आनुवंशिकी से सम्बंधित प्रश्न Genetics Biology MCQs In Hindi

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

 1. डीएनए का एक हिस्सा है, जो एक प्रोटीन के लिए जानकारी प्रदान करता है। [RRB, 2018]

 (a) लक्षण

 (b) केन्द्रक

 (c) जीन

 (d) गुणसूत्र

2. विविधता … है।

 (a) माता-पिता और सन्तानों के बीच अन्तर

 (b) एक ही प्रजाति के व्यक्तियों के बीच अन्तर

 (c) एक ही माता-पिता की सन्तानों के बीच अन्तर

 (d) उपरोक्त सभी

3. मेण्डल ने मटर के पौधों को चुना, क्योंकि

(a) वे आसानी से उपलब्ध थे

(b) ये वार्षिक पादप हैं

 (c) उनमें विषम दिखने वाले गुण

 (d) उपरोक्त सभी थे

4. आनुवंशिकता के नियम किसने प्रस्तावित किए थे?

 (a) थॉमस रॉबर्ट माल्थस

 (b) जॉन मेनार्ड केयन्स

 (c) ग्रेगर मेण्डल

 (d) डोनाल्ड बेयर

5. मेण्डल ने अपने चिरप्रतिष्ठित ‘वंशागति नियमों को प्रतिपादित करने में किसका उपयोग किया था?

(a) ड्रोसोफिला

(b) स्नैप ड्रैगन

(C) गार्डेन पी (मटर)

(d) स्वीट पी (मीठी मटर)

 6. मेण्डल द्वारा मटर के कितने जोड़ी लक्षणों का चयन किया गया?

 (a) 7

 (c) 4

(b) 3

(d) 2

 7. हमारे शरीर में आनुवंशिकता की इकाई को कहते हैं

 (a) गुणसूत्र

 (b) DNA

(C) जीन

(d) केन्द्रक

8. सर्वप्रथम ‘जीन’ शब्द का प्रयोग करने वाले व्यक्ति का नाम बताइए?

 (a) मॉर्गन

 (b) जोहान्सन

(c) मेण्डल

(d) वाल्डेयर

9. निम्नलिखित में से किसे ‘आनुवंशिकी का जनक’ कहा जाता है? [SSC 2017]

 (a) डार्विन

(b) मेण्डल

(c) लैमार्क

 (d) ह्यूगो डी व्रीज

10. एक विवाहित दम्पत्ति ने एक बालक को गोद लिया। इसके कुछ वर्ष उपरान्त उन्हें जुड़वाँ पुत्र हुए। दम्पत्ति में एक का रुधिर वर्ग AB पॉजीटिव है और दूसरे का 0 निगेटिव है । तीनों पुत्रों में से एक का रुधिर वर्ग A पॉजीटिव, दूसरे का B पॉजीटिव और तीसरे का 0 पॉजीटिव है। गोद लिए गए पुत्र का रुधिर वर्ग कौन-सा है?

 (a) O पॉजीटिव

 (b) A पॉजीटिव

(c) B पॉजीटिव

(d) उपलब्ध जानकारी के आधार पर कहा नहीं जा सकता

11. पद ‘Rh कारक’ का अर्थ है

 (b) रूमेटॉइड कारक

(a) रीसस कारक

(C) रीनल कारक

 (d) रॉबिक कारक

 12. मानव शरीर की कोशिकाओं में पाए जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों (Chromosomes pairs) की संख्या है

(a) 21

 (b) 22

 (c) 23

 (d) 24

 13. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा जंगली गोभी से उत्पन्न नहीं होता है? [RRB 2018]

 (a) ब्रोकली

 (b) कोहलरबी

(c) मूली

 (d) गोभी

14. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है

 (a) अनुकूलन

 (b) सहभागिता

 (c) उत्परिवर्तन

 (d) बहुगुणसूत्रता

 15. उत्परिवर्तन का सिद्धान्त… के द्वारा प्रस्तावित किया गया था। [SSC 2014]

(a) चार्ल्स लियेड

 (b) विलियम स्मिथ

(c) ह्यूगो डी ब्रीज

 (d) हेरिसन श्मिट

16. निम्नलिखित में से हीमोफीलिया का लक्षण कौन-सा है? [SSC 2016]

 (a) रतौंधी

(b) रुधिर का थक्का न जमना

 (c) हीमोग्लोबिन की अल्पता

 (d) रिकेट्स

 17. वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है?

