CG व्यापम सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर मॉडल आंसर Released 24-01-2022 @ cgvyapam.choice.gov.in
CG Vyapam AGDO Data Entry Operator 2021 Model Answer
CG Vyapam AGDO 2021 Model Answer
Answer Key PDF click here
छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर संयुक्त भर्ती (AGDO) 2021 क्वेश्चन पेपर 2021
CG AGDO Model Answer 2021 Released PDF Download | CG Sahayak Grade 3 Question Paper 2021 PDF | CG AGDO 2021 / CG Data Entry Operator Model Answer Key 2021 cgvyapam.choice.gov.in
सीजी व्यापम सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर क्वेश्चन पेपर 2021
FREE GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE
CG Sahayak Grade 3 Answer Key 2021-22
CG AGDO Model Answer
छत्तीसगढ़ डाटा एंट्री ऑपरेटर क्वेश्चन पेपर 2021
CG Vyapam AGDO Question Paper 2021 PDF Download
सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर संयुक्त भर्ती 2021
EXAM DATE – Date 19-12-2021
CG Sahayak Grade 3 Avm Data Entry Operator Question Paper 2021 PDF Download : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर संयुक्त भर्ती का एग्जाम 19 दिसम्बर 2021 को हुआ जिसका Question Paper पीडीऍफ़ इस वेबसाइट में आपको देखने को मिलेगा
CG AGDO Question Paper 2021
CG Data Entry Operator model answer 2021
CG Sahayak Grade 3 question paper 2021 pdf download
CG AGDO Solution 2021
CG VYAPAM Data Entry Operator 2021 Model Answer
छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड -3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 19 12-2021 का हल प्रश्न पत्र
Chhattisgarh AGDO Exam Answer Key 19 December 2021
CG AGDO Question Paper 2021 With Answers Hindi
EXAM-CG AGDO -21
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, भाषा एवं योग्यता परीक्षा CG GK/General Studies
अंक : 200
Exam date : 19 दिसंबर 2021
SET – D
- इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
- प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
- किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
- कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Here
CG AGDO Question Paper 2021
CGPSC AGDO 2021 Question Paper Pdf Download CLICK HERE
PAID GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE
प्रश्नों का आंसर आपको कल देखने को मिलेगा
PART – 1
(1) सामान्य अध्ययन
(2) राज्य का सामान्य ज्ञान
1. सूची- | (नगर) का सूची – || (नदी) से मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही
उत्तर चुनिए।
सूची-1 सूची-॥
(नगर) (नदी)
1. गोमती
b. जौनपुर
11. कावेरी
c. श्रीरंगपट्टनम
IV. राम गगा
a. बरेली
III. ब्रह्मपुत्र
d. डिब्रुगढ़
कोड:
(A) IV III II I
(B) II (IV) II I
(C) i (ii) iV (III)
(D) iv (i) ii (iii)
2. सही क्या है? यदि एक विधेयक राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित होकर राज्यपाल के पास अनुमति के लिए भेजा जाता है, तो राज्यपाल क्या करेगा?
i. वह विधेयक पर हस्ताक्षर कर सकता है।
ii. यदि वह विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करता, तो वह कुछ सुझावों सहित विधेयक को राज्य विधानमण्डल के पास वापस भेज सकता है।
iii. यदि राज्य विधानमण्डुल विधेयक को पुनः पारित कर देता है, तो राज्यपाल को विधेयक पर हस्ताक्षर करना पड़ेगा।
iv. यदि राज्यपाल विधेयक के प्रावधानों से सहमत नहीं है, तो वह विधेयक को राष्ट्रपति के पास संदर्भित कर सकता है।
(A) (i
(B) (i), (ii)
(C) (i), (ii), (ii)
(D) (i), (ii), (iii), (iv)
3. इनमें से राष्ट्रपति की शक्ति कौन-सी है ?
i. संसद का सत्र आहूत करना ।
ii. संसद का सत्रावसान करना।
iii. लोक सभा का विघटन करना ।
iv. लोक सभा का सत्रावसान करना।
(A) (i)
(B) (i), (ii)
(C) (i), (ii), (iii)
(D) (i), (ii), (iii), (iv)
4. राष्ट्रपति के पद की शर्ते क्या हैं ?
i. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
ii. उसे 35 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए।
iii. वह विधानमण्डल का सदस्य नहीं होगा।
iv. वह किसी अन्य लाभ के पद पर नहीं रहेगा।
v. उसमें लोक सभा की सदस्यता की योग्यता होनी चाहिए।
vi. वह विशेषाधिकारों का हकदार होगा।
(A) (i), (ii), (v)
(B) (ii), (iv), (vi)
(C) (iii), (v), (vi)
(D) (iii), (iv), (vi)
5. “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” (PM-Kisan) के अन्तर्गत किसको सहायता दी जायेगी?
a. लघु कृषक
b. सीमांत कृषक
c. बड़े कृषक
d. सभी कृषक
(A) (a) और (b) को
(B) केवल (b) को
(C) (a), (b) और (c) को
(D) (d) को
6. छत्तीसगढ़ में किसकी विद्युत उत्पादन करने की क्षमता अधिक है?
