छत्तीसगढ़ व्यापम लेखपाल सिलेबस 2024 | CG Lekhpal Syllabus PDF

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ लेखपाल सिलेबस 2024 PDF & New Exam एग्जाम पैटर्न PDF डाउनलोड करे

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड भर्ती 2024

chhattisgarh Professional Examination Board Paper Pattern 2024

CG Vyapam Lekhpal Syllabus PDF in Hindi

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड भर्ती 2024

लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखापाल के पद पर सीधी भर्ती हेतु भर्ती नियम एवं चयन प्रक्रिया

संभावित परीक्षा कार्यक्रम

  1. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रांरभिक तिथि – (बुधवार)
  2. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – (गुरूवार) रात्रि 11:59 बजे तक
  3. त्रुटि सुधार
  4. व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि  – (शुक्रवार)
  5. परीक्षा की तिथि (संभावित) – (रविवार)
  6. परीक्षा केंद्र – 5 संभागो में 

online applyvyapam.cgstate.gov.in

लेखापाल पद हेतुविहित शैक्षणिक अर्हताएँ

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से:

(क) प्रथम श्रेणी में बी.कॉम. उत्तीर्ण।

(ख) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर/ प्रोग्रामिंग मे एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए।

कनिष्ठ लेखापाल पद हेतुविहित शैक्षणिक अर्हताएँ

() मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.कॉम. ।

(ख) हिन्दी का पर्याप्त ज्ञान हो तथा

(ग) i. किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से 25 शब्द प्रतिमिनट की गति से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण ।

ii. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री आपरेटर/प्रोग्रामिंग मे एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री का 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना चाहिए।

FREE GK NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

CG Vyapam Lekhpal notice 2024 click here

CG Vyapam Lekhpal Syllabus 2024– छत्तीसगढ़ व्यापम ने लेखपाल के लिए भर्ती निकाली है विभाग से नोटिस जारी 10 पोस्ट का  ! इस भर्ती से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक बड़ी और ख़ुशी की बात है | इस पोस्ट में हम आपको CG Lekhpal Exam Pattern 2023 से जुड़ी जानकारी प्राप्त कराएंगे, जिससे आपको CG लेखपाल भर्ती 2023 के एग्जाम में आप इस पोस्ट के अनुसार अच्छे अंको से आप CG Vyapam Lekhpal  Recruitment 2022 की इस परीक्षा में सफल हो पायेंगे | तथा CG व्यापमलेखपाल सिलेबस 2024के मुख्य विषयों तथा CG लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य अंको की आवश्यकता है | साथ ही आपको CG लेखपालसिलेबस 2023 से जुड़ी सभी जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे !

CG Vyapam Accountant syllabus 2024

Name of the SubjectsMaximum Marks
Accounts or Concerned Subject50
Computer Knowledge15
Hindi/English20
Mathematics20
General Knowledge20
Chhattisgarh GK15
Current Affairs10
Total150
CG Lekhpal Syllabus PDF Downloa

CG Lekhpal Syllabus

CG Lekhpal Question Paper 2018 pdf Click Here

CG Lekhpal Question Paper 2016 pdf Click Here

दि आपको फ्री में बेस्ट gk नोट्स चाहिए तो ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप Click Here

CG Lekhpal Syllabus PDF Download Click Here

Accounts or Concerned Subject 50 mark

लेखा संबंधी जानकरी – लेखांकन की प्रणाली, बैंक समाधान का विवरण, तलपट व्यापार, लाभ-हानि खाता, विस्तृत विवरण, अपूर्ण लेखों का खाता मिलान, गैर व्यापारिक संस्थओं का लेखा बनाना, साझेदारी लेखा बनाना, संयुक्त साहस लेखा बनाना, कम्पनी संबंधी लेखा बनाना, लेखांकन का सैद्धांतिक आधार, अंतिम लेखे तैयार किया जाना, त्रिस्तंभी रोकड़ बही तैयार करना।

CG Lekhpal Syllabus

भाग-क कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे | जिसमे अभ्यर्थी को 10 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा )

  1. कम्प्यूटर परिचय
  2. कम्प्यूटर का उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी ।
  3. कम्प्यूटर के प्रमुख भाग – सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
  4. प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर (printer gk pdf click here)
  5. आपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS DOos, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम । (operating system gk pdf click here)
  6. कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी
  7. इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेंट स्चिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की सामान्य जानकारी । internet gk pdf click here
  8. एंटीवायरस के उपयोग – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी । (computer virus gk mcq questions click here)
  9. मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
  1. सी.डी./डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
  2. गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।

कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक  click here

भाग- ख सामान्य हिन्दी व्याकरण सहित

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे) 15 अंक

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
  • समास-रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • * मुहावरे व लोकोक्तियाँ

भाग- अंग्रेजी General English With Grammar

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे) 10 अंक

  • UNIT-I ENGLISH GRAMMAR
  • Number, Gender, Ar cles
  • Pronoun, Adjec ves, Verb
  • Use of some important Conjunc ons
  • Use of some Important Preposi ons
  • UNIT-2 Transforma on of Sentences-
  • Ac ve Passive voice
  • Direct Indirect Narra on
  • UNIT-3 Vocabulary-
  • • Synonyms/Antonyms
  • One word subs tu on
  • Spellings

भाग – घ सामान्य गणित 20 अंक

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे) 20 अंक

इकाई 1

  • दाशमिक प्रणाली –
  • मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफैल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप।
  • संख्याएं-
  • पूर्ण, सम, विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही कम स्थानीयमान।
  • साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न
  • भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव मिन्न को साधारण मिन्न में बदलना।
  • वर्गमूल –
  • वर्गमूल निकालने की विधियां – गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।

इकाई-2

  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य –
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र।
  • औसत –
  • औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
  • प्रतिशत
  • प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रशरन।
  • चाल, समय, दूरी –
  • चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।

इकाई 3

  • सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबधित प्रश्न ।
  • लाभ तथा हानि – कय-विकय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन।
  • प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि हास।

इकाई-4

  • रेखा तथा तथा कोण-रेखाखण्ड, सरल एवं वक़्र रेखाएं कोणों के प्रकार।
  • समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।

इकाई-5

  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भज एवं समलंब चतुर्भुज
  • ठोस की मांगे- लंबाई, चोड़ाई व उंचाई, क्षेत्रफल, घन व घनाभ।

(ब) सामान्य ज्ञान

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे)

1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं । चुनाव लोकसभा, राज्य सभा

2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम।

3. भूगोल – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल

4. भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएँ, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)।

5. सामान्य विज्ञान – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।

(स) समसामयिक घटनाक्रम करेंट अफेयर्स खेलकूद, देश विदेश

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे)

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं एवं छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सामान्य घटनाऐ खेल साहित्य

(द) छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे)

  1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं. जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
  3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
  4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
  5. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि।
  6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
  7. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
  8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

चयन प्रक्रिया | CG Hostel Superintendent Selection Process

CG Hostal Warden selection process में सबसे पहले एग्जाम लिया जाता है एग्जाम होने के बाद  कट ऑफ लिस्ट तैयार किया जाता है अगर आप एग्जाम में अच्छे से अंक हासिल कर लेते हैं उसके बाद मेरिट सूची तैयार किया जाता है फिर उसके हिसाब से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू को पूर्ण करने के पश्चात पोस्टिंग दिया जाता है

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

Leave a Comment