कंप्यूटर नंबर सिस्टम इन हिंदी | Computer number system questions in hindi
डेटा प्रतिनिधित्व और संख्या प्रणाली संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सभी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर नंबर सिस्टम प्रश्न और उत्तर
1. कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए …. नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं।
(a) दशमलव
(b) हेक्साडेसिमल
(c) ओक्टल
(d) बाइनरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- d
2. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
(a) GB
(b) KB
(c) MB
(d) TB
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: – d
3. पद बिट …… का लघु रूप है
(a) मेगाबाइट
(b) बाइनरी लैंग्वेज
(c) बाइनरी डिजिट
(d) बाइनरी नंबर
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- c
कंप्यूटर में, एक निबल कितने बिट सूचित करती है ?
(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 32
(e) 64
Answer :- a
लगभग एक बिलियन बाइट्स होते हैं
(a) किलोबाइट
(b) बिट
(c) गिगाबाइट
(d) मेगाबाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
6. बाइनरी चॉइस में कितने विकल्प होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) यह कंप्यूटर में मेमरी की मात्रा पर निर्भर करता है।
(e) यह कंप्यूटर के प्रोसेसर की स्पीड पर निर्भर करता है।
Answer :-
7. एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते हैं ?
(a) 8
(b) 16
(c) 64
(d) 256
(e) 512
Answer :-
8. एक मेगाबाइट लगभग…….के समान होता है।
(a) 1,000 बिट्स
(b) 1,000 बाइट्स
(c) 1 मिलियन बाइट्स
(d) 1 मिलियन बिट्स
(e) 2,000
Answer :-
बाइट्स कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है?
(a) बाइट
(b) बिट
(c) मेगाबाइट
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
10. कितना बाइट मिलाकर एक किलोबाइट बनता है ?
(a) 612
(b) 1024
(c) 2048
(d) 4096
(e) 8192
Answer :-
इनमें से कौन-सा यूनिट स्टोरेज मापने के उपयोग में लाया जाता है ?
(a) Lb
(b) Mg
(c) Tb
(d) GHz
(e) Sb
Answer :-
12, बाइनरी नंबर के अन्तर्गत जिस संख्या विधि पर काम किया जाता है उसे क्या कहा जाता है ?
(a) दशमलव
(b) बाइनरी
(c) बाइट
(d) बिट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
13, बाइनरी नंबर प्रणाली में निम्नांकित में से कितने अंक होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
14, बाइनरी प्रणाली के दो अंक कौन-कौन से होते हैं ?
(a) 1 एवं 9
(b) 1 एवं 0
(c) 1 एवं 4
(d) 1 एवं 2
(e) इनमें से कोई नहीं
15. अक्षरों तथा चिह्नों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
(a) नम्बर सिस्टम
(b) अल्फा सिस्टम
(c) बाइट सिस्टम
(d) कोडिंग सिस्टम
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- d
16. आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम कौन-सा है ?
(a) आस्की एवं एब्सडिक
(b) आस्की
(c) एब्सडिक
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) उपर्युक्त सभी
Answer :- a
17. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है ?
(a) बिट
(b) बाइट
(c) नम्बर
(d) किलोबाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- b
18. 56 किलोबाइट प्रति सेकेंड के मोडेम का प्रयोग कर तीन मेगाबाइट के फाइल के डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा?
(a) 15 मिनट
(b) 30 मिनट
(c) 60 मिनट
(d) 90 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- e
19. ……..: संख्या के द्विआधारी कोड में विद्युत स्पन्दन का न होना’ दर्शाता है।
(a) 1
(b) 0
(c) 3
(d) 2
(e) 5
Answer :- b
20. 10010110 या 01100101 जो आठ बिट्स का समूह है,”””” कहलाता है।
(a) निबल
(b) बाईट
(c) बिट
(d) रोबोट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- b
21. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई ::::::::: में मापी जीती है।
(a) बाइट
(b) मिलीमीटर
(c) मीटर
(d) बिट्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- d
22. द्विआधारी कोड के अनुसार विद्युतीय स्पन्दन का होना….संख्या को प्रदशित करती है।
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 4
Answer :- b
23. 1001 जो चार बिट्स की श्रेणी है….कहलाता है ?
