हीरालाल कॉलेज अभानपुर में व्याख्याता के पदों पर निकली भर्ती 2024

By
On:
Follow Us

Government Kavyopadhyaya Hiralal College of Abhanpur Lecturer Job Recruitment 2024

गवर्नमेंट काव्योपाध्याय हीरालाल कॉलेज अभानपुर (छ.ग.) में अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के नियमानुसार अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 27/07/2024 को सायं 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।

अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाईट gkhca.in से अवलोकन किया जा सकता है।

पदों का विस्तृत विवरण

समाज शास्त्र01
वाणिज्य 02
रसायन शास्त्र02
भूगोल 01
कम्प्यूटर साइंस01
कुल पद 07

Sakti lecturer vacancy 2024 Important Date

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि16/07/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि27/07/2024

शैक्षणिक योग्यता

  • अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।

अधिक जानकारी हेतु नोटिफ़िकेशन देखे

विभागीय विज्ञापन PDFयहां क्लिक करेंछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List
एप्लीकेशन फॉर्मclick here
अतिथि व्याख्याता नीति 2024देखे
Telegram Channel Join

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment