Indian History : धार्मिक आन्दोलन MCQ GK IN HINDI
धार्मिक आंदोलन प्रश्नोत्तरी
- हिंदू धर्म का आधार कौन-से ग्रंथ हैं- वेद
- हिंदू धर्म की पवित्र पुस्तकें कौन-सी हैं- रामायण, महाभारत, वेद, पुराण
- ‘अद्वैतवाद’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया- शंकराचार्य ने
- विशिष्ट द्वैतावाद’ का सिद्धांत किसने दिया था-रामानुज ने
- द्वैतावाद’ का सिद्धांत किसने दिया था- माधवाचार्य ने
- ‘द्वैत-अद्वैतवाद’ का सिद्धांत किसने दिया था- निंबार्काचार्य ने
- सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय कौन-सा है- नालंदा
- ‘शून्यता का सिद्धांत’ किस बौ दार्शिनिक ने प्रतिपादित किया- नागार्जुन
- .हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख किसमें संदर्भित है- संकर्षण तथा वासुदेव
- किस ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण का वर्णन सर्वप्रथम किया गया- छांदोगय उपनिषद में
- ‘योगाचार’ या ‘विज्ञानवाद के प्रतिपादक कौन थे- मैत्रेयनाथ
- किसने कृष्ण को हेराक्लीज कहा था- मेगास्थनीज ने
- इस्लमा धर्म के संस्थापक कौन थे- हजरत मुहम्मद साहब
- मुहम्मद साहब का जन्म कब और कहाँ हुआ— 570 ई. मक्का
- मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कौन-सा पर्व मनाया जाता है – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी
- पारसी धर्म का प्रमुख ग्रंथ कौन-सा है— जेंद अवेस्ता
सामाजिक-धार्मिक आंदोलन GK Questions
भारत के धार्मिक आंदोलन Questions and Answers in Hindi
1. बौद्ध ग्रन्थ ‘ब्रह्मजात सूत्र के अनुसार देशी सम्प्रदायों की संख्या कितनी थी?
(A) 56
(B) 62
(C)73
(D) 8
उत्तर – B
3. जैन धर्म के संस्थापक हैं [UPPSC 2010]
(A) आर्य सुधर्मा
(B) महावीर स्वामी
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभदेव
उत्तर – D
4. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है? IBPS 2002]
(A) जिन
(B) रत्न
(C) कैवल्य
(D) निर्वाण
उत्तर – C
5. तीर्थंकर शब्द सम्बन्धित है [UPPCS 1993]
(A) बौद्ध (B) ईसाई
(C) हिन्दू (D) जैन
उत्तर – D
6. जैन धर्म का पहला तीर्थंकर किसे माना जाता है? [ssc 2017]
(A) पार्श्वनाथ (B) महावीर स्वामी
(C) ऋषभदेव (D) अजितनाथ
उत्तर – C
7. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं थे? [UPPCS 2004]
(A) चन्द्रप्रभु (B) नाथमुनि
(C) नेमिनाथ (D) सम्भवनाथ
उत्तर – B
8. जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यतः किससे सम्बन्धित थे? [UPPCS 2016]
(A) वाराणसी
(B) कौशाम्बी
(C) गिरिव्रज
(D) चम्पा
उत्तर – A
9. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पार्श्वनाथ से सम्बद्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है? [UPPCS 2002]
(A) चम्पा
(B) पावा
(C) सम्मेद शिखर
(D) उर्जयन्त
उत्तर – C
11. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था? [BPSC 2011]
(A) कुण्डग्राम में
(B) पाटलिपुत्र में
(6) मगध में
(D) वैशाली में
उत्तर – A
12. महावीर स्वामी का मूल नाम था [RRB 2005]]
(A) सिद्धार्थ
(B) गौतम
(C) वर्द्धमान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
13. महावीर की माता कौन थी? [SSC 1999]
(A) यशोदा
(B) अणोज्जा
(C) त्रिशला
(D) देवानन्दी
उत्तर – C
14. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था [UPPCS 2008]
(A) जमालि
(B) यशोदा
(C) अणोज्जा
(D) त्रिशला
उत्तर – A
15. महावीर स्वामी का प्रतीक चिह्न क्या है? [RRB 2014]
(A) सिंह (B) कलश
(C) शंख (D) गज
उत्तर – A
16. महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञानोदय प्राप्त [UP RO/ARO 2017]
(A) स्वर्णसिक्ता (B) पलाशिनी (C) गंगा (D) ऋजुपालिका
उत्तर – D
17. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी? [BPSC 2002]
(A) श्रवणबेलगोला
(B) लुम्बिनी
(C) कुलगुमलै
(D) पावापुरी
उत्तर – D
18. त्रिरत्न सिद्धान्त-सम्यक् धारणा, सम्यक् चरित्र, सम्यक् ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है [UPPCS 2004]
(A) बौद्ध धर्म
(B) ईसाई धर्म
(C) जैन धर्म
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
19. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है [UPSC 2004]
(A) निष्ठा
(B) अहिंसा
(C) विराग
उत्तर – C
20. ‘अणुव्रत शब्द’ किस धर्म से जुड़ा है? [CGPCS 2013]
(A) जैन धर्म
(B) लोकायत मत
(C) हिन्दू धर्म
(D) बौद्ध धर्म
उत्तर – A
21. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण [IAS (Pre) 2011]
(A) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(B) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(C) सार्वजनिक आस्था से हुआ है
(D) सार्वजनिक आत्मा से हुआ है
उत्तर – A
22. समाधि मरण किस दर्शन से सम्बन्धित है? [CGPSC 2015]
(A) बौद्ध दर्शन
(B) जैन दर्शन
(C) योग दर्शन
(D) लोकायत दर्शन
उत्तर – B
23. ‘स्याद्वाद’ सम्बन्धित है [CGPSC 2018]
(A) चार्वाक से
(B) जैन से
(C) बौद्ध से
(D) सांख्य से
उत्तर – B
24. कौन-सा दर्शन त्रिरत्न को मानता है? [CGPSC 2017]
(A) वैदिक दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) योग दर्शन (D) जैन दर्शन
उत्तर – D
25. निम्न में से कौन जैन दर्शन से सम्बन्धित हैं? [IAS (Pre) 2003]
1.अनेकान्तवाद
2. शून्यवाद
3.स्यादवाद
4. सर्वास्तिवाद कूट
(A) 1 और 2 (B) 1 और 3 (C) 2 और 3 (D) 3 और 4
उत्तर – B
26. जैन साहित्य को कहा जाता है [UPPCS 2008]
(A) आगम
(B) निगम
(C) ग्रन्थ
(D) बखार
उत्तर – A
27. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक ग्रन्थ कहलाता है? [BPSC 1995]
(A) बारह अंग
(B) बारह उपांग
(C) चौदह पूर्व
(D) चौदह उपपूर्व
उत्तर – C
28. प्रारम्भिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए? (UPPCS 2006]
(A) अर्द्ध-मागधी
(B) पालि
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत
उत्तर – A
29. सुमेलित कीजिए जैन साहित्य संख्या
A. अंग 1. बारह
B. प्रकीर्ण 2. दस
C. पूर्व 3. चौदह
D. छेद सूत्र 4. छ: कूट “
उत्तर – B
30. किस जैन सभा में अन्तिम रूप से श्वेताम्बर आगम का सम्पादन हुआ? [UPPCS 2008]
(A) वैशाली में
(B) वल्लभी में
(C) पावा में
(D) पाटलिपुत्र में
उत्तर – D
31. भारत की धार्मिक प्रथाओं के सन्दर्भ में ‘स्थानकवासी’ सम्प्रदाय का सम्बन्ध किससे है? IAS (Pre) 2018]
(A) बौद्ध मत
(B) जैन मत
(C) वैष्णव मत
(व) शैव मत
उत्तर – B
32. जैन सम्प्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक थे (RAS/RTS 1999]
(A) स्थूलभद्र
(B) भद्रबाहु
(C) कालकाचार्य
(D) देवार्धि-श्रमाश्रमण
उत्तर – A
33. चापनीय किसका एक सम्प्रदाय था? [UPPCS 2010]
(A) बौद्ध धर्म का
(B) जैन धर्म का
(C) शैव धर्म का
(D) वैष्णव धर्म का
उत्तर – B
34. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वल्लभी [UPPCS 2004]
(C) आबू
(D) पावा
उत्तर – A
35. प्रथम जैन सभा की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) स्थूलभद्र
(B) देवर्धिगण
(C) इन्द्रभूति गौतम
(D) सुधर्मन
उत्तर – A
36. द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था? [UPPCS 2017]
(A) वाराणसी
(B) पावापुरी
(C) वल्लभी
(D) पाटलिपुत्र छठी शताब्दी ई. पू. का धार्मिक आन्दोलन
उत्तर – C
37. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था? [MPPSC 2004]
(A) 563 ई. पू. (B) 558 ई. पू. (C) 561 ई. पू. (D) 544 ई. पू.