(a) काले और पीले

(b) लाल और हरे

 (c) पीले और सफेद

(d) हरे और नीले वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 18. निम्न में से कौन आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?

 (a) डाउन सिण्ड्रोम

 (b) हीमोफीलिया

(c) इरिटेबल बाउस – सिण्ड्रोम

 (d) दॉत्र – कोशिका अरक्तता

19. मनुष्य जाति के एक पुरुष को उसके X शुक्राणु उसके / उसकी…. से प्राप्त होते हैं।

(a) माता

(b) पिता

(c) या तो माता से या पिता से

(d) माता-पिता दोनों से

20. निम्नलिखित में से जीव-विज्ञान की कौन-सी शाखा आनुवंशिकता तथा विविधताओं के अध्ययन से सम्बन्धित है? SSC 2017 सूक्ष्मजीव-विज्ञान

(b) प्रतिरक्षा विज्ञान

(c) आनुवंशिकी

(d) कीट विज्ञान

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लक्षण हरे मटर में मेण्डल के सात विषम लक्षणों का भाग नहीं हैं?

(a) बीज का पीला व हरा रंग

b) सीमावर्ती (टर्मिनल) ओर अक्षीय (एक्सीयल ) फूल

(c) चिकना और खुरदरा तना

(d) मटर के पौधे का लम्बा व बोना होना

22. विरोधी गुणों का युग्म, जो समान विशेषताओं को नियन्त्रित करें, क्या कहलाता है?

(a) घटक

b) अनविषमवास

(c) युग्मविकल्पी

(d) वंश परम्परा

23. जीव- कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियन्त्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है?

(a) एंजाइम

b) हॉर्मोन

(c) RNA

(d) DNA

24. मोनोहाइब्रिड क्रॉस में विरुद्ध गुणों वाले युग्म शामिल हैं।

a) तीन

(b) केवल एक

(c) दो और तीन

(d) चार

25. सर्वग्राही रुधिर किस वर्ग का होता है?

(a) A वर्ग

(b) B वर्ग

(c) O वर्ग

(d) AB वर्ग

26. कौन-सा रुधिर समूह सर्वदाता कहलाता है।

(a) O +

b) O-

(c) AB

(d) AB +

27. रुधिर वर्गों की खोज किसने की थी ?

a) ऑल्टमैन

(b) लैडस्टीनर

(c) लोश

(d) रोनाल्ड रॉस

28. हीमोफीलिया क्या है?

a) यह एक रोग है, जो रुधिर का थक्का उत्पन्न करने वाले कारकों के लिए जिम्मेदार जीन की अनुपस्थिति के कारण होता है।

(b) यह एक ऐसा रोग है, जिसमें सफेद रक्त कोशिकाएँ कैंसर बन जाती हैं और रुधिर में RBC को समाप्त करती हैं।

(c) यह एक रोग है, जो विटामिन K की कमी के कारण होता है।

(d) यह एक ऐसा रोग है, जिसमें अतिरिक्त हीमोग्लोबिन का उत्पादन होता है।

29. दॉत्र – कोशिका अरक्तता रोग किसकी अपसामान्यता के कारण होता है?

(a) श्वेत रुधिर कोशिका

b) लाल रुधिर कोशिका

(c) बिम्बाणु

(d) रुधिर प्लाज्मा संयोजन

30. डाउन सिण्ड्रोम एक आनुवंशिक रोग है, जो होता है

(a) गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण

(b) गुणसूत्रों की संरचना में परिवर्तन के कारण

(c) DNA की संरचना में परिवर्तन के कारण

(d) RNA की संरचना में परिवर्तन के कारण

31. निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन सम्बन्धित है? [UP PCS 2008]

(a) हीमोफीलिया

(b) टी-सैक्स व्याधि

(c) सिस्टिक फाइब्रोसिस

(d) हाइपरटेन्शन

32. हीमोफीलिया से ग्रसित व्यक्ति में क्या नहीं होता?

(a) HbA तथा Hb S

(b) थक्का जमाने वाली प्रोटीन

(c) वेलीन

(d) अमीनो अम्ल को टाइरोसिन में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम

Leave a Comment