(a) बाइट
(b) निबल
(c) बिट
(d) इनपुट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- b
24. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
(a) बाइट
(b) बिट
(c) मीटर
(d) मिमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- b
25. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है–
(a) बाइट
(b) बिट
(c) रिकार्ड
(d) फाइल
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- b
26. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) एक प्रकार का सर्किट
(c) एक विशेष सीडी
(d) एक कम्प्यूटर गेम
(e) इनमें से कोई नहीं
ans b
27. मेगाबाइट (Mega Byte) में मापते हैं
(a) भूकम्प की तीव्रता
(b) जनसंख्या घनत्व
(c) शक्ति व्यय की क्षमता
(d) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- d
28. एक किलोबाइट (1 KB) किसके तुल्य होता है ?
(a) 1000 बाइट
(b) 1024 बाइट
(c) 10000 बाइट
(d) 100000 बाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer: – b
29. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है
(a) आठ द्विआधारी अंकों का
(b) दो द्विआधारी अंकों का
(c) आठ दशमलव अंकों का
(d) दो दशमलव अंकों का
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- a
32, कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
(a) एनालाग डाटा
(b) डिजिटल डाटा
(c) मॉडेम डाटा
(d) वाट्स डाटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer :- b
33. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा लिस्टेड है?
(a) TB, MB, GB, KB
(b) GB, TB, MB, KB
(c) TB,GB, KB, MB
(d) TB, GB, MB, KB
(e) GB, MB, TB, KB
(IBPS Clerk 2011)
Answer :- d
34 निम्न में से कौन-सा बाइनरी नंबर का उदाहरण है ?
(a) 6 AH 1
(b) 100101
(c) 005
(d) ABCD
(e) 23456
Answer :- b
35. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है ?
(a) 128
(b) 1024
(c) 256
(d) 512
(e) 64
Answer: – b
37. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 10
(e) 16
Answer: – a
38. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है ?
(a) 1024
(b) 128
(c) 256
(d) 512
(e) 64
Answer: – a
39. ASCII का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) American Special Computer for Information Interaction
(b) American Standard Computer for Information Interchange
(c) American Special Code for Information Interchange
(d) American Special Computer for Information Interchange
(e) American Standard Code for Information Interchange
Answer :- e
40. बाइट 0 और ……. के बीच किसी भी संख्या को निरूपित कर सकता है।
(a) 2
(b) 255
(c) 256
(d) 1024
(e) 1025
Answer :- c
41. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन-सा है जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8-बिट कोड के रूप में निरूपित करता है?
(a) ASCII
(b) यूनिकोड
(c) बाइनरी नंबरिंग सिस्टम
(d) EBCDIC
(e) ACSII
Answer :- d
42. कंप्यूटर की सूचना डिजिटल होती है जिसका अर्थ है कि यह ….. से बनी होती है।
(a) डिजिटों
(b) एनालॉग यूनिटों
(c) इनपुट
(d) बाइटों
(e) आउटपुट
Answer :- a
43. बाइनरी सिस्टम ….. की शक्ति का प्रयोग करता है।
(a) 10
(b) 4
(c) 256
(d) 8
(e) 2
Answer :- e
44. ASCII में ….. कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं।
(a) 255
(b) 1,024
(c) 256
(d) 128
(e) 512
Answer :- c
45. लगभग 1,000 मेगाबाइट एक ….. होता है।
(a) टेराबाइट
(b) किलोबाइट
(c) पेटाबाइट
(d) गीगाबाइट
(e) मेटाबाइट
Answer :- d
46. निम्न में से RAM का दूसरा सबसे बड़ा माप कौन-सा है ?
(a) टेराबाइट
(b) मेगाबाइट
(c) बाइट
(d) गीगाबाइट
(e) मेगाहर्ज
Answer :- d
47. वाइनरी नंबर 101 की वैल्यू क्या है ?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 101
(e) 8
Answer :- b
Computer के ये Notes भी डाउनलोड करे
internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
Computer GK 2022 MCQ GK Click Here
- कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here
- Computer short notes CLICK Here
- My choice – Computer Notes PDF Download click here
- computer g.k question with answer pdf click here
- Free Basic Computer Notes PDF in English click here
- Computer gk ebooks CLICK HERE
- Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here
यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |