रायपुर जनरल नॉलेज | CG Raipur District GK Question Answer

CG Raipur District Gk One Liner Question Answer In Hindi

छत्तीसगढ़ : जिला रायपुर के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं. ( रायपुर जिला दर्शन 2022)

Raipur District Gk One Liner Question Answer In Hindi

CG Raipur District Gk MCQ Question Answer In Hindi

|| Raipur District Gk One Liner Question Answer In Hindi || Raipur  District History Question Answer || Raipur District Geography Question Answer|| Raipur District History Question Answer||Bilaspur District Economy Question Answer|| Raipur Distt MCQ ||

रायपुर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ : रायपुर जिला दर्शन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण है. हम रायपुर के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

निर्देश करेंट अफेयर्स प्रश्नों को भी सामिल किये है

रायपुर जिला | रायपुर जिले का परिचय एवं इतिहास | Raipur District

रायपुर शहर 9 वीं शताब्दी से अस्तित्व में है, किले के पुराने स्थल और खंडहर शहर के दक्षिणी भाग में देखे जा सकते हैं। सातवाहन राजाओं ने इस भाग पर दूसरी-तीसरी शताब्दी ईस्वी तक शासन किया।

छत्तीसगढ़ की राजधानी क रायपुर जनसंख्या की दृष्टि से रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा जिला है। जिले का मुख्यालय रायपुर है। रायपुर नगर निगम वर्ष 2014 में सबसे अच्छा शासन और भारत में प्रशासनिक प्रथाओं के लिए 21 में 6वां स्थान दिया गया।

4 थी शताब्दी ईस्वी में राजा समुद्रगुप्त ने इस क्षेत्र को जीत लिया था और पांचवीं-छठी शताब्दी ईस्वी तक अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया था, जब यह हिस्सा साराभापुरी राजाओं के शासन में आ गया था। 

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

CG Raipur Jila Darshan GK

रायपुर के बारे में एक और कहानी यह है कि राजा रामचंद्र के पुत्र ब्रह्मदेव राय ने रायपुर की स्थापना की थी। उनकी राजधानी खलवाटिका (अब खल्लारी) थी। नवनिर्मित शहर का नाम ब्रह्मदेव राय के नाम पर ‘रायपुर’ रखा गया। यह 1402 ई हाजीराज नाइक ने हटकेश्वर महादेव के मंदिर का निर्माण खारुन नदी के तट पर किया था। रघुजी 3 की मृत्यु के साथ, इस क्षेत्र को नागपुर के भोंसला से ब्रिटिश सरकार द्वारा ग्रहण किया गया था और छत्तीसगढ़ को 1854 में रायपुर में अपने मुख्यालय के साथ एक अलग राज्य घोषित किया गया था। स्वतंत्रता के बाद रायपुर जिले को मध्य प्रांत और बरार में शामिल किया गया था।

छत्तीसगढ़ : रायपुर जिला GK जो की आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा | जैसे CGPSC तथा व्यापम exam 2022 -23 के लिए

शिव संस्थान शिमला रैंक वन रायपुर का स्थान विश्वा राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक NMPI 2021 छत्तीसगढ़ का स्थान सातवा CG CURRENT 2021

CG Raipur Jila GK Question Answer

छत्तीसगढ़ राज्य का पहला गांधी दर्शन पुस्तकालय कहां शुरू किया गया है ?

रायपुर में

छत्तीसगढ़ में कहां वर्धक की तर्ज पर सेवाग्राम की स्थापना की जा रही है ?

नवा रायपुर में

छत्तीसगढ़ में प्रथम वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ कहां किया गया है ?

रायपुर

टेराकोटा कुआं (2500 वर्ष पुरानी) कहा है ?

रायपुर में

दूधाधारी मठ कहा है ?

रायपुर

ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

CG Raipur MCQ GK

छत्तीसगढ़ में प्रथम वर्चुअल कोर्ट का शुभारंभ कहां किया गया है
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) कोरबा
उत्तर –  B

छत्तीसगढ़ के किस जिले में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा
(A) रायगढ़
(B) राजनंदगांव
(C)  दुर्ग
(D) रायपुर
उत्तर –  D

मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना कहां की जा रही है
A.रायपुर
B.भिलाई
C.दुर्ग
D.बस्तर
उत्तर – A

प्रथम पब्लिक फिश एक्वेरियम का निर्माण कहां किया जा रहा है
A.रायपुर
B.बिलासपुर
C.दुर्ग
D.धमतरी
उत्तर – A

छत्तीसगढ़ का पहला मखाना प्रसंस्करण केंद्र कहां बनेगा?
A. महासमुंद
B. धमतरी
C. रायपुर
D. बस्तर

 छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का निर्माण कहां किया जाएगा
(A)  बिलासपुर
(B)  दुर्ग
(C)  नया रायपुर
(D) राजनंदगांव
उत्तर –  C

प्रदेश का पहला ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र जहां से 6 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रस्तावित है
A.धमतरी
B.रायपुर
C.कवर्धा
D.सरगुजा
उत्तर – B

मध्य भारत की सबसे बड़ी जैन दादाबाड़ी – रायपुर जिला CG CURRNT 2021

बिलासा सम्मान

छत्तीसगढ़ी भाषा के लेखक डॉ. गीतेश अमरोहित को । डॉ. अमरोहित रायपुर में न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट है।

टेराकोटा कुआं (2500 वर्ष पुरानी) CG CURRNT 2021
स्थान
– राजधानी रायपुर के समीप रीवा नामक स्थान पर
चर्चा– टेराकोटा कुआ का उल्लेख सिंधु घाटी सभ्यता के समय में मिलता है

  • • कहाँ – सोनहत (जिला- कोरिया)
  • • ऊंचाई – 1000 फिट
  • नामकरण – कोल राजा बालेंद के नाम पर (अस्थाई राजधानी)

» छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी CG CURRNT 2021

  • प्रस्तावित  – पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर
  • क्षेत्र – 115 एकड़
  •  निर्माण –  हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के तर्ज पर
  • विशेष -हाल ही में छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति बना ली गई है, इस वर्ष फिल्म सिटी का कार्य। शुरू होगा।

“केसर-ए-हिन्द” दरवाजा: CG CURRENT 2021-22

  • अन्य नाम -लाल दरवाजा
  • निर्माण – वर्ष 1877 में
  • कहाँ – रायपुर जिला (यह रवि-भवन का मुख्य प्रवेश द्वार है।
  •  विशेष – इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया को कैसर ए हिंद की उपाधि दी गई थी। तब 1877 में वह रायपुर आई। उनके स्वागत में यह दरवाजा बनाया गया और नाम दिया गया केसर ए हिंद दरवाजा। इसे बोलचाल की भाषा में लाल दरवाजा भी कहा जाता है। इसे रायपुर शहर की ऐतिहासिक धरोहर माना जाता है। इस तरह यह दरवाजा 143 साल पुराना है।

महाकौशल कथा वीथिका

  • कहाँ -रायपुर जिला
  • क्या है? – चित्रकला, मूर्तिकला और छापाकला की दुर्लभ रचनाओं का संग्रहालय।
  •  निर्माण वर्ष 1875 में राजनांदगांव रियासत के राजा महंत घासीदास जी द्वारा कराया गया था।

चट्टान ओपन म्यूजियमः

  • कहाँ – रविशंकर यूनिवर्सिटी (रायपुर)
  • विभाग – जियोलॉजी विभाग
  • • म्यूजियम –  25 सौ करोड़ से लेकर नवीनतम चट्टान की प्रदर्शनी।

चंदखुरी (रायपुर): CG CURRENT 2021

रायपुर जिले के 126 तालाब वाले इस गांव में जलसेन तालाब के बीच में भगवान राम की माता कौशल्या का मंदिर है। कौशल्या माता का दुनिया में यह एकमात्र मंदिर है। चंदखुरी को माता कौशल्या की जन्मस्थली कहा जाता है, इसलिए यह राम का ननिहाल कहलाता है।

मेटल पार्क जिला रायपुर -2021

रायपुर में रावांभाटा में फेरस तथा नान फेरस डाऊनस्ट्रीम अप्रदूषणकारी सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों को भूमि उपलब्ध कराने की दृष्टि से रायपुर शहर से 12 कि.मी. की दूरी पर ग्राम रावांभाटा में स्थापित मेटल पार्क की स्थापना पूर्ण हो चुकी है।

> इंडस बेस्ट मेगा फड पार्क: 2021

  • • कहाँ –  बेमता-सरोरा (जिला-रायपुर)
  • • निर्माण शुरू वर्ष 2008-09 में
  • • पूर्ण/ उद्घाटन – 03 जून 2021
  • • उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा
  • क्षेत्र  –  63.8 एकड़ भूमि
  • उद्देश्य – किसानों, प्रसंस्करणकर्ता और खुदरा विक्रेताओं को एक साथ लाकर कृषि उत्पादन को बाज़ार से जोड़ने के लिये एक तंत्र प्रदान करना है ताकि मूल्यवर्द्धन को अधिक, अपव्यय को कम तथा किसानों की आय को ज़्यादा करके रोज़गार के नए अवसर (विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में) सुनिश्चित किये जा सकें।
  • • विशेष – इस फूड पार्क से करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा तथा लगभग 25000 किसान लाभान्वित होंगे।

इलेक्टानिक मेन्यूफेकरिंग क्लस्टर – जिला रायपर नया रायपुर में 48.56 हे. भूमि पर भारत सरकार द्वारा स्वीकृत इलेक्ट्रानिक मेन्यूफेक्चिरिंग क्लस्टर की स्थापना प्रारंभ हो चुकी है। उद्योग स्थापना हेतु अब तक 14 इकाईयों को भूमि आबंटन किया गया है जिनमें रु . 184.28 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं 1,700 रोगजार सृजित होंगे । ।

माँ दंतेश्वरी हवाई अड्डा CG CURRENT 2021

  • लाइसेंस प्राप्त – 21 सितंबर 2020
  • श्रेणी  – 2 CVFR
  • उड़ाने. – हैदराबाद और रायपुर के लिए

छत्तीसगढ़ का पहला वर्चुअल कोर्ट : CGPSC + CG VYAPAM 2022

  • 20 मार्च 2021 (मुख्य न्यायाधीश पी आर रामचंद्र मेनन द्वारा)
  • • कहाँ-  रायपुर में
  • • उद्देश्य – डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना, ऑनलाइन प्रणाली से तेजी से मामलों का निपटान तथा कम संसाधन की आवश्यकता और लोगों को जल्द न्याय दिलाना।
  • • एप्लीकेशन – वर्चुअल कोर्ट एप्लीकेशन को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के मार्गदर्शन में तैयार किया है।

विशेष

  • (1.) रायपुर स्थित नए न्यायालय भवन में निर्मित 18 अदालत कक्षों की ऑनलाइन कोर्ट है।
  • (2.) अभी सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के लिए ही वर्चुअल कोर्ट शुरू किया गया है।

रेडियो पर ‘हमर ग्रामसभा’

विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया। जाता है।

> वासुकी:

  • • क्या है? – भारत की सबसे लंबी रेलगाड़ी
  • • लम्बाई – 3.5 कि.मी.
  • • डिब्बे – 295 डिब्बे (कुल-300 डिब्बे)
  • मंडल – रायपुर रेल मंडल
  • • स्पीड – अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा भिलाई से कोरबा के मध्य पौराणिक कथा के अनुसार वासुकी शिव का परम भक्त होने के कारण वह शिव के शरीर पर (गले) निवास था। कहते हैं कि समुद्र मंथन के दौरान वासुकी नाग को ही रस्सी के रूप में मेरु पर्वत के चारों ओर लपेटकर मंथन किया गया था।

» इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR):

  • • प्रस्तावित – तेंदुआ-नवा रायपुर (जिला – रायपुर)
  • छेत्र 20 एकड़
  • लगत – 17 करोड़
  • • उद्देश्य – ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए सिम्युलेटर आधारित ट्रेनिंग

