Monthly Current Affairs January 2021 in HINDI Questions & Answers

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

समसामयिक सामान्य ज्ञान – निर्वाचन एवं नियुक्तियाँ से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब 2021

कास पटेल 

भारतीय – अमरीकी काश पटेल को नवम्बर 2020 मे कार्यवाहक अमरीकी रक्षा सचिव क्रिस मिलर का नया चीफ आफ स्टाफ चुना गया है. यह नियुक्ति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रक्षा सचिव मार्क ऐस्पर को पद हटाने और क्रिस मिलर को कार्यवाहक सचिव के रूप मे नियुक्त किए जाने के बाद की गई. काश पटेल वर्तमान मे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् में कार्यरत थे. उन्होने जेन स्टीवर्ट का स्थान ग्रहण किया है.

जाॅन पोम्बे मागुफुली 

तंजानिया के राष्ट्रपति जाॅन पाम्बे मागुफुली ( john pombe magufuli) ने 5 वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए 5 नवम्बर 2020 को राष्ट्रपतिपद की शपथ ग्रहण की.मागुफुली ने 28 अक्टूबर हुए चुनावों में कुल मतों में से 84 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. उन्होने तंज़ानिया के पाॅंचवे राष्ट्रपति के रूप मे चुना गया और वे 2015 से इस पद पर है.

दुआरते पचेको  

पुर्तगाल के सांसद दुआरते पचेको ;(Duarte Pacheco) ने नवम्बर 2020 मे अंतर – संसदीय संघ ;(inter- parliamentary Union ) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. दुआरते का कार्यकाल 2020-23 तक होगा. वह आईपीयू के 30वे अध्यक्ष होंगं और अक्टूबर 2020 मे कार्यकाल पूरा करने वाले मैक्सिकन सांसद गैब्रियला क्यूवास बैरान (Gabriela Cuevas Barron)  की जगह लेंगे.

वावेल रामकालावन 

भारतीय मूल के वावेल रामकालावन को अक्टूबर 2020 मे सेशल्स का राष्ट्रपति निर्वाचित किया बया दृ सेशल्स ने 1977 के बाद पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए एक विपक्षी उम्मीदवार का चुनाव किया. उन्होने पदस्थ डैनी फाॅरे को हराया. रामकालावन भारतीय मूल के है जिनके दादा गोपालगंज बिहार से आए थे.

क्रिस गोपालकृष्णनन 

भारतीय रिर्जव बैंक ने 17 नवम्बर 2020 को क्रिस गोपालकृष्णनन ( सह -संस्थापक और पूर्व सह – अध्यक्ष इंफोसिस ) को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब ;(RBIH) का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया. वर्तमान में वह स्टार्ट -अप विलेज स्टार्ट -अप के लिए इनक्यूबैशन हब के मुख्य संरक्षक है. आरबीआईएच एक इको -सिस्टम सृजित करेगा, जो वित्तीय सेवाओ और उत्पादो तक पहुँच को बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित करेगा. इससे वित्तीय समावेश को भी बढ़ावा मिलेगा.

एम. एम. कुट्टी

केन्द्रीय पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 5 नवम्बर 2020 को दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव एम.एम. कुट्टी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस -पास के इलाके के वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया. आयोग दिल्ली ओर उसके आस- पास के इलाक़ो मे गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पराली जलाने और शहर मे प्रदूषण करने वाले अन्य कारको की निगरानी करेगा दृसाथ ही इस समस्या से निपटने के लिए कारगर नीति भी लागू करेगा.

साद अल -हरीरी 

लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल ओउन ने 22 अक्टूबर 2020 को साद अल-हरीरी को नए प्रधानमंत्री के रूप मे नामित किया. हरीरी सर्वप्रथम वर्ष 2009 में लेबनान के प्रधानमंत्री बने थे और वर्ष 2011 तक पद पर रहे. अब हरीरी के समक्ष बैकिंग संकट ,मुद्रा संकट ,गरीबी व सार्वजनिक ऋण मे बढ़ोत्तरी जैसी गंभीर चुनौतियाॅ है. इससे पूर्व हरीरी के स्थान पर हसन यिाव को प्रधानमंत्री नामित किया गया , लेकिन 4 अगस्त 2020 को बेरूत में हुए विस्फोट के कारन इन्होने इस्तीफा दे दिया.