उत्तर – A
38. बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था? [UPPCS 2006]
(A) श्रावस्ती (B) लुम्बिनी (C) सारनाथ (D) कुशीनगर
उत्तर – B
39. इनमें से कौन बुद्ध की धात्री माँ (मौसी) थी? [IAS (Pre) 2018]
(A) पूर्णा (B) गजलक्ष्मी (6) माया (D) महाप्रजापति गौतमी
उत्तर – D
40. गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थीं? [UPPCS 2008]
(A) शाक्य वंश (B) माया वंश (C) लिच्छवी वंश (D) कोलिय वंश
उत्तर – D
41. निम्न में कौन-सा बुद्ध का दूसरा नाम है? [CGPCS 2014]
(A) पार्थ (B) प्रच्छन्न (0) मिहिर (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – D
42. बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है? [UPPCS 2014] (A) उनका महापरिनिर्वाण
(B) उनका जन्म
(C) उनका गृहत्याग
(D) उनका प्रबोधन
उत्तर – C
43. बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित थे? [SSC 2008]
(A) ज्ञातृक
(B) मौर्य
(C) शाक्य
(D) कुरु
उत्तर – C
44. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला प्रवचन (धर्मचक्र प्रवर्तन) किस स्थान पर दिया था? INDA 2007]
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) पाटलिपुत्र
(D) वैशाली
उत्तर – B
45. निम्नलिखित में से कौन-सा अशोक का अभिलेख इस परम्परा की पुष्टि करता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था? (UP UDA/LDA 2010]
(A) बसाढ़ स्तम्भ अभिलेख
(B) निगाली सागर स्तम्भ अभिलेख
(C) रामपुरवा स्तम्भ अभिलेख
(D) रुम्मिनदेई स्तम्भ अभिलेख
उत्तर – D
46. निम्नलिखित में से किस एक राजा के अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था? [UPPCS 2011]
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(D) धर्मपाल
(C) हर्ष
उत्तर -A
49. (B) मान्यज्ञान 6250+ 56. बौद्ध धर्म में ‘त्रिरत्न’ का क्या अभिप्राय है? [UP RO/ARO (Pre) 2017]
(A) त्रिपिटक
(B) बुद्ध, धम्म, संघ
(C) शील, समाधि, संघ
(D) सत्य, अहिंसा, करुणा
उत्तर – B
47. गौतमबुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अन्तिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था? [UPPCS 2016)
(A) आनन्द
(B) सारिपुत
(C) मोग्गलान
(D) सुभद्र
उत्तर – B
48. अलारकलाम कौन थे? [UPPCS 2010]
(A) बुद्ध के एक शिष्य
(B) एक प्रतिष्ठित बौद्ध भिक्षु
(C) बुद्धकालीन एक शासक
(D) बुद्ध के एक गुरु
उत्तर – D
49. बुद्ध ने अपने जीवन की अन्तिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी? [UPPCS 2015]
(A) श्रावस्ती में
(B) वैशाली में
(C) कुशीनगर में
(D) सारनाथ में
उत्तर – B
50. बुद्ध, कौशाम्बी किसके शासनकाल में आए? [UP UDA/LDA 2010]
(A) शतानीक
(B) उदायिन
(C) बोधि
(D) निचक्षु
उत्तर – B
51. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्वाण प्राप्त किया? [CGPCS 2011]
(A) कुशीनगर
(B) श्रावस्ती
(D) सारनाथ
उत्तर – A
52. कौन-सा स्थान गौतम बुद्ध से सम्बद्ध नहीं है? [SSC CHSL/2018]
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) कुशीनगर
(D) पावापुरी
उत्तर – D
53. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद पहली बौद्ध संगीति हुई थी [BPSC (Pre) 2018]
(A) राजगृह (राजगीर) में
(B) गया में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) वैशाली में
उत्तर – A
54. बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष हुई? [ssc 2014]
(A) 483 ई. पू.
(B) 438 ई. पू.
(C) 453 ई. पू.
(D) 468 ई. पू.
उत्तर – A
55. बौद्ध धर्म के चार आर्य सत्यों में से कौन एक ‘प्रतीत्यसमुत्पाद के सिद्धान्त की व्याख्या करता है? [UPPCS 2010] (A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर – B
58. निम्नलिखित राज्यों में से किनका सम्बन्ध बुद्ध के जीवन से था? [IAS (Pre) 2015]
1.अवन्ति 2.गान्धार 3. कोसल 4. मगध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D)3 और 4
उत्तर – B
59. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरान्त बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए निम्न में से किसे नामित किया था? [UKPCS 2003]
(A) आनन्द
(B) महाकस्सप
(C) उपालि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – D
60. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवनकाल में ही संघ का प्रमुख होना चाहता था? [UPPCS 1999]
(A) देवदत्त
(B) महाकस्सप
(C) उपालि
(D) आनन्द
उत्तर – A
61. सारनाथ, वह पवित्र स्थान जहाँ भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था, वह निम्नलिखित किस शहर के बहुत नजदीक स्थित है? [UPSSSC 2019)
(A) मथुरा
(B) अयोध्या
(C) झाँसी
(D) वाराणसी
उत्तर – D
62. ‘क्षणिकवाद’ का प्रतिपादन किसने किया? [CGPSC 2017]
(A) बुद्ध (B) जैन (C) चार्वाक (D) न्याय
उत्तर – A
63. अष्टांग मार्ग की संकल्पना, अंग है IAS (Pre) 1998]
(A) दीपवंश की विषय-वस्तु का
(B) दिव्यावदान की विषय-वस्तु का
(0) महापरिनिर्वाण की विषय-वस्तु का
(D) धर्मचक्रप्रवर्तन सुत की विषय-वस्तु का
उत्तर – D
64. त्रिपिटक क्या है? [UPPCS 2004]
(A) गाँधीजी के तीन बन्दर
(B) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(C) महावीर के तीन नगीने
(D) बुद्ध के उपदेशों का संग्रह
उत्तर – D
65. ‘त्रिपिटक’ किसकी धार्मिक पुस्तक है? [BPSC 2018]
(A) जैन
(B) हिन्दू
(C) पारसी
(D) बौद्ध
उत्तर – D
66. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे? [IAS (Pre) 2018]
(A) अवलोकितेश्वर
(B) लोकेश्वर
(C) मैत्रेय
(D) पद्मपाणि
उत्तर – C
67. अनात्मवाद सिद्धान्त है [CGPCS 2017]
(A) सांख्य का
(B) वेदान्त का
(C) बौद्ध दर्शन का
(D) जैन दर्शन का
उत्तर – C
68. ‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का निम्न में किससे सम्बन्ध है? [UPPCS 1992]
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) गीता
(D) वेदान्त
उत्तर – A
69. निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रन्थ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं? [UPPCS 1996]
(A) दीर्घनिकाय
(B) विनयपिटक
(C) अभिधम्मपिटक
(D) विभाषाशास्त्र
उत्तर – B
70. बौद्ध ग्रन्थ ‘मज्झिमनिकाय’ किस भाषा में है? [Asst. Comm. 2018]
(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) प्राकृत
(D) तेलुगू
उत्तर – B
71. ‘गंदतिन्तु’ जातक कथा किस भाषा में लिखी गई थी? ICDS 2018]
(A) संस्कृत
(B) तेलुगू
(C) तमिल
(D) पालि
उत्तर – D
72. किस बौद्ध मूल-ग्रन्थ में मौर्य सम्राट अशोक का विवरण समाहित है? [CDS 2018]
(A) विनयपिटक
(B) सुत्तपिटक
(C) अभिधम्मपिटक
(D) महावाम्सा
उत्तर – C
73. स्तूप और चैत्य निर्माण के निर्देश तथा इनमें स्थापित करने के लिए बुद्ध के अवशेषों को लेकर विवाद का विवरण सर्वप्रथम मिलता है IAS (Pre) 2009]
(A) मिलिन्दपन्हो में
(B) मज्झिमनिकाय में
(C) महापरिनिर्वाण सूत्र में
(D) ज्ञान प्रस्थान सूत्र में
उत्तर – C