स्मार्ट सिटी मिशन

भारत सरकार द्वारा देश में कुल 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु मिशन स्मार्ट सिटी 25 जून 2015 को प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 03 शहरों को सम्मिलित किया गया है। रायपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी के फास्ट ट्रैक मोड में हुआ, जिसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा दिनांक 23 मई 2016 को की गई ।  बिलासपुर एवं अटल नगर (नया रायपुर) शहर का चयन स्मार्ट सिटी के तृतीय चरण मे हुआ, जिसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा दिनांक 23 जून 2017 को की गई।

CG CURRENT 2021

  • एशिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी रायपुर जिले में स्थित है, जो करीब 800 एकड़ में
  • फैली एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित सफारी है।

वर्ल्ड रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 2021 :

  • खेला गया – शाहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर (कुछ मैच महाराष्ट्र में)
  • आयोजन – 05 से 21 मार्च 2021
  • उद्देश्य – रोड सेफ्टी के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीरीज खेली गई।
  • • ब्रांड एंबेसडर – सचिन तेंदुलकर
  • • शामिल टीमें – 06 (इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, द. अफ्रीका लीजेंड्स, बंगलादेश लोजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंग्लैण्ड लीजेंड्स)
  • • फ़ाइनल मैच – इंडिया लीजेंड्स Vs श्रीलंका लीजेंड्स
  • • विजेता – इंडिया लीजेंड्स (कप्तान – सचिन तेंदुलकर)

गोंडवाना कप-2021 :

  • क्या है? – मध्य एशिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट
  • शुरुआत – वर्ष 1937 (अंग्रेजों के समय में हुई थी।)
  • आयोजन – 22 से 26 फरवरी 2021
  • स्थान – रायपुर जिला
  • विजेता – पुरुष एकल – माधविन कामथ (गुजरात)
  • पुरुष एकल – माधविन कामथ (गुजरात)  पुरुष युगल – परीक्षित सोमानी (असम) और पारस दाहिया (हरियाणा)
  • • विशेष – – देश के 15 राज्यों के 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.  जिसमें बिहार, गुजरात, कोलकाता. पंजाब, हरियाणा सहित छत्तीसगढ़ के प्लेयर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • • इतिहास –  अंग्रेजों के जमाने में यूनियन क्लब में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का नाम इस अंचल के गोंडवाना राजबंशों के नाम पर रखा गया।

भ्रमर जैन:

  • . चर्चा में – द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) फाइनल परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया रैंक पर पहला स्थान हासिल किया है।
  • • उम्र – 22 साल
  • . निवासी – देवेंद्र नगर, रायपुर
  • विशेष – भ्रमर जैन ने कुल 800 में से 611 अंक अर्जित किए हैं, जो कि परीक्षार्थियों में सर्वाधिक है।

 

रायपुर जिले में राष्ट्रीय घटनाक्रम

1. राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना (1921) 

संस्थापक – माधवराव सप्रे

2. राष्ट्रीय पंचायत की स्थापना (1921)

संस्थापक – जसकरण डागा

3. वानर सेना का गठन (1932)

संस्थापक – बलीराम आजाद ( मुख्य केन्द्र – ब्राम्हणपारा )

4. व्यक्तिगत सत्याग्रह (1940)

छत्तीसगढ़ से प्रथम सत्याग्रही – पं. रविशंकर शुक्ल

5. रायपुर षड्यंत्र केस (1942)

नेतृत्वकर्ता – परसराम सोनी और क्रांतिकुमार भारती

6. रायपुर डायनामाईट केस (1942) 

नेतृत्वकर्ता – बिलखनारायण अग्रवाल

Raipur Jila Mcq GK in Hindi

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है
(A) बिलासपुर
(B)  रायपुर
(C)  जगदलपुर
(D)  दुर्ग
उत्तर- – (B) 

छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक 13 विधानसभा क्षेत्र 42 हैं
(A) बिलासपुर
ब, रायपुर
(C)  दुर्ग
(D)  सरगुजा
उत्तर- – (B) 

