दिल्ली सल्तनत MCQ GK Quiz | Delhi Sultanate GK Question Answer in Hindi

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

दिल्ली सल्तनत Quiz – GK HIND

दिल्ली सल्तनत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर (IMPORTANT QUESTIONS DELHI SULTANATE)

Delhi Sultanate GK [सल्तनतकाल (1206 ई०-1526 ई०) I. दिल्ली सल्तनत is very important topic of Medieval Indian History (मध्यकालीन भारतीय इतिहास) in the exam point of view. We are going to share the set of 100 Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic that are provided by ALLGK. GK questions of this post “दिल्ली सल्तनत काल GK Questions ” are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC, SSC, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc. General Knowledge or Samanya Gyan is very important section to crack any exam.

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

दिल्ली सल्तनत इतिहास MCQ GK को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी, हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है |

परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम Delhi Sultanate MCQ Question तैयार किया है। 

दिल्ली सल्तनत प्रश्न और उत्तर

1. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारम्भ हुआ? [SSC 2014]

 (A) 1106 ई.

(B) 1206 ई.

(C) 1306 ई.

(D) 1406 ई.

उत्तर –  B

 2. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली की सल्तनत पर राज नहीं किया था? [ssC 2017]

 (A) गुलाम वंश

(B) सैयद वंश

(C) खिलजी वंश

(D) गोरी वंश

उत्तर –  D

3. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था? [BPSC 2006]

(A) इल्तुतमिश

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) रजिया

(D) बलबन

उत्तर –  B

 4. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहाँ थी? [BPSC 1996]

 (A) लाहौर

(B) दिल्ली

(C) अजमेर

(D) लखनौती

उत्तर –  A

5. कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु 1210 ई. में किस खेल के दौरान हो गई थी? [IAS (Pre) 2003]

 (A) पोलो

(B) कुश्ती

(C) मलखम

(D) फुटबॉल

उत्तर –  A

6. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक अथवा उद्धारक किसे माना जाता है? [SSC 2014

 (A) इल्तुतमिश

(B) ऐबक

(C) बलबन

(D) आरामशाह

उत्तर –  A

7. इल्तुतमिश ने दिल्ली सल्तनत की राजधानी के रूप में किसे स्थापित किया? [UPPCS 2016]

(A) लाहौर

(B) दिल्ली

(C) दीपालपुर

(D) मुल्तान

उत्तर –  B

8. दिल्ली के प्रथम प्रभुता सम्पन्न इल्तुतमिश को किस उपनाम से जाना जाता है? [UPPCS 2016]]

(A) गुलामों का गुलाम

(B) राजाओं का राजा

(C) कृषकों का मसीहा

(D) तीर्थयात्रियों का राजकुमार

उत्तर –  A

 9. नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था? [ssc 2015]

 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

 (b) आलमशाह

 (c) बलबन

(d) इल्तुतमिश 1

उत्तर –  

10. किसके सिक्कों पर बगदाद के खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ? [UPPCS 2012]

 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

 (c) अलाउद्दीन खिलजी

 (d) अलाउद्दीन मसूदशाह

उत्तर –  D

11. इल्तुतमिश ने निम्नलिखित में से किस दल का गठन किया था? [UPPCS 2009

 (a) अदब-ए-तुकार्नी

 (b) तुर्कान-ए-चहलगानी

 (c) दल खालसा

 (d) दल पचासा

उत्तर –  B

12. इल्तुतमिश के शासनकाल में भारत पर किसका आक्रमण हुआ? (CGPCS 2013]

 (a) चंगेज खाँ

(b) उलूग खाँ

(c) नुसरत खाँ

 (d) जलाल खाँ

उत्तर –  A

 13. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था? [BPSC 2008]

(a) ऐवाज

 (b) नासिरुद्दीन महमूद

 (c) अलीमर्दान

 (d) मलिक जानी

उत्तर –  D

14. इल्तुतमिश के समय निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह हुआ था?

 (a) पियूँ का विद्रोह

 (b) तुगरिल का विद्रोह

(c) उजबेगों का विद्रोह

(d) जाटों का विद्रोह

उत्तर –  A

15. इनमें से किस मंगोल नेता/कमाण्डर ने भारत पर आक्रमण करने के लिए सिन्धु नदी पार नहीं की? [CDS 2020) (a) चंगेज खान

 (b) तैर बहादुर

 (c) अब्दुल्ला

 (d) कुतलुग ख्वाजा

उत्तर –  A

16. निम्नलिखित में से कौन भारत की प्रथम महिला शासिका थी? [ssc 2017]

 (a) रजिया सुल्तान

(b) चाँद बीबी

 (c) दुर्गावती

(d) नूरजहाँ

उत्तर –  A

17. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी? [ssC 2011]

 (A) इल्तुतमिश की

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक की

(C) नासिरुद्दीन की

(D) बलबन की

उत्तर –  A

18. रजिया बेगम को सत्ताच्युत (TerminAte) करने में किसका हाथ था? (UPPCS 2004]

(A) अफगानों का

(B) मंगोलों का

(C) तुर्कों का

(D) अरबों का

उत्तर –  C

19. निम्नलिखित में से किसको नासिरुद्दीन महमूद ने ‘उलूग खाँ’ की उपाधि प्रदान की थी? [IAS Pre) 2006]

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) ग्यासुद्दीन तुगलक

(D) रजिया

उत्तर –  B

20. नासिरुद्दीन महमूद के काल में किसके नेतृत्व में भारतीय मुसलमानों का एक अलग दल बन गया था? [MPPCS 2002]

 (A) इमादुद्दीन रिहान

(B) अल्तुनिया

(C) जलालुद्दीन याकूत

(D) कुबाचा

उत्तर –  A

21. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था? [CGPCS 2004]

(A) जलालुद्दीन बलबन

(B) ग्यासुद्दीन बलबन

(C) शम्सुद्दीन बलबन

(D) गाजुद्दीन बलबन

उत्तर –  B

 22. बलबन ने निम्नलिखित में से कौन-सी नीति नहीं अपनाई? [UPSC 2008]

 (A) सीमा विस्तार की

(B) लौह एवं रक्त की

(C) निरंकुशता की

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  B

23. सुल्तान बलबन के आदेश पर सार्वजनिक रूप से कोड़े की सजा पाने वाला निम्नलिखित अमीरों में से कौन एक था? [UPPCS 2011]

 (A) हैबत खाँ

(B) ईमादुद्दीन रेहान

(C) शेर खाँ

(D) मलिक बकबक

उत्तर –  D

24. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की [IAS (Pre) 1997]

(A) तूतिए-हिन्द

(B) कैसरे-हिन्द

(C) जिल्ले-इलाही

(D) दीने-इलाही

उत्तर –  C

25. “राजा दैवी अधिकार से सम्पन्न है” इससे मिलता-जुलता सिद्धान्त है ‘राजा की गरिमा’ इस दूसरे सिद्धान्त को प्रतिपादित करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक था ___ [RRB 2003]

 (A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) इल्तुतमिश

(D) बलबन

उत्तर –  D

26. बलबन ने भारत में किस फारसी त्योहार को मनाने की शुरुआत की? [ssC 2006]

(A) नौरोज (नव वर्ष)

(B) मुहर्रम

(C) होली

(D) रमजान

उत्तर –  A

 27. बलबन ने किस मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक कहा है? [UP RO/ARO 2014]

 (a) गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद

 (b) लाल मस्जिद

 (c) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद

(d) रोहतासगढ़ की मस्जिद

उत्तर –  A

28. इनमें से किस सुल्तान ने तुर्कान-ए-चहलगानी की सत्ता (हुकूमत) को तोड़ने और विनाश करने में पूर्ण रूप से सफलता हासिल की? [CDS 2020]

 (a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

 (c) अलाउद्दीन खिलजी

 (d) मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर –  B

29. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे [ssc 2007]

(a) मंगोल

(b) अफगान

(c) तुर्क

(d) एक जाट कबीला

उत्तर –  C

30. अलाउद्दीन खिलजी को नवीन धर्म की इच्छा रखने के कारण किसके विरोध का सामना करना पड़ा? [CGPCS 2003]

 (a) उलेमाओं का

 (b) वजीर का

(0) सामान्य जनता का

 (d) सैनिकों का

उत्तर –  A

 31. “जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों एवं आदेशों से पूर्णतया स्वतन्त्र था” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा है?

 (a) इल्तुतमिश [BPSC 2004]

 (b) बलबन

 (c) अलाउद्दीन खिलजी

 (d) मुहम्मद तुगलक

उत्तर –  C

32. अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि धारण की? [UPPCS 2008]

 (a) सिकन्दर सानी

 (b) जिल्ले इलाही

 (c) सिपहसालार

(d) हजरत-ए-आला

उत्तर –  A

 33. सेना को वेतन देने की प्रणाली का विधान किसने किया? [RRB 2003]

 (a) इब्राहिम लोदी

 (b) इल्तुतमिश

 (c) अलाउद्दीन खिलजी

 (d) बलबन

उत्तर –  C

34. 1306 ई. के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी? ___ [UPPCS 2014]

 (a) व्यास

 (c) सिन्धु

(d) सतलुज

उत्तर –  C

35. किस सुल्तान ने जमीन में फसल की नपाई का आधा राजस्व के रूप में दावा किया? (BPSC 2018

(a) इल्तुतमिश

 (b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

 (d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

 (b) रावी दिल्ली सल्तनत (1206-1526 ई.)

उत्तर –  C

 36. तृतीय मंगोल आक्रमण में निम्न में से कौन-सा सेनानायक वीरगति को प्राप्त हुआ? [BPSC 1996]

(A) नुसरत खाँ

(B) उलूग खाँ

(C) जाफर खाँ

(D) अकत खाँ

उत्तर –  C

 37. कौन-सा फारसी इतिहासकार अलाउद्दीन खिलजी के साथ उसके चित्तौड़ अभियान में गया था? [UKPCS 2005]

(A) अमीर खुसरो

(B) मिनहाज-उस-सिराज

(C) जियाउद्दीन बरनी

(D) शम्स-ए-सिराज अफीफ

उत्तर –  A

38. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरी का शासक कौन था? [BPSC 2011]

 (A) रामचन्द्रदेव

(B) प्रताप रुद्रदेव

(C) मलिक काफूर

(D) राणा रतन सिंह

उत्तर –  A

39. अलाउद्दीन खिलजी ने मूल्य नियन्त्रण नीति किसके लिए लागू की थी? [RRB 2002]

(A) सैनिकों

(B) व्यापारियों

(C) किसानों

(D) आम व्यक्तियों

उत्तर –  A

40. निम्नलिखित में किसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरी स्थानान्तरित की? [RRB 2002]

 (A) इल्तुतमिश

(B) ग्यासुद्दीन बलबन

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर –  D

41. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2018] रियासत शासक

(A) देवगिरि शंकरदेव

(B) वारंगल रामचन्द्रदेव

(C) होयसल वीर बल्लाल

(D) मदुरै वीर पाण्ड्या

उत्तर –  B

 42. किसने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित किया था?

(A) इल्तुतमिश

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) महमूद गजनवी

(D) मुबारक शाह खिलजी

उत्तर –  D

 43. मुबारक शाह खिलजी ने कौन-सी उपाधि धारण की थी? [UPPCS 2011]

(A) उलूग खाँ

(B) जिल्ले इलाही

(C) नियामत-ए-खुदाई

(D) खिलाफत-उल-लह

उत्तर –  D

44. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था? [RRB 2006]

(A) गाजी मलिक

(B) उजबेग खाँ

(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(D) फिरोजशाह तुगलक

उत्तर –  A

 45. गाजी मलिक किस वंश का संस्थापक था? [MPPCS (Pre) 2017]

(a) तुगलक

(b) खिलजी

 (c) सैय्यद

(d) लोदी

उत्तर –  A

 46. अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना? – [UPPCS 1999]

