छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज में निकली मैनेजर भर्ती 2023, आज ही Online करे आवेदन

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में मैनेजर new fresher job requirements

CG Rajya Laghu Vanopaj Manager Bharti 2023

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ, मर्यादित अटल नगर ,नवा रायपुर द्वारा विभिन्न परियोजना के संचालन हेतु मैनेजर (वन धन विकास केंद्र ) के रूप अभियार्थियो से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं | उक्त पद हेतु पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन 1 सितम्बर 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में विभाग की इमेल आईडी mfpfed@gmail.com में भेज सकते हैं |

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा इस पद के लिए अधिसूचना जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार मैनेजर (वन धन विकास केंद्र ) भर्ती 2023 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ भर्ती 2023  से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है:- रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में मैनेजर के लिए भर्ती Notification

संस्था का नामछत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ
पद का नाममैनेजर
पदों की संख्याकुल पद 17
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडईमेल के माध्यम से
नौकरी स्थान(छ.ग.)

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में भर्ती हेतु रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
मैनेजर वनधन  (संग्रहण )06
मैनेजर वनधन  (लाख )02
मैनेजर वनधन  (प्रसंस्करण )02
मैनेजर वनधन  (मार्केटिंग )02
मैनेजर वनधन  (आयुर्वेद )03
मैनेजर वनधन  (लैब एनालिस्ट )02
कुल17 पद

नोट :-  उपरोक्त सभी पदों में अव्शाक्तानुसार परिवर्तन किया जा सकता हैं | साक्षात्कार के समय योग्य उम्मीदवार पाए जाने के पश्चात् ही मैनेजर (वन धन विकास केंद्र ) के लिए चयन किया जायेगा |

आयु सीमा  

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | आयु सीमा में निर्देशानुसार छुट प्रदान की जाएगी |

आयु सीमा21 – 35 वर्ष

मैनेजर वन विकास केंद्र  भर्ती की शैक्षणिक योग्यता क्या है

भरता या विदेश के किसी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. एवं बी.ई /बी. टेक ,MSC / BAMS  में स्नातक  न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो | इसके साथ ही यदि अभियार्थी मैनेजर वनधन  (मार्केटिंग ) के लिए आवेदन कर रहा हैं तो उसके लिए एम.बी.ए. अनिवार्य होगी |

मैनेजर वन विकास केंद्र  भर्ती Vacancy 2023 आवेदन की तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि01 सितम्बर से
आवेदन की अंतिम तिथि15 सितम्बर तक

मैनेजर वन विकास केंद्र भर्ती Application Fees फ्री है | अभियर्थी अपना आवेदन फार्म विभाग की इमेल आईडी mfpfed@gmail.com में भेज सकते हैं |

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए इस पद के लिए चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगी  साक्षात्कार में सबसे ज्यादा अच्छा जवाब देने वालो का चयन होगा |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ में भर्ती 2023 Official Notification Link

विभागीय विज्ञापन PDFयहां क्लिक करें
अप्लाई हेतु ईमेलmfpfed@gmail.com
Telegram Channel job न्यूज़Join

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. मैनेजर वन विकास केंद्र भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार इमेल mfpfed@gmail.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

3 thoughts on “छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज में निकली मैनेजर भर्ती 2023, आज ही Online करे आवेदन”

  1. अगर कोई व्यक्ति आपके सभी प्रश्नों का उत्तर सही दे और उसकी योग्यता आपकी दी हुई जानकारी अनुसार नहीं है तो क्या वो व्यक्ति इस पद के लिए है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment