Download – CG Vyapam Revenue Inspector Syllabus PDF Download
CG Rajasva Nirikshak Syllabus 2023
Chhattisgarh Vyapam Revenue Inspector Syllabus 2023 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने छत्तीसगढ़ रेवेन्यू इंस्पेक्टर सिलेबस 2023 (CG RI Syllabus 2023) के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली हैं | उन सभी उम्मीदवारों की मदद करने के लिए, ALLGK टीम ने सभी संबंधित जैसे पाठ्यक्रम और छत्तीसगढ़ व्यापम राजस्व निरीक्षक परीक्षा पैटर्न 2023 ( CG Vyapam Revenue Inspector Exam pattern 2023 प्रदान किए है तदनुसार, सभी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार पृष्ठ के अंत में संलग्न प्रत्यक्ष लिंक से CG Revenue Inspector Syllabus 2023 PDF Download करना शुरू कर सकते हैं और, इसी तरह, नीचे के अनुभागों से CG Vyapam Revenue Inspector Selection Process 2023 के विवरण की जांच करें
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
CG RI Syllabus PDF Download
Chhattisgarh Revenue Inspector Syllabus 2023 in Hindi PDF Download
छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक परीक्षा की तैयारी कैसे करें click here
CG Rajasva Nirikshak Question Paper PDF Download Click Here
CG Rajasva Nirikshak Syllabus Pdf Download click here
CG Rajasva Nirikshak Syllabus in Hindi
भाग-क कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे)
(प्रश्न पत्र के इस भाग में अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे | जिसमे अभ्यर्थी को 15 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा )
- कम्प्यूटर का उपयोग – कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी ।
- कम्प्यूटर के प्रमुख भाग – सी.पी.यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
- प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
- आपरेटिंग सिस्टम के नाम – MS DOos, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
- कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी
- इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेंट स्चिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेवसाईट की सामान्य जानकारी ।
- एंटीवायरस के उपयोग – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी ।
- मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
- सी.डी./डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
- गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।
कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2022 तक click here
भाग- ख सामान्य हिन्दी व्याकरण सहित
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे) 15 अंक
- स्वर, व्यंजन, वर्तनी
- लिंग, वचन, काल
- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग
- समास-रचना एवं प्रकार
- संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
- व्याकरणिक अशुद्धियां
- शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
- पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
- * मुहावरे व लोकोक्तियाँ
भाग- ग अंग्रेजी General English With Grammar
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे)
- UNIT-I ENGLISH GRAMMAR
- Number, Gender, Ar cles
- Pronoun, Adjec ves, Verb
- Use of some important Conjunc ons
- Use of some Important Preposi ons
- UNIT-2 Transforma on of Sentences-
- Ac ve Passive voice
- Direct Indirect Narra on
- UNIT-3 Vocabulary-
- • Synonyms/Antonyms
- One word subs tu on
- Spellings
भाग – घ सामान्य गणित 30 अंक
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे) 30 अंक
इकाई 1
- दाशमिक प्रणाली –
- मीट्रिक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफैल, आयतन, द्रव्यमान, समय के माप।
- संख्याएं-
- पूर्ण, सम, विषम, अभाज्य संख्याएं, आरोही व अवरोही कम स्थानीयमान।
- साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न
- भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव मिन्न को साधारण मिन्न में बदलना।
- वर्गमूल –
- वर्गमूल निकालने की विधियां – गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।
इकाई-2
- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य –
- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवत्त्य क्या है? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र।
- औसत –
- औसत निकालने से संबंधित प्रश्न।
- प्रतिशत
- प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रशरन।
- चाल, समय, दूरी –
- चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न।
इकाई 3
- सामान्य ब्याज – साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबधित प्रश्न ।
- लाभ तथा हानि – कय-विकय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना।
- अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन।
- प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि हास।
इकाई-4
- रेखा तथा तथा कोण-रेखाखण्ड, सरल एवं वक़्र रेखाएं कोणों के प्रकार।
- समतलीय आकृतियां- त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।
इकाई-5
- समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भज एवं समलंब चतुर्भुज
- ठोस की मांगे- लंबाई, चोड़ाई व उंचाई, क्षेत्रफल, घन व घनाभ।
भाग-3 सामान्य मानसिक योग्यता
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे) 15 अंक
इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :- तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अंकिक योग्यता आदि।
इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं- विषमता को पहचानना, अंकिक
श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संकरियाएं चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि ।
(ब) सामान्य ज्ञान
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 35 अंकों के कुल 35 प्रश्न होंगे)
1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं । चुनाव लोकसभा, राज्य सभा
2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक), भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा, 1947 के बाद का घटनाक्रम।
3. भूगोल – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएँ, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक)।
5. सामान्य विज्ञान – छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।
(स) समसामयिक घटनाक्रम करेंट अफेयर्स खेलकूद, देश विदेश
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे) 15 अंक
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं एवं छत्तीसगढ़ से सम्बंधित सामान्य घटनाऐ खेल साहित्य
(द) छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान जानकारी
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे) 15 अंक
- छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं. जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
- छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति जनऊला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
- छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार।
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि।
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
- छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन।
- छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here
ये भी पढ़े :
- प्रतियोगिता सारांश छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक CLICK NOW
- प्रतियोगिता सारांश छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे
- प्रतियोगिता सारांश कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi डाउनलोड नाव
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free Download DOWNLOD NOW
- Muskan Publication Books Pdf Free Download NOW
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You
Mai to ri ka syllabus download kar raha tha magar isme to patwari ka syllabus aa raha hai 🤔🤔🤔