छत्तीसगढ़ी भाषा सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 2024

Chhattisgarhi Languagesमहत्वपूर्ण प्रश्न सामान्य ज्ञान … छत्तीसगढ़ी भाषा से सम्बंधित व्यापम में आये हुए महत्वपूर्ण प्रशन

01. निम्नांकित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?

(A) संतान

(B) सवारी

(C) बुलबुल

(D) गंगा

(E) भेड़िया

उत्तर-(E) भेड़िया

02. “मैं स्वयं चला आऊँगा’ वाक्य में निजवाचक सर्वनाम कौन-सा है?

(A) मैं

(B) स्वयं

(C) चला

(D) आऊँगा

(E) आऊँ

उत्तर-(B) स्वयं

03. गेहूं के आटे से बने मीठे पकवान को छत्तीसगढ़ी में कहते हैं-

(A) पपई

(B) परइ

(C) पपची

(D) पपड़ी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C) पपची

04. खोरवा का मतलब है

(A) गली बहारने वाला व्यक्ति

(B) गली

(C) खोह

(D) लंगडा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(D) लगडा

05. इनमें से कौन-सा पद “इधर-उधर’ का पर्याय नहीं है?

(A) एती-ओती

(B) एलंग-ओलंग

(C) इडहर-उडहर

(D) जेती-तेती

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(D) जेती-तेती

06. मैं जा रहा/रही हूँ, का सही छत्तीसगढ़ी रूप है

(A) मैं जाथों

(B) मैं हा जाथाँ

(C) मैं हा जात हौं

(D) मैं जातेंव

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C) मैं हा जात हौं

07. छत्तीसगढ़ी में स्त्रियों के लिए स्नेह सूचक संबोधक है

(A) अरे

(B) अरी

(C) गा

(D) गोई

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(D) गोई

08.”ऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का छत्तीसगढ़ी पर्याय है –

(A) कैंट के मुँह मा जीरा

(B) अटपटात

(C) हाथी के पेट में सोहारी

(D) समुदर में एक बूंद

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C) हाथी के पेट में सोहारी

09. अटाटूट का मतलब है

(A) निरंतर

(B) बहुत अधिक

(C) अटकाव

(D) अटल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(B) बहुत अधिक

10. पटंतर का मतलब है

(A) पटौहा

(B) समतल भूमि

(C) उपमा

(D) पटाखा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C) उपमा

11. हाँत मारना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) अधिकार जताना

(B) लाभ होना

(C) हाथ से मारना

(D) पकड़ना

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(B) लाभ होना

12. “चंदर लगना” मुहावरे का अर्थ है

(A) चंद्रग्रहण लगना

(B) अत्यधिक सुंदर लगना

(C) शुक्ल पक्ष का आना

(D) मरते समय मनुष्य की आंखों का खुला रह जाना

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(D) मरते समय मनुष्य की आंखों का खुला रह जाना

13. बहाना (टाल-मटोल) के लिए छत्तीसगढ़ी शब्द है-

(A) ओखी

(B) ओकी

(C) ओघा

(D) ओझी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(A) ओखी

14. ‘रतनपुर’ का विशेषण शब्द बनाइए-

(A) रतनपुरिहा

(B) स्तनपुरी

(C) रतनपुरीया

(D) रतनपुरिय

(E) रतनपुरिआ

उत्तर-(A) रतनपुरिहा

15. निम्नलिखित में से कौन से शब्द उभयलिंगी है ?

i) गियाँ

ii) सोनार

iii) ऊँट

iv) चिरई

(A) i, ii एवं iii

(B) i, ii एवं iv

(C) i, iii एवं iv

(D) i एवं iv

(E) i, ii. iii एवं iv

उत्तर-(D) i एवं iv

16. छत्तीसगढ़ी व्यंजन “फरा” किससे तैयार होता है ?

(A) गेहूँ के आटे से

(B) चना के बेसन से

(C) मैदा से

(D) उड़द के आटे से

(E) चावल के आटे से

उत्तर-(E) चावल के आटे से

17. ‘अंजोरी पाख आना’ मुहावरा का अर्थ है-

(A) शुक्ल पक्ष आना

(B) कृष्ण पक्ष आना

(C) रात में अंजोर होना

(D) अच्छे दिन आना

(E) खूब अच्छा लगना

उत्तर-(D) अच्छे दिन आना

18. अकर्मक क्रिया है-

(A) नौकर घड़ा भरता है।

(B) बहू लजाती है।

(C) बालक फल खाता है।

(D) बहू पानी भरती है।

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B) बहू लजाती है।

19. ‘बनवरिया’ कहाँ पहना जाता है ?

(A) गला

(B) नाक

(C) कान

(D) कलाई

(E) पैर

उत्तर-(D) कलाई

20. हम लिख रहे थे’ का छत्तीसगढ़ी वाक्य होगा-

(A) हमन लिखत रहिबो

(B) हमन लिखेन

(C) हमन लिखत रहेन

(D) हमन लिख डारे रहेन

(E) हमन लिजबो

उत्तर-(C) हमन लिखत रहेन

21. भारतीय आर्य भाषाओं का विकास किस भाषा से हुआ है?

(A) मागधी

(B) पालि

(C) अपभ्रंश

(D) शौरसेनी

(E) महाराष्ट्री

उत्तर-(०) विलोपित

22. रिक्त स्थान की पूर्ति निम्नलिखित में से किससे की जा सकती है ? लउठी मा तेल…………………

(A) सारना

(B) लगाना

(C) चुपरना

(D) चुचवाना

(E) धरना

उत्तर-(C) चुपरना

23. इनमें से कौन भिन्न है ?

(A) घोंघी

(B) बिच्छी

(C) जॉकया

(D) छेरी

(E) मेकरा

उत्तर-(D) छेरी

24. कुरा ससुर का अर्थ क्या है ?

(A) ससुर

(B) जीजा

(C) जेठ

(D) मौसा

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C) जेठ

25. ‘करू’ शब्द का भाववाचक संज्ञा क्या है ?

(A) कडुवा

(B) करूआई

(C) करूआ

(E) करूयाई

(D) करूवा

उत्तर-(B) करूआई

26. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग कोन हर आय ?

(A) भतार

(B) जेठीत

(C) गिया

(D) पठरू

उत्तर (C) गिया

27. ‘साँप ल मार लेकिन लउठी झन टूटय’ म कइसन अव्यय हावय ?

(A) संकेतवाचक

(B) विरोधवाचक

(C) परिणामवाचक

(D) उपर्युक्त में से कोनो नोहे

उत्तर-(B) विरोधवाचक

28. ‘तुलसी के बिरवा जगाय’ के रचनाकार कोन है ?

(A) हरि ठाकुर

(B) गंगाधर दुबे

(C) नरेन्द्र देव वर्मा

(D) अमृतलाल दुबे

उत्तर-(D) अमृतलाल दुबे

Dhoni 2, [02-02-2024 11:35]

29. ‘छत्तीसगढ़ी व्याकरण’ के प्रथम रचनाकार कोन हे?

(A) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा

(B) डॉ. कांति कुमार

(C) पं. सुन्दर लाल शर्मा

(D) हीरालाल काव्योपाध्याय

उत्तर-(D) हीरालाल काव्योपाध्याय

30. ‘छत्तीसगढ़ी के उ‌द्विकास’ के रचनाकार हावय?

(A) लाला जगदलपुरी

(B) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी

(C) पं. मुकुटधर पाण्डेय

(D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा

उत्तर-(D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा

31. भासा के सही रूप काला कहे जाचे ?

(A) लिखित रूप ल

(B) मौखिक रूप ल

(C) लिखित अउ मौखिक दुनो रूप ल

(D) उपर्युक्त मे कोनो नोहे

उत्तर-(B) भौखिक रूप ल

32. छत्तीसगढ़ी भासा म कतेक स्वर हावय ?

(A) बारह

(B) छह

(C) आठ

(D) दस

उत्तर-(C) आठ

33. ‘तेजाब’ शब्द ह कइसन संज्ञा आय ?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C)द्रव्यवाचक

(D) समूहवाचक

उत्तर-(C) द्रव्यवाचक

34. ‘स्वयं’ कइसन किसम के सर्वनाम आय ?