(A) जल विद्युत
(B) ताप विद्युत
(C) सौर्य ऊर्जा
(D) पवन ऊर्जा
7. राधेश्याम बार्ले निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से जुड़े हैं?
(A) साहित्य और शिक्षा
(B) सामाजिक कार्य
(C) कला, संगीत, नृत्य
(D) खेल
8. इस राज्य से राज्यसभा में कितने सदस्य हैं ?
(A) 11
(B) 05
(D) 07
(C) 06
9. इस राज्य से निम्नलिखित में से कौन मुख्य रूप से फिल्म से नहीं जुड़ा है ?
(A) अनुज शर्मा
(B) किशोर साहू’
(C) हबीब तनवीर
(D) अनुराग बासु
10. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड -2021’ का स्वच्छतम राज्य निम्नलिखित में से किस राज्य को घोषित किया गया है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
11. विटामिन जो रक्त के स्कन्दन के लिये उत्तरदायी है?
(A) विटामिन A एवं D
(B) विटामिन K एवं C
(C) केवल विटामिन K
(D) केवल विटामिन
12. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त अशोक के ‘धम्म’ दर्शन में मौजूद नहीं था ?
(A) अहिंसा
(B) धार्मिक सहिष्णुता
(C) पाप का भय
(D) सभी को समान व्यवहार के लिए स्थान
13. मुगल काल के निम्नलिखित में से किस विद्वान ने रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किया था ?
(A) अबुल फज़ल
(B) बदायूनी
(C) अब्दुर्रहीम
(D) फैज़ी
14. आर्य समाज के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी श्रद्धानंद
15. टोक्यो ओलंपिक्स , 2021 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है ?
(A) भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते
(B) भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते
(C) भारत ने एक स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते
(D) उक्त में से कोई नहीं
16. मौर्य काल में निम्नलिखित में से किस स्थान में शिक्षा का प्रसिद्ध केन्द्र विद्यमान था ?
(A) तक्षशिला
(C) वल्लभी
(B) नालंदा
(D) विक्रमशीला लिए स्थान
17. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पानीपत का द्वितीय युद्ध लड़ा गया ?
(A) 1526 ई.
(B) 1556 ई.
(C) 1605 ई.
(D) 1761 ई.
18. निम्नलिखित में से किसकी असफलता के पश्चात् महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया?
(A) शिमला सम्मेलन
(B) कैबिनेट मिशन
(C) गोलमेज सम्मेलन
(D) क्रिप्स मिशन
19. भाबर प्रदेश है
(A) नवीन जलोढ़ से बना
(B) पुरानी जलोढ़ से बना
(C) भारी कंकड़, पत्थर, बजरी का जमाव
(D) बारीक कणों वाले जलोढ़ से बना
20. लक्षद्वीप है
(A) मालद्वीप समूह का हिस्सा
(B) प्रवाल द्वीप
(C) ज्वालामुखी द्वीप
(D) मिनीकॉय द्वीप का हिस्सा
21. निम्नलिखित में से किस शासक का शिलालेख शिवरीनारायण में प्राप्त हुआ है ?
(A) प्रताप मल्ल
(B) रतनदेव
(C) कल्याण साय
(D) पृथ्वीदेव प्रथम
22. इस राज्य में सूबा शासन काल में निम्नलिखित बात में असत्य है।
1. इस काल में राजधानी रतनपुर थी।
2. इस काल में कमाविसदार पद था ।
3. इस काल में ब्रिटिश यात्री कनिंघम इस राज्य में आया था।
4. इस काल में छत्तीसगढ़ पर नागपुर का राज्य था । सही विकल्प है
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 3 और 4
23. इस राज्य में 1923 में झंडा सत्याग्रह’ कहाँ से प्रारम्भ हुआ था ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) धमतरी
(D) दुर्ग
24. “मल्हार” के लिए निम्नलिखित तथ्यों पर विच कीजिये।
1. यहाँ पुरातात्विक सामग्रियों का विशाल भंडार है
II. यह स्थान अरपा, लीलागर एवं शिवनाथ नदि द्वारा घिरा है। दिये गये तथ्यों में कौन-सा/से तथ्य सही है ?
(A) केवल।
(B) केवल ||
(C) । एवं || दोनों सही
(D) । एवं ।। दोनों गलत
25. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की कुल जनसंख्या है
(A) 25542196
(B) 25540196
(C) 25440196
(D) 25544196
VILOPIT – PRSHN
26. राज्य प्रशासन, शासन के किस पद्धति में पाया जाता है ?
i. एकात्मक संसदीय पद्धति
ii. एकात्मक अध्यक्षात्मक पद्धति
ii. संघात्मक संसदीय पद्धति
iv. संघात्मक अध्यक्षात्मक पद्धति
(A) i i
(B) iii iv
(C) i – iii
(D) ii iv
27. यदि ग्राम पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या एक हजार से अधिक हो, तो उस ग्राम पंचायत में वार्डों की संख्या कितनी होगी?
(A) 10
(C) 30
(B) 20
(D) 40
28. ग्राम पंचायत से किसे प्रत्यावर्तित किया जा सकता है ?