 (a) गाजी मलिक

(b) मलिक काफूर

 (c) जफर खाँ

 (d) उजबेग खाँ

उत्तर –  A

47. कृषि को समुन्नत करने के लिए नहर खुदवाने के सन्दर्भ में 13वीं शताब्दी का निम्नलिखित में पहला शासक होने का श्रेय किसे दिया जाता है? [UPPCS 2017]

(a) बलबन

(b) इल्तुतमिश

 (c) ग्यासुद्दीन तुगलक

 (d) रजिया बेगम

उत्तर –  C

 48. ग्यासुद्दीन तुगलक ने खालिसा क्षेत्रों में भूमि की नपाई के स्थान पर कौन-सी पद्धति लागू की? [RPSC 2008]

(a) बँटाई प्रथा

 (b) नस्क प्रथा

 (c) गल्ला प्रथा

 (d) कनकूत प्रथा

उत्तर –  D

 49. मुहम्मद-बिन-तुगलक को किस उपनाम से जाना जाता है? [SSC 2015]

(a) यात्रियों का राजकुमार

 (b) मनियारों का राजकुमार

 (c) शाक्य मुनि

(d) देवदूत

उत्तर –  B

50. दशमलव प्रणाली पर आधारित सेना का गठन किया था [UPSC 2008]

(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक ने

(b) अलाउद्दीन खिलजी ने

 (c) अकबर ने

 (d) बलबन ने

उत्तर –  A

51. निम्नलिखित में से किसने सबसे अधिक दिनों तक शासन किया? __[RRB 2007]

 (a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

 (c) इब्राहिम लोदी

(d) शेरशाह सूरी

उत्तर –  B

52. मुहम्मद-बिन-तुगलक निम्नलिखित में से किस विधा में निपुण था? [UPPCS 2012]

(a) खगोलशास्त्र

(b) गणित

(c) आयुर्विज्ञान

 (d) ये सभी

उत्तर –  D

53. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने निम्नलिखित में से किस एक नवीन विभाग की स्थापना की? [UPPCS 2008]

(a) अमीर-ए-कोही

(b) दीवान-ए-बन्दगान

(c) दीवान-ए-मुस्तखराज

(d) दीवान-ए-आरिज

उत्तर –  A

54. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने दिल्ली के स्थान पर नवीन राजधानी किसे बनाया? (RRB 2018]

 (A) दौलताबाद

(B) जौनपुर

(C) आगरा

(D) खलीलाबाद

उत्तर –  A

 55. मुहम्मद-बिन-तुगलक हिन्दुओं के किस त्योहार में भाग लेता था? [UPPCS 2004]

 (A) होली

(B) दीपावली

(C) दशहरा

(D) बैशाखी

उत्तर –  A

56. मध्यकालीन यात्री एवं लेखक इब्नबतूता किस देश का निवासी था? [CGPCS (Pre) 2019]

(A) फारस

(B) मोरक्को

(C) मिस्र

(D) अफगानिस्तान

उत्तर –  B

57. निम्नलिखित में कौन पहला सुल्तान था, जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?

 (A) इल्तुतमिश [UPPCS (MAins) 2017]

(B) बलबन

(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(D) बहलोल लोदी

उत्तर –  C

58. किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है? [UKPCS 2002]

(A) अमीर खुसरो

(B) इब्नबतूता

(C) सुल्तान फिरोजशाह

(D) जियाउद्दीन बरनी

उत्तर –  B

59. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने कौन-सा सामाजिक कार्य किया? [SSC (CPO) 2015]

 (A) बाल विवाह पर रोक

(B) सती प्रथा पर रोक

(C) विधवा विवाह को प्रोत्साहन

(D) महिलाओं की शिक्षा के लिए कार्य

उत्तर –  B

60. मुरिस (मोरक्को) यात्री, इब्नबतूता किसके समय में भारत आया? (RRB 2007]

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) फिरोजशाह तुगलक

(C) बलबन

(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर –  D

61. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की [UPPCS 2006]

(A) अलाउद्दीन खिलजी ने

(B) बलबन ने

(C) फिरोजशाह तुगलक ने

(D) इल्तुतमिश ने

उत्तर –  C

 62. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे अधिक नहरों का निर्माण किया था? [BPSC (Pre) 2019]

