Himachal Pradesh LOK NRITYA, Lok geet,
2. नुआला लोकगीत किस विषय से सम्बन्धित है?
(A) पारिवारिक
(B) प्रेम
(C) वीरगाथा
(D) धार्मिक
उत्तर :- (D)
3. काँगड़ा जिले में वर पक्ष की ओर से गाया जाने वाला विवाह गीत कौन-सा है?
(A) झेड़ा
(B) घोड़ी
(C) सुहाग
(D) गंगी
उत्तर :- (B)
4. हिमाचल के छींज लोकगीत का विषय है?
(A) संयोग शृंगार
(B) वियोग शृंगार
(C) धार्मिक
(D) विवाह
उत्तर :- (D)
5. ‘भेंट’ और बिहागड़ा’ लोकगीत किस श्रेणी के हैं?
(A) धार्मिक गीत
(B) चरवाहा गीत
(C) विवाह गीत
(D) दुग्धबाला गीत
उत्तर :- (A)
6. ‘सुहाग-सेहरे हिमाचल का किस विषय पर आधारित लोकगीत है?
(A) धार्मिक
(B) विवाह
(C) मृत्यु (D) प्रेम
उत्तर :- (B)
7. ‘माला’ किस जिले का प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
(A) सूरजपुर
(B) किन्नौर
(C) शिमला
(D) चम्बा
उत्तर :- (B)
8. ‘नाटी’ लोकनृत्य प्रचलित है?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी
(C) सिरमौर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (D)
9. ‘शन् लोकनृत्य किसकी स्तुति से सम्बन्धित है?
(A) महावीर
(B) शिव
(C) दुर्गा
(D) बुद्ध
उत्तर :- (D)
10. हिमाचल के किस लोकनृत्य को साँप की तरह कुण्डलित होते हुए किया जाता है?
(A) दलशोन
(B) चोलम्बा
(C) शाबू
(D) क्यांग
उत्तर :- (A)
11. हिमाचल का ‘स्वांगटे’ लोकनृत्य सम्बन्धित है?
(A) जंगली जानवर
(B) धार्मिक
(C) शृंगार प्रधान
(D) वीरगाथा
उत्तर :- (A)
12. हिमाचल का एक ‘स्त्री’ लोकनृत्य है?
(A) लालड़ी
(B) चोलम्बा
(C) घरवेड़ी
(D) राक्षस
उत्तर :- (A)
13. ‘क्यांग’ लोकनृत्य मुख्यत: हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बन्धित है?
(A) किन्नौर
(B) शिमला
(C) मण्डी
(D) लाहौल-स्पीति
उत्तर :- (A)
14. छम्ब किस जिले का लोकनृत्य है?
(A) सोलन
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) चम्बा
उत्तर :- (B)
15. दानव नृत्य हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) काँगड़ा
(C) शिमला (D) मण्डी
उत्तर :- (A)
16. हिमाचल लोकनृत्य ‘मुखौटा’ नृत्य का अन्य नाम है?
(A) शाबू नृत्य
(B) राक्षस नृत्य
(C) भांगड़ा (D) मुंजड़ा
उत्तर :- (B)
17. करथी कहाँ का प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर
उत्तर :- (C)
18. हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध ‘छोहारा नृत्य’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा (C) ऊना
(D) शिमला
उत्तर :- (D)
19. बोनांग्चयु नृत्य हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से जुड़ा है?
(A) शिमला
(B) लाहौल-स्पीति
(C) किन्नौर
(D) काँगड़ा
उत्तर :- (C)
20. ‘उजगजामा’ किस जिले का पारम्परिक लोकनृत्य है?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) कुल्लू
(D) लाहौल-स्पीति
उत्तर :- (C)
21. ‘झांझर’ किस जिले का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) चम्बा
(B) मण्डी
(C) कुल्लू
(D) काँगड़ा
उत्तर :- (A)
22. ‘डंडारस’ हिमाचल के किस शहर का लोकगीत है?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) मण्डी
(D) चम्बा
उत्तर :- (D)
23. बुड़ाह किस जिले का प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) लाहौल-स्पीति
(D) सिरमौर
उत्तर :- (D)
24. बुड़ाह क्या है?
(A) शन् लोकनृत्य
(B) झूरी लोकनृत्य
(C) रासो लोकनृ़त्य
(D) सिरमौरी लोकनृत्य
उत्तर :- (C)
25. ‘सिंह’ नृत्य-नाटिका हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) कुल्लू-मनाली
(B) पांगी भरमौर
(C) नूरपुर-काँगड़ा
(D) रोहडू-जुब्बल
उत्तर :- (D)
26. ‘बूढ़ा और सिंह’ क्या है?
(A) लोकगीत
(B) लोकनृत्य
(C) लोक संगीत
(D) लोकनाट्य
उत्तर :- (D)
27. कौरव-पाण्डवों पर आधारित हिमाचल का लोकनाट्य है?
(A) ठोड़ा
(B) धाजा
(C) करियाला
(D) स्वांग
उत्तर :- (A)
28. ‘स्वांग’ हिमाचल में मुख्यत: किस स्थान का लोकनाट्य है?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) काँगड़ा
(D) बिलासपुर
उत्तर :- (D)
29. ‘धाजा’ लोकनाट्य हिमाचल में किस स्थान पर आयोजित होता है?
(A) चम्बा
(B) शिमला
(C) बिलासपुर
(D) मण्डी
उत्तर :- (C)