Cg Govt Scheme GK छत्तीसगढ़ सरकारी योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Sarkari Yojana Questions and Answers CLICK NOW

1. मुद्रा योजना के अन्तर्गत तरूण ऋण योजना में कितने रूपये ऋण लिया जा सकता है ? (CGPSC (ADI) 2016)
(A)  रू. 50000 तक
(B) रू. 50000 से 500000 तक
(C) रू. 50000 से 100000 तक
(D) रू. 500000 से 1000000 तक
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D) रू. 500000 से 1000000 तक

•   शिशु ऋण – 50 हजार तक

•   किशोर ऋण – 50 हजार से 5 लाख तक

•   तरूण ऋण – 5 से 10 लाख तक

2. रू 330/- का न्यूनतम वार्षिक किस्त किस बीमा योजना के लिए जमा की जाती है ? [CGPSC (ADI) 2016]
(A) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(B) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
(C) अटल पेंशन योजना
(D) पेंशन योजना
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

03. “प्रधानमंत्री जन-धन योजना” छ.ग. में कब लागू की गयी –[CGPSC (ARTO) 2017]
(A) 15 अगस्त 2014 से
(B) 28 अगस्त 2014 से
(C) 28 अगस्त 2015 से
(D) 15 अगस्त 2015 से
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) 28 अगस्त 2014 से  

04. मिशन अमृत किससे संबंधित है ? [CGPSC(EAP)2017]
(A) शुद्ध पेयजल
(B) नमक वितरण
(C) स्मार्ट सिटी
(D) दुग्ध वितरण
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D) दुग्ध वितरण

मुख्यमंत्री अमृतयोजना :

• प्रारंभ – 29 अप्रेल 2016

• स्थान – सुकमा

• उददेश्य -3 से 6 वर्ष के बच्चो का कुपोषण मुक्त कर

• प्रावधान – आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सुगंधित व मीठा दूध वितरित करना।

नोट: – इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहकारी दुग्ध ब्राण्ड देवभोग का 100 एम एल दूध वितरित किया जा रहा है।

05. छ.ग. अमृत नमक का प्रति किलो ग्राम मूल्य है
(A) निःशुल्क
(B) 50 पैसे
(C) एक रूपये
(D) दो रुपये
उत्तर- (A) निःशुल्क

06. छ.ग. अमृत योजना कब से संचालित की जा रही है
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर- (B) वर्ष 2005

7. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना छ.ग. में किस वित्तीय वर्ष में आरंभ की गई थी   (CGPsc (Main).2011)
(A) 2004-05
(B) 2005-06
(C) 2006-07
(D) 2007-08
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) 2005- 06  

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

  •  शुरूआत – वित्तीय वर्ष 2005-2006 से
  •   राशि – 25 हजार रू .
  •   उद्देश्य – निर्धन परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों का निवारण हेतु।
  • सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देकर, विवाह के फिजूल खर्च को कम करना।
  • पात्रता-मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत् कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की अधिकतम दो कन्याओं को शर्त पूर्ण करने पर।

08. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का छ.ग. में कब शुभारंभ हुआ? (A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2013
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) 2012     [CGPSC (ADDPO) 2017]

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

  • •   शुभारंभ – 21 अक्टूबर 2012
  • •   राशि – 50 हजार रूपये कर दिये।

09. ICNIP’ (इसनिप) किससे संबंधित है
(A) प्राथमिक स्वास्थ्य
(B) स्कूल शिक्षा
(C) आंगनबाड़ी केन्द्र
(D) आदिम जाति कल्याण
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(“) विलोपित

(CGPSC(ARTO) 2017 . आयोग द्वारा विलोपित

10. राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए संचालितयोजना का क्या नाम है –  [CGPSC (ARTO) 2017]
(A) जननी सुरक्षा योजना
(B) शिशु कल्याण योजना
(C) मातृत्व विकास योजना
(D) जननी आपात योजना
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) जननी सुरक्षा योजना   

