छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 विज्ञापन जारी (CGSET-2024) के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के संबंध में सूचना
CG SET 2024: Application Form, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Syllabus Read More
छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, उच्च छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग + (Vyapam) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (छत्तीसगढ़ सेट2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कालेज विश्वविद्यालय में assistant professor बनने के लिए (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या पीएचडी या सेट//स्टेट (राज्य विश्वविद्यालयों के मामले में) उत्तीर्ण होना ही जरूरी होगा।
CG SET EXAM 2024 : छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा के लिए 13 मई 2024 से ऑनलाइन करें आवेदन, आपको बता दे की CG SET Notification 5 साल बाद आया है
उच्च शिक्षा विभाग, नवा रायपुर का पृ.पत्र क्र.एफ 1-2 /2024/38- दिनांक 26.02.2024 के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छ.ग. व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET – 2024 ) का आयोजन किया जाना है । अभ्यर्थी छ.ग. व्यापम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम निम्नानुसार है
CGSET Recruitment 2024 Notification Details:
परीक्षा का नाम | छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET2024) |
प्रारंभिक तिथि | 13-05-2024 |
अंतिम तिथि | 09-06-2024 |
त्रुटि सुधार की सुविधा | 10-06-2024 to 12-06-2024 |
परीक्षा की तिथि (संभावित) | 21-07-2024 |
परीक्षा की प्रश्न पत्र व समय | Paper-I 10:00 A.M. to 11:15 A.M. Paper-II 2:00 P.M. to 4:15 P.M. |
CG SET Question Paper 2011-2024 – click here
पात्रता परीक्षा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी ।
परीक्षा पद्धति :-
सेट की परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे । प्रश्न पत्र में केवल बहुउत्तरीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे ।
प्रश्न पत्र अंक | अंक | प्रश्नों की संख्या | समयावधि |
I | 100 | 50 | 1 Hours (10.00 A.M. to 11.00 A.M.) |
II | 200 | 100 | 2 Hours (11.30 A.M. to 1.30 P.M.) |
Paper I– प्रथम प्रश्न पत्र अनिवार्य है । यह प्रश्न साधारण प्रकृति का है जिसमें अभ्यर्थी के शिक्षण एवं अनुसंधान की प्रवृत्ति के ऑकलन के लिए तथा अभ्यर्थी की तार्किक क्षमता, समझने की योग्यता, विस्तृत एवं विविध सोच, सामान्य जागरूकता आदि के परीक्षण के लिए प्रश्न पूछे जायेंगे। इस प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होगे, जिसमें से अभ्यर्थी द्वारा सभी 50 प्रश्नों का उत्तर देना अपेक्षित है । प्रत्येक प्रश्न हेतु 02 अंक निर्धारित होंगे । Paper II – इस प्रश्न पत्र में अभ्यर्थी द्वारा चयन किये गये विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम ( पूर्व वर्ष में निर्धारित प्रश्न पत्र II एवं III हेतु पाठ्यक्रम दोनों सम्मिलित ) पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जावेंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिये 02 अंक निर्धारित है ।
Paper II – इस प्रश्न पत्र में अभ्यर्थी द्वारा चयन किये गये विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम ( पूर्व वर्ष में निर्धारित प्रश्न पत्र II एवं III हेतु पाठ्यक्रम दोनों सम्मिलित ) पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जावेंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिये 02 अंक निर्धारित है ।
परीक्षा परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया एवं मापदंड
This will comprise of the following:
(i)“TOP 6% of the appearing candidates who appear in Paper I & Paper II both and secure at least 40% aggregate marks in both the papers taken together for candidates belonging to General Category and at least 35% aggregate marks for candidates belonging to reserved categories, viz. SC, ST, OBC (belonging to Non Creamy Layer) & PWD and Transgender will be declared qualified for Eligibility for Assistant Professor by following the reservation policy of the State Government.
It may be noted that the above qualifying criteria is final and binding.”
(ii) ऐसे निःशक्तजन, जो अपने हाथ से लिख नहीं सकते, को लेखक की सहायता इसी प्रकार उपलब्ध करायी जा सकती है बशर्ते कि उनके द्वारा परीक्षा शहर में कोऑर्डिनेटर के पास कम से कम एक सप्ताह पूर्व लिखित अनुरोध किया गया हो एवं उन्हें प्रथम प्रश्न पत्र के लिये 20 मिनट तथा द्वितीय प्रश्न के लिये 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा ।
आवेदन की तिथियां
आवेदन प्रारंभ | 13/05/2024 |
अंतिम तिथि | 19/06/2024 |
परीक्षा केंद्र
- बिलासपुर
- अंबिकापुर
- दुर्ग
- जगदलपुर
- रायपुर
आवेदन शुल्क
उपरोक्त पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 / 2022 / एक (1). दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
cg सेट 2024 एग्जाम डेट
- 21-07-2024
पात्रता की शर्तें (शैक्षणिक योग्यता) :-
सेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर) / निःशक्त जन के लिये 50 प्रतिशत) अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा (न्यूनतम प्रतिशत के अंकों को राउण्ड ऑफ नहीं किया जावेगा ) । वे उम्मीदवार भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। जो स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि की कक्षा में छात्र के रूप में अध्ययनरत हैं, परंतु उन्हें उक्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा सेट के परिणाम की तिथि से दो वर्ष के अंदर न्यूनतम् निर्धारित प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना होगा।
नोट :-
(i) अंकों में छूट एवं आरक्षण सम्बंधी लाभ केवल छत्तीसगढ़ के लिये अधिसूचित राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर) तथा निःशक्तजन के अभ्यर्थियों को देय होगा ।
(ii) किसी भी विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में यू.जी.सी. द्वारा नेट के सम्बंध में जारी मार्गदर्शिका में दिये गये प्रावधान मान्य होगा।
(iii) वे अभ्यर्थी जिनके द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है अथवा विदेशी विश्वविद्यालय / संस्था से डिग्री / डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किया गया है, वे स्वयं के हित में यह सुनिश्चत करेंगे कि उनके द्वारा प्राप्त डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर उपाधि के समतुल्य है ।
परीक्षा के विषय :-
- (i) प्रश्न पत्र – 1 सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है ।
- (ii) प्रश्न पत्र – II विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुशंसित निम्न 19 विषय / विषय समूहों में आयोजित की जावेगी
CG SET Question Paper 2011-2024 – click here
CG SET online Form 2024 – https://vyapam.cgstate.gov.in/
अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन pdf देखे 👇👇👇👇
Notification | |
विभागीय विज्ञापन | Click here 👈 |
विभागीय वेबसाइट | https://vyapam.cgstate.gov.in/ |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Sir SET Life science ke coching ke liye koi badhiya sa coching center suggest kariye na
9109266750 me message kare all india set cours mil jayga
CgSET में अंको में छूट कितना मिलता हैं…
Paper 2 (computer science) ke liye book suggest kare
अरिहंत का ले लो
Set ka exam computer me hoga ki booklet me ??
बुकलेट
Antim date badhai gai hai qya sir ji.
ni ji
Sir maine hindi sahitya m m.a ki hu cg set ka from dal sakti hu kya sir syllaybus bi bataye