डिजिटल इंडिया के इस युग में ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में इण्डिया बहुत आगे बढ गया है साइबर अपराधी Credit Card और Debit Card को hack कर आनलाइन शापिंग कर लेते है |
मोबाइल क्रांति और नई नई टेक्नोलॉजी आने से हैकिंग का खतरा बढ़ और ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ रहा हैं, लेकिन आप सावधानी रखकर आप इस तरह की हैकिंग से बच सकते हैं समय-समय पर अपने ATM CARD का पिन नंबर बदलते रहना चाहिए, ATM पर यह सविधा मिलती है |
जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है व शापिंग माल में Credit Card, Debit Card का इस्तेमाल करते है तो वहा CCTV कैमरा लगा होता है और ATM से पैसा निकलते समय खास सावधानी रखे की आपका पासवर्ड कोई देख न ले.
जब हम Free Wifi Service का इस्तेमाल करते है रेलवे Railway Station,Bus Station,Shopping Mall, College इसी प्रकार और भी बहुत सारे Free Wifi Service है जिसका इस्तेमाल करने से Credit Card, Debit Card और Net Banking को हैक होने का खतरा बना रहता साथ ही आपका इनफार्मेशन चोरी होने का खतरा बना रहता है इसलिए Free Wifi Service का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योकि हैकर सबसे ज्यादा नजर इसी में रखते है |
मोबाईल व कंप्यूटर में जब हम कुछ डाउनलोड (DOWNLOAD) करते है जैसे, गाना, गेम, मूवी, विडियो, APP, सॉफ्टवेर ऐसे वेबसाइट से करते है जो गैर क़ानूनी है या जिसमे AD विज्ञापन ज्यादा दिखाई देता है जो कंपनी वाला नही है. ऐसे में फ़ाइल् तो DOWNLOAD तो हो जाता है साथ ही वाइरस भी डाउनलोड हो जाता है ऐसे में आपका सारा डेटा व बैंक हैक हो सकता है इसलिए खास सावधानी रखे.
Credit Card, Debit Card और Net Banking को हैक होने से कैसे बचाये
- Wifi में नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें ऐसे वाईफाई को हैक होने का खतरा अधिक रहता है क्योंकि आपके एक सर्वर से कनेक्ट होने पर कोई भी आपकी इंफॉर्मेशन को HACK कर सकते हैं |
- शापिंग करते समय ONE TIME PASSWORD वन टाइम पासवर्ड का इस्टे मॉल करना चाहिए जो हर बार न्य नंबर आता है जो OTP 6 अंको वाला होता है उसे इस्तेमाल करे इसके लिए बैंक से संपर्क करना पड़ता है फिर यह सेवा लागू हो जाता है |
- नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर रहे हैं तो कार्ड की डिटेलस को सेव ना करें |
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय अपने डिवाइस में एक अच्छा या एंटीवायरस इंस्टॉल करें ताकि कोई वाइरस न आ सके |
- किसी भी व्यक्ति को अपना पिन नंबर ना बताएं और यदि कोई फोन पर बैंक कर्मी होने का दावा करते है फिर भी आप अपनी जानकारी व् ATM कार्ड की डिटेल ना दे, क्योंकि बैंक की ओर से कभी ग्राहक को फोन नहीं किया जाता है |
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल साइबर कैफे में ना करें तो ज्यादा अच्छा है वहां किसी भी प्रकार से आप सुरक्षित नहीं रहते है क्योंकि यहां पर CCTV कैमरा व ऐसे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया जाता हैं जो सुरक्षित नहीं है जिससे आपकी डिटेलस चोरी होने की सम्भवना बनी रहती है |
- ATM से पैसा निकलते समय खास ध्यान रखे किसी को अपना पासवर्ड न बताये |
Good