CTET Paper 2 Social Science Questions 2024 in Hindi

By
On:
Follow Us

CTET Social Science Paper 2 gk questions with answers | CTET ONLINE EXAM में पूछे गए सामाजिक विज्ञान

CTET Paper 2 SST | CTET SST Paper 2 | CTET Paper 2 Social Science | CTET Social Science | CTET 2023

ctet सामाजिक विज्ञान | ctet SST question paper

CTET SST SPECIAL 2024 CDP TET / KVS/ / UPTET/ DSSSB/ 1st Grade/ 2nd Grade || bal vikas avm shiksha shastra GK CTET #बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र ctet tet GK QUIZZ

CTET 2022 बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो ये प्रश्न जरूर पढ़ लें

CTET सामाजिक विज्ञान Practice Set

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CDP सामाजिक विज्ञान gk अक्सर TET पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना किसने की ?
(a) मोहम्मद गजनवी
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) शेरशाह सूरी
Ans: (c)


प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) हर्षवर्द्धन
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) समुद्रगुप्त
Ans: (d)


प्रश्न – ‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) वैदिक धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) शैव धर्म
Ans: (b)


प्रश्न – ‘महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था –
(a) श्रीगुप्त

(b ) घटोत्कच
(c) चन्दगुप्त पथम
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Ans : (c)


प्रश्न – हुमायूँनामा किसने लिखा ?
(a) अबुल फजल
(b) बदायूँनी
(c) गुलबदन बेगम
(d) हुमायूँ
Ans : (c)


प्रश्न – भारत में परमाणु शक्ति का केन्द्र कौन – सा है ?
(a) डिगबोई
(b) चन्द्रपुर
(c) रानीगंज
(d) कलपक्कम
Ans: (d)


प्रश्न – पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य अधिकतम दूरी की स्थिति को किस नाम से जानते है ?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) विषुव
(d) संचालन
Ans : (b)


प्रश्न – निम्नलिखित तिथियों में से किस पर ग्रीष्म अयनान्त होता है?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 21 मार्च

(c ) 23 सितम्बर
(d) 21 जून
Ans : (d)


प्रश्न – निम्नलिखित पर्वत प्रकारो मे से कौन भ्रंशन द्वारा उत्पन्न होता है ?
(a) वलित पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) गुम्बदाकार पर्वत
(d) अवरोधी पर्वत
Ans: (d)


प्रश्न – निम्नलिखित देशों मे से किसमे मेयान ज्वालामुखी पर्वत स्थित है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका मे
(b) फिलीपीन्स मे
(c) चीली मे
(d) जापान मे
Ans: (b)


प्रश्न – निम्नलिखित युग्मो मे से कौन सही सुमेलित नही है ? –
(a) एश्चुअरी नदी
(b) लटकती घाटी – हिमानी
(c) नूनाटक भूमिगत जल
(d) यारडंग
Ans : (c)
प्रश्न – बिजली चमक एवं मेघ गर्जन विशेषताएँ है
(a) क्षोभमण्डल की
(b) समतापमण्डल की
(c) मध्यमण्डल की
(d) आयनमण्डल की
Ans: (a)
प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन- सी शीत महासागरीय धारा है?
(a) ब्राजील धारा
(b) क्यूरोशियो धारा
(c) बेंगुएला धारा
(d) गल्फ स्ट्रीम
Ans: (c)


प्रश्न – ‘सूचना का अधिकार’ अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) जुलाई, 2007
(b) जून, 2006
(c) मार्च, 2005
(d) जून, 2005
Ans : (d)


प्रश्न – भारत मे दल विहिन लोकतन्त्र का प्रस्ताव सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) एम. एन. राय
(c) महत्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे
Ans : (a)


प्रश्न – संविधान मे मूल कर्त्तव्यों को किस समिति की अनुशंसा पर शामिल किया गया ?
(a) कर्ण सिंह समिति
(b) कृपलानी समिति
(c) स्वर्ण सिंह समिति
(d) अशोक मेहता समिति
Ans: (c)


प्रश्न – वित्त आयोग के गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 270
(c) अनुच्छेद 380
(d) अनुच्छेद 180
Ans: (a)


प्रश्न – संवैधानिक प्रश्नों की सुनवाई निम्न में से कितने न्यायाधीश करते हैं?
(a) 5
(b) 10
(c) 7
(d) 9
Ans : (a)


प्रश्न – लोक अदालत द्वारा पहली बार मुकदमों की सुनवाई कब की गई?
(a) 6 अक्टूबर, 1985
(b) 4 अप्रैल, 1977
(c ) 26 जनवरी, 1950
(d) 23 सितम्बर, 2013
Ans: (a)


प्रश्न – संविधान सभा किसके अन्तर्गत स्थापित की गई थी ?
(a) क्रिप्स मिशन
(b) कैबिनेट मिशन
(c) वैवेल प्लान
(d) नेहरू रिपोर्ट

Ans: (b)


प्रश्न – दक्षेस के किस देश में संविधान निर्मात्री सभा का हाल में चुनाव हुआ?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) मलदीव
(d) भूटान
Ans : (b)


प्रश्न – पं. शारंगदेव द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है
(a) संगीत सुधारकर
(b) संगीत दिवाकर
(c) संगीतशार्ध
(d) संगीत रत्नाकर
Ans: (d)


प्रश्न – भारत में सांगीतिक विकास के क्रम में किस काल को स्वर्णयुग कहा जाता है?
(a) मध्य काल
(b) प्राचीन काल
(c) ब्रिटिश काल
(d) आधुनिक काल
Ans : (a)


प्रश्न – क्रमिक पुस्तक मालिका किसने लिखी है?
(a) पं. विना भातखण्डे
(b) पं. ना ल गुणे
(c) पं. वि दि पलुष्कर
(d) पं. दि कैंकणी
Ans: (a)


प्रश्न – इनमें एक सन्धि प्रकाश राग है-
(a) जौनपुरी
(b) भैरवी
(c) बिहाग

 (d ) वृन्दावनी सारंग
Ans: (b)


प्रश्न – इनमें एक संगीतमय माना जाता है-
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद
Ans : (b)


प्रश्न – ‘अल्फांसो’ एक प्रचलित किस्म है-
(a) नाशपाती की
(b) केला की
(c) आम की
(d) सेब की
Ans: (c)


प्रश्न – पहाड़ी क्षेत्रों में बाग लगाने की कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
(a) षट्भुजाकार विधि
(b) आयताकार विधि
(c) कण्टूर विधि
(d) पूरक विधि
Ans: (c)


प्रश्न – जेली बनाने के लिए अति आवश्यक है
(a) साइट्रिक एसिड
(b) फल का गूदा

(c) नमक
(d) पेक्टिन
Ans: (d)


प्रश्न – आम की कौन-सी किस्म बहुभ्रूणीय है ?
(a) अल्फांसो
(b) नीलम
(c) चन्द्रकली
(d) दसहरी
Ans: (c)


प्रश्न – ‘गार्डेन रेक’ का उपयोग किया जाता है
(a) कृन्तन हेतु
(b) पौध प्रसारण हेतु
(c) खरपतवार एकत्रीकरण हेतु
(d) काट-छाँट हेतु
Ans: (c)


प्रश्न – अचल सन्धि पाई जाती है
(a) कोहनी में
(b) कपाल में
(c) कलाई में
(d) घुटने में
Ans : (b)


प्रश्न – जल का रासायनिक सूत्र है-
(a) H2O2
(b) H2O
(c) HO2
(d) 2HO
Ans: (b)


प्रश्न – रक्त की शुद्धि किस अंग में होती है?
(a) गुर्दा
(b) हृदय
(c) अमाशय
(d) फेफड़े
Ans : (a)


प्रश्न – लार ग्रन्थियों द्वारा कौन-सा पाचक रस दावित होता है?
(a) टायलिन
(b) रेनिन
(c) एमाइलेज
(d) पेप्सिन
Ans: (a)


प्रश्न – किस प्रकार के वध में अरारोट का कलफ लगाया जाता है?
(a) ऊनी
(b) सूती
(c) रेशमी
(d) कृत्रिम तन्तु
Ans : (b)


प्रश्न – निम्न में किस प्रकार का मृदा जल पौधों द्वारा ग्रहण किया जाता है।
(a) गुरुत्वीय जल
(b) केशिका जल
(c) आर्द्रताग्राही जल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


प्रश्न – दूध में सर्वाधिक वसा (प्रतिशत) उत्पादन वाली भैंस की नस्ल है।
(a) जाफराबादी
(b) मुर्रा
(c) मेहसाना
(d) भदावरी
Ans : (d)


प्रश्न – गुल्ली-डण्डा (फैलेरिस माइनर) किस फसल का प्रमुख खरपतवार है?
(a) मटर
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) गेहूँ
Ans : (d)