छत्तीसगढ़ राज्य का पुलिस मुख्यालय कहाँ स्थापित है?
(A) राजनांदगांव में
(B)  रायपुर में
(C)  बिलासपुर में
(D)  भिलाई में
उत्तर- – (B) 

राज्य का सर्वाधिक विधानसभा वाला जिला है:
(A) रायपुर
(B)  रायगढ़
(C)  बिलासपुर
(D)  दुर्ग
उत्तर- – A

 राजीव गांधी राज्य विकास संस्थान है।
(A) रायपुर में
(B)  रायगढ़ में
(C)  बिलासपुर में
(D)  दुर्ग में
उत्तर- – A

प्रशासन अकादमी है
(A) बस्तर
(B)  जशपुर
सं. बिलासपुर
(D)  रायपुर
उत्तर- – D

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है
(A) बस्तर
(B)  कोरबा
(C)  बिलासपुर
(D)  रायपुर
उत्तर- – D

सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
(A) बिलासपुर
(B)  रायपुर
(C)  दुर्ग
(D)  रायगढ़
उत्तर- – (B) 

किस जिले में बहुमूल्य रत्न अलेक्जेण्ड्राइट तथा हीरे के भंडार प्राप्त हुए हैं?
(A) रायपुर
(B)  बिलासपुर
(C)  कोरबा
(D)  रायगढ़
उत्तर- A

उदंती अभ्यारण्य कहाँ है
(A) रायपुर
(B)  महासमुन्द
(C)  धमतरी
(D)  जगदलपुर
उत्तर- A

चांवल अनुसंधान केन्द्र स्थापित हैं?
(A) कोनी, बिलासपुर
(B)  बोरई, दुर्ग
(C)  लाभांडी, रायपुर
(D)  राजनांदगांव
उत्तर- C

छत्तीसगढ़ में धान का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) रायपुर
(B)  महासमुन्द
(C)  धमतरी
(D)  बिलासपुर
उत्तर- A

राज्य में शुष्क बंदरगाह की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(A) बिलासपुर
(B)  जगदलपुर
(C)  सरगुजा
(D)  रायपुर
उत्तर- D

छत्तीसगढ़ क्रेडा द्वारा ऊर्जा पार्क की स्थापना की गई है?
(A) रायपुर
(B)  दुर्ग
(C)  भिलाई
(D)  कोरबा
उत्तर- A

मांढर सीमेन्ट संयंत्र कहाँ स्थापित है?
(A) बिलासपुर
(B)  रायपुर
स, दुर्ग
(D)  भिलाई
उत्तर- (B) 

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट यहाँ स्थित है?
(A) रायपुर
(B)  राजनांदगांव
(C)  बिलासपुर
(D)  भिलाई
उत्तर- A

छत्तीसगढ़ में दो अपारेल पार्क कहाँ स्थापित किये जा रहे है?
(A) बिलासपु
(B)  राजनांदगांव
(C)  रायपुर
(D)  चाम्पा
उत्तर- C

छत्तीसगढ़ में रेल्वे का वैगन रिपेयर शॉप कहाँ स्थित है?
(A) कुम्हारी
(B)  रायपुर
(C)  भिलाई
द, चरौदा
उत्तर- (B) 

छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक कॉम्पलैक्स की स्थापना कहाँ पर की गयी हैं?
(A) कोरबा
(B)  दंतेवाड़ा
(C)  रायगढ़
(D)  रायपुर
उत्तर- D

प्रदेश में सबसे अधिक राइस मिल कहाँ है
(A) बिलासपुर जिला
(B)  रायपुर जिला
(C)  महासमुन्द जिला
(D)  धमतरी जिला
उत्तर- B

पुरखौती मुक्तांगन कहां स्थापित किया जा रहा है।
(A) रायपुर
(B)  बिलासपुर
(C)  जगदलपुर
(D)  दुर्ग
उत्तर- A

रायपुर–जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का क्रमांक है?
(A) 42
(B)  44
(C)  43
(D)  41
उत्तर- C