74. निम्न में से किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धान्त’ सम्बन्धित प्रवचन संकलित हैं? [MPPCS 2014]
(A) विनयपिटक
(B) जातक कथाएँ
(C) अभिधम्मपिटक
(D) सुत्तपिटक
उत्तर – D
75. सर एडविन एर्नाल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ द एशिया आधारित है [UPPCS 2014] (A) दिव्यावदान पर
(B) ललितविस्तार पर
(C) सुत्तपिटक पर
(D) अभिधम्मपिटक पर
उत्तर – B
76. जातक कथा का सम्बन्ध है [RRB 2002]]
(A) बौद्ध धर्म से (B) जैन धर्म से
(C) आजीवक सम्प्रदाय से
(D) वैष्णव सम्प्रदाय से
उत्तर – A
77. बौद्ध दर्शन के अनुसार विचार कीजिए [UPPCS 2006] कथन
(A) पुनर्जन्म नहीं होता है। कारण (R) आत्मा की सत्ता नहीं है निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर चुनिए
(A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है।
(B)A तथा R दोनों सही हैं, किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(C)A सही है, किन्तु R गलत है।
(D)A गलत है, किन्तु R सही है।
उत्तर – D
78. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ था [UPPCS 2010]
(A) अनिरुद्ध के शासनकाल में
(B) अजातशत्रु के शासनकाल में
(C) बिम्बिसार के शासनकाल में
(D) उदयभद्र के शासनकाल में
उत्तर – B
79. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किस शासक के काल में हुआ था? [RAS/RTS 1994]
(A) कालाशोक
(B) अजातशत्रु
(C) अशोक
(D) आनन्द
उत्तर – A
80. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया
(A) अशोक के काल में [BPSC 2004]
(B) कनिष्क के काल में
(C) अजातशत्रु के काल में
(D) महापद्मनन्द के काल में
उत्तर – A
81. किस शासक के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ था? [CDS 2014]
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु
उत्तर – C
82. सुमेलित कीजिए
A. प्रथम बौद्ध संगीति 1. महाकस्सप
B. द्वितीय बौद्ध संगीति 2. सब्बकामि
c. तृतीय बौद्ध संगीति 3. मोग्गलिपुत्ततिस्य
D. चतुर्थ बौद्ध संगीति 4. वसुमित्र कूट
उत्तर – A
83. निम्नलिखित चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम नीचे दिए गए कूट से ज्ञात कीजिए। [UPPCS 2002]
1.वैशाली
2.राजगृह
3. कुण्डलवन
4. पाटलिपुत्र कूट
उत्तर – D
84. बौद्ध धर्म की महायान शाखा औपचारिक रूप से किसके शासनकाल में प्रकट हुई? [IAS (Pre) 1993]
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) धर्मपाल
(D) कनिष्क
उत्तर – D
85. बौद्ध धर्म के महायान एवं हीनयान सम्प्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अन्तर निम्नलिखित में से कौन-सा है? [UPPCS 1996]
(A) अहिंसा पर बल
(B) जाति रहित समाज
(C) देवी-देवताओं की पूजा
(D) स्तूप पूजा
उत्तर – C
86. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं? [IAS (Pre) 1997]
(A) वज्रपाणि
(B) मंजुश्री
(C) पद्मपाणि
(D) मैत्रेय
उत्तर – C
87. हीनयान अवस्था का विशालतम एवं सर्वाधिक विकसित शैलकृत चैत्यगृह स्थित है [UP RÖ/ARO 2014]
(A) पीतलखोरा में
(B) जुन्नार में
(C) कार्ले में
(D) बेडसा में
उत्तर – C
89. नागार्जुन किस बौद्ध सम्प्रदाय के थे? [UK UDAALDA 2007]
(A) सौत्रान्तिक
(B) वैभाषिक
(C) माध्यमिक
(D) योगाचार
उत्तर – C
90. इनमें से कौन ‘महायान बौद्धमत के मूल विचारों के निरूपण से सम्बद्ध था? INDA 2014] (A) नागार्जुन
(B) कश्यप मातंग
(C) मिनाण्डर
(D) कनिष्क
उत्तर -A
91. महाविभाष शास्त्र के रचयिता हैं । [RRB 2008]
(A) वसुमित्र
(B) असंगत
(C) नागार्जुन
