जो कार्य भविष्य में हो रहा होगा वह Future Continuous Tense के अंतर्गत आता है
पहचान – इन वाक्यों के अंत में रहा होगा , रही होगी ,रहे होंगे , रहा हूंगा आता है
Formulae – Subjects I और we के साथ shall be और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ will be लगाते हैं ।
- +ve – Sub +shall / will + be + V1 +ing + obj .
- -ve – Sub + shall / will + not + be +V1 +ing + obj .
- Sub +shan’t / won’t + be +V1 + ing + obj .
- Ques – Will / Shall + Sub +be + V1 + ing + obj ?
- Will / Shall + Sub + not +be + V1 + ing + obj ?
- Won’t / shan’t + Sub + be + V1 + ing + obj ?
A. Affirmative Sentences
- 1. अनु पढ़ रही होगी Anu will be reading .
- 2. हम वीडियो गेम खेल रहे होंगे We shall be playing video games .
- 3. वर्षा हो रही होगी It will be raining .
- 4. कल हम बाजार से खिलौने खरीद रहे होंगे We shall be buying toys from the market tomorrow .
- 5. वह कमरे में गाना गा रही होगी She will be singing in the room .
- 6. सुनील खेल रहा होगा Sunil will be playing .
- 7. वह नई पुस्तकें खरीद रहा होगा He will be buying new books .
- 8. बच्चे तुम्हारी आज्ञा का पालन कर रहे होंगे Children will be obeying your order .
Rule 1 .Subjects I और we के साथ shall be और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ will be लगाते हैं । और main verb की First Form में ing लगाते हैं ।
B. Negative Sentences
- अनु नदी में नहीं नहा रही होगी Anu will not be bathing in the river .
- वर्षा नहीं हो रही होगी It will not be raining .
- बच्चे तुम्हारी आज्ञा का पालन नहीं कर रहे होंगे Children will not be obeying your order.
- वह कमरे में गाना गा रही होगी She will not be singing in the room .
- श्रेया कल इस समय स्कूल नहीं जा रही होगी Shreya will not be going to school at this time tomorrow .
- मैं अपना पाठ याद नहीं कर रहा हूंगा I shall not be learning my lesson .
- लोग अपना काम नहीं कर रहे होंगे People will not be doing their work.
- मैं अपना समय बर्बाद नहीं कर रहा हूंगा I shall not be wasting my time .
Rule
1. Negative sentences में will / shall के बाद not लगाते हैं ।
C. Interrogative Sentences
- 1. क्या वह नई कार खरीद रहा होगा ? Will he be buying a new car ?
- 2. क्या वह कमरे में गाना गा रही होगी ? Will she be singing in the room ?
- 3. क्या मैं बाजार पैदल जा रहा हूंगा ? Shall I going to the market on foot ?
- 4. क्या बच्चे नदी में नहीं नहा रहे होंगे ? Will children not be bathing in the river? Or Won’t children be bathing in the river?
- 5. तुम्हारे भैया कल कहां जा रहे होंगे ? Where will your brother be going tomorrow ?
- 6. अनु अपनी किताब क्यों नहीं पढ़ रही होगी ? Why will Anu not be reading her book ? Or Why won’t Anu be reading her book ?
- 7. मुझे कौन नहीं पुकार रहा होगा ? Who will not be calling me ?
- 8. अब स्कूल कौन आ रहा होगा ? Who will be coming to school now ?
- 9. कमरे में कितनी लड़कियां सो रही हैं ? How many girls will be sleeping in the room ?
Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e.Won’t / shan’t ) तो Contraction ( Won’t / shan’t) Subject के पहले आता है । e.g. (4,6)
Rule 2. Interrogative negative sentences में be से पहले not लगाते हैं । e.g (4,6,7)
Rule 3. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो will/ shall सबसे पहले वाक्य में लगाते हैं । उसके बाद Subject ,फिर be और इसके बाद verb में ing लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g. (1,2,3)
Rule 4. How many , how much, whose , which के साथ पुणे से संबंधित nouns भी आते हैं । e.g. ( 9 )
Rule 5. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द कौन ही करता का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले ‘ Who ‘ उसके बाद will be / shall be लगाते हैं । और verb के ing form का प्रयोग करते है ।
Rule 6.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं ।
Future Continuous Tense के प्रयोग – (Uses of Future Continuous Tense)
- कल्पना (imagination)की अभिव्यक्ति के लिए Anu will be dancing . Let us stop watching TV mamma will be coming.
- भविष्य के Habitual actions की अभिव्यक्ति के लिए Spring will be coming again .
- Planned Future action की अभिव्यक्ति के लिए She will be waiting for me . I will be visiting this place every month .