ctet भूगोल gk questions answer
CTET And TET Social Science Gk In Hindi
CTET Social Studies GK Practice Set
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CTET भूगोल GK MCQ– PART 2 Click Here
- भूगोल एक सामाजिक अध्ययन के रूप में और एक विज्ञान के रूप में
- ग्रह: सौरमंडल में पृथ्वी
- ग्लोब
- पर्यावरण अपनी समग्रता में: प्राकृतिक और मानव पर्यावरण
- वायु
- पानी
- मानव पर्यावरण: निपटान, परिवहन, और संचार
- संसाधन
- कृषि
CTET Geography Practice Set
901. भूगोल की वह शाखा, जो विशिष्ट मानव जनसंख्या की संरचना के विषय से संबंधित है, कहलाती है
(A) नगरीय भूगोल
(B) जैव भूगोल
(C) जनसांख्यिकी
(D) मानव भूगोल
Ans: (C)
902. वह विज्ञान जो पृथ्वी तथा उसके क्षेत्रों, गुणधर्म, वासियों और स्वरुप का अध्ययन करता है, कहलाता है
(A) पुरा विज्ञान
(B) भूगोल
(C) जीव विज्ञान
(D) सामाजिक विज्ञान
Ans: (B)
904. ऋतएँ निम्नलिखित कारणों में से किस कारण से होती हैं?
(A) मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें 0 1 232 द. पर पड़ती हैं।
(B) पृथ्वी का परिक्रमण और एक ही दिशा में उसके अक्ष का झुका होना।
(C) पृथ्वी के अपने अक्ष पर इर्द-गिर्द घूर्णन के कारण आभामंडल बनता
(D) पृथ्वी का अक्ष अपने कक्षीय सतह से 01662 का कोण बनाता है।
Ans: (B)
908. वे दो ग्रह, जिनके उपग्रह नहीं हैं, हैं
(A) पृथ्वी और बृहस्पति
(B) बुध और शुक्र
(C) बुध और शनि
(D) शुक्र और मंगल
Ans: (B)
909. पृथ्वी और चन्द्रमा के मध्य की दूरी लगभग है
(A) 484000 किमी.
(B) 384400 किमी.
(C) 340400 किमी.
(D) 364400 किमी.
Ans: (B)
910. पुच्छलतारे की पूँछ की दिशा सदैव होती है
(A) सूर्य की ओर
(B) सूर्य से दूर
(C) उत्तर-पूर्व की ओर
(D) दक्षिण-पूर्व की ओर
Ans: (B)
911. निम्नलिखित ग्रहों में वह कौन सा है, जिसका कोई उपग्रह नहीं है?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) बुध
Ans : (D)
912. चन्द्रग्रहण निम्नलिखित में से कब पड़ता है?
(A) पूर्णमासी
(B) अमावास
(C) प्रथम चतुर्थ
(D) तृतीय चतुर्थ
Ans: (A)
913. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘पृथ्वी दिन’ की परिभाषा है?
(A) पृथ्वी की गति जो सूर्य के चारों ओर कक्ष में होती है
(B) वे दिन जिन पर पूरी पृथ्वी पर दिन और रात बराबर होते हैं
(C) देशांतरों के मध्य की दूरियाँ
(D) पृथ्वी का अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लगा समय
Ans: (D)
914. भारत के लगभग मध्य भाग से होकर गुजरने वाला प्रमुख अक्षांश है
(A) भूमध्य रेखा (विषुवत्-वृत्त)
(B) आर्कटिक वृत्त
(C) मकर रेखा (मकर-वृत्त)
(D) कर्क रेखा (कर्क-वृत्त)
Ans: (D)
915. 21 मार्च और 23 सितम्बर को पूरी पृथ्वी पर दिन और रात बराबर होते है। इसका कारण है
(A) सूर्य की किरणें विषुवत् वृत्त पर सीधी पड़ती हैं और इस स्थिति में कोई भी ध्रुव सूर्य की ओर झुका नहीं होता है।
(B) सूर्य की किरणें मकर रेखा पर सीधी पड़ती हैं और इस स्थिति में कोई भी ध्रुव सूर्य की ओर झुका नहीं होता है।
(C) सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर सीधी पड़ती हैं और इस स्थिति में एक ध्रुव का झुकाव सूर्य की ओर होता है।
(D) सूर्य की किरणें विषुवत् वृत्त पर सीधी पड़ती हैं और इस स्थिति में एक ध्रुव का झुकाव सूर्य की ओर होता हैं।
Ans: (A)
916. अपने कक्षीय समतल पर पृथ्वी के अक्ष का झुकाव (आनति) कोण क्या है?
(A) 1 33 2 LILI
(B) 900
(C) 450
(D) 1 6620
Ans: (D)
917. पृथ्वी को भू-आभ के रुप में क्यों वर्णित किया जाता है? निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए।
(A) पृथ्वी की दो तिहाई सतह जल से ढकी है
(B) जीवन के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ केवल पृथ्वी पर पाई जाती हैं
(C) पृथ्वी धुवों के पास थोड़ी चपटी है
(D) पृथ्वी न तो अधिक गर्म है और न ही अधिक ठण्डी है
Ans: (C)
918. ग्रहों के निम्नलिखित समूहों में से किस समूह के चारों ओर छल्ले हैं?
(A) शनि, नेप्च्यून, मंगल
(B) शनि, शुक्र, नेप्च्यून
(C) शनि, शुक्र, मंगल
(D) शनि, बृहस्पति, यूरेनस
Ans: (D)
919. निम्नलिखित में से कहाँ, सभी अक्षांशों पर दोपहर का सूर्य वर्ष में कम-से-कम एक बार सीधा ऊपर से चमकता है?
(A) कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य
(B) आर्कटिक वृत्त और अन्टार्कटिक वृत्त के मध्य
(C) केवल कर्क रेखा और विषुवत् वृत्त के मध्य
(D) केवल मकर रेखा और विषुवत वृत्त के मध्य
Ans: (A)
920. पृथ्वी से चन्द्रमा का केवल एक ही भाग दिखाई पड़ता है, क्योंकि
(A) चन्द्रमा केवल पृथ्वी का चक्कर लगाता है, परन्तु अपने अक्ष पर चक्कर नहीं लगाता है
(B) चन्द्रमा पृथ्वी का चक्कर नहीं लगाता है, केवल अपने अक्ष पर चक्कर लगाता है
(C) चन्द्रमा अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने से कहीं अधिक समय पृथ्वी का चक्कर पूरा करने में लेता है
(D) चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करने में जितना समय लेता है, उतना ही समय अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लेता है
Ans: (D)
921. पिण्ड जिनमें अपनी ऊष्मा व प्रकाश नही हो, लेकिन वे तारों की रोशनी से चमकते हैं, उन्हें कहा जाता है
(A) ग्रह
(B) खगोलीय पिण्ड
(C) तारे
(D) तारामण्डल
Ans: (A)
922. भारत की मानक देशान्तर है
(A) 820 पूर्व देशान्तर
(B) 83030′ पूर्व देशान्तर
(C) 82030′ पूर्व देशान्तर
(D) 82050′ पूर्व देशान्तर
Ans: (C)
923. 1800 देशान्तर कहलाता है
(A) प्रधान देशान्त
(B) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(C) ग्रीनविच रेखा
(D) भूमध्य रेखा
Ans: (B)
924. पृथ्वी द्वारा सूर्य के चारों ओर घूमने को कहा जाता है
(A) कक्षीय समतल
(B) प्रदीप्ति वृत्त
(C) घूर्णन
(D) परिक्रमण
Ans: (D)
925. निम्नलिखित तिथियों मे से किस पर ग्रीष्म अयनान्त होता
(A) 22 दिसम्बर
(B) 21 मार्च
(C) 23 सितम्बर
(D) 21 जून
Ans : (D)
926. पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य अधिकतम दूरी की स्थिति को किस नाम से जानते है?
(A) उपसौर
(B) अपसौर
(C) विषुव
(D) संचालन
Ans : (B)
928. दो शहर N और M ग्रीनविच के क्रमश: 150 पूर्व तथा 150 पश्चिम पर स्थित हैं। इन दो शहरों के समय में कितना अन्तर होगा?
(A) 1:30 घण्टा
(B) 2 घण्टे
(C) 30 मिनट
(D) 1 घण्टा
Ans: (B)
929. बिग बीयर एक उदाहरण है –
(A) आकाशगंगा का
(B) नक्षत्रमण्डल का
(C) तारा का
(D) गैलेक्सी का
Ans: (B)
930. प्रदीप्ति वृत्त है
(A) वृत्त जो ग्लोब को दो भागों में विभाजित करता है
(B) वृत्त जो ग्लोब पर दिन को रात से विभाजित करता है
(C) विषुव पर पृथ्वी की स्थिति, जब दिन और रात बराबर होते हैं
(D) एक विशेष मध्याह्न रेखा पर दोपहर 12:00 बजे सूर्य की स्थिति
Ans: (B)
931. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है
(A) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) उत्तर से दक्षिण की ओर
(C) पूर्व से पश्चिम की ओर
(D) दक्षिण से उत्तर की ओर
Ans: (A)
932. पृथ्वी से चन्द्रमा का केवल एक ही भाग दिखाई पड़ता है, क्योंकि
(A) चन्द्रमा का दूसरा भाग केवल दिन के समय पृथ्वी की ओर होता है
(B) चन्द्रमा का दूसरा भाग केवल अमावस्या को पृथ्वी की ओर होता है
(C) चन्द्रमा का पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाने में तथा अपने अक्ष पर घूमने में समान समय लगता है
(D) चन्द्रमा को अपने अक्ष पर एक चक्कर लगाने में एक प्रकाश वर्ष लगता है
Ans: (C)
933. पृथ्वी-दिन कहलाता है
(A) जितने समय तक सूर्य पृथ्वी पर एक विशेष स्थान पर चमकता है
(B) ग्रीनविच का मानक समय
(C) पृथ्वी द्वारा अपने अक्ष पर घूमने में लिया गया समय
(D) पृथ्वी द्वारा सूर्य के चारों ओर परिक्रमा में लिया गया समय
Ans: (C)
934. जैसे-जैसे हम पूर्वी गोलाद्र्ध से पश्चिमी गोलाद्र्ध की ओर जाते है, देशान्तर रेखाओं का आकार
(A) बढ़ता जाता है
(B) घटता जाता है
(C) समान रहता है
(D) पहले बढ़ता जाता है फिर घटता जाता है
Ans: (C)
935. भारत की मानक समय (याम्योत्तर) रेखा है
(A) 82030° पूर्वी देशान्तर
(B) 97025° पूर्वी देशान्तर
(C) 6807′ पूर्वी देशान्तर
(D) 7605′ पूर्वी देशान्तर
Ans: (A)
936. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पृथ्वी की आयु के परिकलन में नहीं किया जाता है?
(A) चन्द्रमा का ज्वारीय बल
(B) महासागरों में लवणता
(C) पृथ्वी का आकर्षण बल
(D) अवसादन की दर
Ans: (C)
937.जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है
(A) उत्तरी ध्रव पर
(B) भूमध्य रेखा पर
(C) दक्षिणी ध्रुव पर
(D) कर्क रेखा पर
Ans: (B)
938. जब भारत में सायं के 8:30 बज रहे हों, तो इग्लैण्ड में मानक समय होगा
(A) 3:00 सायं
(B) 3:00 प्रात:
(C) 7:30 प्रात:
(D) 3:30 सायं
Ans: (A)
939. एक दिश नौपथ संबंधित है
(A) बोन प्रक्षेप से
(B) मॉलविड प्रक्षेप से
(C) खमध्यीय प्रक्षेप से
(D) मॅरकेटर प्रक्षेप से
Ans: (D)
940. पृथ्वी की आयु (लगभग) है
(A) 1.9 अरब वर्ष
(B) 4.6 अरब वर्ष
(C) 6.3 अरब वर्ष
(D) 2.6 अरब वर्ष
Ans: (B)
941. यदि अहमदाबाद 72030’E देशान्तर पर स्थित है, तो अहमदाबाद का स्थानीय समय क्या होगा यदि भारतीय मानक समय 8:00 प्रातः
(A) 7:20 प्रात:
(B) 7:00 प्रात:
(C) 8:40 प्रात:
(D) 8:00 प्रात:
Ans: (A)
942. निम्नलिखित में से ग्रहों का कौन-सा संयोजन गैसीय ग्रह’ कहलाता है?
(A) बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून
(B) बृहस्पति, मंगल, पृथ्वी, नेप्च्यून
(C) शुक्र, बृहस्पति, मंगल, शनि
(D) मंगल, शुक्र, शनि, यूरेनस
Ans: (A)
943. विषुव’ का तात्पर्य है
(A) संपूर्ण पृथ्वी पर समान दिन-रात
(B) उत्तरी गोलाद्र्ध में सबसे छोटा दिन
(C) दक्षिणी गोलाद्र्ध में सबसे छोटा दिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
944. नीचे दिया गया आरेख दिन विशेष पर पृथ्वी की स्थिति को दर्शाता है। A, B,C, D तथा E पृथ्वी पर स्थितियाँ है। कौन सी स्थिति में दिन का प्रकाश सबसे ज्यादा घण्टों तक रहेगा? E D BA सयकारC
(A) C
(B) D
(C) A
(D) B
Ans: (B)
945. पृथ्वी की घूर्णन दिशा है
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर
Ans :(B)
946. पाँचवाँ सबसे बड़ा ग्रह है
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) शनि
Ans :(C)
947. ग्लोब पर भूमध्यरेखा के समानान्तर खींची जाने वाली रेखाएँ कहलाती है
(A) ट्रॉपिक्स
(B) देशान्तर
(C) अक्षांश
(D) मेरिडियन्स
Ans :(3)
948. निम्न में से कौन-सा आंतरिक ग्रह नहीं है
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) बृहस्पति
Ans :(D)
949. पृथ्वी का झुकाव अपने अक्ष पर 23′.4′ है, इसका अर्थ
(A) पृथ्वी अपने अक्ष के परित: घूमती है
(B) पृथ्वी पर वर्ष भर में मौसम में परिवर्तन होता है
(C) पृथ्वी के गोलाद्र्ध इसी के कारण वर्ष के विभिन्न समयों में सूर्य के सामने आते हैं
(D) पृथ्वी एक गोला है
Ans: (C)
950. सौरमण्डल में तीसरा ग्रह कहा जाता है
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) अरुण
Ans: (C)
951. सूर्य के चारों ओर किसी उपग्रह का मार्ग कहलाता है इसका
(A) परिक्रमण
(B) परिभ्रमण
(C) कक्षा
(D) प्रचक्रण
Ans: (C)
952. ग्रीनविच माध्य समय तथा भारतीय प्रमाणिक समय के बीच समयान्तराल कितना है?
(A) 4 घण्टें, 30 मिनट
(B) 5 घण्टे, 30 मिनट
(C) 6 घण्टें
(D) 6 घण्टे, 30 मिनट
Ans: (B)
953. अपने ग्रह पृथ्वी’ के बारे में निम्नलिखित में से क्या नहीं कहा जा सकता?
(A) यह ध्रुवों के पास थोड़ी चपटी है
(B) इसके बीच में उभार होता है
(C) इसे नीला ग्रह’ कहा जाता है
(D) यह पूर्णत: गोल है
Ans: (D)
954. पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिण्ड है
(A) सूर्य
(B) चन्द्रमा
(C) शुक्र
(D) प्रॉक्सिमा सेण्टोरी
Ans: (B)
955. पृथ्वी के बाह्य परत को कहते हैं
(A) पपड़ी (क्रस्ट)
(B) स्थल-मण्डल
(C) जल-मण्डल
(D) क्षोभ-मण्डल
Ans: (A)
956. यदि जून में लन्दन में सुबह 10:00 बजे हैं, तो भारतीय मानक समय होगा दोपहर
(A) 3:00 बजे
(B) 3:30 बजे
(C) 2:00 बजे
(D) 2:30 बजे
Ans: (B)
957. भूमि उपयोग के संदर्भ में A और B कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए।
A. भूमि उपयोग से आशय भूमि का केवल कृषि और वन के लिए उपयोग है।
B. भूमि उपयोग मुख्यत: अपनी स्थलाकृति के द्वारा निर्धारित होता है।
(A) A गलत है और B सही है।
(B) A और B दोनों सही हैं।
(C) A और B दोनों गलत हैं।
(D) A सही है और B गलत है।
Ans: (C)
958. मृदा परिच्छेदिका की मोटाई को कौन निर्धारित करता है?
(A) समय
(B) वनस्पतिजात-प्राणिजात
(C) जलवायु
(D) उच्चावच
Ans: (A)
959. निम्नलिखित में से कौन भ्रंशोत्थ पर्वत है ?
(A) अप्लेशियन पर्वत
(B) यूराल पर्वत
(C) वॉसजेस पर्वत
(D) हिमालय पर्वत
Ans: (C)
960. कायांतरित शैल के बारे में दिए गए A, B और C कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए
A. आग्नेय और अवसादी शैल उच्च ताप और दाब के प्रभाव में कायांतरित शैलों में परिवर्तित हो जाती हैं।
B. कायांतरित शैल उच्च ताप और दाब के प्रभाव में पिघलकर द्रवित मैग्मा बनाते हैं।
C. संगमरमर एक कायांतरित शैल है।
(A) A एवं B सही हैं और C गलत है।
(B) A, B और C तीनों सही हैं।
(C) A एवं C सही हैं और B गलत है।
(D) B एवं C सही हैं और A गलत है।
Ans: (B)
961. स्थल का एक संकरा भाग, जो दो बड़े स्थलीय भागों को एक-दूसरे से जोड़ता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) जलसंधि
(B) स्थलसंधि
(C) द्वीप
(D) खाड़ी
Ans: (B)
962. भारत के किस क्षेत्र को ‘छोटा तिब्बत’ कहा गया है?
(A) अरुणांचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) लद्दाख
Ans: (D)
963. निम्नलिखित में से किसे ‘संसार की छत’ कहते हैं?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) पामीर
(D) म्यांमार
Ans: (C)
964. पृथ्वी की विभिन्न परतों को क्रम में आंतरिक से बाहरीतम परत तक पहचानिए:
(A) पर्पटी, मैंटल, बाहरी क्रोड, आंतरिक क्रोड
(B) मैंटल, पर्पटी, बाहरी क्रोड, आंतरिक क्रोड
(C) आंतरिक क्रोड, बाहरी क्रोड,पर्पटी, मैंटल
(D) आंतरिक क्रोड, बाहरी क्रोड, मैंटल, पर्पटी
Ans: (D)
965. ‘कोयला’ एक उदाहरण है
(A) आग्नेय शैल का
(B) अवसादी शैल का
(C) रूपान्तरित शैल का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (B)
966. निम्नलिखित में से कौन-सा संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
(A) कालाहारी
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) थार
Ans: (C)
967. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्णकटिबंधीय मरुस्थल नहीं
(A) आटाकामा
(B) अरबिया
(C) गोबी
(D) कालाहारी
Ans: (C)
968. निम्नलिखित में से कौन-सा भ्रंश से सम्बन्धित है?
(A) समपनति
(B) नतिलम्ब घाटी
(C) हॉगबैक
(D) ग्राबेन
Ans: (D)
969. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना में क्रोड (CORE) का निर्माण निम्न में से किन तत्त्वों द्वारा हुआ है?
(A) सिलिका एवं ऐलुमिनियम
(B) सिलिका एवं मैग्नीशियम
(C) लोहा एवं निकिल
(D) सिलिका एवं लोहा
Ans: (C)
970. निम्नलिखित शैलों में से कौन-सा अवसादी शैल का उदाहरण है?
(A) स्लेट
(B) संगमरमर
(C) शेल
(D) ग्रेनाइट
Ans: (C)
971. डाकेन्सबर्ग पर्वत निम्न में से कहाँ स्थित है?
(A) चीन
(B) स्विटजरलैण्ड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) श्रीलंका
Ans : (C)
972. निम्न में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा उष्ण मरुस्थल है?
(A) कालाहारी मरुस्थल
(B) अटाकामा मरुस्थल
(C) सहारा मरुस्थल
(D) थार मरुस्थल
Ans : (C)
973. ‘मैत्री’ और ‘दक्षिण गंगोत्री’ नामक भारत के शोध संस्थान निम्नलिखित महाद्वीपों में से कहाँ स्थित हैं?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) अंटार्कटिका
Ans: (D)
975. भारत का दक्कन पठार, जो बेसाल्ट शैलों से बना है, निम्नलिखित में से शैलों की किस श्रेणी के अन्तर्गत आता है?
(A) कायांतरित शैल
(B) अवसादी शैल
(C) बहिर्भेदी आग्रेय शैल
(D) अन्तर्भेदी आग्रेय शैल
Ans: (C)
976. निम्नलिखित स्थलाकृतियों में से किसमें ‘छत्रक शैल पाए जाते हैं?
(A) समुद्री गुफा
(B) रेगिस्तान
(C) डेल्टा
(D) हिमनद हिमोढ़
Ans: (B)
977. पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत मुख्यत: बनी है
(A) सिलिका एवं लोहे से
(B) निकिल एवं लोहे से ।
(C) निकिल एवं एल्युमिना से
(D) सिलिका एवं एल्युमिना से
Ans: (B)
978. निम्नलिखित में से मानचित्रों का कौन-सा एक घटक नहीं
(A) आकार
(B) दिशा
(C) प्रतीक
(D) दूरी
Ans: (A)
979. भूमि की एक संकरी पट्टी जो दो बड़े भूखण्डों को जोड़ती है, उसे जाना जाता है
(A) द्वीप
(B) जल-सन्धि
(C) भू-सन्धि
(D) खाड़ी
Ans: (C)
980. यूराल पर्वत अलग करते हैं
(A) अफ्रीका और यूरोप को
(B) उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका को
(C) अफ्रीका और एशिया को
(D) एशिया और यूरोप को
Ans: (D)
981. प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त के अनुसार, हिमालय पर्वत का निर्माण किस सागर के मलबे-संकुचन से हुआ है?
(A) हिन्द महासागर
(B) टेथिस सागर
(C) केस्पियन सागर
(D) भूमध्य सागर
Ans: (B)
982. जब कोई शिलाखण्ड दबाव व कठोरता के कारण परतदार शैल में बदल जाते है, उन्हें कहते है
(A) अवसादी शैल
(B) प्रारम्भिक शैल
(C) आग्नेय शैल
(D) कायान्तरित शैल
Ans: (A)
983. निम्नलिखित पर्वत प्रकारों में से कौन भंशन द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) गुम्बदाकार पर्वत
(D) अवरोधी पर्वत
Ans : (D)
984. निम्नांकित में से कौन-सा भ्रंशित पर्वत का उदाहरण है?
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) अरावली पर्वत
(C) सतपुड़ा पर्वत
(D) सह्याद्री पर्वत
Ans: (C)
985. दुनिया की प्राचीनतम चट्टानें निम्न में से कहाँ स्थित हैं?
(A) दक्षिण भारत
(B) हवाई द्वीप
(C) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिणी अफ्रीका
Ans: (C)
986. धरातल के निकट पाए जाने वाले खनिजों को साधारणतया खोदकर निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) विवृद-खान खनन
(B) सिन्टरन
(C) उत्खनन
(D) निस्तापन
Ans: (A)
987. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल का एक उदाहरण है?
(A) लद्दाख
(B) सुन्दरबन
(C) कोंकण
(D) पश्चिमी घाट
Ans: (A)
988. पारंपरिक रूप से चिन्हित ‘A’ ………. को दर्शाता है।
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Ans: (D)
989. निम्न में से कौन-सी महाद्वीप-पर्वत की स्थिति सही है?
(A) दक्षिण अमेरिका-आल्पस
(B) उत्तरी अमेरिका- रॉकी
(C) यूरोप-एटलस
(D) एशिया- एण्डीस
Ans: (B)
990. दनिया की सबसे लम्बी पर्वत शृंखला कौन-सी है?
(A) हिमालय
(B) रॉकी
(C) एण्डीज
(D) आल्प्स
Ans:(C)
991. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पृथ्वी का परिमण्डल नहीं
(A) वायुमण्डल
(B) ओजोन मण्डल
(C) जैव मण्डल
(D) स्थल मण्डल।
Ans: (B)
992. कौन-सा भू-आकार ‘विश्व की छत’ के नाम से जाना जाता
(A) महा हिमालय
(B) पामीर का पठार
(C) तिब्बत का पठार
(D) दक्षिण का पठार
Ans: (B)
993. पवन क्रियाएँ ‘छत्रक शैल’ बनाती है, जो प्रायः……..में पाए जाते हैं।
(A) रेगिस्तानों
(B) उष्णकटिबन्धीय तटीय क्षेत्रों
(C) पहाड़ो
(D) पठारों
Ans: (A)
994. संगमरमर एक उदाहरण है
(A) कायान्तरित चट्टान का
(B) अवसादी चट्टान का
(C) आग्नेय चट्टान का
(D) प्लूटोनिक चट्टान का।
Ans: (A)
995. निम्नलिखित कायान्तरित कौन-सा चट्टान है?
(A) आकोंस
(B) ग्रेनाइट
(C) चा!काइट
(D) संगमरमर
Ans: (D)
996. रिक्टर पैमाने का आधार है
(A) तीव्रता
(B) घनत्व
(C) आकार (परिणाम)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
997. पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप है
(A) अफ्रीका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) एशिया
(D) एण्टार्कटिका
Ans: (C)
998. परतें किन चट्टानों में होती हैं?
(A) आग्नेय
(B) रुपान्तरित
(C) अवसादी
(D) ये सभी
Ans : (C)
999. हिमालय तथा आल्प्स किस प्रकार के पर्वत हैं?
(A) वलित पर्वत
(B) भ्रंशोत्थ पर्वत
(C) ज्वालामुखी पर्वत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans :(A)
1000. निम्न में से कौन-सी पर्वत शृंखला एशिया को यूरोप से अलग करती है?
(A) एण्डीज
(B) हिमालय
(C) यूराल
(D) पिरेनीज
Ans : (C)
1001. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलमण्डल’ की विशेषता नहीं है?
(A) स्थल-आकृतियाँ महासागर की सतह पर भी पाई जाती है
(B) इस मण्डल में खनिज सम्पदा भी पाई जाती है
(C) पहाड़, पठार और घाटियाँ मिलकर स्थलमण्डल का निर्माण करती हैं
(D) पृथ्वी का 97% जल स्थलमण्डल में पाया जाता है
Ans: (D)
1002. तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ स्थलीय भाग कहलाता है
(A) तट
(B) द्वीप
(C) प्रायद्वीप
(D) डेल्टा उत्तर
(C) तीन ओर से घिरे स्थल को प्रायद्वीप की संज्ञा दी जाती है। जैसे-भारतीय प्रायद्वीप पूर्व, दक्षिण तथा पश्चिम से हिन्द महासागर द्वारा घिरा है।
101 भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है
(A) उत्तरी अमेरिका से होकर
(B) दक्षिणी अमेरिका से होकर
(C) अफ्रीका से होकर
(D) उपरोक्त मे से कोई एक महाद्वीप
Ans: (A)
1003. निम्नलिखित में से कौन-सा अपरदन अभिकर्ता बालका स्तूपों (बालू टिब्बा) के निर्माण के लिए उत्तरदायी है?
(A) पवन
(B) नदी
(C) हिमनदी
(D) भूमिगत जल
Ans: (A)
1005. पूर्ववर्ती नदी है
(A) गोदावरी
(B) सतलुज
(C) गंगा
(D) यमुना
Ans: (B)
1006. गोदावरी नदी निकलती है
(A) अमरकंटक से
(B) महाबलेश्वर से
(C) नासिक से
(D) बेतूल से
Ans: (C)
1007.हिमनद के निक्षेपण को कहा जाता है
(A) हिमोढ़
(B) लोयस
(C) तटबंध
(D) समुद्री गुफा
Ans: (A)
1008. रक्षक मेखलाएँ मदद करती हैं :
(A) मृदा में नमी बनाए रखने में।
(B) मृदा के ऊपर से जल के प्रवाह को मंद करने में
(C) अवनालिकाओं को बनने से रोकने और मृदा क्षय को बचाने में
(D) पवन की गति को रोकथाम कर मृदा आवरण के संरक्षण में।
Ans: (D)
1009. U -आकार की घाटी का निर्माण होता है
(A) हिमनदी द्वारा
(B) नदी द्वारा
(C) पवन द्वारा
(D) सागरीय तरंग द्वारा
Ans: (A)
1010. जब नदी मैदान में प्रवेश करती है, तो यह मड़ जाती है और बड़े मोड़ बनाकर बहती है, जो कहलाता है
(A) तटबंध
(B) बाढ़ का मैदान
(C) विसर्प
(D) चापझील
Ans: (C)
1011. निम्न में से कौन शान्त ज्वालामुखी का उदाहरण है?
(A) किलीमन्जारो
(B) विसुवियस
(C) क्राकाटोआ
(D) स्ट्राम्बोली
Ans: (A)
1012. निम्नलिखित में से कौन-सी भूकंपीय तरंगे नहीं है?
(A) अनुप्रस्थ तरंगे
(B) पृष्ठीय तरंगे
(C) अनुदैघ्य तरेंगे
(D) पोताश्रय तरंगें
Ans: (D)
1013. निम्न स्थलाकृतियों में से किसका निर्माण ग्रंशन द्वारा होता है?
(A) छत्रक शिला
(B) हिमोढ़
(C) विभ्रंश-घाटी
(D) डोलाइन
Ans : (C)
1014.विश्व में सर्वाधिक अवसाद ढोने वाली नदी है
(A) अमेजन
(B) नील
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
Ans: (A)
1015. भूस्खलन को नियन्त्रित करने के लिए निम्नलिखित में से न्यूनीकरण क्रियाविधि कौन-सी नहीं है?
(A) भूस्खलन को रोकने के लिए वनस्पति आवरण को कम करना
(B) भूस्खलन की गतिशीलता को नियन्त्रित करने के लिए सतही अपवाह का नियंत्रण सुनिश्चित करना
(C) भूस्खलन प्रवण क्षेत्रों की पहचान के लिए संकट मानचित्रण
(D) भूमि को खिसकने से बचाने के लिए प्रतिधारी दीवार का निर्माण करना
Ans: (A)
1016. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आकृति नदी के निक्षेपण कार्य का परिणाम है?
(A) विसर्प
(B) बाढ़कृत मैदान
(C) चाप झील
(D) जल प्रपात
Ans: (B)
1017. भू-पर्पटी में वह स्थान जहाँ से भूकम्पीय तरंगें आरम्भ होती है, उसे कहा जाता है
(A) अभिकेन्द्र
(B) क्रेटर
(C) केन्द्र
(D) उद्गम केन्द्र
Ans: (A)
1018. निम्न में से कौन-सा अपरदन स्थल रुप है?
(A) हिमाढ
(B) छत्रक शिला
(C) लोएस
(D) डेल्टा
Ans: (B)
1019. निम्नलिखित देशों में से किसमें मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(B) फिलीपीन्स में
(C) चीली में
(D) जापान में
Ans : (B)
1020. किसी भूकम्प के दौरान रिक्टर स्केल की किस तीव्रता पर वस्तुएँ गिरने लगती हैं?
(A) 6.0 या उससे अधिक
(B) 5.0 से अधिक
(C) 7.0 से अधिक
(D) 2.0
Ans: (A)
1021. पर्यावरण में सन्तुलन बिगड़ जाता है, यदि
(A) जंगली जानवरों का विवेकहीन शिकार किया जाना निषेध हो
(B) निर्वनीकरण तथा भू-अपरदन चलता रहे
(C) प्रजातियों की सापेक्ष संख्या के साथ छेड़छाड़ न की जाए
(D) मानवीय गतिविधियाँ प्राकृतिक पर्यावास को संरक्षित करती रहें
Ans : (B)
1022. किन प्लेट किनारों के सहारे सर्वाधिक भूकम्प व ज्वालामुखी आते हैं?
(A) विनाशकारी प्लेट किनारे
(B) रचनात्मक प्लेट किनारे
(C) संरक्षी प्लेट किनारे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
1023. विश्व का सबसे बड़ा नदी बेसिन कौन-सा है?
(A) गंगा नदी बेसिन
(B) नील नदी बेसिन
(C) मिसीसिपी नदी बेसिन
(D) अमेजन नदी बेसिन
Ans: (D)
1024. रक्षक मेखला………..की एक विधि है
(A) जल संरक्षण
(B) मृदा निर्माण
(C) बागानी
(D) मृदा संरक्षण
Ans: (D)
1025. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(A) लन्दन-थेम्स
(B) पेरिस-डेन्यूब
(C) न्यूयॉर्क-मिसीसिपी
(D) दिल्ली-यमुना
Ans: (b & c)
1026. मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(B) हवाई द्वीप में
(C) चिली में
(D) फिलीपींस में
Ans: (D)
1027. भूकम्प उत्पत्ति स्थल को कहा जाता है
(A) अभिकेन्द्र
(B) मूल केन्द्र
(C) सीस्मिक क्षेत्र
(D) घाटी
Ans: (B)
1028. अधिकांश ज्वालामुखी पाये जाते है
(A) अन्ध महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) प्रशान्त महासागर में
(D) आर्कटिक महासागर में
Ans: (C)
1029. अपक्षय एवं अपरदन की संयुक्त क्रिया को कहते हैं
(A) अपघटन
(B) जलीकरण
(C) काबोनेशन
(D) अनाच्छादन
Ans: (D)
1030. घाटी की गहराई का सामान्यत: कारण होता है
(A) अपघर्षण
(B) संक्षारण
(C) संकर्षण
(D) अपरदन
Ans : (D)
1031. ‘U’ आकार की घाटी निर्मित होती है
(A) नदियों द्वारा
(B) हिमानी द्वारा
(C) हवाओं द्वारा
(D) भूमिगत जल द्वारा
Ans: (B)
1032.किसी नदी और उसके सहायकों द्वारा अपवाह क्षेत्र कहलाता है
(A) नदी घाटी
(B) नहर
(C) बाँध
(D) जलडमरू
Ans: (A)
1033. स्वेज नहर जोड़ती है
(A) भूमध्य सागर – लाल सागर
(B) भूमध्य सागर – अरब सागर
(C) भूमध्य सागर – अटलांटिक महासागर
(D) लाल सागर – अरब सागर
Ans: (A)
1034. निम्नलिखित में से कौन-सी पृथ्वी के वायु-मण्डल की सबसे निचली परत है?
(A) ताप-मण्डल
(B) क्षोभ-मण्डल
(C) मध्य-मण्डल
(D) समताप-मण्डल
Ans: (B)
1035. तैराक मृत सागर में तैर सकते हैं, क्योंकि
(A) इस सागर में ठंडी धाराओं की अपेक्षा गर्म धाराओं की उत्पत्ति अधिक है।
(B) यह सागर निम्न ज्वार-भाटों की अपेक्षा उच्च ज्वार-भाटों को अधिक अनुभव करता है।
(C) नमक की मात्रा की अधिकता सागर को सघन बनाती है।
(D) पवनें सागर जल की सतह पर तीव्र गति से चलती हैं।
Ans: (C)
1036. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म धारा है?
(A) क्यूरोशिया धारा
(B) कुराइल धारा
(C) कनारी धारा
(D) लैब्राडोर धारा
Ans: (A)
1037. महासागरीय धाराओं के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
A. ठण्डी धाराएँ ध्रुवीय अथवा उच्च अक्षांशों से जल को उष्णकटिबंधीय अथवा निम्न अक्षांशों की ओर ले जाती हैं।
B. लेब्राडोर एक गर्म धारा है।
C. जिस स्थान पर गर्म और ठंडी धाराएँ मिलती हैं, वह स्थान विश्व का सर्वोत्तम मत्स्यन क्षेत्र माना जाता है।
(A) A और सही हैं।
(B) A और C सही हैं।
(C) केवल A सही है।
(D) A और B सही हैं।
Ans: (A)
1038. प्रतिशत के अनुसार पृथ्वी के वायुमंडल में कौन सा प्रमुख संघटक है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन
Ans: (B)
1039. स्थायी पवनों के संबंध में कथन A और B पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।
A.ये पवनें वर्षभर लगातार निश्चित दिशा में चलती रहती हैं।
B. पश्चिमी एवं पूर्वी पवनें इनके उदाहरण हैं।
(A) A गलत है, B सही है।
(B) A और B दोनों सही हैं।
(C) A और B दोनों गलत हैं।
(D) A सही है, B गलत है।
Ans : (B)
1040. पृथ्वी की सतह से शुरू कर वायुमंडल की परतों के सही क्रम का चयन कीजिए:
(A) क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, बाह्य वायुमंडल, बहिर्मंडल।
(B) बहिर्मंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, क्षोभमंडल, बाह्य वायुमंडल।
(C) मध्यमंडल, क्षोभमंडल, बाह्यमंडल, समतापमंडल, बाह्य वायुमंडल
(D) समतापमंडल, मध्यमंडल, बाह्य वायुमंडल, बहिर्मंडल, क्षोभमंडल
Ans: (A)
1041. दिए गए आरेख में सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा की स्थिति को ध्यान से देखिए और बताइए की यह क्या दर्शाता है:
(A) सूर्य-ग्रहण
(B) चंद्र ग्रहण
(C) बृहत् ज्वार-भाटा
(D) लघु ज्वार-भाटा
Ans: (D)
1042. अंतरिक्ष से प्रवेश करने वाले उल्कापिंड वायुमंडल के किस परत में आने पर जल जाते हैं?
(A) बाह्य वायुमंडल
(B) बर्हिमंडल
(C) समतापमंडल
(D) मध्यमंडल
Ans: (D)
1043. वायुमण्डल की निम्नलिखित में से कौन-सी परत रेडियो तरंगों के संरचण में मदद करती है?
(A) समतापमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) वाह्य वायुमंडल
(D) बहिर्मंडल
Ans: (C)
1044. वात-दिग्दर्शी का प्रयोग क्या मापने के लिए किया जाता
(A) वायु वेग
(B) वायु दाब
(C) वायु दिशा
(D) वायु तापमान
Ans: (C)
1045. निम्नलिखित में से वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(A) आयनमण्डल
(B) क्षोभमण्डल
(C) ओजोनमण्डल
(D) समतापमण्डल
Ans: (B)
1046. तापक्रम विलोमता का अर्थ है
(A) बढ़ती ऊँचाई के साथ घटता तापक्रम
(B) बढ़ती ऊँचाई के साथ बढ़ता तापक्रम
(C) बढ़ती ऊँचाई के साथ स्थिर तापक्रम
(D) बढ़ती ऊँचाई के साथ अस्थिर तापक्रम
Ans: (B)
1047. निम्नलिखित में से किस विकल्प को दण्ड आरेख द्वारा सबसे अच्छे तरीके से दर्शाया जा सकता है?
(A) तापमान
(B) वायुदाब
(C) वर्षा
(D) आद्ररता
Ans: (C)
1048. निम्नांकित महासागरीय धाराओं में किसका पड़ोसी तट पर गर्म प्रभाव पड़ता है?
(A) आयोसिओ
(B) कनारी
(C) ब्राजील
(D) बेंगुएला
Ans : (C)
1049. वायुमण्डलीय परतों में से कौन-सी परत रेडियो प्रसारण में सहायता करती है?
(A) समतापमण्डल
(B) बाह्यमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) मध्यमण्डल
Ans: (B)
1050. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें ‘चिनूक’ स्थानीय पवन चलती है?
(A) वेल्ड
(B) पम्पास
(C) प्रेअरी
(D) सवाना
Ans: (C)
1053. बेरिंग जलडमरुमध्य पानी का संकरा भाग है जो जोड़ता
(A) प्रशान्त महासागर और अटलाण्टिक महासागर
(B) अटलाण्टिक महासागर और हिन्द महासागर
(C) आर्कटिक महासागर और प्रशान्त महासागर
(D) हिन्द महासागर और प्रशान्त महासागर
Ans: (C)
1054. मॉनाकी पर्वत (हवाई द्वीप) सागर की सतह के नीचे स्थित है और इसकी ऊँचाई एवरेस्ट पर्वत से भी अधिक है। यह निम्नलिखित में से किसमें स्थित है?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C)अटलांटिक महासागर
(D) प्रशान्त महासागर
Ans: (D)
1055. वायुमण्डल की निम्नलिखित परतों में से कौन-सी परत हवाई जहाज उड़ाने के लिए सबसे आदर्श है?
(A) मध्यमण्डल
(B) तापमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) समतापमण्डल
Ans: (D)
1056. निम्नलिखित में से कौन-सा एक केवल तटीय क्षेत्रों में अत्यधिक विनाश कर सकता है?
(A) सुनामी
(B) भूकम्प
(C) ज्वालामुखी
(D) ज्वार भाटा
Ans: (A)
1057. अटलाण्टिक महासागर के विषय में निम्नलिखित तथ्य पढ़ें
A. यह अंग्रेजी के ‘S’ अक्षर के आकार का है।
B. इसकी तट-रेखा सरल रेखीय व निर्बाध है।
C. व्यापारिक दृष्टि से यह सबसे व्यस्त महासागर है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/है?
(A) A तथा C
(B) A तथा B
(C) B तथा C
(D) ये सभी
Ans: (A)
1058. निम्नलिखित में से पृथ्वी पर तापमान के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा हैं?
(A) पार्थिव विकिरण
(B) समुद्र से दूरी
(C) सूर्यातपन
(D) सौर विकिरण
Ans: (A)
1059. निम्न में से वायुमण्डल की कौन-सी परत वायुयान उड़ान के लिए आदर्श है?
(A) समतापमण्डल
(B) बाह्यमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) आयनमण्डल
Ans: (A)
1060. उत्तरी अमेरिका का पूर्वी तट व जापान के आसपास समुद्र मत्स्य प्रचुर है क्योंकि
(A) तट के साथ गर्म धारा बहती है
(B) गर्म व ठण्डी धाराओं का मिलन है
(C) तट के साथ एक ठण्डी धारा बहती है
(D) दन्तुरित तटीय क्षेत्र हैं
Ans: (B)
1061. इन्द्रधनुष में नीले रंग के बाद कौन-सा रंग आता है?
(A) लाल रंग
(B) बैंगनी रंग
(C) हरा रंग
(D) गहरा नीला रंग
Ans : (C)
1062. एल-नीनो है
(A) हिन्द महासागर की एक गर्म धारा
(B) हिन्द महासागर की एक गर्म हवा
(C) दक्षिणी प्रशान्त महासागर की एक गर्म धारा
(D) दक्षिणी प्रशान्त महासागर की एक गर्म हवा
Ans: (C)
1063.बिजली चमक एवं मेघ गर्जन विशेषताएँ है
(A) क्षोभमण्डल की
(B) समतापमण्डल की
(C) मध्यमण्डल की
(D) आयनमण्डल की
Ans : (A)
1064. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) एश्चुअरी – नदी
(B) लटकती घाटी – हिमानी
(C) नूनाटक – भूमिगत जल
(D) यारडंग – पवन
Ans : (C)
1065. निम्नलिखित में से कौन जहाजों के नौकायन में सहायता करता है?
(A) ऐसे क्षेत्र जहाँ गर्म समुद्री धाराएँ और शीत समुद्री धाराएँ मिलती हैं
(B) समुद्री धाराओं का क्षेत्र
(C) उच्च ज्वारीय क्षेत्र
(D) कम ज्वार का क्षेत्र
Ans: (C)
1066. निम्नलिखित मे से कौन-सी शीत महासागरीय धारा है?
(A) ब्राजील धारा
(B) क्यूरेशियो धारा
(C) बेंगुएला धारा
(D) गल्फ स्ट्रीम
Ans : (C)
1067. बैरोमीटर का प्रयोग………….होता है।
(A) वर्षा को मापने के लिए
(B) तापमान को मापने के लिए
(C) वायुमण्डलीय दाब को मापने के लिए
(D) समुद्र के स्तर को मापने के लिए
Ans : (C)
1068. पृथ्वी द्वारा प्रसारित (प्रेषित) रेडियों तरंगों को वापस पृथ्वी पर कौन परावर्तित करता है?
(A) समताप मण्डल
(B) ताप मण्डल
(C) बाह्य मण्डल
(D) मध्य मण्डल
Ans: (B)
1069. लौटते मानसून के समय आद्र पवनें बहती हैं
(A) घाटी से मैदान की ओर
(B) स्थल से समुद्र की ओर
(C) समुद्र से स्थल की ओर
(D) पठार से मैदान की ओर
Ans: (B)
1070. चित्र प्रस्तुत करता है गर्म वायु ठण्डी वायु
(A) पर्वतीय वर्षा
(B) संवहनी वर्षा
(C) चकवाती वर्षा
(D) मानसून-पूर्व वर्षा
Ans: (C)
1071. निम्नलिखित में से किस सागर में लवणता सबसे अधिक
(A) लाल सागर
(B) मृत सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) कैस्पियन सागर
Ans: (B)
1072. अटलाण्टिक महासागर में अनेक पोताश्रय एवं पतन है, क्योंकि
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं यूरोप के बीच भारी मात्रा में समुद्री व्यापार होता है
(B) अटलाण्टिक महासागर में मत्स्य उद्योग विकसित है
(C) अटलाण्टिक महासागर की तट रेखा अधिक दन्तुरित है
(D) अटलाण्टिक महासागर की तट रेखा अधिक छिछली है
Ans: (C)
1073. संयुक्त राज्य अमेरिका के वृहद मैदान में प्रवाहित होने वाली गर्म, शुष्क एवं धूल भरी पवन को कहा जाता है
(A) ब्रिक फील्डर
(B) ब्लैक रोलर
(C) सिरोको
(D) मिस्ट्राल
Ans: (B)
1074. वायु की गति सामान्यत: जिस यन्त्र से मापते हैं, उसे कहते हैं
(A) स्पीडमीटर
(B) विण्डवेन
(C) बैरोमीटर
(D) एनिमोमीटर
Ans: (D)
1075. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसूनी हवाएँ किस दिशा की ओर चलती है?
(A) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम
Ans: (A)
1076. समताप मण्डल में ओजोन परत का कार्य है
(A) वायुमण्डलीय दाब को स्थिर रखना
(B) भूकम्पों की आवृत्ति को घटाना
(C) मानसूनों की विफलता को बचाना
(D) भू-तल पर आने वाली पराबैंगनी विकिरण को थामना
Ans: (D)
1077.97 प्रतिशत वायुमण्डल पृथ्वीतल से…………तक पाया जाता है।
(A) 50 किमी
(B) 8 किमी
(C) 18 किमी
(D) 29 किमी
Ans: (D)
1078. हिन्द महासागर में सुनामी नामक प्राकृतिक आपदा कब आई थी?
(A) 21 जनवरी, 2001
(B) 26 दिसम्बर, 2004
(C) 11 सितम्बर, 2001
(D) 15 जनवरी, 2000
Ans: (B)
1079. वायुमण्डल में तापमान गिरावट की दर होती है
(A) प्रति 100 मीटर पर 40c
(B) प्रति 1500 मीटर पर 6.50c
(C) प्रति 165 मीटर पर 10C
(D) प्रति 111 मीटर पर 100
Ans: (C)
1080. गल्फ स्ट्रीम पायी जाती है
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्ध महासागर के पश्चिमी किनारे पर
Ans: (D)
1081. नीचे दिए गए आरेख में किस प्रकार की वर्षा को दर्शाया गया है? आद्र वायु
(A) संवहनी वर्षा
(B) सम्मुखीय (आग्र) वर्षा
(C) चक्रवाती वर्षा
(D) पर्वतीय वर्षा
Ans: (D)
1082. सामान्यत: प्रवाल उष्णकटिबन्धीय सागर के मध्य में पाये जाते हैं
(A) 200 उत्तर एवं 150 दक्षिण के मध्य
(B) 100 उत्तर एवं 100 दक्षिण के मध्य
(C) 300 उत्तर एवं 300 दक्षिण के मध्य
(D) 23.50 उत्तर एवं 230 दक्षिण के मध्य
Ans: (C)
1083. किस महासागर में मेरियाना गर्त’ स्थित है?
(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) अन्ध महासागर
(D) उत्तरी ध्रुव सागर
Ans: (B)
1084.भारत के किस राज्य में ग्रीष्म ऋतु में सामान्यतया ‘काल वैशाखी’ हवायें चलती हैं?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) उड़ीसा
(D) बिहार
Ans: (A)
1085. समुद्री भूकम्पीय तरंग को क्या कहते हैं?
(A) सुनामी
(B) पनामी
(C) सिसमी
(D) मियामी
Ans: (A)
1086. सूर्य की किन किरणों का अवशोषण ओजोन परत द्वारा किया जाता है?
(A) पराबैंगनी किरण
(B) एक्स किरण
(C) गामा किरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A)
1087. निम्नलिखित में से कौन वर्षण का रूप नहीं है?
(A) वर्षा
(B) ओस
(C) हिमपात
(D) आँधी
Ans: (D)
1088. वायुमण्डल में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सी गैस पाई जाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Ans: (C)
1089. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है
(A) समतापमण्डल
(B) क्षोभमण्डल
(C) ओजोनमण्डल
(D) आयनमण्डल
Ans: (B)
1090. पृथ्वी पर सबसे अधिक जल पाया जाता है
(A) नदियों में
(B) अंटार्टिका में
(C) महासागर में
(D) झीलों में
Ans: (C)
1091. ‘चिनूक’ है
(A) शीत ऋतु में बहने वाली शीत पवन
(B) शीत ऋतु में बहने वाली गर्म पवन
(C) गर्म ऋतु में बहने वाली शीत पवन
(D) गर्म ऋतु में बहने वाली गर्म पवन
Ans : (B)
1092. विश्व में सर्वाधिक लवणता वाला सागर है
(A) लाल सागर
(B) अरब सागर
(C) मृत सागर
(D) बाल्टिक सागर
Ans: (C)
1093. महासागर का जल तालाब और झील के शान्त जल के विपरीत लगातार गतिमान रहता है। निम्नलिखित में से कौन-सा जल का प्रवाह या गति नहीं है?
(A) जल चक्र
(B) ज्वार-भाटा
(C) धाराएँ
(D) तरंगें
Ans: (A)
1094. महासागर से छोटा वृहत लवणीय जलाशय कहलाता है
(A) झील
(B) द्वीप
(C) सागर
(D) नदी
Ans: (C)
1096. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च ज्वार के कारण होने वाली लाभ नहीं है?
(A) इनसे विद्युत उत्पन्न की जा सकती है
(B) पर्यटकों को लाने के द्वारा यह स्थानीय अर्थव्यवस्था में सहायक होते
(C) नौसंचालन सरल होता है
(D) यह मछली पकड़ने में सहायक होते है
Ans: (B)
1097. ऋतु प्रवास जुड़ा हुआ है
(A) घरों की पास-पास बसावट से
(B) एक छोटे; घर के पौधे रखने का कृत्रिम अहाता से
(C) ऐसे स्थान जहाँ बस्तियाँ विकसित होती हैं।
(D) लोगों के आवागमन से
Ans: (D)
1098. ब्राजील के कंपोस और वेनेजुएला के लानोस उदाहरण
(A) टुंड्रा प्रकार की वनस्पति के
(B) उष्ण कटिबंधीय घास स्थल के
(C) भूमध्य सागरीय वनस्पति के
(D) शीतोष्ण कटिबंधीय घास स्थल के
Ans: (B)
1099.निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप आकार में सबसे छोटा है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप
Ans: (A)
1100. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अफ्रीका के बारे में सही है?
(A) यही एक ऐसा महाद्वीप है जिससे होकर कर्क, विषुवत् तथा मकर रेखाएँ गुजरती हैं।
(B) गोबी मरुस्थल इस महाद्वीप में स्थित है।
(C) इसके पश्चिम में यूराल पर्वत है जो इसे एशिया से अलग करता है।
(D) अफ्रीका का बहुत बड़ा भाग दक्षिणी गोलाद्र्ध में स्थित है।
Ans: (A)
1101. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है
(A) सिडनी
(B) कैनबरा
(C) मेलबर्न
(D) ब्रिसबेन
Ans: (B)
1102. विशेष रूप से निर्मित टैंकों और तालाबों में मछली का प्रजनन कहलाता है
(A) सेरीकल्चर
(B) विटिकल्चर
(C) हॉर्टीकल्चर
(D) पिसीकल्चर
Ans: (D)
1103. निम्नलिखित में से किसने विश्व के प्राकृतिक प्रदेशों की योजना को सर्वप्रथम प्रतिपादित किया?
(A) हम्बोल्ट ने
(B) हेटनर ने
(C) हार्टशोर्न ने
(D) हरबर्टसन ने
Ans : (D)
1104. निम्न में से किस जलवायु प्रदेश में एस्किमों पाए जाते हैं?
(A) टुण्ड्रा प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(D) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश
Ans: (A)
1106. ‘ऋतु-प्रवास’ से अभिप्राय है
(A) लोगों की अपनी जीविका के लिए ऋतुवत् गतिशीलता
(B) फसल कटाई की अवधि के दौरान श्रमशक्ति का नगर से गाँव की ओर प्रवसन
(C) नये चारागाहों की खोज में अपने पशुधन के साथ लोगों की ऋतुवत् गतिशीलता
(D) वन्य प्राणियों की ऋतुवत गतिशीलता
Ans: (C)
1107. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उष्णकटिबन्धीय घासस्थल है?
(A) सवाना
(B) पम्पास
(C) स्टेपी
(D) डाउन
Ans: (A)
1108. निम्नलिखित परिमंडलों में से किसमें मानव सहित जीवित जीव पाए जाते हैं जो बहुसंख्या में भूतापन के कारण प्रभावित होते हैं?
(A) वायुमंडल
(B) जीवमंडल
(C) जलमंडल
(D) स्थलमंडल
Ans: (B)
1109. निम्नलिखित देशों में से किसमें स्थानान्तरी कृषि को मिल्पा के नाम से जाना जाता है?
(A) मैक्सिको
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) मलेशिया
Ans: (A)
1110. निम्नलिखित घास भूमियों में से कौन-सी अमेरिकी मूल निवासियों का निवास स्थल है?
(A) स्टेपी
(B) प्रेअरीज
(C) पम्पास
(D) वेल्ड्स
Ans: (B)
1111.जैवमण्डल के विषय में सबसे उपयुक्त कथन हैं
(A) भूमि, जल, वायु, पौधे और पशु
(B) पर्यावरण के विभिन्न परिमण्डल
(C) मनुष्य का तात्कालिक परिवेश
(D) पौधे और पशु जगत
Ans: (A)
1112. अमेजन बेसिन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(A) अमेजन नदी डेल्टा का निर्माण करती है जो मैंग्रूव वनों से ढका है।
(B) अमेजन नदी बेसिन ब्राजील, पेरु, बोलीविया, अर्जेटिना के भागों से अपवाहित होती है।
(C) अमेजन बेसिन भूमध्यरेखीय प्रदेश में आता है।
(D) अमेजन नदी भूमध्यरेखीय प्रदेश से होकर पश्चिम दिशा में बहती है।
Ans: (C)
1113. निम्न में से कौन-से वनों की पत्तियों के गिरने का निश्चित समय नहीं होता, इसलिए वे कभी अनावृत नहीं दिखते है?
(A) शीतोष्ण सदाबहार
(B) शीतोष्ण पर्णपाती
(C) उष्णकटिबन्धीय पर्णपाती
(D) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार
Ans: (D)
1114.विश्व की 80% से अधिक जनसंख्या निवास करती है
(A) उत्तरी अमेरिका व एशिया में
(B) एशिया व यूरोप में
(C) एशिया व अफ्रीका में
(D) एशिया व दक्षिण अमेरिका में
Ans: (C)
1115.निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वारीय वन है?
(A) कोणधारी वन
(B) मैंग्रोव वन
(C) उष्णकटिबंधी पर्णपाती वन
(D) उष्णकटिबंधी वर्षा वन
Ans: (B)
1116. भौगोलिक सीमाओं से अलग विशेष क्षेत्रों में पायी जाने वाली जातियाँ कहलाती है
(A) संकटग्रस्त जातियाँ
(B) लुप्त जातियाँ
(C) दुर्लभ जातियाँ
(D) स्थानिक जातियाँ
Ans: (D)
1117. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को विश्व का फलोद्यान’ कहा जाता है?
(A) भूमध्य सागरीय क्षेत्र
(B) ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैण्ड
(C) दक्षिण अफ्रीका का ऑरेन्ज क्षेत्र
(D) भारत की कश्मीर घाटी
Ans: (A)