(D) अश्वघोष
उत्तर – A
92. प्रथम शताब्दी ई. पू. में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था? (UPPCS 2005]
(A) असंग
(B) अश्वघोष
(C) वसुमित्र
(D) नागार्जुन
उत्तर – A
93. बौद्ध धर्म के विस्तार के कारणों में सम्मिलित थे
1. धर्म की सादगी [UPPCS 2009]
2. दलितों के लिए विशेष अपील
3. धर्म की मिशनरी भावना
4. स्थानीय भाषा का प्रयोग
5. दार्शनिकों द्वारा वैदिक भावना की सुदृढ़ता नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) 2, 3, 4 और 5
उत्तर – C
94. विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है? [SI (Bihar) 2018]
(A) भारत
(B) इण्डोनेशिया
(C) जापान
(D) चीन
उत्तर – B
95. देश में निम्न में से किसने मूर्तिपूजा की नींव रखी थी? [UPPCS 2008]
(A) जैन धर्म ने
(B) बौद्ध धर्म ने
(C) आजीवकों ने
(D) वैदिक धर्म ने
उत्तर – B
96. बुद्ध की खड़ी प्रतिमा निम्न में से किस काल में बनाई गई? [UPPCS 1992]
(A) गुप्त काल
(B) कुषाण काल
(C) मौर्य काल
(D) गुप्तोत्तर काल [UPPOS
उत्तर – A
97. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र है [MPPSC 2004]
(A) विक्रमशिला
(B) वाराणसी
(C) गिरनार
(D) उज्जैन
उत्तर – A
98. नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) तर्कशास्त्र [BPSC 1997]
(C) बौद्ध धर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञान
उत्तर – C
99. निम्नलिखित में से किसे ‘एशिया के ज्योतिपुंज’ के तौर पर जाना जाता है? [UPPCS 2010]
(A) गौतम बुद्ध को
(B) महात्मा गाँधी को
(C) महावीर स्वामी को
(D) स्वामी विवेकानन्द को
उत्तर – A
100. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ? [BPSC 2001]
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष
उत्तर – B
101. वह स्तूप-स्थल जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है [UPPCS 2008] (A) सारनाथ
(B) साँची
(C) बोधगया
(D) कुशीनारा
उत्तर – B
102. बुद्ध की 80 फीट ऊँची प्रतिमा जो बोधगया में है, निर्मित की गई थीTRAS/RTS 1993]
(A) जापानियों द्वारा
(B) थाई लोगों के द्वारा
(C) श्रीलंकाइयों के द्वारा
(D) भूटानियों के द्वारा
उत्तर – A
103. करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध सम्प्रदाय के किस वर्ग का है? [UPPCS 2000]
(A) गेलूगपा
(B) कंग्यूपा
(C) साक्यपा
(D) लिंगमापा
उत्तर – B
104. ‘मिलिन्दपन्हो’ (मिलिन्द के प्रश्न) राजा मिलिन्द और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है? IAS (Pre) 1997]
(A) नागसेन
(B) नागार्जुन
(C) नागभट्ट
(D) कुमारिल भट्ट
उत्तर – A
105. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है? [MPPCS 2004]
(A) सारनाथ
(B) साँची
(C) गया
(D) अजन्ता
उत्तर – B
106. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है, जो IAS (Pre) 2017]
(A) अजन्ता में है।
(B) बदामी में है।
(C) बाघ में है।
(D) एलोरा में है।
उत्तर – A
107. निम्नलिखित में से कौन-से शासक ने बौद्धमत के विस्तार में योगदान नहीं दिया? ICGPSC 2018]
(A) हर्षवर्धन
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) पुष्यमित्र शंग
उत्तर – D
108. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था? [UPPCS 2012]
(A) बोधगया
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) ऋषिपत्तन
उत्तर – A
109. मठ, मन्दिर और स्तूप किस धर्म से सम्बन्धित है? [RRB 2005]
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) ईसाई धर्म
