प्रारंभ वर्ष 2006-7
राज्य में पशु नस्ल सुधार द्वारा कृषकों की आमदनी में वृद्धि करने तथा कृषि कार्यों के लिए उन्नत नस्ल की सक्षम व ताकतवर पशुओं का विकास करना ।
कार्यक्रम – कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण आदि ।
वर्ष 2020-21 में ग्रामोत्थान योजना हेतु 20 लाख रूपए राशि राज्य आयोजना मद से प्रोत्साहन रू./ कृत्रिम गर्भाधान एवं 15 रू. / बधियाकरण कार्य में सहयोग हेतु चरवाहों को कुल 1.03,907 कृत्रिम गर्भाधान / बधियाकरण में 15.59 लाख रूपए प्रदान किया गया है