Bharat ka Bhugol GK in Hindi | भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विंध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?

(A) चम्बल

(B) केन

(C) गोदावरी

(D) नर्मदा

उत्तर-  (D)

  1. भारत में प्रायद्वीपीय नदी से संबद्ध सबसे ऊँचा निकास बेसिन कौन सा है?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) नर्मदा

उत्तर-  (C)

  1. कौन-सी नदी सबसे बड़े कृषियोग्य क्षेत्र को लाभ पहुँचाती हैं ?

(A) गंगा

(B) सरयू

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय अलवण (ताजे) जल का स्रोत (संसाधन) नहीं है ?

(A) जयसमंद

(B) गंगा नदी

(C) यमुना नदी

(D) चिल्का झील

उत्तर-  (C)

  1. सतपुड़ा पर्वत शृंखला तापी तथा इस नदी के बीच स्थित है :

(A) नर्मदा

(B) चम्बल

(C) बेतवा

(D) गंगा

उत्तर-  (A)

  1. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ पर स्थित है ?

(A) पारादीप

(B) कोचिन

(C) मुम्बई

(D) कोलकाता

उत्तर-  (C)

  1. बिहार में बहने वाली चार नदियों में किसका उद्‌गम अमरकंटक में है ?

(A) कोयल

(B) सोन

(C) पुनपुन

(D)कारो

उत्तर-  (B)

  1. सबसे अंदर भूमि द्वारा घिरा पत्तन है :

(A) एन्नोर

(B) तूतीकोरिन

(C) कांदला

(D) विशाखापत्तनम

उत्तर-  (D)

  1. इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है?

(A) साबरमती

(B) लूनी

(C) बेतवा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (B)

  1. गोवा किस नदी पर अवस्थित है?

(A) नर्मदा नदी

(B) माण्डोवी नदी

(C) तापी नदी

(D) पेन्नार नदी

उत्तर-  (B)

  1. हीराकुंड बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) दामोदर

(B) बराकर

(C) हुगली

(D) महानदी

उत्तर-  (D)

  1. कॉलम X और Y का मिलान करें : X Y I. कृष्णा
  2. अमरकंटक II. गोदावरी
  3. सांगपो III.ब्रह्मपुत्र
  4. नासिक IV.नर्मदा
  5. महाबलेश्वर दोनों कॉलमों का सही योजन कौन-सा है ?

(A) IV – A, III – B, II – C, I – D

(B) I – C, II – D, III – B, IV – A

(C) I – C, II – D, III – A, IV – B

(D) इनमें में से कोई नहीं

उत्तर-  (D)

  1. कोलकाता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है?

(A) प्राकृतिक

(B) तेल

(C) नौसैनिक

(D) नदीय

उत्तर-  (D)

  1. भारत में अलवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?

(A) डल झील

(B) भीमताल झील

(C) वुलर झील

(D) नैनीताल झील

उत्तर-  (C)

  1. पोत निर्माण यार्ड – मझगाँव डॉक कहाँ स्थितहै ?

(A) विशाखापटनम

(B) कोची

(C) कोलकाता

(D) मुम्बई

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारतीय भू-क्षेत्र से नहीं निकलती ?

(A) गंगा

(B) महानदी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) सतलज

उत्तर-  (C)

  1. यदि देश का 20% या इससे अधिक क्षेत्र मानसून के मौसम में वर्षा की कमी से ग्रस्त हो जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?

(A) बाढ़ वर्ष

(B) सूखा वर्ष

(C) अकाल वर्ष

(D) आत्मनिर्भरता वर्ष

उत्तर-  (B)

  1. भारतवर्ष का प्रथम हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट कौन-सा है?

(A) केरल स्थित पैली वेसल

(B) तमिलनाडु स्थित पइकैरा

(C) कर्नाटक स्थित सिवासमुद्रम्‌

(D) आंध्रप्रदेश स्थित निजामनगरम्‌

उत्तर-  (C)

  1. तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?

(A) भारी जल संयंत्र

(B) जल विद्युत्‌ उत्पादन

(C) केबल उद्योग

(D) एटोमिक रिएक्टर

उत्तर-  (A)

  1. राजस्थान नहर में पानी किस नदी से आता है?