(A) फिरोजशाह तुगलक

(B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) सिकन्दर लोदी

उत्तर –  A

63. फिरोजशाह तुगलक के शासनकाल में किसकी अधिकता थी? (BPSC 2001]

 (a) गुलामों की

 (b) विद्वानों की

 (c) शिल्पकारों की

(d) दार्शनिकों की

उत्तर –  A

 64. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर फिरोजशाह तुगलक द्वारा स्थापित नहीं किया गया? [UPSC 2010]

 (a) फतेहाबाद

 (b) जौनपुर

(c) फतेहपुर

 (d) हिसार

उत्तर –  C

65. फिरोजशाह तुगलक द्वारा निम्नलिखित में से किसकी गुणवत्ता में सुधार हेतु उपाय किए गए थे? – [BPSC 2010] (a) फलों की

 (b) खाद्यान्नों की

(c) धातुओं की

 (d) परिवहन की

उत्तर –  A

 66. फिरोजशाह तुगलक ने निम्नलिखित में से किस पर सर्वप्रथम जजिया कर लगाया? [UPPCS 2011]

(a) ब्राह्मणों पर

 (b) हिन्दुओं पर

 (c) मुसलमानों पर

 (d) व्यापारियों पर

उत्तर –  A

 67. लोगों में आपसी सूझ-बूझ विकसित करने हेतु फिरोजशाह तुगलक ने किस विभाग की स्थापना की?

 (a) अनुवाद विभाग [UPPCS 2004]

(b) दीवान-ए-खैरात विभाग

(c) लोक-निर्माण विभाग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  A

 68. नासिरुद्दीन महमूद तुगलक के शासनकाल में निम्नलिखित में से किसका आक्रमण हुआ था?

 (a) तैमूर लंग

 (b) चंगेज खाँ

 (c) तातार खाँ

 (d) जलालुद्दीन मगबनी

उत्तर –  A

 69. तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया? [MPPCS 2005]

(a) 1210 ई.

(b) 1398 ई.

(0) 1492 ई.

(d) 1526 ई.

उत्तर –  B

70. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अन्तिम शासक निम्नलिखित में से कौन था? [IAS (Pre) 2004]

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) ग्यासुद्दीन तुगलक द्वितीय

 (c) नासिरुद्दीन महमूद

 (d) नुसरत शाह

उत्तर –  C

71. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज्य स्थापित हुआ? [BPSC 2001]

 (a) लोदी वंश

 (b) सैयद वंश

 (c) तुगलक वंश

 (d) खिलजी वंश

उत्तर –  B

72. बहलोल लोदी की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि यह थी कि उसने निम्नलिखित में से किस राज्य के विरुद्ध सफलतापूर्वक युद्ध किया? [MPPCS 2010]

 (a) मेवात

 (b) जौनपुर

(c) चन्दावर

(d) सम्भल

उत्तर –  B

 73. निम्नलिखित सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे? [UPPCS (MAins) 2016]

(A) खिलजी

(B) तुगलक

(C) सैयद

(D) लोदी

उत्तर –  D

74. किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है? (CGPCS 2019)

 (A) इल्तुतमिश

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) सिकन्दर लोदी

(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर –  C

75. सिकन्दर लोदी किस उपनाम से अपनी कविताओं की रचना करता था? (UPPCS 2015]

(A) गुलरुखी

(B) मुबइयान

(C) रवानी

(D) अफरुख

उत्तर –  A

76. आगरा नगर की स्थापना किस शासक ने की? [CGPCS (Pre) 2018]

(A) सिकन्दर लोदी

(B) अकबर

(C) फिरोज तुगलक

(D) शाहजहाँ

उत्तर –  A

 77. लोदी वंश का अन्तिम शासक कौन था? [SSC 2001]

(A) बहलोल लोदी

(B) इब्राहिम लोदी

(C) सिकन्दर लोदी

(D) महमूद लोदी

उत्तर –  B

78. सल्तनत काल में किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया? [RPSC 2000]

 (A) अरबी

(B) फारसी

(C) तुर्की

(D) उर्दू

उत्तर –  B

79. सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे? __[UPPCS 1991]