यशवर्धन कुमार सिन्हा 

यशवर्धन कुूमार सिन्हा ने 7 नवम्बर 2020 को कुन्द्रीय सूचना आयोग के नए मुख्य सुचना आयुक्त के रूप मे शपथ ग्रहण की. इस पद पर वह विमल जुल्का का स्थान लेंगं इससे पूर्व वह सूचना आयुक्त के रूप मे कार्यरत थे दृइस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्ष होगा.

अपूर्व चंद्रा 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं श्रम एवं रोजगार सचिव अपूर्व चंद्रा को 23 अक्टुबर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के शासी निकाय यके अध्यक्ष के रूप मे चुना गया 

इनका कार्यकाल अक्टूबर 2020 से जून 2021 तक रहेगा. वह नवम्बर 2020 मे जेनेवा (स्विट्जरलैंड) स्थित ILO के मुख्यालय में इसके शासी निकाय की आगामी बैठक की अध्यक्षता करेंगें.

संजय कुमार मिश्रा 

केन्द्र सरकार ने नवम्बर 2020 मे प्रवर्तन निदेशालय ;(Enforcement Directorate ) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है  उनका कार्यकाल इसी माह समाप्त होना था क्यो कि ईडी के निदेशक का पद 2 वर्षो के कार्यकाल का होता है 

अक्षय कुमार सिंह 

इंडियन आयल कार्पोरेशन ;(Indian Oil corporation –ioc) के निदेशक – पाइपलाइन अक्ष्य कुमार सिंह देश के सबसे बड़े गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के नए प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी होंगें. उन्हे नवम्बर 2020 में प्रीाात सिंह की जगह नियुक्त किया गया है, पेट्रोनेट IOC GAIL , आयल एंड नेचुरल गैसकाॅर्प ;(Oil and natural gas corporation – ongc) और (Bharat petroleum corporation limited –BPCL)    का एक संयुक्त उद्यमी है.

दिलीप रथ 

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ;(National Dairy Development Board ) के अध्यक्ष दिलीप रथ को नवम्बर 2020 में सर्वसम्मति से वैश्विक डेयरी निकाय इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के ; ( International dairy Federation-IDF) के बोर्ड मे चुना गया है वह भारतीय राष्ट्रीय समिति के सदस्य सचिव और डेयरी निति और अर्थशास्त्र पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप मे IDF के साथ पिछले 10 वर्षो से जुड़े हुए है.

ए. के गुप्ता 

ए.के. गुप्ता. ने ONGC के विदेश लिमिटेड ;(OVL) के नए प्रबंध  निदेशक कार्यभार नवम्बर 2020 में संभाला इससे पहले वह कम्पनी के निदेशक ( परिचालन ) के पद पर कार्यरत् थे. इसके अलावा गुप्ता ओएनजीसी में मार्कटिंग में नए व्यवसायों के प्रमुख और घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए ओएनजीसी विदेश के बिज़नेस डवलपमेंट के प्रमुख भी होंगे वह साझीदारों सहयोगियों, नियामकों, ग्राहकों और राष्ट्रीय तेल कंपनियों के साथ वाणिज्यिक वार्ता को संभालेंगे.

पीवीजी मेनन 

इलेक्ट्राॅनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल आफ इंडिया ;(Electronics sector Skills council of India – ESSCI) ने नवम्बर 2020 में पीवीजी मेनन को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घेषणा की. मेनन भारत में इलेक्ट्राॅनिक्स प्रणालियों के डिजाइन और विनिर्माण ;(ESDM) उद्योग के विकास  से सम्बन्धित रणनीतिक मुद्दो पर ;(ESSCI) के संचालन की देखरेख और इसकी संचालन  परिषद् के साथ मिलकर काम करेंगें.

राजीव जलोटा 

भारतीय प्रशाासकनिक सेवा अधिकारी राजीव जलोटा को नवम्बर 2020 में मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट ; ( MbPT)का नया अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है. इसके पूर्व अध्यक्ष संजय भाटिया के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने और महाराष्ट्र के लोकायुक्त के रूप मे नियुक्त किए जाने के बाद एमबीपीटी अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. जलोटा इससे पूर्व जनवरी 2015 से जनवरी 2020 तक सेल्स टैक्स आयुक्त और फिर जीएसटी आयुक्त के रूप मे भी कार्य कर चुके है.

