CG Vyapam Ucch Shiksha Vibhag Prayogshala Technician syllabus 2024 in hindi
Chhattisgarh Prayogshala Technician Syllabus 2024
छत्तीसगढ़ Vyapam प्रयोगशाला तकनीशियन सिलेबस 2024
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CG Vyapam Lab Technician Syllabus 2024
भाग 1 सामान्य विज्ञान ( 60 अंकों के कुल 60 प्रश्न) पूर्णाक अंक 100
- 1. जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन, भूगोल, गृहविज्ञान, पर्यावरण (प्रत्येक विषय से प्रश्नों की संख्या समान होगी तथा प्रश्न छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 11वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम (सामान्य एवं प्रायोगिक) स्तर का होगा ।)
भाग 2 सामान्य अध्ययन (20 अंकों के कुल 20 प्रश्न)
- 1. भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल ।
- 2. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- 3. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
- 4. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
- 5. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढ़ाचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- 6. छत्तीसगढ़ में उद्योग, उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
- 7. भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
भाग 3 कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी (20 अंकों के कुल 20 प्रश्न)
- 1. कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी
- 2. कम्प्यूटर के प्रमुख भाग- सी. पी. यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी ।
- 3. प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर ।
- 4. आपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
- 5. कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी ।
- 6. इंटरनेट के उपयोग ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की सामान्य जानकारी
- 7. एंटीवायरस के उपयोग जानकारी । – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य
- 8. मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
- 9. सी.डी. / डी.व्ही. डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
- 10. गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।
- 11. Artificial Intelligence
cg prayogshala taknishiyan syllabus in hindi
Will the paper come in both Hindi and English languages?
YES