 (A) तुर्क

(B) मंगोल

(C) तातार

(D) अरब

उत्तर –  A

80. सल्तनत काल में ‘दीवान-ए-अमीर-कोही’ विभाग निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित था? [UPPCS (MAins) 2017]

(A) सेना

(B) राजस्व

(C) कृषि

(D) मनोरंजन

उत्तर –  C

81. निम्नलिखित में से किस शासक ने ‘दीवान-ए-अमीर-कोही’ विभाग की स्थापना की थी? [UP RO/ARO (Pre) 2017]

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(D) फिरोजशाह तुगलक

उत्तर –  C

82. निम्न में से कौन-सा शरिया द्वारा स्वीकृत नहीं था? _[RPSC 2010]

(A) कृषि कर __

(B) गैर-मुस्लिम से लिया जाने वाला कर

(C) व्यवसाय कर

(D) विवाह कर

उत्तर –  D

 83. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशिष्टता ‘इक्ता व्यवस्था ‘ की नहीं है? [UPPCS (Pre) 2019]

 (a) इक्ता एक राजस्व एकत्रित करने की व्यवस्था थी।

 (b) सियासतनामा इक्ता व्यवस्था की जानकारी का स्रोत था।

(c) इक्ता से एकत्रित राजस्व सीधा सुल्तान के खाते में जाता था।

(d) मुक्ती को इक्ता से एकत्रित राजस्व से सैनिक रखने पड़ते थे।

उत्तर –  C

84. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च अधिकारी था [IAS (Pre) 2004]

 (a) पटवारी

 (b) रावत

 (c) चौधरी

 (d) मलिक

उत्तर –  C

85. ‘बरीद’ किसे कहते थे? [MPPCS 2009]

(a) राजकीय कारखाने में काम करने वाले कारीगर

 (b) सुल्तान के अंगरक्षक

 (c) सरकारी कोष के अधिकारी

 (d) सूचना पहुँचाने वाले गुप्तचर

उत्तर –  D

 86. जवाबित का सम्बन्ध किससे था? [UPPCS 1997]

(a) राज्य कानून से

(b) मनसब प्रणाली को नियन्त्रित करने वाले कानून से

 (c) टकसाल से सम्बन्धित कानून

 (d) कृषि सम्बन्धी कर

उत्तर –  A

 87. हदीस है एक [CGPCS 2014]

 (a) इस्लामिक कानून

 (b) बन्दोबस्त कानून

(0) सल्तनतकालीन कर

(d) मनसबदार ।

उत्तर –  A

88. भूमि नापने के लिए दिल्ली सल्तनत काल में कौन-सा मापक प्रयोग में लाया जाता था? [HPSC 2012]

 (a) किस्मत-ए-गल्ला

 (b) गल्ला-बक्शी

(c) मसहत

 (d) गाजी

उत्तर –  C

89. सल्तनत काल में ‘फवाजिल’ का अर्थ था (IAS (Pre) 1998]

(a) अभिजात वर्ग को दिया जाने वाला अतिरिक्त भुगतान

 (b) वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी

 (c) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि

 (d) कृषकों से की जाने वाली गैर-कानूनी जबरी वसूली

उत्तर –  C

 90. किसके सिक्कों पर बगदाद के अन्तिम खलीफा सर्वप्रथम अंकित हुआ? [UPPCS 2012]

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

 (b) इल्तुतमिश

 (c) अलाउद्दीन खिलजी

 (d) अलाउद्दीन मसूदशाह

उत्तर –  D

 91. ‘शशगनी’ चाँदी का एक छोटा सिक्का होता था, जो बराबर था [UPPCS 2008]

(a) 4 जीतल के

 (b) 6 जीतल के

 (c) 8 जीतल के

 (d) 10 जीतल के

उत्तर –  B

 92. निम्न में से कौन सही सुमेलित है? [MPPCS 2008]

 (A) मुहयियान-गुप्तचर

(B) मुशरिफ-शाही कारखाना

(C) बरीद-अनाज बाजार का अधिकारी

(D) शहना-जासूस

उत्तर –  A

93. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2006]’

