशानी हो रही है जितना जल्दी हो सके अपना एडमिट कार्ड Download करले

cg si bharti latest update today | cg si interview admit card jari #cgpolice #policebharti #cgsi

सीजीपीएससी एडमिट कार्ड 2022 जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

https://web.cgstate.gov.in/Cgpolice/Admit_Police_Interview.aspx?Examcode=nj%2fXHWWU76ZdPu5Nk4MbjA%3d%3d

छत्तीसगढ़ पुलिस SI इंटरव्यू exam कब कब होगा ? यह जाकारी विभाग से लिया गया है

SNSubjectExam DateTime
1इंटरव्यू 11 से9:00 A.M. TO 10:15 A.M.

छत्तीसगढ़ पुलिस SI इंटरव्यू एडमिट कार्ड कैसे निकाले ?

जवाब – ROLL NO. :और Date of Birth: डालते ही एडमिट कार्ड निकल जायगा |

छत्तीसगढ़ पुलिस SI इंटरव्यू निर्देश

  1. साक्षात्कार स्थल में प्रवेश-पत्र की प्रति के साथ उपस्थित होवें । प्रवेश पत्र के अभाव में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  2. प्रवेश-पत्र के साथ फोटो पहचान-पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। छायाप्रति स्वीकार्य नहीं है।
  3. अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि / समय से एक घंटा पहले साक्षात्कार केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
  4. निर्धारित तिथि / समय के बाद उपस्थित होने पर प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा ।
  5. साक्षात्कार हेतु औपचारिक (फार्मल) कपड़े में उपस्थित होना अनिवार्य है।
  6. साक्षात्कार में किसी भी प्रकार के भड़कीले परिधान जैसे- टी शर्ट, जीन्स आदि परिधानों का उपयोग न करें ।
  7. समस्त शैक्षणिक/अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूलप्रति एवं एक-एक छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर उपस्थित होंवे। प्रवेश-पत्र के बारकोड / क्यूआर कोड को किसी तरह से विरूपित करने पर साक्षात्कार के लिये अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।
  8. साक्षात्कार के लिये स्थान या तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा ।
  9. अभ्यर्थी को यात्रा / बोर्डिंग / आवास / सामान जैसे मोबाईल और बैग के लिये अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
  10. साक्षात्कार स्थल पर मोबाईल फोन लाना वर्जित है। साक्षात्कार में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये यात्रा टिकट उपलब्ध कराये जाने पर यात्रा भत्ता की पात्रता होगी। यात्रा भत्ता का दावा करने वाले अभ्यर्थी अपना बँक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी कोड अनिवार्य रूप से लावें । पररूपधारण व धोखाधड़ी, आईपीसी की धारा 419, 468 एवं 471 के तहत् दंडनीय है, जिसमें 07 वर्ष की सजा अथवा अर्थदंड अथवा दोनों का प्रावधान है।
  11. साक्षात्कार में किसी प्रकार का कदाचार करते हुये पाये जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी ।
  12. साक्षात्कार हेतु निर्धारित स्थल, तिथि अथवा समय में परिवर्तन होने की स्थिति में जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
  13. साक्षात्कार से संबंधित किसी भी दावा-आपत्ति के संबंध में भर्ती समिति का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।
  14. यदि अपरिहार्य स्थिति में किसी दिन साक्षात्कार निर्धारित तिथि को सम्पादित / पूर्ण नहीं होता है तब आगामी तिथि की घोषणा साक्षात्कार स्थल पर की जायेगी ।

/ / घोषणा-पत्र //

अ- मैं, सूबेदार/ उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमांडर की भर्ती – 2021 हेतु आयोजित साक्षात्कार बाबत् शारीरिक / मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हूँ ।

ब- मैंने इस संबंध में जारी विज्ञापन एवं प्रवेश-पत्र पर अंकित आवश्यक निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर समझ लिया है। निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थिति के लिये मैं स्वयं जिम्मेदार रहूँगा / रहूँगी ।

Admit Card डाउनलोडclick here

CG si Interview Rakshak Admit Card 2023

Department Nameछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
Jobs NameCG पुलिस सब इंस्पेक्टर
Admit Card Release Date11th अगस्त 2023
Official Websitehttps://web.cgstate.gov.in/Cgpolice/Admit_Police_Interview.aspx?Examcode=nj%2fXHWWU76ZdPu5Nk4MbjA%3d%3d

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी भर्ती है। क्योंकि SI इंटरव्यू exam में 1375 लोग ही बैठेंगे । इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए 1000 पद है।

यदि आपका एडमिट कार्ड  डाउनलोड नही हो रहा है तो हमसे संपर्क करे

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://web.cgstate.gov.in/
सुचना विज्ञापन CLICK HERE
Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
Q.1: CG SI Interview Admit Card 2023 Link कब जारी किए गये ?

Ans: CG SI Interview एडमिट कार्ड 11 अगस्त 2023 को जारी कर दिए है।।

Q.2: छत्तीसगढ़ CG SI Interview का एड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

Ans: छत्तीसगढ़ CG SI Interview एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Q.3: छत्तीसगढ़ CG SI Interview का exam कब कब होगा?

Ans: छत्तीसगढ़ CG SI Interview का exam 17 अगस्त से चालु है को है

यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे

Leave a Comment