(A) यमुना

(B) झेलम

(C) रावी

(D) सतलज

उत्तर-  (D)

  1. कुदनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) तेलंगाना

(D) केरल

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है?

(A) असम

(B) गुजरात

(C) तमिलनाडु

(D) ओडिशा

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित नगरों में अलकनन्दा एवं भागीरथी कहाँ मिलकर गंगा नदी बनाती है?

(A) हरिद्वार

(B) ऋषिकेश

(C) रुद्रप्रयाग

(D) देवप्रयाग

उत्तर-  (D)

  1. गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या …… है।

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर-  (A)

  1. भारत में सबसे लम्बी झील का नाम बताएं ? (A) पैगांग झील

(B) पुलीकट झील

(C) कोल्लेरू झील

(D) वेम्बानाद झील

उत्तर-  (D)

  1. सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्रोत है ?

(A) ब्यास

(B) सतलुज

(C) साइलोक

(D) नुबरा

उत्तर-  (D)

  1. यदि ह्वांग हो चीन का शोक है, तो बिहार का शोक कौन सी नदी है ?

(A) दामोदर नदी

(B) कोशी नदी

(C) यमुना नदी

(D) रवि नदी

उत्तर-  (B)

  1. निम्न में से कौन से “ब्रह्मपुत्र” नदी के वैकल्पिक नाम हैं ?

(A) यमुना, यारलुंग जन्ग्बो और त्संग्पो

(B) यमुना, मेघना और त्संग्पो यमुना

(C) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो और त्संग्पो

(D) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो, मेघना और त्संग्पो

उत्तर-  (D)

  1. उत्तरी-पूर्वी भारत में, …………. सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।

(A) डल झील

(B) चिलिका झील

(C) लोकटक झील

(D) त्योसोमोरिरी झील

उत्तर-  (C)

  1. भारत में सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन-सी है?

(A) कृष्णा

(B) गोदावरी

(C) कावेरी

(D) महानदी

उत्तर-  (B)

  1. दामोदर वैली कॉर्पोरेशन क्या है ?

(A) सांविधिक निकाय

(B) दामोदर घाटी की देखभाल करने वाला नगर निगम

(C) बिहार में स्थित निजी उद्यम

(D) गैर सरकारी संगठन

उत्तर-  (A)

  1. कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से निकलती है?

(A) नर्मदा नदी

(B) सोन नदी

(C) बेतवा नदी

(D) गोदावरी नदी

उत्तर-  (A)

  1. तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?

(A) कोसी

(B) गंडक

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गंगा

उत्तर-  ©

  1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) कावेरी

उत्तर-  (B)

  1. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर ____ है

(A) यमुना नहर

(B) इंदिरा गाँधी नहर

(C) सिरहंद नहर

(D) अपर बाड़ी दोआब नहर

उत्तर-  (B)

  1. कोव्वाडा न्यूक्लियर पार्क परियोजना को किस राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

उत्तर-  (C)

  1. तिर्छी ओर (साइडवेज) अपरदन, जिससे नदी घाटी विस्तृत हो जाती है, ______ कहलाता है।

(A) पार्श्िवक संक्षारण

(B) उर्ध्वाधर संक्षारण

(C) गौण संक्षारण

(D)माध्य संक्षारण

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा सिंचाई संयंत्र है?

(A) बकिंघम नहर

(B)इंदिरा गाँधी नहर

(C) ऊपरी गंगा नहर

(D)ताजेवाला नहर

उत्तर-  (B)

  1. पंजाब में बड़ी संख्या में आप्लावन नहर हैं, इनमें जल कहाँ से आता है?

(A) झेमल नदी

(B) चेनाब नदी

(C) ब्यास नदी

(D) सतलज नदी

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है?

(A) ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज

(B) गंगा, सतलज और यमुना

(C) ब्रह्मपुत्र, गंगा और सतलज

(D) चिनाब, रावी और सतलज

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा फरक्का बैराज के निर्माण का उदद्‌ेश्य नहीं था?

(A) बांग्लादेश को बहकर जाने वाले पानी को रोकना

(B) कोलकाता बन्दरगाह पर गाद के जमाव पर रोक लगाना

(C) कोलकाता बन्दरगाह के कटाव को रोकना

(D) गंगा नदी में जहाजों की आवाज़ाही को सुगम्य बनाना

उत्तर-  (D)

  1. गंगा-नदी और सिंधु नदी तंत्र के बीच कौन-सा क्षेत्र है जो जल-क्षेत्र को पृथक्‌ करता है?