(A) दीवान-ए-मुश्तखराज – अलाउद्दीन खिलजी

(B) दीवान-ए-अमीरकोही – तुगलक

(C) दीवान-ए-खैरात – फिरोजशाह तुगलक

(D) दीवान-ए-रियासत – बलबन

उत्तर –  D

 94. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2019)

 (A) दाम – ताम्र की मुद्रा

(B) देसाई – राजस्व अधिकारी

(C) दीवान – प्रान्तीय राजस्व का प्रमुख

(D) जरीब – एक प्रकार का कर

उत्तर –  D

96. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पाँचवीं मंजिल का निर्माण कराया? [UPPCS 2004]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) सिकन्दर लोदी

उत्तर –  C

97. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ क्या है? [BPSC 2015]

(A) मस्जिद

(B) मन्दिर   

(C) सन्त की झोपड़ी

(D) मीनार

उत्तर –  A

 98. निम्नलिखित में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया? [UPPCS 2003]

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) फिरोजशाह तुगलक

उत्तर –  C

 99. अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से किसका निर्माण करवाया?

 (A) अलाई दरवाजा

(B) लाल महल

(C) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद

(D) अढ़ाई दिन का झोपड़ा

उत्तर –  A

100. भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था [UPPCS 2004]

 (a) हुमायूँ का मकबरा

(b) बलबन का मकबरा

 (c) ऐबक का मकबरा

(d) अलाउद्दीन का मकबरा __

उत्तर –  B

101. निम्नलिखित में से किस शासक ने ‘जहाँपनाह का निर्माण करवाया जो दिल्ली का चौथा नगर था? [IAS (Pre) 2007]

(a) इल्तुतमिश

 (b) अलाउद्दीन खिलजी

 (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

 (d) सिकन्दर लोदी

उत्तर –  C

102. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अष्टभुजीय मकबरा [UPPCS 2007]

(a) सिकन्दर लोदी का मकबरा

 (b) बलबन का मकबरा

 (c) ग्यासुद्दीन तुगलक का मकबरा

 (d) फिरोजशाह तुगलक का मकबरा

उत्तर –  A

103. चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तम्भ निर्मित हुआ था,शासनकाल [UPPCS 2011]

(a) राणा कुम्भा के

(b) राणा हम्मीर के

 (c) राणा रतन सिंह के

 (d) राणा संग्राम सिंह के

उत्तर –  A

104. निम्नलिखित युग्मों में कौन एक सुमेलित नहीं है?

 (a) अजमेर- कुव्वत-उल-इस्लाम [UPPCS 2011]

(b) जौनपुर-अटाला मस्जिद

(c) मालवा- जहाज महल

(d) गुलबर्ग- जामा मस्जिद ___

उत्तर –  

105. तूती-ए-हिन्द, अमीर खुसरो का जन्म हुआ था [UPPCS 2005]

 (a) पट्टी में

(b) पाटली में

 (c) पटियाली में

 (d) पटियाला में ___

उत्तर –  A

106. अमीर खुसरो थे (CGPCS 2011]

 (a) कवि

(b) इतिहासकार

(c) संगीतज्ञ

 (d) ये तीनों __

उत्तर –  D

107. निम्नलिखित में से किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा? [UPPCS 2013]

(a) कुतुब

 (b) उस्मान

(c) अमीर खुसरो

 (d) अमीर हसन

उत्तर –  C

108. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था? [SSC 2012]

(a) अलाउद्दीन खिलजी

 (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(c) इब्राहिम लोदी

 (d) फिरोजशाह

उत्तर –  A

 109. निम्नलिखित में से कौन फारसी का प्रथम कवि था, जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया? [UPPCS (Mains) 2017]

 (a) अमीर खुसरो

(b) अमीर हसन

 (c) अबूतालिब कलीम

(d) फैजी . दिल्ली सल्तनत

उत्तर –  A

110. निम्नलिखित में से कौन-सी एक संगीत पद्धति अमीर खुसरो द्वारा आरम्भ नहीं की गई थी? [IAS (Pre) 2008]