(A) सरपंच और उप सरपंच
(B) सरपंच और पंच
(C) उप सरपंच और पंच
(D) ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारी
29. छत्तीसगढ़ की नवीनतम औद्योगिक नीति कौन-सी है?
(A) वर्ष 2012-2019
(B) वर्ष 2014-2019
(C) वर्ष 2015-2020
(D) वर्ष 2015-2022
30. छत्तीसगढ़ राज्य में कौन-सा खनिज प्रमुख खनिज नहीं है ?
(B) लौह अयस्क
(D) चूना-पत्थर
(A) कोयला
(C) ग्रेनाइट’
31. वर्तमान में भारत में “नीचे की ओर गिरती अर्थव्यवस्था” (Slow-down Economy) से आप क्या अर्थ लगाते हैं ?
(A) सुस्ती
(C) पुनरुत्थान
(B) मंदी
(D) तेजी
32. प्रति व्यक्ति आय का सूत्र क्या है ?
(A) सकल राष्ट्रीय आय/ कुल जनसंख्या
(B) विशुद्ध राष्ट्रीय आय /जनसंख्या
(C) सकल घरेलू उत्पाद / जनसंख्या
(D) विशुद्ध घरेलू उत्पाद /जनसंख्या
33. वर्ष 2024-25 तक भारत में 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था के लिए औसत वार्षिक वृद्धि दर क्याप्राप्त करनी होगी?
(A) 7 प्रतिशत
(B) 8 प्रतिशत
(C) 9 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत
34. माइक्रोवेव ओवन में शक्ति (ऊर्जा) की कम खपत होती है क्योंकि
(A) विकिरण की आवृत्ति न्यूनतम होती है
(B) विकिरण की तरंगदैर्घ्य न्यूनतर होती है
(C) विकिरण की बहुत अधिक तरंगदैर्घ्य एवं बहुत अधिक आवृत्ति होती है
(D) विकिरण की निम्न तरंगदैर्घ्य एवं निम्न आवृत्ति होती है
35. BDM परीक्षण निम्न रोग के पता लगाने के लिए किया जाता है
(A) डेंगु
(B) मलेरिया
(C) ओस्टियोपोरोसिस
(D) एडस
36. छत्तीसगढ़ में वर्षा संबंधी कौन-सा तथ्य सही है ?
(A) जशपुर सामरी पाट प्रदेश में मानसून की अरब सागर वाली शाखा से वर्षा होती है।
(B) मैकल श्रेणी का पूर्वी भाग वृष्टि छाया वाला क्षेत्र है।
(C) वर्षा ऋतु मध्य जून से मध्य सितंबर तक रहती है।
(D) उपर्युक्त सभी
37. ‘एग्रामर आफ छत्तीसगढ़ी डायलेक्ट’ नामक पुस्तक के लेखक का नाम क्या
(A) ग्रिग्सन
(B) वेरियर एल्विन
(C) कुंज बीहारी चौबे
(D) हीरालाल काव्योपध्याय
38. “फूल फूले रींगी चींगी फर फरे लमडोरा” उपरोक्त पहेली का अर्थ बतलाइये ।
(A) ककड़ी
(B) मुनगा
(C) केला
(D) बरबट्टी
39. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बतलाइये ‘नाकलेसवाना’।
(A) नाक छिदवाना
(B) खराब गंध
(C) अपमान होना
(D) नथनी पहनना
40. इस राज्य की निम्नलिखित जनजातियाँ विशेष पिछड़ी जनजाति श्रेणी में आते हैं
1. अबूझ मड़िया
2. अगरिया
3. बिरहोर
4. नागेशिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(c) 1- 3
41. चन्द्रयान 2 में प्रज्ञान क्या है ?
(A) लाँचर
(B) आर्बिटर
(C) लेंडर
(D) रोवर
42. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में फिरदौसी कादरी को रमन मैग्सैसे अवार्ड, 2021 मिला?
(A) संस्थाओं का सूक्ष्मवित्तीयन
(B) टीकों की खोज
(C) दक्षिण पूर्व एशिया में विस्थापित शरणार्थियों की सहायता
(D) उक्त में से कोई नहीं
43. देश का पहला इंटरेक्टिव बर्ड पार्क निम्न में से किस राज्य में स्थापित किया गया ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा
44. 2019 में आये तूफान फानी से प्रभावित होने वाला राज्य निम्न में से कौन-सा है ?
(A) पश्चिम बंगाल, ओडिशा
(B) तमिलनाडू, आन्ध्र प्रदेश
(C) ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल, आन्ध्र प्रदेश
45. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का चौथा सत्र कहाँ ? आयोजित हुआ
(A) जर्मनी
(B) ब्राजिल
(C) केन्या
(D) डेनमार्क
46. बस्तर जनजातियों में गाये जाने वाला वीर गीत का नाम है
(A) डण्डार पाटा
(B) हुलकी पाटा
(C) राजा-रानी पाटा
(D) घोटूल पाटा
47. बस्तर में ‘दंतेश्वरी फागुन मड़ई’ उत्सव कितने दिनों तक चलता है ?
(A) 9
(B) 4
(C) 5
(D) 10
48. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का जनसंख्या दृष्टि से देश में क्या क्रम है ?