(A) हरिद्वार

(B) नामचोबर्वा

(C) अलकनन्दा

(D) अम्बाला

उत्तर-  (D)

  1. भारत की सबसे लम्बी झील कौन-सी है?

(A) पैंगोंग झील

(B) पुलिकट झील

(C) कोलेरु झील

(D) वेम्बनाद झील

उत्तर-  (D)

  1. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़ी नदी क्षेत्र का निर्माण करती है?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) महानदी

उत्तर-  (A)

  1. किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बाँटा गया है?

(A) सिंधु

(B) बह्मपुत्र

(C) दामोदर

(D) गंगा

उत्तर-  (D)

  1. कहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती हैं?

(A) देव प्रयाग

(B) कर्ण प्रयाग

(C) गंगोत्री

(D) रूद्रप्रयाग

उत्तर-  (A)

  1. प्रायद्वीपीय भारत की एकमात्र बारहमासी नदी कौन-सी हैं?

(A) गोदावरी

(B) कावेरी

(C) कृष्णा

(D) भीमा

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन सी नदी का मुहाना (डेल्टा) नहीं है?

(A) गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) गोदावरी

(D) तापी (ताप्ती)

उत्तर-  (D)

  1. भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर है?

(A) गंगा

(B) सतलज

(C) कावेरी

(D) ब्रह्मपुत्र

उत्तर-  (B)

  1. गुरु जल (हेवी वाटर) का निर्माण कहाँ होता है?

(A) ट्रॉम्बे

(B) पटना

(C) दिल्ली

(D) भिलाई

उत्तर-  (*)

  1. भवानीसागर बाँध या लोअर भवानी बाँध किस राज्य में स्थित है?

(A) त्रिपुरा

(B) बिहार

(C) तमिलनाडु

(D) तेलंगाना

उत्तर-  (C)

  1. अहमदाबाद कौन-सी नदी के तट पर स्थित है?

(A) साबरमती नदी

(B) नर्मदा नदी

(C) बनास नदी

(D) लूनी नदी

उत्तर-  (A)

  1. बिलासपुर अवस्थित मानव निर्मित जलाशय गोविंद सागर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तराखंड

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर-  (D)

  1. बांग्लादेश में गंगा का नाम क्या है?

(A) पद्‌मा

(B) गंगा

(C) दामोदर

(D) मेघना

उत्तर-  (A)

  1. नाथपा झाकड़ी विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?

(A) सतलज

(B) झेलम

(C) चिनाब

(D) पद्मा

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर नहीं बहती है?

(A) नर्मदा

(B) ताप्ती

(C) कावेरी

(D) माही

उत्तर-  ©

  1. मट्‌टूर बाँध किस राज्य में अवस्थित है?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा पहला बंदरगाह है जिसे गुजरात राज्य में स्वतंत्रता के बाद विकसित किया गया था?

(A) मुंद्रा

(B) कांडला

(C) हजीरा

(D) भावनगर

उत्तर-  (B)

  1. महात्मा गाँधी जल-विद्युत परियोजना किस जलप्रपात पर स्थित है?

(A) हुंडरू

(B) पायकरा

(C) जोग

(D) शिवसमुद्रम

उत्तर-  (C)

  1. नागार्जुन सागर परियोजना निम्न नदियों में से किस पर निर्मित है?

(A) सतलज

(B) झेलम

(C) नर्मदा

(D) कृष्णा

उत्तर-  (D)

  1. सिंचाई, ऊर्जा उत्पन्न करने और परिवहन उद्देश्यों के लिए भारत को सिंधु नदी से कितना जल उपयोग करने की अनुमति है?

(A) 10%

(B) 15%

(C) 20%

(D) 25%

उत्तर-  (C)

  1. जोग या गरसोप्पा जल प्रपात का नया नाम क्या है?

(A) महात्मा गाँधी जल प्रपात

(B) जवाहरलाल नेहरू प्रपात

(C) सरदार पटेल जल प्रपात

(D) राजीव गाँधी जल प्रपात

उत्तर-  (A)

  1. भारत की जलवायु पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव नहीं पड़ता ?