11. 7 दिसम्बर 2016 तक छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री जनधन खातों की संख्या क्या थी? [CGPSC(Pre) 2016]
(A) 1 करोड़ 19 लाख 39 हजार से अधिक
(B) 80 लाख से अधिक
(C) 91 लाख 15 हजार से अधिक
(D) 91 लाख 46 हजार से अधिक
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) 80 लाख से अधिक

12. हमर छत्तीसगढ़ योजना किस तारीख से आंरभ हुई ? [CGPSC (AP) 2016]
(A) 10 जून 2015
(B) 7 जुलाई 2016
(C) 26 जनवरी 2016
(D) 30 जून 2016
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (E) इनमें से कोई नहीं

13. छत्तीसगढ़ राज्य में ‘सांसद आदर्शग्राम योजना’ के अन्तर्गत कितने ग्राम पंचायत विद्युतीकरण के लिए प्रस्तावित है ? (CGPSC (AP) 2016]
(A) 11जानी –
(B) 15 (C) 16
(D) 21
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) 16

14, उज्ज्वला योजना किससे संबंधित है ?(CGPSC (AP) 2016]

(A) कन्या शिक्षा
(B) शिशु स्वास्थ्य
(C) रसोई गैस-एलपीजी
(D) ग्रामीण विद्युतीकरण
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) रसोई गैस-एलपीजी    

15. छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी तक ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ के अन्तर्गत कितने खाते खोले गये थे ? [CGPSC (AP) 2016]
(A) 89.9 लाख
(B) 89.0 लाख
(C) 81.9 लाख
(D) 90.9 लाख
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) 89.9 लाख

16. स्पर्श अभियान किस बीमारी से संबंधित है। CGPSC (Asst.prof.engo) 2016
(A) तपेदिक
(b) नेत्ररोग
(C) फाइलेरिया
(D) कुष्ठ रोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(D) कुष्ठ रोग

17. छ.ग. में रूर्बन मिशन का आरंभ किस जिले से हुआ CGPSC (Asst. Prof.Enge) 2016
(A) रायपुर
(B) राजनांदगांव
(C) बिलासपुर
(D) कबीरधाम
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D) राजनांदगांव

18. छ.ग. राज्य में नेत्रदान पखवाड़ा प्रतिवर्ष कब आयोजित होता है  CGPSC (Asst.Prof.Engana
(A) 25 अगस्त से 8 सितम्बर
(B) 1 मई से 15 मई
(D) 25 अक्टूबर से 8 नवंबर
(C) 15 जून से 30 जून
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) 25 अगस्त से 8 सितम्बर

19 निम्नांकित में से नवा अंजोर योजना किससे संबंधित है CGPSC (Pre).2015
A ग्रामीण विद्युतीकरण
(B) सौर ऊर्जा
(C) नेत्रहीन बालकों के लिए योजना
(D) ग्रामीण उद्योग
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (E) इनमें से कोई नहीं

20. बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना छ.ग. राज्य में कब लाग की

गयी? [CGPSC (Asst.prof.engg).2016)
(A) 20 जनवरी 2015
(B) 22 जनवरी 2015
(C) 23 जनवरी 2015
(D) 26 जनवरी 2015
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) 22 जनवरी 2015

21. छ.ग. में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कब लागू किया गया? [CGPSC (Asst.prof.engg). 2016)
(A) 1 अप्रैल 2013
(B) 2 अक्टूबर 2014
(C) 26 जनवरी 2013

(D) 15 अगस्त 2014(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) 1 अप्रैल 2013

22. छ.ग. में ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति कौन देता है (CGPSC (Engg-set-1)2015/16]
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) जनपद पंचायत
(D) जिला पंचायत
(E) मुख्य कार्यपालन अधिकारी
उत्तर- (C) जनपद पंचायत

23. निम्नलिखित में से किसके लिए इस राज्य की सामाजिक सुरक्षा

पेंशन योजना उपलब्ध नहीं है CGVyapam (RI)2015)
(A) 60 वर्ष वर्ष से अधिक के निराश्रित वृद्ध
(B) 50 वर्ष वर्ष से अधिक की निराश्रित विधवाएं
(C) 50  वर्ष से अधिक की परित्यक्त महिला
(D) 50  25 वर्ष से अधिक के बेरोजगार युवा
आंसर – (D) 25 वर्ष से अधिक के 

24 इस राज्य राज्य शासन द्वारा फुलवारी योजना का प्रारंभ

किस उद्देश्य से किया गया [CG Vyapam (FI)2013]
(A) गांवों को हरा भरा करने हेतु
(B) बच्चों के कुपोषण को रोकने हेत
(C) बच्चों के पूर्ण विकास हेतु
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर – बच्चों के कुपोषण को रोकने हेतु

25 बाल हृदय सुरक्षा योजना की शुरूआत कब की गई [CGVyapam (ASO&Bli-II). 2010)
(A) 15 अगस्त 2007
(B) 15 जुलाई 2007
(C) 26 जनवरी 2008
(D) 15 जुलाई 2008
उत्तर- (D) 15 जुलाई 2008 

26 निम्नलिखित में से कौन सा कथन छ.ग. में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में सत्य है? CG PSC (ADPPO) 2013
(A) यह योजना वर्ष 2009 से प्रारंभ की गई
(B) यह योजना राज्य के चुने हुये जिलों में कार्यरत है
(C) इसके अंतर्गत हितग्राहियों का सरकारी और निजी चिकित्सालयों _में नकदी रहित उपचार किया जाता है।
(D) इसके अंतर्गत राज्य के नागरिकों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
(E) यह योजना राज्य के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
उत्तर- (C)

27. भारत सरकार की निम्नलिखित में से कौन-सी योजना छ.ग. में पंचायतों द्वारा कार्यान्वित नहीं की जाती CGPSC(CIOP-2)2010]
(A) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
(B) समेकित ग्रामीण रोजगार योजना
(C) ग्रामीण विकास योजना
(D) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(E) इनमें से कोई नहीं
ANS :(C) ग्रामीण विकास योजना

28, महिलाओं के स्वास्थ के लिए प्रारंभ महतारी एक्सप्रेस योजना का प्रारभ छ.ग. के निम्नलिखित में से किस जिले से हुआ है? [CGPSC(ADVHS). 2013)
(A) रायपुर
(C) बीजापुर
(E) दंतेवाड़ा
(B) कवर्धा
(D) बिलासपुर
उत्तर- (D) बिलासपुर

29. छ.ग. सरकार की ब्याज अनुदान योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [CGPSC (Pre)2012]
(A) कृषकों के कर्ज के ब्याज पर अनुदान
(B) लघु एवं मध्यम उद्योगों को बैंक से लिए गए सावधि ऋण पर ब्याज अनुदान
(C) गरीबी रेखा के नीचे जी ग्यापन करने वालों को नगद सब्सिडी
(D) कृषकों को कृषि विकास के लिए ब्याज मुक्त ऋण
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (*) विलोपित

30. गरीबी रेखा से नीचे जीनियापन करने वाले रोगियों की गंभीर

बीमारियों के इलाज हेतु छ.ग. राज्य में निम्नलिखित में से किस कोष की स्थापना की गई है? [CGPSC (ADPPO)2013]
(A) धन्वन्तरी कोष
(B) संजीवनी कोष
(C) अटल कोष
(D) चरक कोष
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) संजीवनी कोष

31. वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ राज्य को —–क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कन्छ राज्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कृत मिला। [CSPHCL – 22/08/2019]
(A) निवेश –मित्रता
(B) नवाचार और उदयमिता
(C) इ-शासन (इ-गवर्नेस)
(D) विकलांगता
उत्तर- (D) विकलांगता

32. निम्नलिखित में से किस कार्यक्रम के तहत, छनीसगढ़ सरकार ने महिलाओं और छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए ? [CSPHCL – 26/08/2019]
(A) संचार क्रांति योजना
(B) सौर सुजला योजना
(C) लोक सुराज अभियान
(D) सुचिता अभियान
उत्तर- (A) संचार क्रांति योजना

33. स्वर्ण-जंयती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएस) में केन्द्र ओर राज्य के शासन का वित्तीय भागीदारी अनुपात क्या है ? [CSPHCL- 26/08/2019]
(A) 60 : 40
(B) 50 : 50
(C) 65 : 35
(D) 75 : 25
उत्तर- (D) 75 : 25

34. छ.ग. में किशोरी शक्ति योजना संबंधित है CG Vyapam (ANM)2015
(A) किशोरियों को रोजगार संपन्न बनाने से
(B) किशोरियों को खेलकूद के द्वारा शक्तिशाली बनाने से
(C) किशोरियों में स्वास्थ, पोषण स्वच्छता जागरूकता लाने तथा आत्मनिर्भर बनाने से
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (C)

35. इस राज्य का धनलक्ष्मी योजना क्या है CG Vyapam (ANM)2015
(A) गरीब महिलाओं के रोजगार हेतु
(D) पिछड़े वर्ग के लिए अनुदान
(C) कन्या शिशु जन्म दर में वृद्धि
(D) रोजगार अनुदान
उत्तर- (C) कन्या शिशु जन्म दर में वृद्धि

36. असत्य युग्म योजना एवं उद्देश्य का चयन करें –
(A) सुखद सहारा – सांस्कृतिक कार्यक्रमों के योजना द्वारा सरकार के योजनाओं का प्रचार-प्रसार
(B) मितानीन – स्वास्थ्य के प्रति लोगों में योजना चेतना बढ़ाना
(C) कुटीर ज्योति योजना – गरीब परिवारों को एकलबत्ती कनेक्शन प्रदान करना
(D) नवा अंजोर योजना – ग्रामीण निर्धनता उन्मूलन एवं स्वरोजगार प्रदान करना
उत्तर- (A)

37. ….. वर्ष 2013 में घोषित एक नीति है, जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले परिवारों में नवजात बालिका के नाम में पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 5000 रूपये जमा किए जाएंगे तथा उसके 18 वर्ष के हो जाने पर 1 लाख रूपये अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे
(A) स्वावलंबन योजना
(B) नोनी सुरक्षा योजना
(C) नारी शिक्षा योजना
(D) स्वर्ण जयंती ग्राम योजना
D) स्वर्ण जयंती गा
(E) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
उत्तर- (B) नोनी सुरक्षा योजना
CG PSC(Librarian)2014

38. छत्तीसगढ़ में लोकसेवा गारंटी अधिनियम कब लागू हुआ? [CGPSC (ADPO) 2017]
(A) 2009
(B) 2010
(C) 2011
(D) 2012
(E) इनमें से कोई नहीं
अंसार – (C) 2011

39 हमर छ.ग. योजना के अंतर्गत भ्रमण स्थलों में निम्न में से कौन-सी जगह शामिल नहीं है ? [CG PSC(Librarian & Sport Officer)2017]
(A) पुरखौती मुक्तांगन
(B) राजीव स्मृति वन
(C) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
(D) जंगल सफारी
(E) इनमें से कोई नहीं
अंसार – (C)

40. निरांचल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए छ.ग. के किस

जिले का चयन किया गया है? [CG PSC(ACF)2016]
(A) कोरिया
(B) जशपुर
(C) सरगुजा
(D) दन्तेवाड़ा
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) जशपुर

41.राज्य जनसंपर्क विभाग ने शासन की नीतियों एवं कार्य  योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु एक संस्था गठित की है उसका नाम है CG PSC(ACF)2016
(a) छ.ग, प्रकाशन
(b) छ.ग. सूत्रधार
(c) छ.ग. संवाद
(d) छ.ग. सूत्रधार
आंसर – C) छ.ग. संवाद

42. प्रधानमंत्री के द्वारा “आयुष्मान भारत योजना’ की शुरुआत कहा की गई कहाँ की गयी ?
(A) नई दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) बनारस
(D) बीजापुर
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) नई दिल्ली

43. छत्तीसगढ़ राज्य में अभियान लक्ष्य भागीरथी के अंतर्गत कितनी सिंचाई योजनाएँ पूर्ण करने के लिए चिन्हित की गयी है? CG Vyapam(Chemist)2017
(A) 110
(B) 108
(C) 106
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) 106 

44. “स्टेण्ड अप इण्डिया” योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए किसे पात्रता नहीं है – [CG PSC(11TO)2018]
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) महिला उद्यमी
(D) अन्य पिछड़ा वर्ग
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D) अन्य पिछड़ा वर्ग

45. इस राज्य के शासन की निम्नलिखित किस योजना का उद्देश्य 50,000 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुगंधित पौष्टिक दूध वितरण है? [CGvyapam(NNRI) 2018]
(A) मुख्यमंत्री जतन योजना
(B) मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना
(C) मुख्यमंत्री अमृत योजना
(D) मुख्यमंत्री बाल सुधार योजना
उत्तर- (C) मुख्यमंत्री अमृत योजना

46. छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत सेवा उद्योग की परियोजना लागत की ऋण सीमा क्या है ? [CGVyapam 2019)
(A) रू 25 लाख
(B) रू 20 लाख
(C) रू 10 लाख
(D) रू 2 लाख
उत्तर- (C) रू 10 लाख

47. नाबार्ड द्वारा स्थापित आदिवासी विकास निधि से इस राज्य में ‘बाडी योजना’ कितने जिलों में चल रही है? [CGVyapam(PRIA)2018)
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 21
उत्तर- (C) 19

48. राज्य की च्वाइस योजना निम्न में से किससे संबंधित है CGVyapam(AGDO2018)
(1) कम्प्यूटर शिक्षा
(2) बीजो की अदलाबदली
(3) ई गवर्नस
(4) फसल चक्र
आंसर- गवर्नस

वर्ष 2017-18  में स्थिर कीमतों पर किस क्षेत्र का योगदान इस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक है। CG Vyapam (FNDM) 2019)
(A) सेवा क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) प्राथमिक क्षेत्र
(B) कृषि एव संबद्ध क्षेत्र
ANS- (B) उद्योग क्षेत्र

58. इस राज्य की परम्परागत घुमन्तु जाति के साथ निम्नलिखित में से किस लोकगीत का संबंध है ? [CG Vyapam (Patwari) 2019)
(A) ढोलामारू गीत
(B) जवांरा गीत
(C) देवार गीत
(D) धनकुल
Ans- (B) देवार गीत

स्वास्थ्य चिकित्सा की केन्द्र सरकार की निम्नलिखित में से कौन-सी योजना इस राज्य में लागू की गई है? [CG Vyapam (Patwari) 2019]
(A) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना
(B) आयुष्मान बीमा योजना
(C) आयुष्मान भारत योजना
(D) प्रधानमंत्री चिकित्सा योजना
उत्तर – (C) आयुष्मान भारत योजना

5. संजीवनी एम्बुलेंस का नम्बर क्या है ? [CG PSC (PDD) 2019)
(A) 101
(B) 105
(C) 108
(D) 111
उत्तर- (C) 108

55. छत्तीसगढ़ राज्य मेंजननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए किसे प्रोत्साहन राशि दी जाती है ? [CG PSC (PDD) 2019]
(A) गर्भवती महिला
(B) मितानिन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) दोनों

56. ‘गोठान का विकास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के किस योजना से संबंधित है ? CG PSC (PDD) 2019
(A) नरूवा
(C) घुरूवा
(B) गरूवा
(D) बाड़ी
उत्तर- (B) गरूवा

56. छत्तीसगढ़ में “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ग्रामीण क्षेत्र में अनदान की दर क्या है? CG PSC (ADJ) 2018
(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 35 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत
उत्तर- (C) 35 प्रतिशत

57. छत्तीसगढ़ राज्य में शहरी गरीबों के लिए समूह बीमा योजना का नाम क्या है? [CGPSC(ADP)2019]
(A) दीनदयाल उपाध्याय शहरी निर्धन बीमा योजना
(B) मुख्यमंत्री शहरी निर्धन बीमा योजना
(C) मिनीमाता शहरी निर्धन बीमा योजना
(D) अटल शहरी निर्धन बीमा योजना
Ans: C

58. PRIASOFT किस हु-शासन परियोजना से संबंधित है? [CGPSC(ADP)2019]
(A) भूमि सुधार
(B) जन वितरण प्रणाली
(C) पंचायत
(D) NLRMP राष्ट्रीय भूमि लेखा आधुनिकरण कार्यक्रम
उत्तर- (C) पंचायत

59. यदि पति के साथ-साथ पत्नी भी विकलांग हो तो छत्तीसगढ़ सरकार की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, शादी के बाद कितनी एक मुश्त राशि का भुगतान किया

जाता है। [CG Vyapam(Khadi2)2019]
(A) 1 लाख रूपये
(B) 2 लाख रूपये
(C) 3 लाख रूपय
(D) 4 लाख रूपये
उत्तर- (A) 1 लाख रूपये

60. संधारणीय विकास लक्ष्य (सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल्स) के तहत 2030 तक छत्तीसगढ़ में मातृ-मृत्युदर का लक्ष्य क्या रखा गया है ? [CG PSC (AG-3)2018]
(A) 105
(B) 106
(C) 107
(D) 108
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) 107

61. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना का प्रारंभ कब हुआ? [CG PSC (Pre.)2019]
(A) गणतंत्र दिवस 2019
(B) गाँधी जयंती 2019
(C) स्वतंत्रता दिवस 2019
(D) सुशासन दिवस 2019
उत्तर- (B) गाँधी जयंती 2019

62. “मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना” का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में कब किया गया ?
(A) 2 अक्टूबर, 2019
(B) 24 जनवरी, 2019
(C) 10 अक्टूबर, 2019
(D) 01 दिसम्बर, 2019
उत्तर- (A) 2 अक्टूबर, 2019

63. स्वामी विवेकानदं युवा योजना के तहत किस आयु वर्ग के युवाओ को लाभार्थियों के रूप में शामिल किया गया है? [CSPHCL – 23/08/2019]
(A) 16 से 25 साल
(B) 15 से 40 साल
(C) 15 से 35 साल
(D) 15 से 30 साल
उत्तर- (C) 15 से 35 साल

64. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के श्रम विभाग के साथ काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए कौन सी योजना शुरू की है? CSPHCL – 24/08/2019
(A) छत्तीसगढ़ कौशल विकास योजना
(B) नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
(C) छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना
(D) श्रम शक्ति योजना
उत्तर- (B) नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना

65. छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त किसान सहायता योजना के तहत् क्या लाभ हैं ? [CSPHCL – 22/08/2019]
(A) 500 रूपये प्रति माह (राज्य योजना)
(B) 600 रूपये प्रति माह (राज्य योजना)
(C) 350 रूपये प्रति माह (राज्य योजना)
(D) 250 रूपये प्रति माह (राज्य योजना)
उत्तर- (C)

66 छत्तीसगढ़ राज्य पंचायत विभाग के तहत उस योजना का नाम क्या है जिसके तहत सरकारी योजनाओं और नीतियों और वर्तमान विकास के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को कम से कम एक समाचार पत्र प्रदान करने का प्रावधान है ? [CSPHCL – 22/08/2019)
(A) स्वामी विवेकानंद युवा योजना
(B) मुख्यमत्री समग्र विकास योजना
(C) पंचायत में अंकेक्षण
(D) स्वामी आत्मानंद वाचनालय
उत्तर- (D) स्वामी आत्मानंद वाचनालय

67. मई 2018 में दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् सर्वश्रेष्ठ ग्राम संगठन का पुरस्कार किस समूह ने जीता ? [CSPHCL – 22/08/2019]
(A) गंगा मैया महिला मंडल
(B) इंदिरा स्वकल्याण मंडल press
(C) रानी लक्ष्मीबाई ग्राम संगठन
(D) महामाया श्रमदायी महिला संघ
उत्तर- (C) रानी लक्ष्मीबाई ग्राम संगठन

2 thoughts on “Cg Govt Scheme GK छत्तीसगढ़ सरकारी योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब”

Leave a Comment