खाद्य – श्रृंखला में किसके द्वारा ऊर्जा – अंतरण होता है ? – एक जीव से दूसरे को
खाद्य – श्रृंखला में सबसे निचला स्तर क्या है ? – उत्पादक
वनस्पति विज्ञान की कौन – सी शाखा पौधों क रूप आकार का अध्ययन करती है ? — पारिस्थिति विज्ञान
भोपाल गैस कांड किसके रिसाव से संबंधित है ? – मेथिल आड़सोसायनेट
पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है – 2 परत को पतला करके
रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है , जो – संकटापन्न हैं
एक कृत्रिम पारिस्थितिक – तंत्र निरूपित किया जाता है – जलजीवशाला द्वारा
पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक – तंत्र है : – बायोम
धुआं पैदा होने के क्या कारण है ? – गैसों में ठोस का परिक्षेपण
ग्रीन हाउस गैसों को मॉनिटर करने क लिए विश्व का पहला उपग्रह किस देश ने छोड़ा था ? – जपान
न्यूयॉर्क में एनर्जीव ब्रुक – हेवल नेशनल लैबोरेटरी के यूएस विभाग ने अंतरिक्ष का इतिहास समझने के प्रयास में एक विशाल परमाणु स्मैशर का प्रयोग करने के लिए कितना तापमान पैदा किया ? -4 ट्रिलियन डिग्री सेल्सियस का
OTEC का पूरा रूप क्या है ? – ओशन थर्मल एनजीं कन्वर्शन
ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है , वह कौन है ? – कार्बन मोनोऑक्साइड
वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र (Ozone hole) का पता लगाया गया है , वह कहाँ स्थित है ? – अन्टा र्क टिक के ऊपर
तापीय विद्युत् कन्द्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक है -so 2
पृथ्वी शिखर सम्मेलन ( पृथ्वी बचाओ ) का आयोजन किसने किया था ? – यूएनसीईडी ने
वायुमण्डल मे ओजोन परत के ह्रास के लिए कौन – सा रासायनिक द्रव्य सबसे अधिक उत्तरदायी है ? — क्लोरो – फ्लोरो कार्बन
ग्रीन हाउस प्रभाव वायुमंडल के किस गैस का स्तर बढ़ने से पैदा होता है ? – कार्बन डाइऑक्साइड •पृथ्वी से टकराने वाला पराबैंगनी विकिरण किसके अवक्षय के कारण होता है ? — अोजोन
वातावरण में क्लोरो – फ्लोरो कार्बन की वृद्धि किस घटना के लिए उत्तरदायी है ? – ओजोन क्षय
वायुमण्डल की ओजोन परत अवशोषण करती है – पराबैगनी विकिरणों का
किस प्रकार क कोयला में 90% से भी अधिक कार्बन होता है ? – एथ्रासाइट
कोयले की किस किस्म में मूल पादप द्रव के अभिज्ञेय अवशेष पाए जाते है ? – पीट
ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या है ? – कार्बन डाइऑक्साइड
यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो , तो भूपृष्ठ के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? – वर्तमान तापमान से कम हो जाएगा
किसी खेत में सांप और गिद्ध चूहों को खा रहे हैं। यदि उसी खेत में जंगली कुत्तों को छोड़ दिया जाए तो तत्काल परिणाम क्या होगा ? – गिद्धों की संख्या में कमी हो जाएगी
ओजोन परत लगभग कितनी ऊंचाई पर स्थिति है ? -30-50 कि . मी .
ओजोन परत वायुमंडल के किस भाग में स्थित है ? – स्ट्रेटोस्फियर
सूर्य से प्राप्त ऊर्जा को क्या कहते हैं ? — इन्सोलेशन
.. ओजोन किसका अपरूप है ? – ऑक्सीजन
अ न्टा र्क टिका के ऊपर ओजोन परत के नष्ट होने का प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया था ? – जोसेफ फोरमैन
ओजोन परत दिवस कब मनाया जाता है ? -16 सितम्बर
वायुमंडल के किस भाग में जल वाष्प की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है ? – टोपोस्फियर
फोटोस्टेट मशीन किस गैस का उत्सर्जन करती है ? – ओजोन
सभी प्रकार के बादल वायुमंडल के किस भाग में पाये जाते हैं ? – ट्रोपोस्फियर
बादलों के मापन हेतु आकाश को 8 भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक भाग की क्या कहते हैं ? -1 अॉक्टा
ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों की रोकथाम के लिए 1987 में समझौता हुआ ? – माण्ट्रियाल समझौता
क्लोरीन का एक परमाणु ओजोन के कितने परमाणुओं को नष्ट करता है ? – एक लाख
कौन – सा देश ‘ ग्रीन हाउस ‘ प्रभाव को नियन्त्रित करने के लिए किए गए ‘ क्योटो समझौता , 1997’ से पीछे हट गया था ? – यू . एस . ए .
ओजोन छिद्र सबसे अधिक किसके ऊपर बन रहा है ? – अंटार्कटिका
कौन – सी मुख्य धातु विशाल संख्या में स्वचालित वाहनों वाले नगर की वायु को प्रदूषित कर देती है ? – सीसा ( लेड )
वायुमण्डल मे ओजोन छिद्र मुख्यत : किसकी मौजूदगी में होता है ? — क्लोरो – पलोरो – कार्बन
सूर्य के पराबैंगनी विकिरण पृथ्वी तक क्यों नहीं पहुंचते हैं ? – ओजोन के कारण
‘ क्यूरी ” किसकी इकाई का नाम है ? – रेडियोऐक्टिव धर्मिता ( रेडियोएक्टिविटी )
ग्रीन हाउस गैस कौन – सी है ? – कार्बन डाइऑक्साइड
इस पृथ्वी के अपमार्जक कौन हैं ? – जीवाणु और कवक
कोयला किससे बनता है ? – सम्पीड़ित और कठोरकृत जीवभार से
वातावरण में क्लोरो – फ्लोरो कार्बन की वृद्धि किस घटना के लिए उत्तरदायी है ? – ओजोन हृास के के लिए
धूम कुहरा (Smog) में मौजूद आँखों में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य हैं : – सल्फर डाइऑक्साइड
‘ ओजोन परत ‘ कहाँ पायी जाती है ? – समताप मण्डल में
पारिस्थितिक प्रणाली क्या होती है ? – जैव प्रणाली
वह गैस कौन – सी है जो पौधा घर (Greenhouse) प्रभाव के लिए मुख्यत : जिम्मेदार है ? – कार्बन डाइऑक्साइड
प्रकृति में पारिस्थतिक तंत्र में किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है ? – नाइट्रोजन
वन आच्छादन के कम होने का मुख्यत : क्या कारण है ? – बढ़ती हुई आबादी
बहुत अधिक धुएं से भरा कुहरा क्या होता है ? – धूम कुहरा
वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ? — अवरक्त
ओजोन परत के अवक्षय का मुख्य कारण कौन – सा गैस है ? – क्लोरो – पलोरो कार्बन
ओजोन स्तर हमें किससे संरक्षण प्रदान करती है ? – पराबैंगनी विकिरण
पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है ? – जीवाणु
चन्द्र ग्रहण किस दिन हो सकता है ? – पूर्णचन्द्र ( पूर्णिमा ) के दिन
शब्द जीव मंडल से आशय है : – पृथ्वी के गिर्द मृदा , जल और वायु का क्षेत्र जो वनस्पति जात तथा प्राणि – जात का समर्थन करने में सक्षम है।
जैव निम्नकरणीय अपशिष्ट की प्राय : किसकी मदद से उपयोगी पदा र्थों में बदला जा सकता है : — बैक्टीरिया
कौन – सी धातुएं पारिस्थितिकी में जैव – आवर्ध समस्या में योगदान करती हैं ? — मर्करी
कौन – सी ग्रीन हाउस गैस नही है ? – ईथेन
वर्मीकम्पोस्टिग को लिए कम्पोस्टिंग मिश्रण की अधिकतम आर्द्रता मात्रा है ー 65%
जल के उपचार में ओजोन की प्रक्रिया को कहते है – विसंक्रमण
पेय जल में अवशिष्ट क्लोरीन की अनुमाप्त सांद्रता , mg/L में है। -0.2
अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा प्रकाशित द रेड डाटा बुक में क्या उल्लेख किया गया है ? – पादपों और पशुओं कीसंकटापन्न प्रजातियां
वे उत्पाद जिनके निस्तारण उत्पादन एवं उन्हें नष्ट करने के दौरान पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े , क्या कहलाते हैं ? – पर्यावरण मित्र
भूकम्प तरंगें किसमें दर्ज की जाती हैं ? – सिस्मोग्राफ
रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है , जिससे – कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है
ठोस अपशिष्ट को निचले स्तर के क्षेत्र में फेंक कर ऊपर मिट्टी डाल देने की क्रिया को क्या कहते है ? – ओपन डम्पि ग
ECOMARK चिह्न किससे संबंधित है ? – पर्यावरण के लिए सुरक्षित वस्तुओं से
सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकारक (Fixator) कौन है ? – हरे पौधे
आहार श्रृंखला में पादपों द्वारा प्रयुक्त सौर ऊर्जा कितनी होती है ? – केवल 0.1% ओजोन को क्षति पहुंचाने वाली गैस व उनके स्रोत