हिन्दी व्याकरण | प्रमुख रचनाएँ एवं रचनाकार Quiz Mock Test MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य हिन्दी से रचना एवं रचयिता से संबंधित exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
रचना एवं रचनाकार प्रश्नोत्तरी ( 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
हिन्दी रचना एवं रचनाकार शब्द मॉडल प्रश्न 2022 – परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम नेरचना एवं रचनाकार Model Paper तैयार किया है। जो सभी एग्जाम के लिए लाभदायक है जैसे- TET, UPSC, IAS/PCS, Banking, other, पुलिस, व्यापम, STATE PSC competition exams.
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
Complete Hindi Grammar PDF MRP – 60 – CLICK HERE
निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना/रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें।
1. शिवशंभू के चिट्ठे
(A) बाबू तोताराम
(B) केशवराम भट्ट
(C) अम्बिकादत्त व्यास
(D) बाबू बालमुकुन्द गुप्त [व्याख्याता परीक्षा, 2011]
2. जहाज का पंछी
(A) अज्ञेय
(B) इलाचंद जोशी
(C) अमृतलाल नागर
(D) जैनेन्द्र
3. मैला आँचल
(A) मुक्तिबोध
(B) शिवप्रसाद मिश्र
(C) नागार्जुन
(D) फणीश्वरनाथ रेणु
4. तमस
(A) नागार्जुन
(B) रांगेय राघव
(C) भीष्म साहनी
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
5. निर्मला
(A) प्रेमचन्द
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) जैनेन्द्र
(D) राजेन्द्र यादव
6. आधे-अधूरे
(A) जगदीश चन्द्र माथुर
(B) मोहन वल्लभ पंत
(C) मोहन राकेश
(D) लक्ष्मी नारायण मिश्र
7.प्रिय प्रवास
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध रचना–रचयिता
8. रसिक प्रिया
(A) मलुकदास
(B) बिहारीलाल
(C) दादू दयाल
(D) केशवदास
[रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
9. झाँसी की रानी
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) महादेवी वर्मा
10. जौहर
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
(C) शिवमंगल सिंह सुमन
(D) श्याम नारायण पाण्डेय । [लेखाकार परीक्षा, 2009]
11. सप्त सुमन
(A) प्रेमचन्द
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) हरिवंशराय बच्चन
12. रंगभूमि (उपन्यास)
(A) राजेन्द्र यादव
(B) रांगेय राघव
(C) प्रेमचन्द
(D) अमरकांत
13. नमक का दारोगा (कहानी)
(A) मुंशी प्रेमचन्द
(B) यशपाल
(C) जैनेन्द्र कुमार
(D) बाबू गुलाब राय
14. कुटज
(A) शान्तिप्रिय द्विवेदी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) कुबेरनाथ राय
(D) विद्यानिवास मिश्र [
15.चित्रावली
(A) नूर मुहम्मद
(B) कुतबन
(C) उसमान
(D) सेनापति
16. विनयपत्रिका
(A) महादेवी वर्मा
(B) कृष्णदास
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास
17. जनमेजय का नागयज्ञ
(A) सेठ गोविन्द दास
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) लक्ष्मी नारायण लाल
(D) गोविन्द वल्लभ पन्त
] 18. मृगावती
(A) उसमान
(B) कुतबन
(C) विद्यापति
(D) मंझन
19. संदेश रासक
(A) अमीर खुसरो
(B) अब्दुल रहमान
(C) बिहारी
(D) रहीम [ यू.जी.सी. परीक्षा, 2009]
20. पुष्प की अभिलाषा (कविता)
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) निराला
(C) माखन लाल चतुर्वेदी
(D) दिनकर
(5) इनमें से कोई नहीं [बैंक क्लर्क परीक्षा, 2009]
21. अपने-अपने राम (उपन्यास)
(A) भगवान सिंह
(B) महेश दर्पण
(C) भगवती चरण वर्मा
(D) इलाचन्द जोशी [ अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2011]
22.प्रेम वाटिका
(A) रविन्द्र भ्रमर
(B) शिवसिंह
(C) निराला
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
23. अशोक के फूल (निबंध-संग्रह)
(A) कुबेरनाथ राय
(B) गुलाबराय
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी [ व्याख्याता परीक्षा, 2011] ।
24. परिमल
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) महादेवी वर्मा
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला‘
25.आकाशदीप (कहानी)
(A) पं. रामचन्द्र शुक्ल
(B) गिरिजादत्त वाजपेयी
(C) भगवान दास
(D) जयशंकर प्रसाद
26. रामायण
(A) कालिदास
(B) वाल्मीकि
(C) तुलसीदास
(D) वशिष्ठ
27. हर्ष चरित
(A) हरिषेण
(B) विक्रमादित्य
(C) कालिदास
(D) बाणभट्ट
28. झरना (काव्य संग्रह
(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) महादेवी वर्मा
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान [लेखाकार परीक्षा, 2009]
29. आत्मनिर्भरता (निबंध)
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) अजित कुमार
30. अग्नि परीक्षा
(A) चतुरसेन
(B) आचार्य तुलसी
(C) कौटिल्य
(D) प्रेमचन्द
31. चाँद का मुँह टेढ़ा है
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) भवानीप्रसाद मिश्र
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) गिरिजाकुमार माथुर [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2011]
32. लोकायतन
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) श्याम नारायण पाण्डेय
(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय रचना-रचा
33.निशा निमन्त्रण
(A) जैनेन्द्र कुमार
(B) हरिवंशराय बच्चन
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद
34. दोहाकोश
(A) लुइपा
(B) जोइन्दु
(C) सरहपाद
(D) कण्हपा
35. चन्द्रकांता
(A) बाबू गोपालराम गहमरी
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) बाबू देवकी नन्दन खत्री
(D) कार्तिक प्रसाद खत्री [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010
36. प्रेमसागर
(A) सदल मिश्र
(B) उसमान
(C) लल्लू लाल
(D) सुन्दरदास
37. चित्रलेखा
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) अमृतलाल नागर
38. कुकरमुत्ता (काव्य)
(A) निराला
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) हरिश्चन्द्र
(D) यशपाल
39. शेखरः एक जीवनी
(A) अज्ञेय
(B) नागार्जुन
(C) जैनेन्द्र
(D) मोहन राकेश
40. सान्ध्य गीत
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
41. रस मीमांसा
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) नगेन्द्र शर्मा
(C) सच्चिदानन्द अज्ञेय
(D) निराला
42. चिन्तामणि
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
43. नीरजा
(A) मन्नू भण्डारी
(B) हरिकृष्ण प्रेमी
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद
44. मैथिली कोकिल
(A) विद्यापति
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) भूषण
(D) हरिऔध [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
45. हल्दीघाटी
(A) हरिऔध
(B) श्याम नारायण पाण्डेय
(C) राणा प्रताप
(D) सोहनलाल द्विवेदी
46. आषाढ़ का एक दिन (नाटक)
(A) सेठ गोविन्द दास
(B) भीष्म साहनी
(C) मोहन राकेश
(D) लक्ष्मी नारायण लाल [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2011]
47. हार की जीत (कहानी)
(A) सुदर्शन
(B) यादवेन्द्र शर्मा चन्द्र
(C) कमलेश्वर
(D) रांगेय राघव [व्याख्याता परीक्षा, 2011]
48. यामा
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) महादेवी वर्मा
(D) मीराबाई [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
49. पतितों के देश में
(A) प्रेमचन्द
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) यशपाल
(D) अज्ञेय
50. ले डूबता है एक पापी नाव को मँझधार . ।
(A) रूपनारायण पाण्डेय
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) अयोध्यासिंह उपाध्याय
51. कवित विकेक एक नहिं मोरे। सत्य कहउँ लिखि कागद कोरे॥
(A) कबीरदास
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) जायसी
52. करि केहरि कपि कौल कुरंगा। विगत बैर बिचरहिं सब संगा।।
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) गोस्वामी तुलसीदास
(C) जायसी
(D) कालिदास
53. साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप
(A) कबीर
(B) जायसी
(C) मीरा
(D) रसखान [लोक सेवा आयोग परीक्षा, 2010]
54. रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाय पर बचन न जाई।
(A) तुलसीदास
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) केशवदास
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
55. नारी सिच्छा अनादरत, ते लोग अनारी। ते स्वदेस अवनति, प्रचंड पातक हितकारी।
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सत्यनारायण कविरत्न
(D) हरिऔध
56. प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है।
(A) रामविलास शर्मा
(B) प्रेमचन्द
(C) नन्ददुलारे वाजपेयी
(D) सुमित्रानन्दन पंत 1 [व्याख्याता परीक्षा, 2009]
57. श्वानों को मिलता दूध-वस्त्र भूखे बालक अकुलाते हैं।
(A) सुभद्राकुमारी चौहान
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘
(D) महादेवी वर्मा
58. जिन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं, जिनका कंठ सूखा हुआ है, ओठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है।
(A) बालमुकुन्द गुप्त
(B) गुलाब राय
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘ [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2009]
59. अष्टाध्यायी
(A) पाणिनी
(B) प्रेमचन्द
(C) वाल्मीकि
(D) वेद व्यास
60. कुरुक्षेत्र
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) महादेवी वर्मा
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) केशवदास
61. पलाशवन
(A) जैनेन्द्र कुमार
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) बालकृष्ण शर्मा
(D) नरेन्द्र शर्मा
62. प्रेम पचीसी
(A) प्रेमचन्द
(B) भरतमुनि
(C) भवभूति
(D) कल्हण -2
63. मधुशाला
(A) हरिवंशराय बच्चन
(B) महादेवी वर्मा
(C) विद्यावती राठौर
(D) जयशंकर प्रसाद __ [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2011]
64. कवितावली
(A) तुलसीदास
(B) केशवदास
(C) सूरदास
(D) देव
65. संस्कृति के चार अध्याय
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) सुभद्राकुमारी चौहान
66. गंगा छवि वर्णन (कविता)
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध
67. तीन रूबाइयाँ
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला (
2) जयदेव
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) हरिवंशराय बच्चन
68. रामलला नहछू
(A) रत्नाकर
(B) रैदास
(C) तुलसीदास
(D) घनानंद [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2011]
69. जयद्रथ वध
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) मैथिलीशरण गुप्त
70. साकेत
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(B) द्वारका प्रसाद मिश्र
(C) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(D) मैथिलीशरण गुप्त
71. शिवा बावनी
(A) पद्याकर
(B) भूषण
(C) केशवदास
(D) जगनिक _ रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
72. मंगलसूत्र
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) प्रेमचन्द
73. दलित साहित्य का सौन्दर्य शास्त्र
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) धर्मवीर भारती
(C) महावीर प्रसाद
(D) भीष्म साहनी
74. पंचतन्त्र
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) श्यामसुन्दर दास
(C) प्रेमचन्द
(D) विष्णु शर्मा
75. दीपशिखा (काव्य)
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(C) रामकुमार वर्मा
(D) महादेवी वर्मा
76. तोड़ती पत्थर (कविता)
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) महादेवी वर्मा
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
77. भारत दुर्दशा
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) नागार्जुन
(C) लक्ष्मी नारायण मिश्र
(D) जयशंकर प्रसाद
78. रामचन्द्रिका
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) केशवदास
(C) तुलसीदास
(D) पद्याकर
79. गहना एक कनक ते गहना, इन महं भाव न दूजा। कहन सुनन को दुह करि थापिन, इक निमाज इक पूजा। 3. किरण वस्तुनिष्ठ
(A) रहीम
(B) कबीरदास
(C) रसखान
(D) तुलसीदास
80. नयन जो देखा कमल सा निरमल नीर सरीर। हंसत जो देखा हंस भा दसन ज्योति नगहीर।
(A) तुलसीदास
(B) कबीरदास
(C) जायसी
(D) जयशंकर प्रसाद [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
81. संतन को कहा सीकरी सों काम
(A) रैदास
(B) रहीम
(C) कुंभनदास
(D) छीतस्वामी
82. क्षुद्र नदी भरि चलि इतराई, जस थोरेई धन खल बौराई।
(A) तुलसीदास
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जायसी
(D) सूरदास
83. हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार, ऊषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार। (A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) मैथिलीशरण गुप्त । [ग्राम पंचायत परीक्षा, 2009]
84. जग पीड़ित है अति दुःख से, जग पीड़ित है अति सुख से।
(A) हरिवंशराय बच्चन
(B) नरेश महेता
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुमित्रानन्दन पंत
85. कनक-कनक ते सौगुनी मादकता अधिकाय। यह खाए बौराइ नर, वा पाए बौराए।
(A) तुलसीदास
(B) बिहारी
(C) केशवदास
(D) वियोगी हरि
86. प्रभुहि चितइ पुनि चितव महि, राजत लोचन लोल। खेलत मनसिज मीन जुग, जनु बिधु मंडल डोल॥
(A) तुलसीदास (
(B) दादू (
(C) कबीरदास
(D) रहीम [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2010]
87.निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल। बिनु निज भाषा ज्ञान के मिटै न हिय को सूल॥
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) दिनकर
(C) वियोगी हरि
(D) भारतेन्दु हरिशचन्द्र
88. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।
(A) कबीर
(B) रसखान
(C) जायसी
(D) रहीम
89. परहित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई
(A) रसखान
(B) तुलसी
(C) बिहारी
(D) मीरा लेखाकार परीक्षा, 2009
90. प्रभु मेरे औगुन चित न धरौ
(A) कुम्भनदास
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) कबीरदास
91. रक्त है? या है नसों में क्षुद्र पानी, जाँच कर तू सीस दे देकर जवानी।
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(D) सुभद्राकुमारी चौहान [व्याख्याता परीक्षा, 2009]
92. जहाँ सुमति तहाँ सम्पत्ति नाना। जहाँ कुमति तहाँ विपत्ति निदाना।
(A) तुलसीदास
(B) कबीरदास
(C) रहीम
(D) जायसी
93. अरुण यह मधुमय देश हमारा
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
94. मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक। मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक॥
(A) सत्यनारायण पाण्डेय
(B) सोहनलाल द्विवेदी
(C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन
‘ (D) माखनलाल चतुर्वेदी __ [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2010]
95. पायो जी मैंने राम रतन धन पायो।
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) मीराबाई
96. केवल मनोरंजन न कवि का कर्म होना चाहिए। उसमें उचित उपदेश का भी मर्म होना चाहिए॥
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) हरिऔध
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र [यू.जी.सी. परीक्षा, 2009]
97. ऊधौ मन न भये दस बीस
(A) महादेवी वर्मा
(B) सूरदास
(C) मैथिलीशरण गुप्त
4) रहीम
98. पर न हिम्मत हार, प्रज्जवलित है प्राण में अब भी व्यथा का दीप।
(A) भवानीप्रसाद मिश्र
(B) अज्ञेय
(C) भारत भूषण
(D) दिनकर
99. बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है
(A) भारतेंदु हरिश्चन्द्र
(B) मुक्तिबोध
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
100. बँदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।
(A) जयनारायण पाण्डेय
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) महादेवी वर्मा [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009]
101.अभिधा उत्तम काव्य है, मध्य लक्ष्णा-लीन। अधम व्यंजना रस-विरस, उलटी कहत प्रवीन।
(A) भिखारीदास
(B) बिहारी
(C) देव
(D) चिन्तामणि
102. मति अति नीच ऊँच रूचि आछी। चाहिय अमिय जग जुरइ न छाछी।
(A) तुलसीदास
(B) वाल्मीकि
(C) निराला (
4) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
103.अमिय हलाहल, मद भरे, सेत स्याम, रतनार। जियत, मरत, झुकि झुकि परत जेहि चितवत इक बार।
(A) आलम
(B) रसलीन
(C) बिहारी
(D) मतिराम
104.धरती सरग मिले हुते दोऊ। केहि निनार के दीन्ह विछोऊ
(A) जायसी
(B) नूर मोहम्मद
(C) देव
(D) तुलसी
105.सौ बार धन्य वह एक लाल की माई, जिस जननी ने है जना भरत सा भाई।
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) द्वारिकाप्रसाद मिश्र
(D) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ किरण वस्तुनिष्ठ
106. मेरौ मन अनत कहाँ सुख पावै।
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) मीराबाई
107. प्रभुजी तुम चंदन हम पानी। जाकी अंग-अंग बास समानी॥
(A) रैदास
(B) मलूकदास
(C) गुरुनानक
(D) कबीरदास [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2010]
108. जड़-चेतन गुण दोषमय, विश्व कीन्ह करतार। संत-हंस पय गुन गहैं, परिहर वारि विकार॥
(A) कबीरदास
(B) केशवदास
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास
109. यह छुईमुई सा सकुचाना भयभीत मृगी सा घबराना यह नहीं लाज की वेला प्रिय! कंजों में छिप-छिप छेड़ रहा, दोशीजा कलियों को फागुन
(A) गिरिजाकुमार माथुर
(B) धर्मवीर भारती
(C) हरिनारायण व्यास
(D) केदारनाथ अग्रवाल _ [व्याख्याता परीक्षा, 2009] |
110.शब्दार्थों सहितं काव्यम्
1) मम्मट
(B) भामह
(C) कुन्तक
(D) चिन्तामणि
111. एक थाल मोती से भरा, सबके सिर पर औंधा धरा। चारों ओर वह थाली फिरे, मोती उससे एक न गिरे।
(A) भूषण
(B) अमीर खुसरो
(C) हरिऔध
(D) सूरदास
112.जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।
(A) सूरदास
(B) मीराबाई
(C) तुलसीदास
(D) गिरिधर –
113. पर उपदेस कुसल बहुतेरे।
(A) कबीरदास
(B) रहीम
(C) तुलसीदास
(D) विद्यापति
114.पानी में मीन पियासी, मोहि सुनि-सुनि आवत हाँसी।
(A) दादू दयाल
(B) कबीरदास
(C) विद्यापति
(D) सूरदास
115.अजगर करै न चाकरी पंछी करै न काम। दास मलूका कहि गए, सबके दाता राम।
(A) रैदास
(B) सूरदास
(C) रहीम
(D) मलूकदास
16.वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे
(A) जगदीश गुप्त
(B) बालमुकुन्द गुप्त
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) सियारामशरण गुप्त [पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा, 2010]
117.राणा की पुतली फिरी नहीं, तब तक चेतक मुड़ जाता था।
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) रूपनारायण पाण्डेय
(D) श्यामनारायण पाण्डेय
118. पद्मावत
(A) नाभादास
(B) केशवदास
(C) तुलसीदास
(D) जायसी
119.मृगनयनी (उपन्यास)
(A) यशपाल
(B) वृन्दावनलाल वर्मा
(C) जैनेन्द्र कुमार
(D) भगवतीचरण वर्मा
120.तितली
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(C) श्याम सुन्दर दास
(D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
121.वीर सतसई
(A) रत्नाकर
(B) वियोगी हरि 6 । रचना–रचा
(C) रांगेय राघव
(D) अमृतलाल नागर
122.शेष कादम्बरी
(A) नरेश मेहता
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) बाण भट्ट
(D) अलका सरावगी [यू.जी.सी. परीक्षा, 2009]
123.रामचरितमानस
(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) कालिदास
(D) तुलसीदास
124.महाभारत
1) तुलसीदास
(B) वाल्मीकि
(C) कालिदास
(D) वेदव्यास (लेखाकार परीक्षा, 2009)
125.बीसलदेव रासो
(A) वाणभट्ट
(B) नरपति नाल्ह
(C) चन्दरवरदाई
(D) जगनिक
126.राग दरबारी
(A) राही मासूम रजा
(B) श्रीलाल शुक्ल
(C) हरिशंकर परसाई
(D) शरद जोशी – [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
127. कामायनी
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) नंददास
(C) सूरदास
(D) निराला
128. अतीत के चलचित्र
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
129.आदिग्रन्थ
(A) गुरुनानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु गोविन्द सिं ह
(D) गुरु अर्जुनदेव
130. पृथ्वीराज रासो
(A) जयदेव
(B) चन्दरबरदाई
(C) केशवदास
(D) भगवतीचरण वर्मा [बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2009] | –
131.बैताल-पचीसी
(A) लल्लू लाल
2) सदल मिश्र
(C) नाभादास
(D) सूरति मिश्र __ [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
132.रश्मिरथी
(A) पंडित जगन्नाथ
(B) शिवसिंह
(C) श्याम सुन्दरदास
(D) रामधारी सिंह दिनकर
133.आँसू (काव्य-ग्रन्थ)
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) मैथिलीशरण गुप्त
134.मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ
(A) दादू दयाल
(B) कबीरदास
(C) रैदास
(D) सुंदरदास [रेलवे भर्ती परीक्षा, 2010]
135.पानी गये न ऊबरे मोती, मानुष चून।
(A) कबीर
(B) रहीम
(C) सूरदास
(D) रैदास
136. गीतांजलि
(A) अमृतलाल नागर
(B) यशपाल
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सुमित्रानन्दन पंत
137.लोग हैं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तो मेरे कवित्त बनावत
(A) केशवदास
(B) घनानन्द
(C) भिखारीदास
(D) पद्माकर [यू.जी.सी. परीक्षा, 2010]
138. मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई
(A) मीराबाई
(B) वियोगी हरि
(C) जायसी
(D) रसखान
139.साहित्य दर्पण
(A) दण्डी
(B) बच्चन
(C) विश्वनाथ
(D) हरिऔध
140.आल्हा खंड
(A) मंझन
(B) जगनिक
(C) नरपति नाल्ह
(D) चन्दरवरदाई जायसा
141.संसद से सड़क तक (काव्य-संकलन) |
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) सुदामा पांडेय ‘धूमिल‘
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2010
] 142.युगधारा
(A) नागार्जुन
(B) जैनेन्द्र
(C) प्रसाद
(D) केदारनाथ
143. अंधायुग
(A) शैलेश मटियानी
(B) जयप्रकाश भारती
(C) धर्मवीर भारती
(D) गोपेश
144.लोक और आलोक
(A) जगन्नाथ प्रसाद मिश्र
(B) केदारनाथ सिंह
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(D) अज्ञेय
145.वीरों का कैसा हो वसंत
(A) केदारनाथ सिंह
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) अज्ञेय
(D) धर्मवीर भारती [बैंक क्लर्क परीक्षा, 2009
146.त्यागपत्र
(A) जैनेन्द्र कुमार
(B) सच्चिदानन्द अज्ञेय
(C) बालकृष्ण शर्मा
(D) मुक्तिबोध
147.चीफ की दावत (कहानी)
(A) डॉ. देवराज
(B) राजेन्द्र यादव
(C) भीष्म साहनी
(D) दुष्यंत कुमार [अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2009]
148.पंचवटी
(A) राजशेखर
(B) सूरदास
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) हरिऔध
149. गाँधी टोपी
(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) राजा राधिकारमण प्रसाद
Tet ke liye pdf bhejyega
JI
Very Helpful
Thank you..
WELCOME JI
Sir Hindi ka pdf hoga to send kijiye na muskan publication ka pdf ya fir kisi bhi published ka hindi book ka pdf send kijiye na sir please exam ke liye please
grup dekho n pdf dala hu
Mai abhi BSC final year maths me hun mera DCA complete ho gya hai kya mai sahayak teacher ke pd me apply kar skti hun kya jb vacancy aayegi tb please reply me sir
kar sakti ho lakin b.ed cgtet hona jaruri hai
sir Hindi ka pdf kaha se milega download kaise kre ya purchase krna padega kya
allgk website me mil jyga pdf mrp 70 hai hai le sakte ho