प्रश्न – भण्डारण के समय बीज में नमी प्रतिशत होना चाहिए-
(a) 8-10
(b) 20-25
(c) 30-35
(d) 40-45
Ans : (a)


प्रश्न – निम्न में कौन भू-क्षरण का कारक नहीं है?
(a) जल
(b) वायु
(c) ढाल के विपरीत जुताई
(d) तृण रहित खेती –
Ans : (c)


प्रश्न – इन्द्रधनुष में नीले रंग के बाद कौन – सा रंग आता है?
(a) लाल रंग
(b) बैंगनी रंग
(c) हरा रंग
(d) गहरा नीला रंग
Ans : (c)


प्रश्न – ‘ रस्किन’ के अनुसार कला क्या है?
(a) कला जीवन है
(b) कला सौन्दर्य है
(c) कला अभिव्यक्ति है
(d) कला अनुकृति है
Ans : (a)
प्रश्न – राज्य ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) कानपुर
Ans : (b )


प्रश्न – ‘बाज’ पक्षी नामक चित्र का चित्रण किस मुगल शासक के काल में हुआ था ।
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) हुमायूँ
(d) जहाँगीर
Ans : (d)


प्रश्न – प्राथमिक रंग कितने होते है?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) एक
Ans: (b)


प्रश्न – पेनाल्टी स्ट्रोक किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) वॉलीबॉल
Ans : (a)


प्रश्न – टेक ऑफ बोर्ड किस स्पर्द्धा से सम्बन्धित है?
(a) ऊँची कूद
(b) लम्बी कूद
(c) जैवलिन
(d) शॉट पुट

Ans : (b)


प्रश्न – बोनस लाइन (Bonus Line) किस खेल से सम्बन्धित है ।
(a) खो-खो
(b) कबड्डी
(c) बैडमिण्टन
(d) वॉलीबॉल
Ans : (b )
प्रश्न – फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है-
(a) 13
(b) 11
(c) 7
(d) 9
Ans : (b)


प्रश्न – लॉबी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) कबड्डी
(b) खो – खो
(c) बैडमिण्टन
(d) वॉलीबाल
Ans : (b)


प्रश्न – सामाजिक अध्ययन शिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों में निम्नलिखित भावना का विकास करना हैं-
(a) राष्ट्रीयता की भावना का
(b) प्रान्तीयता की भावना का
(c) स्थान विशेष की भावना का
(d) जातीयता की भावना का
Ans: (a)


प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा विषय है, जो सामाजिक अध्ययन को विषय वस्तु प्रदान नहीं करता है?
(a) नागरिकशाधं
(b) इतिहास
(c) भूगोल
(d) रसायनशार्धं
Ans : (d)
प्रश्न – “ सामाजिक अध्ययन लोगों तथा सामाजिक एवं भौतिक वातावरण के प्रति उनकी पारस्परिक क्रिया से सम्बन्धित है । “
(a) एम पी मुफात
(b) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्
(c) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(d) आर सी एडविन
Ans: (d)


प्रश्न – सामाजिक अध्ययन के अन्तर्गत भूगोल शिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयोगी सहायक शिक्षण सामग्री है।
(a) मानचित्र

(b ) समय रेखाचित्र
(c) फ्लैश कार्ड
(d) बैरोमीटर
Ans: (a)


प्रश्न – ” इतिहास हमारे सम्पूर्ण भूतकाल का वैज्ञानिक अध्ययन तथा लेखा जोखा है । ” कथन किसका है?
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) रेपसन
(c) प्रो. घाटे
(d) जोन्स
Ans : (c)

प्रश्न – खजुराहों मन्दिरों को निर्मित कराया-
(a) होल्कर       
(b) पल्लव
(c) बुन्देला        
(d) चन्देल

Ans : (d)

148 कनिष्क का दरबारी चिकित्सक था –
(a) नागसेन       
(b) सुश्रुत
(c) चरक           
(d) अश्वघोष

Ans : (c)

प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था ?
(a) ताजमहल                   
(b) दिल्ली का लाल किला
(c) दिल्ली का जामा मस्जिद
(d) बुलन्द दरवाजा
Ans: (d)


प्रश्न – गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन कब शुरु किया?
(a) 1920 में                      
(b) 1930 में
(c) 1940 में                      
(d) 1941 में
Ans: (a)

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

1 thought on “CTET Paper 2 Social Science Questions 2024 in Hindi”

Leave a Comment