(A) निजवाचक

(B) संबंधवाचक

(C) पुरुषवाचक

(D) गुणवाचक

उत्तर-(B) संबंधवाचक

35. ते गीत गाथस’ ये कोन काल के आय ?

(A) अपूर्ण वर्तमान काल

(B) सामान्य वर्तमान काल

(C) भूतकाल

(D) पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल

उत्तर-(B) सामान्य वर्तमान काल

36. ‘चिंताराम गुनथे’ कइसन क्रिया आय ?

(A) सकर्मक क्रिया

(B) अकर्मक क्रिया

(C) अपूर्ण सकर्मक क्रिया

(D) द्विकर्मक क्रिया

उत्तर-(B) अकर्मक क्रिया

37. कोन शब्द ह दुनो वचन म प्रयोग म आये ?

(A) हावा

(B) रद्दा

(C) जंगल

(D) समुदर

उत्तर-(A) हावा

38. ‘पेट बोजना’ कोन समास के उदाहरण आय ?

(A) तत्पुरूष समास

(B) कर्मधारय समास

(C) द्विगु समास

(D) अव्ययीभाव समास

उत्तर-(Ⅱ) कर्मधारय समास

39. “माई-पिल्ला” में कौन सा समास है?

(A) तत्पुरूष

(B) कर्मधारय

(C)द्वंद्व

(D) द्विगु

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C) द्वंद्व

40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रिया है?

(A) थोरकिन

(B) असनान

(C) अगमजानी

(D) ओसाना

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D) ओसाना

41. “अरकट्टा” का अर्थ है –

(A) सड़क

(B) गली

(C) छोटा रास्ता

(D) बड़ा रास्ता

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C) छोटा रास्ता

42. ‘हपटे बन के पथरा, फोरे घर के सील’ का अर्थ है-

(A) लड़ाई करना

(B) किसी का गुस्सा किसी पर उतारना

(C) जानबूझकर गलती करना

(D) धोखा देना

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B) किसी का गुस्सा किसी पर उतारना

43. ‘सुआ हमर संगवारी’ के रचनाकार-

(A) टिकेन्द्र टिकरिहा

(B) लखनलाल गुप्त

(C) नन्दकिशोर तिवारी

(D) प्यारेलाल गुप्त

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B) लखनलाल गुप्त

44. छत्तीसगढ़ी शब्दकोश शब्द-सागर के संपादक कौन है?

(A) डॉ रमेशषद महरोत्रा

(C) डॉ चितरंजन कर

(D) पुनीत गुरूवश

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D) पुनीत गुरूवश

45. पडित मुकुटधर पाण्डेय की साहित्य-संगीत-साधना के लेखक कौन-कौन है?

(A) डॉ विनयकुमार पाठक ही कावेरी वामड़कर

(B) डी विनयकुमार पाठक, डॉ जयश्री शुक्ल

(C) डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा दानेश्वर शर्मा

(D) डॉ विनयकुमार पाठक डॉ विमलकुमार पाठक

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A) विनयकुमार पाठक डॉ कावेरी दाभडकर

46. शिव महापुराण का छत्तीसगढ़ी अनुवाद किसने किया?

(A) श्रीमती शकुतला शर्मा

(B) श्रीमती गिरजा शर्मा

(C) श्रीमती गीता शर्मा

(D) श्रीमती निरूपमा शर्मा

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C) श्रीमती गीता शर्मा

47. ‘घोधिया पठारी किसे कहते हैं?

(A) पहाड़ में रहने वाला पक्षी

(B) घोघा

(C) मूँगा आदिवासी

(D) श्राद्धकर्म सपन्न कराने वाला ब्राह्मण

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D) श्राद्धकर्म संपन्न कराने वाला ब्राह्मण

48. ‘बड़हर’ का अर्थ क्या है?

(A) बदरा

(B) बडेर

(C) बड़ोरा

(D) बडेना

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C) बड़ोरा

49. छत्तीसगढ़ी ‘अव्यय’ चुनिए-

(A) सुरूज

(B) संजहा

(C) खोली

(D) चंदा

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B) सजहा

50. चरई में उपसर्ग क्या है?

(B) ई

(A) अ

(C) चर

(D)  र

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(E) इनमें से कोई नहीं

Leave a Comment