एस्कार्ट्स ग्रुप का हार्ट कमाण्ड सेंटर कहाँ बनाया गया है
(A) बिलासपुर
(B)  दुर्ग
(C)  भिलाई
(D)  रायपुर
उत्तर- D

छत्तीसगढ़ का कैंसर चिकित्सा केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) भिलाई
(B)  बिलासपुर
(C)  रायपुर
(D)  दुर्ग
उत्तर- C

जिला पंचायत भवन रायपुर का नाम है?
(A) मितान
(B)  संगवारी
(C)  घोटुल
द, पंचधाम
उत्तर- A

छत्तीसगढ़ में महंत घासीदास संग्रहालय कहाँ स्थित है
(A) रायपुर
(B)  बिलासपुर
(C)  रायगढ़
(D)  दुर्ग
उत्तर- A

छत्तीसगढ़ में रायपुर हवाई अड्डा के अलावा कितनी हवाई पक्तियां हैं
(A) 8
(B)  10
(C)  9
(D)  7
उत्तर- A

रायपुर में होमरूल लीग की स्थापना के समय उसके अध्यक्ष थे?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B)  बैरिस्टर छेदीलाल
(C)  पं. वामनराव लाखे
(D)  ठाकुर प्यारेलाल
उत्तर- C

किसने रायपुर जिला परिषद अध्यक्ष बनने के बाद स्कूलों में झंडा फहराना एवं वंदे मातरम् गायन को अनिवार्य कर दिया?
(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B)  ई. राघवेन्द्र राव
(C)  माधवराव सप्रे
(D)  पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर- D

15 अगस्त 1947 रायपुर के गांधी चौक में किसने झंडा फहराया था?
(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B)  पंडित लक्ष्मीनारायण दास
(C)  वामनराव लाखे
(D)  शिवदास डागा
उत्तर- C

किसने रतनपुर के स्थान पर रायपुर को राजधानी बनाई थी?
(A) कैप्टन एग्न्यू
(B)  कैप्टन एडमण्ड
(C)  मि. थामसन
(D)  कर्नल अरकाट
उत्तर- A

छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम दूरदर्शन प्रसारण कहाँ आरंभ हुआ?
(A) दुर्ग
(B)  जगदलपुर
(C)  रायपुर
(D)  बिलासपुर
उत्तर- C

छत्तीसगढ़ में कहां दूरदर्शन प्रसारण स्टूडियो है
(A) दुर्ग
(B)  रायगढ़
(C)  रायपुर
(D)  बिलासपुर
उत्तर- C

छत्तीसगढ़ का प्रथम आकाशवाणी केन्द्र निम्नलिखित में कौन सा है?
(A) बिलासपुर
(B)  रायपुर
(C)  जगदलपुर
(D)  दुर्ग
उत्तर- B

हल्बा जनजाति का निवास क्षेत्र है?
(A) रायपुर, दुर्ग, बस्तर
(B)  रायगढ, बिलासपुर, जशपुर
(C)  महासमुन्द, कवर्धा, कोरिया
(D)  महासमुन्द, बिलासपुर, जांजगीर
उत्तर- A

राजधानी रायपुर की नगर–माता किसे कहते हैं?
(A) बिन्नी बाई
(B)  सरला शुक्ल
(C)  मुन्नी बाई
(D)  तीजन बाई
उत्तर- A

रायपुर को छत्तीसगढ़ की राजधानी बनाया –
(A) कर्नल स्मिथ ने
(B)  रिचर्ड टेम्पल ने
(C)  कर्नल एडमण्ड ने
(D)  कर्नल एग्न्यू ने
उत्तर- D