उत्तर – A
110. निम्नलिखित में से किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरों के बोधिसत्व का अंकन मिलता है? [UPPCS (Pre) 2017]
उत्तर – C
(A) अजन्ता (B) एलोरा (C) कन्हेरी (D) कार्ले
उत्तर – D
111. कौन सुमेलित नहीं है? [LIC (ADD) 2000]
(A) आनन्द व उपालि – बुद्ध के शिष्य
(B) आम्रपाली – बुद्ध की शिष्या
(C) सुजाता – कठिन तपश्चर्या के उपरान्त बुद्ध को भोजन कराने वाली कन्या
(D) राहुल – बुद्ध का चचेरा भाई
उत्तर – D
112. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि [IAS (Pre) 1996]
(A) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं।
(B) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है।
(C) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। (D) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है।
उत्तर – A
113. निम्नलिखित में से कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है? [BPSC 2000]
(A) अहिंसा (B) वेदों के प्रति उदासीनता (C) आत्मदमन (D) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति
उत्तर – C
114. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में, ‘परामिता’ शबद का सही विवरण निम्नलिखित में से कौन-सा है? IAS (Pre) 2020]
(A) सूत्र पद्धति में लिखे गए प्राचीनतम धर्मशास्त्र पाठ (B) वेदों के प्राधिकार को अस्वीकार करने वाले दार्शनिक सम्प्रदाय (C) परिपूर्णताएँ जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व का पथ प्रशस्त हुआ।
(D) आरम्भिक मध्यकालीन दक्षिण भारत की शक्तिशाली व्यापारिक श्रेणियाँ
उत्तर – C
115. भारत के धार्मिक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए IAS (Pre) 2020]
1. स्थाविरवादी महायान बौद्ध धर्म से सम्बद्ध है।
2. लोकोत्तरवादी सम्प्रदाय बौद्ध धर्म के महासंघिक सम्प्रदाय की एक शाखा थी।
3. महासंधिकों द्वारा बुद्ध के देवत्वारोपण ने महायान बौद्ध धर्म को प्रोत्साहित किया।
उत्तर – B
117. आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे? [BPSC 1994]
(A) उपालि
(B) आनन्द
(C) स्थूल भद्र
(D) मक्खलि गोसाल
उत्तर – D
118. नयनार कौन थे? [UP UDA/LDA 2006]
(A) शैव
(B) शाक्त
(C) वैष्णव
(D) सूर्योपासक
उत्तर – A
119. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन भारत में शैव सम्प्रदाय था? [IAS (Pre) 1996]
(A) आजीवक
(B) मत्तमयूर
(C) मयमत
(D) ईशानशिवगुरुदेवपद्धति
उत्तर – B
120. अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती प्रतीक है [UPPCS 1997]
(A) पुरुष और नारी का योग
(B) देवता और देवी का योग
(C) देव और उसकी शक्ति का योग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – C
121. निम्नलिखित में से कौन-सा अलवार सन्त नहीं था? [UPPCS 2013]
(A) पोयगई
(B) तिरुज्ञान
(C) पूडम
(D) तिरुमंगई
उत्तर – B
122. विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए दिखाया है? [UP UDAILDA 2010]
(A) कच्छप
(B) मत्स्य
(C) वाराह
(D) नृसिह
उत्तर – C
123. भागवत धर्म के प्रवर्तक थे [RAS/RTS 1993]
(A) जनक
(B) कृष्ण
(C) याज्ञवल्क्य
(D) सूरदास
उत्तर – B
124. भागवत सम्प्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है?[UP UDA/LDA 2010]
(A) 7
(B)8
(C)9
(D) 10
उत्तर – C
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
4. विश्व का इतिहास GK click here
ये भी पढ़े –
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now