Science GK विविध सामान्य ज्ञान | GK in Hindi | Samanya Gyan
- श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है – डिंगो
- मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है — लोहा
- ‘ रेड रिबन एक्सप्रेस ” चलता फिरता दृश्य साधन है –“ एड्स ‘ हेतु जागरूकता का
- डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण ‘ एन्डोस्कोप ” द्वारा किया जाता है , यह किस सिद्धांत पर कार्य करता है – प्रकाश का सकल आन्तरिक परावर्तन
- मानव शरीर की आंतरिक संरचना के अवलोकन के लिए प्रयोग में आने वाली परिकलित टोमोग्राफी के लिए किसका प्रयोग किया जाता है -X- किरण
- कोलेस्ट्रॉल है – जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
- कोलेस्ट्रॉल है एक – स्टेरायड
- कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है – धमनियों का कठोर हो जाना
- चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए क्योंकि – तेल में असंतृप्त वसाएं हैं
- मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यत : हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है -HDL का
- कौन – सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है – सूरजमुखी तेल
- प्रतिवर्ष दिसंबर 1 मनाया जाता है – विश्व एड्स दिवस के रूप में
- आयोडीन प्राप्त होता है – लैमिनेरिया से
- फिरोमोन्स पाए जाते हैं – कीटों में
- नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है – पोस्ता ( पॉपी ) से
- हेरोइन प्राप्त होती है – अफीम पोस्ता से
- वह पदार्थ जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है – आयोडीन
- लिटमस – अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है – लाइकेन
- एक जी जो ताड़ी के किण्डन में शामिल है , वह है – सैकेरामाइसीज
- एक सूक्ष्मजीव जो शराब उद्योग को अल्कोहालिक किण्वन को लिए प्रयुक्त है , एक – यीस्ट है
- स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है – हर्वेरियम
- कौन सा जैविक मूल का है – मूंगा
- गेवियलिस ( घड़ियाल ) बहुतायत में पाया जाता है – गंगा में
- कौन – सा दिन ‘ डायबिटीज दिवस ‘ क रूप में जाना जाता है -14 नवम्बर
- फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है – करेज
- देश का पहला बायो – डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है – आंध प्रदेश में
- ‘ बायो – डीजल ‘ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है – रतनजोत
- बायो – डीजल पौधा कहलाता है – जैट्रोफा
- ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के संदर्भ में , एक व्यवहार्य जैव – ईंधन एथेनॉल किससे प्राप्त किया जा सकता है – गन्ना
- ‘ चिलगोजा ‘ किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है – पाइन
- मानवमूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है , जिसे कहते हैं – यूरोक्रोम
- पर्णहरित ( क्लोरोफिल ) में कौन सा तत्व पाया जाता है – मैग्नीशियम
- मानव तंत्र में प्रति आक्सीकारकों का कार्य क्या है – यह मुक्त मूलकों के प्रभाव से कोशिकाओं को बचाते हैं
- पेनिसिलीन के आविष्कारक कौन थे – अलेक्जेडर पलेमिंग
- प्राणियों में आहार , श्वसन और संश्लेषण , तीन प्रमुख गुण हैं – उपापचय के
- कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है – रेयॉन
- रेशम तंतु , रोम , पिच्छ , नख तथा नखर निर्मित होते हैं – किरेटिन से
- कौन – सा पादप रेशा , तने से प्राप्त होता है – सनई
- कौन – सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है – मेंढ़क
- मेंढ़क के कायान्तरण में – त्वचा खुरदरी हो जाती है
- कौन – से जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते हैं – हाइड्रा
- एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते है — उपपरजीविता
- एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए – तरल नाइट्रोजन में
- गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है – होल्सटाइन
- क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है – आलू में
- कौन – सा जीवित ऊतक , उच्चवर्गीय पौधों में , जैव पोषक वाहक का कार्य करता है – फलोयम
- आँख की सुग्राहकता किन रंगों के लिए सबसे अधिक होती है – पीला एवं हरा
- थमॉस्कोप , प्रारंमिक थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था – गौलिलियो
- इ लेक्ट्रॉन किरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है , जिस के द्वारा उपचार किया जाता है – विशेष प्रकार के कैंसर का
- दंत विशेषज्ञ का शीश होता है – नतोदर शीशा
- एक दंत चिकित्सक द्वारा रोगी के दाँतों की जांच के लिए प्रयुक्त दर्पण है — अवतल
- किसमें पित्ताशय नहीं होता – चूहा
- सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक इलेक्ट्रॉनिक डायोड बनाया है जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सूक्ष्म जीव है , एक – यीस्ट
- वह जन्तु कौन है जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की – कुत्ता
- अस्पतालों में मद निश्चेतक क रूप में प्रयुक्त गैस है – नाइट्रस आक्साइड
- किस पदार्थ पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक के रूप में उपयोग में लाया जाए – एरिथ्रोपोईटिन
- मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किसके प्राप्त होता है — नीम
- अंगोरा ऊन प्राप्त की जाती है – शशक अथवा बकरे की एक प्रजाति से
- दीमक को यह भी कहते हैं – श्वेत चींटी
- भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है – अल्ट्रासोनिक्स •
- भ्रूण किसमें मिलता है – बीज
- नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है – एड्स से
- सी . डी . आर . आई . कहां स्थित है – लखनऊ
- भारतीय सर्वेक्षण विभाग किसके अधीनस्थ है – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय •भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय स्थित है – देहरादून में
- ‘ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी ‘ भारत में कहां स्थित है – भोपाल
- मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहां अवस्थित है – हैदराबाद
- किस भारतीय नगर में पहला डायनोसोरियम खोला गया है – हैदराबाद में
- ‘ बिल तथा मेलिडा गेट्स फाउंडेशन ‘ द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ‘AVAHAN’ किसके प्रतिरोध क लिए कार्यरत है – एच . आईवी / एड्स
- ‘ वल्ड हेल्थ ऑर्गांनाइजेशन ‘ का मुख्यालय – जेनेवा
- देश का पहला दन्त चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था – कलकत्ता ( कोलकाता )
- प्राय : जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है — रीछ
- शार्क मछली में कितनी हड्डियां होती हैं –O
- पांडा भी उसी कुल का है , जिसका / की है – भालू
- पॉली – हाउस का प्रयोग किया जाता है – पौधों को उगाने के लिए
- ‘ भौतिकी , रसायन और जीव विज्ञान क तंतुओं को एक साथ बुनकर बहुमूल्य चित्रपट तैयार करने वाला यह असाधारण वैज्ञानिक संसार को ऐक्यकारी आण्विक दृष्टिकोण दे गया। उसने विटामिन सी के चमत्कारी गुणों को पहले तो जुकाम के उपचार के लिए जुटाया पर बाद में उसे कैंसर निवारक अभिकर्ता भी बना दिया। ” ऊपर विज्ञान क्षेत्र क जिस महान व्यक्ति का उल्लेख है , वह है – लाइनस कार्ल पॉलिंग
- कौन बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होते हैं – मधुमक्खी
- किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती है , जिसमें मादा मैथुनोपरांत नर को मार देती है – मकड़ी
- मधुमक्खी की औसत गति सामान्यत : क्या होती है -16 किमी . प्रति घंटा
- मधुमक्खी – कॉलोनी के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं — नर्तन से •मधुमक्खियों की भाषा की पहचान करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था — के . वी . फ्रिश्क को
- उत्तेजक कौन सा है — सिगरेट
- शीरा अति उत्तम कच्चा माल है – पावर एल्कोहल के लिए
- शीतल पेयों , जैसे कोला में , पर्याप्त मात्रा होती है – कैफीन (Caffeine) की
- लौंग के तेल का कौनसा एक घटक हैं – यूजेनॉल
- सिलिका जेल (Silica Gel) से भरी एक छोटी थैली गोलियों के या चूर्ण रूप से औषधि की बोतलों में अक्सर पाई जाती है क्योंकि सिलिका जेल – नमी सोखती है
- हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया – प्रोटीन के संश्लेषण के लिए
- प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किय था – खुराना ने
- वह वैज्ञानिक जो अपने बेटे के साथ भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का सह विजेता था – विलियम हेनरी ब्रेग
- किस एक क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया जाता है – विज्ञान
- नेत्रदान में दाता की ऑंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित (transplant) किया जाता है – कॉर्निया
- हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था – डॉ . क्रिश्चियन बनार्ड
- गति प्रेरक का कार्य होता है – यह हृदय स्पन्दन को समंजित करता है
- ‘ पेस मेकर ” किस अन्य नाम से भी जाना जाता है – एसए नोड्स
- जब शरीर में निर्जलीकरण होता है तो पदार्थ जो सामान्य रूप से शरीर से लुप्त हो जाता है , वह है – सोडियम क्लोराइड
- ‘ किग कोबरा ” एकमात्र ऐसा सर्प है जो अपना घोंसला बनाता है। वह अपना घोंसला क्यों बनाता है – यह अण्डप्रजक सर्प हैं जो घोंसले में अंडे देता है और अंडों से बच्चे निकलने तक घोंसले की पहरेदारी करता है
- कोबरा सर्प का विष होता है – तांत्रिकाविष्षी
- किस एक सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प हैं – नाग राज
- कौन सा सांप जहरीला नहीं है – अजगर
- वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं – प्रायोगिक मनोविज्ञान में
- सामान्यत : स्त्रियों की आवाज का तारत्व – पुरुषों की तुलना में अधिक होता है
- मनुष्य आद्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण है – पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
- कौन – सी क्रिया स्वेद – वाष्पण से संबंधित है – ऊष्माशोषक क्रिया
- कौन – सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है – रैपलेसिया
- एक बीज के अंकुरण क लिए कौन – सी तीन परिस्थितियां सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं – पानी , उचित तापमान , ऑक्सीजन
- बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पायी जाती है – पोस्ते में
- शीतभण्डारों में फलों तथा साग – सब्जियों का अपघटन – धीमा हो जाता है
- रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है , क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
- ऊंट अपने कूबड़ का उपयोग किस काम क लिए करता है – वसा के संग्रह के लिए
- कौन सा जानवर रेशे को अच्छी तरह नहीं पचा पाता – सुअर
- जीव – अन्त : क्षेपक होता है – वेदनारहित सुई विहीन अन्तःक्षेपक
- टमाटर के बीज रहित फल का उत्पादन संभव है – पुष्पों पर हार्मोन छिड़कने से
- टमाटर के लाल रंग क लिए उत्तरदायी है – लाइकोपीन
- जार्विक -7 क्या है – कृत्रिम हृदय
- रॉबर्ट वेबस्टर किस क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं – इन्फ्लुएंजा वाइरस
- सरसों क तेल में सामान्यत : मिलावट के लिए प्रयोग करते हैं – पोस्ता के बीज
- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान किसका उपयोग किया गया था – मस्टर्ड गैस
- एजेन्ट ऑरेंज क्या है – संयुक्त राज्य अमेरिकी सेना द्वारा विएतनाम युद्ध में प्रयुक्त खरपतवार नाशक रसायन
- किस वैज्ञानिक ने ‘ अपरदन चक्र ‘ परिवर्तित किया – डेविस
- फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है – उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिए
- जल स्रोतों में जल के भौतिक रासायनिक लक्षणों में परिवर्तन होने का कारण है – बहि : स्त्रावी (Effluents)
- आक्सैनोमीटर का प्रयोग करते है – वृद्धि दर नापने में
- लातीनी अमेरिका में यूरोपीय और इण्डियन मिश्रित रक्त वाले व्यक्ति को कहा जाता है — मेस्तिजो
- सर्व प्राचीन शैल – समूह की आयु आंकी जाती है – यूरेनियम लेड विधि से
- कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है – जीवाश्म
- वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है – इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
- संवहनी ( वैस्कुलर ) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है – जाइलम टिशू
- कार्बनिक पदार्थों में से कौन – सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है – सेल्यूलोस
- लीवर फ्लूयक पित्त वाहिनी में रहता है – भेड़ की
- कौन ग्राम – पॉजिटिव एवं ग्राम – निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है – कोशिका दीवार
- बेलासंगमों (Estuaries) में एक रंजित डाननोफ्लैजेलेट क अतिशय वृद्धि वाले सुस्पष्ट पुष्पपुंज होते हैं। ये पुष्पपुंज (Blooms) कहलाते हैं – लाल ज्वर
- पादपालय (Phytotron) एक सुविधा है – नियंत्रित परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
- कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव है – लाख
- ‘ हरित क्रांति ‘ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ , जिन के लिये आवश्यक है – अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
- हरित क्रान्ति में प्रयुक्त मुख्य पादप ( फसल ) कौन – सा था – मैक्सिकन गेहूं
- फसल लोंगिंग विधि है – फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
- बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है , कहलाता है – संकर बीज
- धान के खेत से निकलने वाली गैस है – मिथेन
- धान के पौध उगाने की ‘ डैपाग ” विधि विकसित हुई थी – फिलीपीन्स में
- भारत में विकसित प्रथम बौनी धान की किस्म थी – जया
- पौधों का कौन – सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है – पर्ण
- तालाबों और कुओं में किसको छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती हैं – गैम्बूसिया फिश
- ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज के कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपान्तरण होने को कहते हैं – वायुश्वसन
- सक्रिय उपर्जित असंक्रामता किसक उत्पादन का परिणाम है – एन्टीबॉडीज
- बेरियम एक उपयुक्त रूप में रोगियों की पेट के एक्स – किरण परीक्षण के पूर्व खिलाया जाता है , क्योंकि – बेरियम एक्स – किरणों का एक अच्छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्पष्टता से दिखने में सहायता मिलती हैं
- ‘ कुटटू ‘ का आटा प्राप्त होता है – फैगोपाइरम से
- केसर मसाला ( सैफ्रन स्पाइस ) बनाने के लिए पौधे का कौन – सा भाग उपयोग में लाया जात है – वर्तिकाग्र ( स्टिग्मा )
- पुदीना के किस भाग में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है — पत्ती
- तम्बाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबन्दी लगाने वाला पहला देश कौन है – भूटान
- उद्योगों में कौन – सा सूक्ष्मजीव सर्वाधिक व्यापक रूप से उपयोग में आता है – जीवाणु , सूक्ष्म शैवाल और कवक
- किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए ‘ भूमण्डलीय 500’ पुरस्कार दिए जाते हैं ? — औषधि
- रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं , क्योंकि – इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
- कुछ तेलहनों को अनेक तेल में कोई परिवर्तन हुए बिना लम्बी अवधि तक स्टोर किया जा सकता है। यह किसी मौजूदगी के कारण होता है ? – प्रति अॉक्सीकारक
- सीमान्त ( टर्मिनेटर ) बीजों पर सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाने का कारण है , कि इन बीजों में – आनुवंशिक अनुष्ठान करके ऐसे गुण विकसित किए जाते हैं कि आगे वंश – संवर्धन न हो सके
- वह व्यक्ति कौन है जिसने अपनी इस खोज पर नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था कि ‘ मानव शरीर की कोशिकाओं में भीतर और बाहर नमक और पानी का वहन किस प्रकार होता है “? – रॉडरिक मेक्कीनॉन
- ‘ जीएम फूड ” का आशय कैसे खाद्य पदार्थ से है ? – जो आनुवंशिकतः अपरिवर्तित
है • केरल की मौन घाटी (Silent Valley) में – पादपों तथा प्राणियों की बिरली (Rare) जातियां हैं
- एकमात्र सेंक्चुअरी जहां कश्मीरी महामृग (Stag) पाया जाता है , वह है – दाचीगाम
- किसको , हृदय का प्रारंभिक ‘ पेस – मेकर ” कहा जाता है ? – एस . एनोड
- फरोमोन्स से सामान्यत : उत्पन्न किया जाता है – कीटों द्वारा अम्ल पदार्थ कार्बनिक अम्ल सोडा वाटर फॉर्मिक अम्ल लाल चींटी टार्टीरिक अम्ल अंगूर का रस लैक्टिक अम्ल खट्टा दूध प्रभाव कारण त्वचा का कैंसर पराबैगनी प्रकाश वैश्विक तापन कार्बन डाइऑक्साइड ओजोन छिद्र क्लोरोफलोरोकार्बन
- एकमात्र सेंक्चुअरी जहां कश्मीरी महामृग (Stag) पाया जाता है , वह है – दाचीगाम
- जब डॉक्टर यह कहता है कि उसे टेट्राप्लेजिया हो गया है तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है – दोनों पैरों में और दोनों हाथ में
- रोगियों के दाँत देखने में दंत चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है – अवतल
- समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है ? – आयोडीन का
- किस किसने आविष्कार किया की पेड़ पौधों में जीवन है ? – जगदीश चंद्र बोस
- पेड़ पौधों में जाइलम मुख्यत : जिम्मेदार है – जल वहन के लिए
- संवहनी पादपों में दो परिवहन ऊतक पाए जाते हैं वह कौन – कौन से हैं ? – फ्लोएम और जाएलम
- सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था ? – दक्षिण अफ्रीका में
- पैराप्लाजिया क्या है ? – एक ऐसी अवस्था जिसमें चोट या बीमारी के कारण शरीर के निचले हिस्से ( दोनों पैरों में ) पक्षाघात हो जाता है।