Raipur Map Pdf Download CLICK HERE

रायपुर जिले का परिचय GK

जिला गठननवम्बर 1861
संभाग रायपुर
जिला मुख्यालयरायपुर
सीमावर्ती जिले (6)1. महासमुंद, 2. बलौदाबाजार, 3. बेमेतरा, 4. दुर्ग, 5. धमतरी, 6. गरियाबंद
तहसील (6)1. धरसींवा, 2. तिल्दा, 3. आरंग, 4. अभनपुर, 5. खरोरा, 6. गोबरा नवापारा
विकासखंड (4)1. धरसींवा, 2. तिल्दा, 3. आरंग, 4. अभनपुर
नगर निगम (2)1. रायपुर, 2. बिरगांव
नगर पालिका परिषद (3)1. तिल्दा-नेवरा, 2. गोबरा नवापारा, 3. आरंग
खनिज चूना पत्थर – तिल्दा, मांढर, बैकुंठ, केसला
लोकसभा क्षेत्ररायपुर
विधानसभा क्षेत्र (7)1. रायपुर उत्तर, 2. रायपुर दक्षिण, 3. रायपुर पश्चिम, 4. रायपुर ग्रामीण, 5. धरसींवा, 6. आरंग (SC), 7. अभनपुर
राष्ट्रीय राजमार्गNH 53 (रायपुर – महासमुंद)NH 130 (B) (रायपुर – बलौदाबाजार)NH 130 (C) (रायपुर – गरियाबंद)NH 30 (रायपुर – धमतरी)
पिनकोड492001
आधिकारिक वेबसाइटRaipur.Gov.in

रायपुर के महत्वपूर्ण प्रश्न जो पूछे गए/Important questions 

CG RAIPUR GK MAP
RAIPUR GK MAP

औद्यौगिक विकास केन्द्र –

  • उरला
  • सिलतरा
  • भनपुरी
  • रावाभाठा
  • तिल्दा
  • आमासिवनी
  • तेंदुआ

 रायपुर जिले में उद्योग

  • रेल्व बोगी मरम्मत केन्द्र (WRS)
  • बिड़ला सेंचुरी सीमेंट
  • कचरा प्रोसेसिंग प्लांट

 रायपुरसंग्रहालय

  • महंत घासीदास संग्रहालय (1875)
  • महंत सर्वेश्वरदास सार्वजनिक ग्रंथालय (1953)
  • आनंद समाज पुस्तकालय, रायपुर (1908)

 रायपुरस्टेडियम

  • नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, परसदा
  • सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम

 रायपुरप्रमुख प्रशिक्षण संस्थान –

  • राज्य प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थान, निमोरा
  • ठा. प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा
  • सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, चंदखुरी
  • पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, माना

 रायपुरमेला

  • 1. महादेव घाट का मेला (कार्तिक पूर्णिमा)
  • 2. चम्पारण का मेला (माघ पूर्णिमा)

 रायपुरशासकीय विश्वविद्यालय

  1. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
  2. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
  3. हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
  4. चंदूलाल चंद्राकार पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय
  5. पं. दीनदयाल आयुष स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय

 रायपुरनिजी विश्वविद्यालय

  1. मैट्स विश्वविद्यालय
  2. आई.टी.एम. विश्वविद्यालय
  3. एमिटी विश्वविद्यालय

 रायपुरमहाविद्यालय

  1. पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय
  2. रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  3. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर
  4. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर
  5. शासकीय डी.एस.वी. संस्कृत महाविद्यालय
  6. कमलादेवी संगीत महाविद्यालय
  7. श्रीराम संगीत महाविद्यालय

 केन्द्रीय शिक्षा संस्थान – रायपुर

  • 1. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रायपुर
  • 2. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर
  • 3. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), नया रायपुर

 सिंचाई परियोजना – रायपुर

  • कुम्हारी परियोजना, रायपुर (महानदी पर)
  • पेंड्रावन परियोजना, रायपुर (महानदी पर)

रायपुर जिले में पर्यटन स्थल

  •  छत्तीसगढ़ राज्य पशु विकास अभिकरण की स्थापना – जून 2001 में रायपुर में की गई है।
  •  यह खारून नदी के तट पर स्थित है।
  •  कल्चुरी शासक रामचन्द्र देवराय ने अपने पुत्र ब्रम्हदेव राय के नाम पर बसाया था।
  •  1818 – एगेन्यू द्वारा रतनपुर से रायपुर राजधानी स्थानांतरित।
  •  छत्तीसगढ़ का सबसे प्राचीन नगर निगम – रायपुर 1967 में
  •  प्रथम आकाशवाणी केन्द्र – 2 अक्टूबर 1963, रायपुर