(A) 21वाँ
(B) 18वाँ
(C) 17वाँ
(D) 16वाँ
49. वर्ष 2011-12 के स्थिर कीमतों पर वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान है ?
(A) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) विनिर्माण क्षेत्र
50. दिनांक 08-04-2017 से छत्तीसगढ़ के किस कृषि उपज मण्डी को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा गया है?
(A) राजनांदगाँव
(B) मुंगेली
(C) धमतरी
(D) रायपुर
51. डी.ओ.एस. का पूर्ण रूप है
(A) डिस्क ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
(B) डिजिटल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
(C) डिजिटल ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
52. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) एम एस विंडोज
(B) क्रोम
(C) विंडोज एन टी
(D) सोलरिस
53. लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) ओपन सोर्स
(B) विंडोज
(C) मैक
(D) माइक्रोसॉफ्ट
54. निम्न आप्टिकल मीडिया ग्रुप में से किसकी मेमोरी स्टोरिंग कैपेसिटी अधिकतम होती है ?
(A) डी.बी.डी.-आर.डब्ल्यू.
(B) डी.बी.डी. आर.ओ.एम.
(C) ब्लू रे
(D) डी.बी.डी.-आर.ए.एम.
55. निम्न में से रिमूवेबल मीडिया में आते हैं।
(A) सी.डी.-आर.ओ.एम.
(B) डिस्केट
(C) डी.वी.डी.
“(D) हार्ड डिस्क ड्राइव
56. CDs और DVDs किस प्रकार के यंत्र है ?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) स्टोरेज
(D) साफ्टवेयर
57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट डिवाईस नहीं है ?
(A) प्रिंटर
(B) स्कैनर
(C) मॉनिटर
(D) प्रोजेक्टर
58. सी.पी.यू. का पूर्ण रूप है
(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग युनिट
(B) कंट्रोल प्रोसेसिंग युनिट
(C) सेंट्रल प्रोग्रामिंग युनिट
(D) कंट्रोल प्रोग्रामिंग युनिट
59. कम्प्यूटर का ए.एल.यू. यूनिट
(A) जोड़ और घटाव कर सकता है
(B) सभी प्रकार के अंकगणितीय ऑपरेशन कर सकता है
(C) तार्किक ऑपरेशन कर सकता है
(D) उपरोक्त सभी
60. कम्प्यूटर शुरू करते समय…… वायरस इक्सिक्यूट होता है।
(A) मैक्रो
(B) फ़ाइल इन्फेक्टर
(C) बूट सेक्टर
(D) सलामी सेविंग
61. कम्प्यूटर में एल.सी.डी. मानीटर का आकार है
(A) फ्लैट
(B) ओवल
(C) सिलिंडर
(D) कोन
62. इक्सिक्यूटेबल और बूट सेक्टर्स दोनों को प्रभावित करता है।
(A) नॉन-रेसिडेन्ट वायरस
(B) बूट-सेक्टर वायरस
(C) पॉलीमॉर्फिक वायरस
(D) मल्टिपार्टाइट वायरस
63. एक मशीन से दूसरे में इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रान्सफर करने के लिए, निम्न में से कौन-सा टी.सी.पी./आई.पी. प्रोटोकॉल का उपयोग होता है ?
(A) आर.पी.सी.
(B) एफ.टी.पी.
(C) एस.एन.एम.पी.
(D) एस.एम.टी.पी.
64. निम्न में से किस टोपोलॉजी का सबसे ज्यादा भरोसा होता है?
(A) रिंग
(B) मेश
(D) स्टार
(C) बस
65. इंटरनेट से जुड़े हर कंप्यूटर को पहचाने जाने के लिए उपयोगी यूनिक फोर-पार्ट स्ट्रिंग को कहा जाता है।
(A) आई.पी. एड्रेस
(B) होस्ट नेम
(C) डोमेन नेम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
66. वेब सर्च इंजिन के द्वारा बहुत से वेब पेज़ की सूचना एकत्रित करते हैं।
(A) वेब ऑर्गनाइजर
(B) वेब क्राउलर
(C) वेब रूटर
(D) वेब इंडेक्सर
67. याहू, इंफोसीक और लीकोस
(A) सर्च इंजिन
(B) ब्राउजर्स
(C) न्यूज ग्रुप
(D) फ्रंट पेज
68. डेट, टाइम और सिस्टम कॉनफिगरेशन स्टोर करने वाले नॉन-वोलाटाइल चिप का क्या नाम है ?
(A) आर.ए.एम.
(B) सी.एम.ओ.एस.
(C) जे.ई.ई.टी.
(D) एफ.ई.टी.
69. कर्सर को टेक्स्ट की एक पंक्ति की शुरुआत में ले जाने के लिये कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) Esc
(B) Enter
(C) Home
(D) Pageup
70. Ctrl+V का उपयोग कर्सर पर क्लिपबोर्ड की कंटेन्ट्स को करने के लिये किया जाता है।
(A) कट
(C) पेस्ट
(D) अंडू
(B) कॉपी
71. किस मेन्यू में आप स्लाइड डिज़ाइन, स्लाइड लेआउट, आदि जैसी सुविधाएँ पा सकते हैं ?
