CG व्यापम हैंडपंप तकनीशि‍यन के 188 पदों पर सीधी भर्ती 2023 | CG Handpump Technician Bharti 2023 Apply Online

सरकरी नौकरी : छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हैंडपंप तकनीशि‍यन के 188 पदों पर नियमित भर्ती Government of Chhattisgarh Handpump Technician Recruitment 2023

अगर आप 12वीं और ITI पास हैं और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (CGPHEH23) ने नोटिफिकेशन जारी करके 12वीं और ITI  पास युवाओं के लिए हैंडपंप तकनीशियन (Handpump Technician) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत हैंडपंप तकनीशियन के 188 पदों पर भर्तियां होंगी।

CG Vyapam Handpump Technician Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग Handpump Technician रिक्रूटमेंट 2023 : छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने एक नोटिस जारी किया है जिसमे बतया गया है की हैंडपंप तकनीशि‍यन के 188 पदों पर भर्ती की जा रही है | अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से official notification download कर सकते हैं इस भर्ती के लिए ऑनलाइन Notification जारी हो गया है | इस भर्ती के लिए योग्यता, रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि इस पोस्ट में में बताया गया है |

छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के शासन का पत्र क्रमांक एफ 2-2 /2021/34-1, दिनांक 22.06.2023 एवं वित्त विभाग के जावक क्रमांक 351 F.सी.एन. 34-0067, दिनांक 21.06.2023 तथा शासन के पत्र क. एफ 2-2/2021/34-1, दिनांक 17.08.2023 द्वारा हैण्डपंप तकनीशियन (तृतीय श्रेणी) वेतन लेवल-5, रू. 22400-71200/- के, 188 पद को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु अनुमति प्राप्त है। इन पदों में सीधी भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, अटल नगर, नवा रायपुर के वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है । हैण्डपंप तकनीशियन के सीधी भर्ती हेतु परीक्षा संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की Website पर उपलब्ध रहेगी।

आपको बता दे की यह विज्ञापन अभी विभाग Website पर नहीं मिलेगा | आज कल विभाग की व्यापम की Website पर उपलब्ध हो जायगी ।

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CG Handpump Technician Vacancy 2023

ध्यान देने वाली बाते – कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए |

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

CG Handpump Technician Bharti 2023 Notification

संस्था का नामछत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
पद का नामहैंडपंप तकनीशि‍यन
पदों की संख्या188
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडआँनलाइन फॉर्म
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ रायपुर

CG हैंडपंप तकनीशि‍यन भर्ती रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
हैंडपंप तकनीशि‍यन188
कुल188 पद

आयु सीमा ST/SC को 5 साल छुट डी जायगी

आयु सीमा18 – 35 वर्ष

CG हैंडपंप तकनीशि‍यन भर्ती शैक्षणिक योग्यता क्या है

विहित शैक्षणिक योग्यताः– हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण या 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण तथा औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) से फीटर ट्रेड या मेकेनिकल ट्रेड या मोटर मेकेनिकल ट्रेड, ट्रेक्टर मेकेनिकल ट्रेड, ऑटोमोबाइल मेकेनिक ट्रेड तथा मशीनिष्ट ट्रेड का 2 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र उत्तीर्ण होना चाहिये। फीटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जायेगी। (फीटर ट्रेड को प्राथमिकता का आशय :- विहित शैक्षणिक अर्हता अंतर्गत फीटर ट्रेड के अतिरिक्त अन्य विहित ट्रेड धारियो के अंक समान होने की स्थिति में ही मेरिट क्रम में फीटर ट्रेड धारियों को प्राथमिकता दी जावेगी ।)

छग हैंडपंप तकनीशि‍यन भर्ती Vacancy 2023 आवेदन की तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि25 अगस्त से
आवेदन की अंतिम तिथि10 सितम्बर तक
त्रुटी सुधार11 से 13 सितम्बर

एग्जाम सेंटर सिर्फ 5 संभागो में

CG हैंडपंप तकनीशि‍यन भर्ती Application Fees फ्री है

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए लिखित परीक्षा होगी | मेरिट लिस्ट के हिसाब से चयन होगा |

विभागीय विज्ञापन PDFछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listयहां क्लिक करें
विभागीय विज्ञापन PDFछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listयहां क्लिक करें
Online ApplicationOnline Apply
Telegram Channel job न्यूज़छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin

Handpump Technician Recruitment Exam(PHEH23) – 2023 

महत्वपूर्ण लिंक

1. News Paper Advertisement – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

2Vibhagiya Vigyapan – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

3. Vyapam Pariksha Nirdesh – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

4. Syllabus – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

5. Important Instruction – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

6.1 Instructions to fill the Profile Registration form – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

6.2 Instructions to fill the Application form – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

7. Sample Application  PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

8. Online Application – PHEH23छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. CG Handpump Technician Bharti में आवेदन करने की तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की तिथि 26 अगस्त से है

Q. CG Handpump Technician Bharti भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. CG Handpump Technician Bharti भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 35 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Q. CG Handpump Technician Bharti में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2023 है

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

51 thoughts on “CG व्यापम हैंडपंप तकनीशि‍यन के 188 पदों पर सीधी भर्ती 2023 | CG Handpump Technician Bharti 2023 Apply Online”

Leave a Comment