थ्बमल जुल्का 

फेडरेशन आफ इंडियन फैटेंसी स्पोर्ट्स ; व (Federation of Indian Fantasy sports FIFS) ने अक्टूबर 2020 में बिमल जुल्का को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. जुल्का भारतीय फंतासी खेल उद्योग के संचालन मानकों को और मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगें. जुल्का एक भारतीय प्रशासक ने संवा ;(IAS) 1979 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी है जुल्का जाॅन लोफगेन से पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्होंने 3वर्षो के लिए FIFS के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

पुरस्कार सम्मान 

14 वाॅ एशियाई फिल्म पुरस्कार ,2020 

28 अक्टुबर ,2020 को एशियाई फिल्म पुरस्कार अकादमी द्वारा 14 वें एशियाई फिल्म पुरस्कारो की घोषणा की गई. 14 वें एशियाई फिल्म पुरस्कारों मे भारतीय फिल्म गली ब्वाय ; ( Gully boy)  (निर्देशक – जोया अख्तर ) को बेस्ट ओरिजनल म्युजिक का पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार कर्स काले द सालवेज आडियो कलेक्टिव ; ( karsh kale : the salvage audio Collective) को दिया गया.प्रमुख क्षेणियों में घोषित विजेता इस प्रकार हैं- 

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – पैरासाइट ( निर्देशक – बांग जून-हो, दक्षिण कोरिया) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – सो लांग ,माई सन ,चीन) सर्वश्रेष्ठ नव निर्देशक – हिकारी ( फिल्म 37 सेकंड,जापान ) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – झोऊ डांग्यू ( फिल्म- बेटर डेज , हांगकांग चीन )सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -ली बाउंग -हुन ( फिल्म – द मैन स्टैंडिंग नेक्स्ट , दक्षिण कोरिया )सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – सामंथा को ( फिल्म – ए सन , ताईवान ) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – कसे रयो ( टू द इंड्स आॅफ द अर्थ , जापान उज्बेकिस्तान कतर ) सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफाी – डांग जिनसांग ( फिल्म – द वाइल्ड गूज लेक चीन ,फ्रांस )

आदित्य विक्रम बिड़ला कला शिखर पुरस्कार 

जाने -माने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह को अक्टूबर 2020 में वर्ष2020 के आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नाट्यशास्त्र के दो उभरते सितारों -नील चैधरी और इरावती कार्णिक को आदित्य विक्रम बिड़ला कलाकिरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस वर्ष के पुरस्कारो का विषय Theatre पर केन्द्रित है. संगीत कला केन्द्र द्वारा 1996 मे आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर और कलाकिरण पुरस्कारों की शुरूआत की गई थी, जिसकी स्थापना 1973 में आदित्य  विक्रम बिड़ला ( आदित्य बिड़ला समुह के पूर्व अध्यक्ष ) द्वारा की गई थी, जिन्होने थिएटर और  प्रदर्शन कला मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

कोहिमा के उत्तर पुलिस स्टेशन को मिला ISO सर्टिफिकेशन 

कोहिमा के उत्तर पुलिस स्टेशन को नवम्बर 2020 में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001    रू 2015 सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया. यह राज्य की पहली सरकारी एजेंसी है जिसे इस तरह की मान्यता दी गई है दृ आईएसओ प्रमाण-पत्र यह सुनिश्चिम करने में मदद करता है कि पुलिस कर्मी नियमित रूप से इसके काम का मुल्यांकन करते है ओर आवश्यकता पड़ने पर एपचारात्मक उपायों की लागू करते है . सर्टिफिकेशन की पुरी प्रक्रिया 30 दिनो के भीतर पुरी की गई थी और इसे कोहिमा पुलिस द्वारा शुरू की गई थी. प्रक्रिया मे एक आॅनलाईन आवेदन , प्रलेखन , मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करना , आॅनलाईन आॅडिटिंग और अन्य बिंदे शामिल हैं.

स्काॅटिश लेखक डगलस स्टुअर्ट का बुकर पुरस्कार 

स्काॅटिश लेखक डगलस स्टुअर्ट ने नवम्बर 2020 में कथा साहित्य के लिए साल 2020 का बुकर पुरस्कार जीता है दृ उन्हें उनके पहले उपन्यास Shuggie Bain   के लिए सम्मानित किया गया है दृ 44 वर्षीय स्टुअर्ट दूसरे देसे व्यक्ति है जिन्होने प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार जीता है .फिक्शन के लिए दिया जाने वाला बुकर पुरस्कार Booker- McConnell prize (1969-2001)और मैन बुकर पुरस्कार ( 2002-2019) के रूप में जाना जाता है ) जो अंग्रजी भाषा में लिखे ओर यूनाइटेड किंगडम में प्रकाशित हुए सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए हर साल प्रदान किया जाने वाल साहित्यिक पुरस्कार है इसमे 50,000 पाउंड ( लगभग 66,000 अमरीकी डाॅलर ) की राशि प्रदान  की जाती है 

वातायन लाइअफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को नवम्बर 2020 में वातायन लाईफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार  झोऊ डांग्यू ( फिल्म- बेटर डेज , हांगकांग चीन )सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -ली बाउंग -हुन ( फिल्म – द मैन स्टैंडिंग नेक्स्ट , दक्षिण कोरिया )सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – सामंथा को ( फिल्म – ए सन , ताईवान ) सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – कसे रयो ( टू द इंड्स आफ द अर्थ , जापान उज्बेकिस्तान कतर ) सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफाी – डांग जिनसांग ( फिल्म – द वाइल्ड गूज लेक चीन ,फ्रांस )

आदित्य विक्रम बिड़ला कला शिखर पुरस्कार 

जाने -माने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह को अक्टूबर 2020 में वर्ष2020 के आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नाट्यशास्त्र के दो उभरते सितारों -नील चैधरी और इरावती कार्णिक को आदित्य विक्रम बिड़ला कलाकिरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस वर्ष के पुरस्कारो का विषय ज्ीमंजतम  पर केन्द्रित है. संगीत कला केन्द्र द्वारा 1996 मे आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर और कलाकिरण पुरस्कारों की शुरूआत की गई थी, जिसकी स्थापना 1973 में आदित्य  विक्रम बिड़ला ( आदित्य बिड़ला समुह के पूर्व अध्यक्ष ) द्वारा की गई थी, जिन्होने थिएटर और  प्रदर्शन कला मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

कोहिमा के उत्तर पुलिस स्टेशन को मिला ISO  सर्टिफिकेशन 

कोहिमा के उत्तर पुलिस स्टेशन को नवम्बर 2020 में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए प्ैव् 9001  रू 2015 सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया. यह राज्य की पहली सरकारी एजेंसी है जिसे इस तरह की मान्यता दी गई है दृ आईएसओ प्रमाण-पत्र यह सुनिश्चिम करने में मदद करता है कि पुलिस कर्मी नियमित रूप से इसके काम का मुल्यांकन करते है ओर आवश्यकता पड़ने पर एपचारात्मक उपायों की लागू करते है . सर्टिफिकेशन की पुरी प्रक्रिया 30 दिनो के भीतर पुरी की गई थी और इसे कोहिमा पुलिस द्वारा शुरू की गई थी. प्रक्रिया मे एक आॅनलाईन आवेदन , प्रलेखन , मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करना , आॅनलाईन आॅडिटिंग और अन्य बिंदे शामिल हैं.

स्काॅटिश लेखक डगलस स्टुअर्ट का बुकर पुरस्कार 

स्काॅटिश लेखक डगलस स्टुअर्ट ने नवम्बर 2020 में कथा साहित्य के लिए साल 2020 का बुकर पुरस्कार जीता है दृ उन्हें उनके पहले उपन्यास  ैीनहहपम ठंपद  के लिए सम्मानित किया गया है दृ 44 वर्षीय स्टुअर्ट दूसरे देसे व्यक्ति है जिन्होने प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार जीता है .फिक्शन के लिए दिया जाने वाला बुकर पुरस्कार ( पहले  ठववामत. डबब्वददमसस चतप्रम ;1969.2001द्ध और मैन बुकर पुरस्कार ( 2002-2019) के रूप में जाना जाता है ) जो अंग्रजी भाषा में लिखे ओर यूनाइटेड किंगडम में प्रकाशित हुए सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए हर साल प्रदान किया जाने वाल साहित्यिक पुरस्कार है इसमे 50,000 पाउंड ( लगभग 66,000 अमरीकी डाॅलर ) की राशि प्रदान  की जाती है 

वातायन लाइअफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को नवम्बर 2020 में वातायन लाईफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार  




 

2 thoughts on “Monthly Current Affairs January 2021 in HINDI Questions & Answers”

Leave a Comment