(A) इन्सर्ट मेन्यू
(B) फॉरमैट मेन्यू
(C) टूल्स मेन्यू
(D) स्लाइड शो मेन्यू
72. कम्प्यूटर का उपयोग किस क्षेत्र में कर सकते हैं ?
(A) दूरसंचार
(B) बैंकिंग
(C) चिकित्सा
(D) उपरोक्त सभी
73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कम्प्यूटर का प्रमुख भाग नहीं है?
(A) सी.पी.यू.
(B) यू.पी.एस.
(C) ए.एल.यू.
(D) सी.यू.
74. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की मुख्य क्रिया नहीं है ?
(A) डेटा संग्रहण
(B) डेटा भंडारण
(C) डेटा विश्लेषण
(D) डेटा प्रोसेसिंग
75. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है?
(A) डेज़ी व्हील
(B) इंकजेट
(C) लेजर
(D) थर्मल
76. इंकजेट प्रिंटर का वर्गीकरण कर सकते हैं
(A) कैरेक्टर प्रिंटर में
(B) इंक प्रिंटर में
(C) लाइन प्रिंटर में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
77. सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स का उत्पादन किया जा सकता है
(A) लेजर प्रिंटर द्वारा
(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर द्वारा
(C) इंकजेट प्रिंटर द्वारा
(D) प्लॉटर द्वारा
78 .PNG को सूचित करता है।
(A) इमेज फाईल
(B) मूवी/एनीमेशन फाईल
(C) ऑडियो फाईल
(D) एम एस-ऑफिस डाक्यूमेंट
79. एक वीडियो के सीक्वेन्स का बना होता है।
(A) फ्रेम्स
(C) पैकेट्स
(B) सिग्नल्स
(D) स्लॉट्स
80. वीडियो कम्प्रेस के लिए ….. का उपयोग होता है।
(A) एम.पी.ई.जी.
(B) जे.पी.ई.जी.
(C) जे.पी.जी.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
83. यदि ‘+’, ‘x’ के लिए ‘-‘, ‘:’ के लिए ‘x’, ‘-‘ केलिए और ‘:’, ‘+’ के लिए उपयोग होता है, तो 26 + 80-4×8:2 का मान ज्ञात करो।
(A) 90
(B) 514
(C) 516
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
84. अगला पद ज्ञात करें।
A.C,G, M,?
(A) S
(B)Y
(C) U
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
85. अगला पद ज्ञात करें।
AZ, DV, GR,?
(A) JN
(C) JO
(B) KN
(D) IN
86. लुप्त अक्षर ज्ञात करें।
a_a_bb__abb_aaaa_
(A) baaabba
(B) baabaab
(C) abbaabb
(D) baaabbb
87. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 371 का मतलब “sky is blue”, 235 का मतलब “sea is deep और 597 का मतलब “sea looks blue” है, तो “deep” का कोड कौन-सा संख्या है?
(A) 2
(B) 3
(C)5
(D) 7
99. A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे है। A और D के बीच में C बैठा है। D अंतिम छोर में नहीं है,BE के ठीक दाहिने ओर है। Fदाई ओर के अन्त में नहीं है । तो E के बाई ओर कितने व्यक्ति हैं ?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
100. P और Q भाई हैं, R और S बहने हैं । P का बेटा S का भाई है, तो Q, R से कैसे संबंधित है ?
(A) पिता
(B) चाचा
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
107. यदि “rain” को “water”, “water” को “tree” कहा जाता है, “tree” को “sky” और “sky” को”wall” कहा जाता है, तो फल किसमें उगता है ?
(A) water
(B) tree
(C) sky
(D) wall
108. दिये गये आंकिक श्रेणी में लुप्त अंक ज्ञात करें ।
5, _, 213, 509, 997
(A) 63
(B) 46
(C) 61
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
109 अगला पद ज्ञात करें।
1, 3, 5, 9, 17, 31,
(A) 53
(B) 57
(C) 65
(D) 68
110. दिये गये आंकिक श्रेणी में अगला संख्या ज्ञात करें।
3, 3, 6, 14, 29, ?
(A) 52
(B) 53
(C) 59
(D) 60
सामान्य गणित
111. 25% के 25% के बराबर क्या है ?
(A) 0.00625
(C) 0.625
(B) 0.0625
(D) 6.25
112. A का वेतन B से 50% अधिक है । B का वेतन A से कितना प्रतिशत कम है?
(A) 33%
(B) 33-%
(C) 33%
(D) 33%%
113. सुरेंद्र एक दूरी को साइकिल द्वारा 18 km/hr की चाल से तय करता है । वह प्रारंभिक बिंदु पर एक बस द्वारा 45 km/hr की चाल से वापस लौटता है। संपूर्ण यात्रा के लिये औसत चाल ज्ञात कीजिए ।
(A) 27.39 km/hr
(B) 25.71 km/hr
(C) 27 km/hr
(D) 31.5 km/hr
114, V1.0816 = ?
(A) 1.04
(B) 1.286
(C) 0.904
(D) 1.35
120. A एक स्थान से 7a.m. बजे 10 km per hour की चाल से चलना प्रारंभ करता है । Bउसी स्थान से 9a.m. बजे 15 km per hour की चाल से चलना प्रारंभ करता है। BA से किस समय मिलेगा?
(A) 1p.m.
(C) 3p.m.
(B) 2p.m.
(D) 12 noon
121. यदि कोई धन साधारण ब्याज पर 6 वर्षों में दोगुना हो जाता है, वह कितने वर्षों में 4 गुना हो जाएगा?
(A) 12 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(D) 18 वर्ष
122. यदि साधारण ब्याज की वार्षिक दर 10% से बढ़कर 12 1/2% हो जाती है, एक आदमी की वार्षिक 2 आय में ₹ 1,250 की वृद्धि होती है, उसका मूलधन
(A) ₹45,000
(B) ₹50,000
(C) ₹60,000
(D) ₹65,000
123. एक कार 2.4 लीटर पेट्रोल में 22.8 km की दूरी तय करती है । 2 लीटर पेट्रोल में वह कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 18 km
(B) 20 km
(C) 19 km
(D) 21 km
124. एक टंकी को पाइप A 5 घंटे में, पाइप B 10 घंटे में और पाइप C 30 घंटे में भरता है । यदि तीनों पाइप खोले जाये, तो टंकी कितने घंटों में भर जायेगी ?
(A).2
(B) 2.5
(C) 3
(D) 3.5
125. किसी संख्या को 296 से भाग देने पर 75 शेष बचता है। इस संख्या को 37 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा?
(A) 2
(C) 11
(B) 1
(D) 8
(A) -2
126. दो अभाज्य संख्याओं x और y (x>y) का लघुत्तम समापवर्त्य 161 है । (3y-x) का मान है
(A) -2
(B) -1
(C) 1
(D) 2
127. छ: संख्याओं का औसत 70 है । यदि प्रथम तीन संख्याओं का औसत 35 और अंतिम चार संख्याओं का औसत 45 है, तो तीसरी संख्या क्या है ?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 50 VILOPIT
128. 50 संख्याओं का औसत 38 है । यह पाया गया की एक संख्या को भूल से 39 की जगह 89 पढ़ा गया था। सही औसत
(A) 37
(B) 36
(C) 37.2
(D) 36.6
129.
130.
131.6.46 का मान साधारण भिन्न में होगा
132. यदि विक्रय मूल्य दो गुना होता है, तो लाभ तीन गुना हो जाता है। प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए।
(A) 663
(C) 100
(B) 105.
(D) 120
133. A एक साइकिल को 20% लाभ पर B को बेचता है। B, उसे 25% लाभ पर C को बेचता है । यदि C उसके लिये ₹ 225 अदा करता है, A के लिये साइकिल का क्रय मूल्य
(A) ₹110
(B) ₹120
(C) ₹125
(D) ₹150
134. यदि दो पूर्ण संख्याओं का योग 72 है, उनका अनुपात नहीं हो सकता
(A) 5:7
(B) 3:5
(C) 3:4
(D) 4:5
135. यदि एक त्रिभुज की ऊँचाई में 20% की कमी और उसके आधार में 20% की वृद्धि होती है। उसके क्षेत्रफल में क्या प्रभाव होगा?.
(A) 0%
(B) 4% कमी
(C) 8% वृद्धि
(D) 4% वृद्धि
136. उस घन के संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल क्या होगा जिसकी एक भुजा 8 cm है
(A) 512 cm2
(B) 324.cm2
(C) 256cm2
(D) 384cm2
137. एक 7 cm लंबे, 6.5 cm चौड़े तथा 4 cm ऊँचे घनाभ का संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 200 cm
(B) 199 cm
(C) 182 cm2
(D) 199.5 cm
138. A और B की आयु में 3 : 1 का अनुपात है । 15 वर्षों पश्चात् अनुपात 2 : 1 हो जायेगा। उनकी वर्तमान आयु है
(A) 30 वर्ष, 10 वर्ष
(B) 45 वर्ष, 15 वर्ष
(C) 21 वर्ष, 7 वर्ष
(D) 60 वर्ष, 20 वर्ष
139. एक शहर की जनसंख्या 200,000 है। यदि वार्षिक जन्म दर और वार्षिक मृत्यु दर क्रमश: 6% और 3% है, तो दो वर्षों पश्चात् शहर की जनसंख्या की गणना कीजिए।
(A) 212,090
(B) 206,090
(C) 212,000
(D) 212,180
140. किसी शहर की जनसंख्या 5% वार्षिक दर से बढ़ रही है । यदि इसकी वर्तमान जनसंख्या 1,85,220 है, तो तीन साल पहले जनसंख्या कितनी थी?
(A) 1,81,500
(B) 1,83,433
(C) 1,60,000
(D) 1,27,783
145, ‘गिरोह’ शब्द निम्नलिखित में से किस वर्ग में आयेगा?
(A) जातिवाचक
(B) समूहवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) द्रव्यवाचक
146. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग दो सर्वनाम में होता है ?
(A) आप
(B) हम
(C) कोई
(D) क्या
147. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य प्रविशेषण का उदाहरण है?