(A) मॉनसून

(B) महासागरीय धाराएँ

(C) भूमध्यरेखा का सान्निध्य

(D) हिंद महासागर का अस्तित्व

उत्तर-  (B)

  1. मुम्बई में पुणे की अपेक्षाकृत अधिक वर्षा होती है, क्योंकि

(A) मुंबई पवनाभिमुखी है

(B) पूना (पुणे) अधिक ऊँचाई पर है

(C) मुंबई एक तटीय शहर है

(D) पुणे में मुंबई की अपेक्षाकृत वनस्पति अधिक है

उत्तर-  (A)

  1. दक्षिण पश्चिम मॉनसून कब तक सारे भारत में फैल जाता है ?

(A) 5 जून

(B) 15 जून

(C) 1 जुलाई

(D) 15 जुलाई

उत्तर-  (D)

  1. वर्ष में 50 सेमी से कम वर्षा वाला क्षेत्र है

(A) मेघालय

(B) कश्मीर में लेह

(C) कोरोमंडल तट

(D) कोंकण तट

उत्तर-  (B)

  1. किस अवधि में पूरा भारतवर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव में आ जाता है ?

(A) 1 ली से 10वीं जून

(B) 10वीं से 20वीं जून

(C) 20वीं से 30वीं जून

(D) 1 ली से 15वीं जुलाई

उत्तर-  (B)

  1. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा तट प्रचंड उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सर्वाधिक दुष्प्रभावित है?

(A) मालाबार

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कोंकण

(D) गुजरात

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से वे दो राज्य कौन-से हैं जिनमें लौटतेहुए मॉनसून के दौरान प्राय: चक्रवात आते हैं?

(A) कर्नाटक और केरल

(B) पंजाब और हरियाणा

(C) बिहार और असम

(D) आन्ध्र प्रदेश और उड़ीसा

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से किन भारतीय राज्यों में शीत ऋतु में पश्चिमी मौसम विक्षोभों के कारण वर्षा होती है ?

(A) पंजाब और हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश

(C) केरल और कर्नाटक

(D) बिहार और पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं?

(A)अक्टूबर-नवम्बर

(B)मई-जून

(C)जनवरी-फरवरी

(D)मार्च-अप्रैल

उत्तर-  (A)

  1. भारत में निम्नलिखित में से वह फसल-मौसम कौन-सा है जो मई-जून में शुरू होता है और जिसमें धान और ज्वार, बाजरा आदि मुख्य फसलें उगाई जाती है ?

(A)वर्षा ऋतु

(B)रबी

(C) खरीफ

(D)शीत ऋतु

उत्तर-  (C)

  1. शीतऋतु के दौरान पंजाब में रबी की फसल के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बौछार अनुकूल होती है ?

(A) जेट-प्रवाह द्वारा उत्पन्न बौछार

(B) आम बौछार (C) पश्चिमी विक्षोभों द्वारा उत्पन्न बौछार

(D) काल-बैसाखी

उत्तर-  (C)

  1. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून से निम्नलिखित में से कहाँ वर्षा होती है ?

(A) दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर

(B) पश्चिमी तट पर

(C) उत्तर-पश्चिमी भारत में

(D) पूर्वी तट पर

उत्तर-  (A)

  1. जहाँ तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितने कृषि-जलवायवी क्षेत्र हैं ?

(A) 123

(B) 126

(C) 127

(D) 122

उत्तर-  (B)

  1. नागपुर में वर्षा कम होती है क्योंकि सह्याद्रि पर्वत के कारण यह

(A) पवनाभिमुख पार्श्व में स्थित है

(B) अभिसमुद्र पार्श्व में स्थित है

(C) समुद्रतट पार्श्व में स्थित है

(D) प्रतिपवन पार्श्व में स्थित है

उत्तर-  (D)

  1. अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में भारी वर्षा होती है

(A) गारो, खासी तथा जैंतिया की पहाड़ियों में (B) छोटा नागपुर पठार में

(C) कोरोमंडल तट पर

(D) मालवा पठार में

उत्तर-  (C)

  1. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व है:

(A) तापमान

(B) आर्द्रता

(C) पवन

(D) वृष्टि

उत्तर-  (D)

  1. किस पहाड़ी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है ? (A) गारो

(B) खासी

(C) जैंतिया

(D) मिजो

उत्तर-  (B)

  1. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु सूखा रहता है क्योंकि

(A) यह वृष्टि-छाया क्षेत्र में स्थित है

(B) ताप इतना अधिक है कि पवन ठंडी नहीं हो पाती

(C) पवन इस क्षेत्र तक नहीं पहुँचतीं

(D) इस क्षेत्र में कोई भी पर्वत नहीं है

उत्तर-  (A)

  1. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटानिकल सर्वे ऑफ इन्डिया) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) लखनऊ

(B) दा£जलिंग

(C) कोलकाता

(D) ऊटकमण्ड

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में वन्य क्षेत्र सबसे कम हैं ?

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) हरियाणा

उत्तर-  (D)

  1. विश्व का अधिकांश न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) निम्नलिखित में से कहाँ से आता है ?

(A) शंकुवृक्षी वन

(B) पतझड़ी वन

(C) मैंग्रोव वन

(D) वर्षा प्रचुर वन

उत्तर-  (A)

  1. सुन्दरवन या ‘‘मैंग्रोव’’ वन कहाँ पाए जाते हैं ?

(A) कच्छ प्रायद्वीप

(B) पश्चिमी घाट

(C) कोंकण तट

(D) डेल्टाई पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (D)

  1. प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहाँ स्थित हैं ?

(A) मैसूर

(B) कश्मीर

(C) गुजरात

(D) केरल

उत्तर-  (C)

  1. पूर्वी भारत के सुंदरबन एक उदाहरण है

(A) वन पारिस्थितिक तंत्र का

(B) मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का

(C) घासस्थल पारिस्थितिक यंत्र का

(D) समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का

उत्तर-  (B)

  1. भारत में वर्षा वन पाए जाते हैं

(A) मध्य भारत में

(B) पूर्वी घाट में

(C) उत्तर-पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट में

(D) उत्तर-पश्चिमी हिमालय और पूर्वी घाट में

उत्तर-  (C)

  1. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से सबसे अधिक वन-आच्छादन किस राज्य का है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) मध्य प्रदेश

(D) उड़ीसा

उत्तर-  (C)

  1. ‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है?

(A) वन्य जीव संरक्षण

(B)वन संरक्षण

(C) वैज्ञानिक कृषि

(D) वनोन्मूलन

उत्तर-  (B)

  1. असम और नगालैंड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है:

(A) ओरांगउटान

(B) गिबन

(C) चिम्पैंजी

(D) गुरिल्ला

उत्तर-  (B)

  1. सुन्दरबन के जंगल को क्या कहा जाता है?

(A) गुल्म (स्क्रब) जंगल

(B) मैन्ग्रौव

(C) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट)

(D) टुन्ड्रा

उत्तर-  (B)

  1. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी ?

(A) 1952

(B) 1940

(C) 1942

(D) 1999

उत्तर-  (A)

  1. भारत के निम्नांकित क्षेत्रो में से कौन-सा चीड़ के वनों से संबद्ध है ?

(A) रुहेलखंड

(B) बुन्देलखंड

(C) झारखंड

(D) उत्तराखंड

उत्तर-  (D)

  1. नीलगिरि पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है :

(A) साल

(B) चीड़

(C) यूकेलिप्टस

(D) टीक (सागौन)

उत्तर-  (C)

  1. ‘वन महोत्सव’ किससे संबंधित है?

(A) पेड़ काटना

(B) पेड़ लगाना

(C) फसलों में वृद्धि

(D) पौधों का संरक्षण

उत्तर-  (D)

  1. भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं ?

(A) केरल में

(B)आन्ध्र प्रदेश में

(C) मध्य प्रदेश में

(D)उड़ीसा में

उत्तर-  (A)

  1. भारत का केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) मद्रास

(B)लखनऊ

(C) दिल्ली

(D) बेंगलूरु

उत्तर-  (B)

  1. वनरोपण प्रक्रिया है

(A) वन साफ करने की

(B) और पेड़ लगाने की

(C) पेड़ काटने की

(D) वन संसाधनों को एकत्र करने की

उत्तर-  (B)

  1. जून के महीने में मॉनसून का फटना वर्षा लाता है

(A) केरल और कर्नाटक में

(B) केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट में

(C) केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में

(D) केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में

उत्तर-  (B)

Leave a Comment