(A) ध्रुपद

(B) ख्याल

(C) कौल

(D) तराना

उत्तर –  A

 111. ‘मुन्तखब-उल-तवारीख’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है? [MPPCS 2008]

(A) बदायूँनी

(B) अलबरूनी

(C) जयानक

(D) अमीर खुसरो

उत्तर –  A

112. ‘बादशाहनामा’ किस साहित्यकार की रचना है? [CDS 2014]

(A) अब्दुल हमीद लाहौरी

(B) गुलबदन बेगम

(C) बदायूँनी

(D) इसामी

उत्तर –  A

113. दिल्ली सल्तनत के किस साहित्यकार ने ताजुल मासिर ग्रन्थ की रचना की? (UPPCS 1997]

(A) इसामी

(B) हसन निजामी

(C) सरहिन्दी

(D) याहिया-बिन-अहमद

उत्तर –  B

114. ‘तुगलकनामा’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है?

(A) हसन निजामी

(B) अमीर खुसरो

(C) शम्स-ए-सिराज

(D) इब्नबतूता

उत्तर –  B

115. निम्नलिखित में से कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?

(A) जयचन्द्र गहड़वाल [UPPCS 2007]

(B) पृथ्वीराज चौहान

(C) राणा कुम्भा

(D) मानसिंह

उत्तर –  C

116. निम्नलिखित में से ‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ के रचनाकार कौन हैं? [MPPCS (Pre) 2019]

(A) शम्स-ए-सिराज अफीफ

(B) जियाउद्दीन बरनी

(C) ख्वाजा अब्दुल समद इसामी

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

उत्तर –  D

117. तेरहवीं और चौदहवीं शताब्दी में भारतीय कृषक खेती नहीं करते थे [UPPCS 2008]

(A) गेहूँ की

(B) जौ की

(C) चना की

(D) मक्का की

उत्तर –  D

118. आइन-उल-मुल्क मुल्तानी ने इनमें से किस शासक के अधीन सेवा नहीं की थी? (MPPCS (Pre) 2017]

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) फिरोज तुगलक

(D) इल्तुतमिश

उत्तर –  D

119. वस्त्र उद्योग में निम्न में से कौन-सी एक तकनीक तुर्को द्वारा भारत में प्रारम्भ नहीं की गई था? [IAS (Pre) 2007]

(a) चरखा

 (b) बँधेज

 (c) हाथ से चलाई जाने वाली तकली

(d) बुनकर द्वारा उपयोग किया जाने वाला करघा

उत्तर –  A

 120. दिल्ली सल्तनत में दीवान-ए-अर्ज विभाग की स्थापना किसने की? [RAS/RTS (Pre) 2018]

 (a) बलबन

(b) इल्तुतमिश

 (c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) फिरोज तुगलक

उत्तर –  A

121. निम्नलिखित मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था? [UPPCS 2009]

(a) मालघर सूरी

(b) हेमचन्द्र सूरी

(c) पार्थसारथी

 (d) सायण

उत्तर –  B

122. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में शासन किया? [UPPCS 2008]

(a) खिलजी वंश

(b) लोदी वंश

(c) दास वंश

 (d) तुगलक वंश

उत्तर –  D

123. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया [UPPCS 2001]

 (a) यूनानियों ने

 (b) अंग्रेजों ने

 (c) तुर्कों ने

 (d) मुगलों ने

उत्तर –  C

 124. सूची । को सूची के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UP RO/ARO (Mains) 2017]

सूची। (युद्ध) सूची ॥ (वर्ष)

A. चन्दवाड़ का युद्ध 1. 1398

 B. तैमूरलंग का आक्रमण 2. 1194

 C. तालीकोटा का युद्ध 3. 1529

 D. घाघरा का युद्ध 4. 1565 सूचा ” कूट

उत्तर – D

ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स

2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स

3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स

4.  विश्व का इतिहास  GK click here

ये भी पढ़े

Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022)  Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer  (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इ

2 thoughts on “दिल्ली सल्तनत MCQ GK Quiz | Delhi Sultanate GK Question Answer in Hindi”

Leave a Comment