(A) उसकी टोपी काली है।
(B) थोड़ा पानी ले आओ।
(C) वहाँ नुकीला पत्थर पड़ा था
(D) क्षत्रिय बड़े साहसी होते हैं
148. ‘तुम्हें यह काम करना चाहिए ।’ यह वाक्य संयुक्त क्रिया के अंतर्गत किस क्रिया का उदाहरण है ?
(A) आरम्भ बोधक
(B) अनुभूति बोधक
(C) आवश्यकता बोधक
(D) नित्यता बोधक
149. हिंदी में प्रयुक्त निम्नांकित शब्द मूलतः किसी अन्य भाषा से आए हैं । इन शब्दों को उनसे संबंधित भाषा के साथ सुमेलित कीजिए:
a. गल्प i. मराठी
b. हाल ii. बंगाली
C. चालू iii. अरबी-फारसी
d. नीलाम iv. पोर्तगीज
v. स्पेनिश
A B C D
II III I IV
150. ‘कंज’ शब्द का अर्थ नहीं है
(B) प्रकृति
(A) ब्रह्मा
(C) कमल
(D) अमृत
151. निम्नांकित में कौन-सा शब्द ‘चैत्य’ शब्द का एक अर्थ है ?
(A) ज्ञान
(B) हिंदी पंचांग का पहला महीना
(C) पीपल
(D) जो चेतना या ध्यान का विषय हो
152. निम्नांकित में ‘दिवा’ शब्द का विलोम शब्द है
(A) रात्रि
(B) छाया
(C) विकीर्ण
(D) तिक्त
153. हिंदी शब्द भंडार का शब्द ‘कारज’ निम्नांकित में किस भेद के अंतर्गत शामिल है?
(A) तत्सम शब्द
(B) तद्भव शब्द
(C) अर्द्धतत्सम शब्द
(D) संकर शब्द
154. निम्नांकित में तद्भव शब्द नहीं है
(A) करम
(B) घोड़ा
(C) काम
(D) आखर
155. नीचे दिए गए शब्दों में देशज शब्द है
(A) अगिन
(B) रात
(C) बाड़ा
(D) ठेस
156. निम्नांकित में हिन्दी शब्द भंडार में शामिल विदेशी (आगत) शब्द कौन-सा है ?
(A) चट
(B) टर्राना
(C) अच्छर
(D) हलवा
157. ‘टीका’ शब्द का लिंग है
(A) पुल्लिंग
(B) उभयलिंग
(C) स्त्रीलिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
158. निम्नलिखित में बहुवचन शब्द हैं
(A) दर्शन, अक्षत
(B) प्रत्येक, हरएक
(C) औकात, तवारीख
(D) उपर्युक्त सभी
159. वर्तमानकाल के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
160. ‘क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि वह भूतकाल में हो सकती थी, किन्तु किसी कारण नहीं हुई’ – उसे किस काल की क्रिया कहते हैं ?
(A) आसन्न भूत
(B) हेतुहेतुमद्भूत
(C) अपूर्ण भूत
(D) संदिग्ध भूत
161. ‘जल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) उदक
(B) कलत्र
(C) पयस्
(D) सलिल
162. ‘वह तेज आँधी जिसके साथ बारिश भी हो’- वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या है?
(A) आँधी
(B) तेजायतन
(C) चक्रांक
(D) झंज्ञा
163. ‘यमुना’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) तरणिजा
(B) कौस्तुभ
(C) कालिंदी
(D) सूर्यतनया
164. ‘हजारों टाँकी सहकर महादेव बनते हैं – इसका अर्थ क्या है?
(A) कष्ट उठाए बिना महत्व नहीं मिलता।
(B) विश्वास से ही फल मिलता है।
(C) किसी के लिए अत्यधिक कष्ट सहने की क्षमता होना।
(D) इनमें से कोई नहीं
165. निम्नांकित में कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) आँसुओं
(B) बाबूओं
(C) सीधा-साधा
(D) सौजन्यता
166. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से
(A) व्यंग
(B) असंत
(D) सदृश्य
C
167, नीचे दिए गए शब्दों के सम्मुख उनके दो-दो अर्थ लिखे हुए हैं। एक शब्द के सम्मुख के दो में से एक शब्द सही अर्थ का द्योतक नहीं है । उस विकल्प का चयन कीजिए।
(A) धरूण-स्वर्ग, अग्नि
(B) प्रग्रह- कनेर का पेड़, ग्रहण करने की क्रिया
(C) गिरा – सरस्वती, वाणी
(D) निवेष्ट – सामवेद में वर्णित एक प्रकार का मंत्र, एक प्रकार का अर्थालंकार
168. नीचे दिए गए वाक्यों में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) तब शायद काम जरूर हो जाएगा।
(B) वह व्यंजन बना रही थी।
(C) उसकी गर्दन शर्म से नीचे थी।
(D) इस दस वर्षों में देश ने काफी प्रगति की।
169, संसार की किस भाषा में पूरे-के-पूरे शब्द हैं, जिनमें एक भी स्वर नहीं है?
(A) चीन की भाषा
(B) अफ्रीका की भाषा
(C) भारत की भाषा
(D) अरब की भाषा
170. ‘मर्मर स्वर’ का दूसरा नाम है
(A) अर्द्ध घोष
(C) मौखिक
(B) पूर्ण घोष
(D) जपित
171. ‘द’ किस प्रकार का व्यंजन है ?
(A) संघर्षी
(C) स्पर्श
(B) पार्श्विक
(D) उत्क्षिप्त
172. निम्नलिखित में सही वर्तनी वाला शब्द है
(A) चर्मोत्कर्ष
(B) महत्वाकांक्षा
(C) मुमूर्षु
(D) दाइत्व
173. निम्नांकित मुहावरे/लोकोक्तियों को उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए :
a. अरण्यरोदन 1.निरर्थक कार्य करना
b. ज्यों-ज्यों भीजे त्यों-त्यों वह तेजी से बढ़ता है – II ऋण नहीं चुकाने पर
c. आकाशगंगा में नहाना ||.असंभव कार्य को संभव बनाने की चेष्टा
d. हंसा थे सो उड़ गए, IV. योग्य व्यक्ति के स्थान पर अयोग्य मिलना
174, मुहावरों के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है।
(A) मुहावरा वाक्यांश होता है।
(B) मुहावरे का स्वतंत्र प्रयोग किया जाता है।
(C) किसी महापुरुष, कवि, लेखक या ख्यातिप्राप्त व्यक्ति की उक्ति का प्रयोग मुहावी के माप में होता है।
(D) इनमें से सभी सही है।
175, निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए, उचित एवं सटीक मुहावरा कौन-सा होगा? “चोरी करते हुए पकड़े जाने पर सिवाय के और क्या होगा?
(A) पानी फेरने
(B) पानी के मोल बिकने
(C) पानी गंवाने
(D) पानी भरने
176. निम्नलिखित मुहावरों में किन दो मुहावरों का अर्थ लगभग समान है?
1. पेट का पानी न हिलना
ii. पेंच में पड़ना
iii. पेट में घुसना
iv. पेट में बात पचाना
(A) i, ii
(B) i, iii
(C) i, iv
(D) i, iv
177. सामासिक शब्दों का सम्बन्ध व्यक्त कर दिखाने की रीति को क्या कहते हैं?
(A) निग्रह
(B) विग्रह
(C) आग्रह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
178. ‘बर्जिस’ शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव
179. जिस व्याधिकरण समास में पहले पद की विभक्ति का लोप नहीं होता, उसे कहते हैं
(A) अलुक् समास
(B) उपपद समास
(C) नञ् तत्पुरुष समास
(D) प्रादि समास
180. ‘नोनमिर्च’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
185. Someone who is wrongly blamed for things that others have done
(A) Blasphemy
(B) Excommunicating
(C) Scapegoat
(D) Renegade
186. A person who loves himself the most. Which of the following is one word for above ?
(A) Selfish
(B) Egotist
(C) Narcissist
(D) None of the above
187. Shein the hospital.
(A) treat
(B) have treated
(C) have been treated
(D) is being treated
188. People in the area that they should stay indoors.
(A) tells
(B) has told
(C) have been told
(D) is telling
189. Nitrogen and oxygen are the gases which are abundant the earth.
Fill up the blank with one of the following words.
(A) in
(B) on
(C) over
(D) above
190. You speak truth always. Fill up the blank with the appropriate article.
(A) the
(B) a
(C) no article
(D) none of the above
191. Your parents are greatly concerned about your health. Which of the following words can be used in place of the underlined word ?
(A) worried
(B) relieved
(C) happy
(D) pleased
192. In summer season, the vegetables are fresh for two or three days but they get after that.
(A) steal
(B) steel
(C) stale
(D) stole
193. cannot open the box you give me the key.
(A) unless
(B) if
(C) and
(D) because his brother is
194. He is wise foolish.
(A) SO
(C) but
(B) therefore
(D) because
195. Which of the following has correct spelling?
(A) Enterpreneur
(B) Enterprenar
(C) Entrepreneur
(D) Entreprenar
196, Ancient Pomans designed shears which we recognize today as Fil in the blank with one of the following words
(A) Scissor
(B) Scissors
(C) Scissors
(D) Scisser
197. “Do not go near the lake, the Guard warned the children, Which of the following options is correct?
(A) The Guard warned the children that do not go near the lake.
(B) The Guard wamed the children do not go near the lake,
(C) The Guard wamed the children, don’t go near the lake,
(D) The Guard warned the children not to go near the lake.
198. There is an abundance of resources in the world, The opposite of the underlined word is
(A) excess
(B) dearth
(C) plenty
(D) more than enough
199. He is kind US.
(A) at
(B) to
(C) by
(D) on
200. This is the book I was searching
(A) for
(B) with
(C) in
(D) to
ये भी पढ़े
Computer GK 2022 MCQ GK click here
internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here
- Computer short notes CLICK Here
- My choice – Computer Notes PDF Download click here
- computer g.k question with answer pdf click here
- Free Basic Computer Notes PDF in English click here
- Computer gk ebooks CLICK HERE
- Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here
यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |
ये भी पढ़े
भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi click here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free click here
- Muskan Publication Books Pdf Free click here
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here
ये भी पढ़े
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You
Bhut helpful hai