 CMDC का मुख्यालय, रायपुर

  •  छत्तीसगढ़ औद्योगिक न्यायाधिकरण का मुख्यालय – रायपुर
  • रायपुर की नगर माता बिन्नीबाई (दाई – राधाबाई)
  •  रायपुर रेलवे, दक्षिण – पूर्व – मध्य रेलवे खण्ड में स्थित है।

1. दूधाधारी मठ – रायपुर

  • निर्माणकर्ता – बलभद्र दास

2. हाटकेश्वर महादेव मंदिर – रायपुर

  • स्थान – रायपुर

3. श्रीधाम अघोरी मठ – रायपुर

  •  इकलौता मठ जिसका पूरा गुंबद श्रीयंत्र से निर्मित है। इसके 43 तिकोने हैं जिसमें एक-एक शिवलिंग है।
  •  प्रोफेसर कॉलोनी श्रीधाम रायपुर में स्थित है।
  •  यहां 2004 में बाबा औघड़नाथ रायपुर आए थे तभी यहां पर सम्मेलन हुआ था।

4. पुरखौती मुक्तांगन – रायपुर

  •  2006 में ऊपरवाड़ा रायपुर में स्थापित एक संग्रहालय है।
  •  फिल्म सिटी 300 एकड़ में प्रस्तावित।

5. महंत घासीदास संग्रहालय -रायपुर

  •  स्थापना – 1857
  •  1921 में सातवाहनकालीन काष्ठ स्तंभ को रखा गया है।
  •  इस परिसर में महाकौशल कला वीथिका स्थापित किया गया है।

6. स्वामी विवेकानंद सेवाश्रम – रायपुर

  • निर्माण – 1958
  • द्वारा – स्वामी आत्मानंद

7. बूढ़ा तालाब – रायपुर

  • अन्य नाम – विवेकानंद सरोवर, कंकाली तालाब

8. जैतू साव मंदिर – रायपुर

9. जंगल सफारी, नंदनवन – रायपुर

10. नगर घड़ी – रायपुर

चंदखुरी – रायपुर

माना – रायपुर

  •  भगवान राम चन्द्र जी की माता ‘कौशल्या का मंदिर‘ स्थित है जिसका निर्माण 1973 में हुआ है।
  •  इसके गर्भगृह में रामचंद्र जी कौशल्या माता के गोद में लेटे हुए हैं।
  •  चंदखुरी को चंद्रखुरी के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ ईश्वर की भूमि होता है।
  •  पशु प्रजनन प्रक्षेत्र स्थित है ।
  •  सुभाष चन्द्र बोस राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी स्थित है।

आरंग

माना – रायपुर

  •  छत्तीसगढ़ की मंदिरों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है।
  •  यहां भांडलदेव मंदिर (जैन तीर्थंकर – अजीतनाथ, श्रेयांश की मूर्तियां स्थित है)
  •  भाण्ड देउल का जैन मंदिर।

चम्पारण

माना – रायपुर

  •  प्रसिद्ध वैष्णव संत वल्लभाचार्य की जन्मस्थली है।
  •  यहां का चम्पेश्वर महादेव का मंदिर दर्शनीय है।

सरोरा

  •  बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र स्थित है।

माना – रायपुर

  •  स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा
  •  छत्तीसगढ़ का दूसरा साईंस पार्क स्थापित (प्रथम – सुकमा)

बरबंदा – रायपुर

  •  स्वामी आत्मानंद का जन्मस्थली
  •  इन्होंने 1958 ई . में रायपुर में विवेकानंद सेवा आश्रम तथा नारायणपुर में 1985 में विवेकानंद आश्रम की स्थापना किये।

ज्वाइन करे Telegram Channel CLICK HERE

रायपुर जिला दर्शन GK यदि आपको पसंद आया तो नीचे कमेंट करे और शेयर करे

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

Computer GK 2022 MCQ GK click here

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment