संज्ञा किसे कहते हैं तथा संज्ञा के भेद, प्रकार, उदाहरण सहित | संज्ञा GK MCQ Question
संज्ञा का अर्थ है- नाम। संज्ञा उस शब्द को कहते हैं, जिससे किसी विशेष वस्तु अथवा व्यक्ति के नाम का बोध होता है। यहाँ वस्तु’ शब्द का प्रयोग व्यापक अर्थ में है, जो केवल प्राणी और पदार्थ का वाचक नहीं बल्कि उसके धर्मों को भी व्यक्त करता है। अतः संज्ञा के अन्तर्गत वस्तु और प्राणी के नाम के साथ ही उसके धर्म-गुण भी आते हैं। संज्ञा विकारी शब्द है, क्योंकि संज्ञा शब्दों में लिंग, वचन और कारक के अनुसार विकार अर्थात् रूप परिवर्तन होता है।
हिन्दी भाषा का विकास एवं व्याकरण प्रश्नोत्तरी click here
हिंदी वर्ण उच्चारण और वर्तनी स्वर व्यंजन Tips Tricks – Click Here
उदाहरण
लिंग के अनुसार-दादा-दादी, नायक-नायिका, मोर-मोरनी।
वचन के अनुसार-लता-लताएँ, पुस्तक-पुस्तकें।
कारक के अनुसार-लड़की से पूछो, लड़कियों से पूछो।
कुछ संज्ञा शब्द ऐसे होते हैं, जिसमें अलग-अलग सन्दर्भो में प्रयुक्त होने पर भी कोई रूप परिवर्तन नहीं होता, किन्तु उनके अर्थ में पर्याप्त अन्तर होता है।
उदाहरण
1. मुझे ठंडा पानी पिलाओ।
2. उसके मुँह में पानी भर आया।
3. उसकी आँखों में जरा भी पानी नहीं है।
4. मेरी आशाओं पर पानी फिर गया।
5. उसका चेहरा पानी-पानी हो गया।
6. तुम्हें पानी देने वाला भी न मिलेगा।
संज्ञा के भेद
- संज्ञा
- व्यक्तिवाचक
- जातिवाचक
- भाववाचक
- समूहवाचक
- पदार्थवाचक/द्रव्यवाचक
» संज्ञा की पद व्याख्या
व्यक्तिवाचक संज्ञा
किसी व्यक्ति या वस्तु विशेष नाम का बोध कराने वाले शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं। प्रत्येक व्यक्तिवाचक संज्ञा अपने मूल रूप में जातिवाचक संज्ञा होती है, किन्तु जाति विशेष के प्राणी या वस्तु को जब कोई नाम दिया जाता है, तब वह नाम व्यक्तिवाचक संज्ञा बन जाता है। व्यक्तिवाचक संज्ञा निम्नलिखित रूपों में होती हैव्यक्तियों के नाम-गीता, अनिल, मंजू।
- दिन/महीनों के नाम-रविवार, मंगलवार, जनवरी, फरवरी।
- देशों के नाम-भारत, चीन, पाकिस्तान, अमेरिका।
- दिशाओं के नाम-पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण।
- नदियों के नाम-गंगा, यमुना, गोदावरी, कावेरी, सिन्धु।
- त्योहार/उत्सवों के नाम-होली, दीवाली, ईद, बैसाखी।
- नगरों/रास्तों के नाम-दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, महात्मा गाँधी मार्ग।
- पुस्तकों के नाम-रामायण, गीता, कुरान, बाइबिल।
- समाचार पत्रों के नाम-अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान।
- पर्वतों के नाम-हिमालय, विन्ध्याचल, शिवालिक, अलकनंदा।
जातिवाचक संज्ञा
प्राणियों या वस्तुओं की जाति का बोध कराने वाले शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-
मनुष्य-लड़का, लड़की, नर, नारी।
पशु-पक्षी-गाय, बैल, बंदर, कोयल, कौआ, तोता।
वस्तु-घर, किताब, कलम, मेज, बर्तन।
पद-व्यवसाय-अध्यापक, छात्रा, लेखक, व्यापारी, नेता, अभिनेता।
जातिवाचक संज्ञा के दो उपभेद हैं
1. समूहवाचक संज्ञा तथा 2. द्रव्यवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा से एक ही जाति के व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे –
व्यक्ति समूह-संघ, वर्ग, दल, गिरोह, सभा, भीड़, मेला, कक्षा, झुंड,समिति, जुलूस।
वस्तु-समूह-ढेर, गुच्छा, शृंखला।
द्रव्यवाचक संज्ञा
इसे पदार्थवाचक संज्ञा भी कहते हैं। इससे उस द्रव्य या पदार्थ का बोध होता है, जिन्हें हम माप-तौल तो सकते हैं, किन्तु गिन नहीं सकते। यह संज्ञा सामान्यतः एकवचन में होती है। इसका बहुवचन नहीं होता।
जैसे – धातु अथवा खनिज पदार्थ-सोना, चाँदी, कोयला।
खाद्य पदार्थ-दूध, पानी, तेल, घी।
भाववाचक संज्ञा
व्यक्ति या वस्तु के गुण-धर्म, कर्म, अवस्था, भाव, दशा आदि का बोध के कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं। भाववाचक संज्ञाओं का संबंध हमारे भावों से होता है। इनका कोई रूप या आकार नहीं होता है।
भाववाचक संज्ञा का प्रायः बहुवचन नहीं होता। जैसेमनोभाव-प्रेम, घृणा, दु:ख, शान्ति।
अवस्था-बचपन, बुढ़ापा, अमीरी, गरीबी।
संज्ञा के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
4. जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को ….. कहते हैं।
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) द्रव्यवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?
(a) बचपन
(b) बुढ़ापा
(c) मोटापा
(d) उपरोक्त सभी
6. मेरे पास ‘सोने’ के आभूषण हैं। इस वाक्य में कौन-सी संज्ञा है?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) द्रव्यवाचक संज्ञा
(d) समूहवाचक संज्ञा
7. जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को …. संज्ञा कहते हैं।
(a) समूहवाचक
(b) जातिवाचक
(c) द्रव्यवाचक संज्ञा
(d) व्यक्तिवाचक संज्ञा
8. ‘सफलता’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) समूहवाचक
9. किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा …. कहलाती हैं।
(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(b) जातिवाचक
(c) द्रव्यवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
10. ‘गाँव’, ‘स्कूल’, ‘शहर’, ‘बगीचा’, ‘नदी’ शब्द से किस संज्ञा का बोध होता है?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) समूहवाचक
11. संज्ञा के कितने भेद होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
12. किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को कहते हैं।
(a) विशेषण
(b) सर्वनाम
(c) कारक
(d) संज्ञा
13. वह शब्द, जिससे किसे सजीव वस्तु का बोध हो, जिसमें प्राण हो, उसे कौन-सी संज्ञा कहते हैं?
(a) समूहवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) प्राणीवाचक संज्ञा
(d) जातिवाचक संज्ञा
14. ‘बालक’ शब्द से किस भाववाचक शब्द का निर्माण होगा?
(a) बालपन
(b) बालिका
(c) बालमन
(d) बालकत्व
15. जिस व्यक्ति, वस्तु, पदार्थ आदि की गणना नहीं की जा सकती है। जिसकीसंख्या ज्ञात नहीं की जा सकती है, वह शब्द कौन-सी संज्ञा कहलायेगा?
(a) गणनीय संज्ञा
(b) अगणनीय संज्ञा
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा
16. ‘घोडा दौड़ रहा है’ वाक्य में संज्ञा कौन-सा शब्द है?
(a) घोड़ा
(b) दौड़
(c) रहा
(d) है
17. जिस संज्ञा शब्दों से किसी धातु, द्रव्य, सामग्री, पदार्थ आदि का बोध हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। निम्नलिखित में कौन-सा द्रव्यवाचक शब्द का उदाहरण है?
(a) ताँबा
(b) सोना
(c) हीरा
(d) उपरोक्त सभी
18. जिस वस्तु में प्राण न हो, वह . कहलाता है।
(a) अप्राणिवाचक संज्ञा
(b) प्राणिवाचक संज्ञा
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
19. ‘मेज’, ‘रेलगाड़ी’, ‘मकान’, ‘पुस्तक’, ‘पर्वत’ कौन-सी संज्ञा कहलायेंगे?
(a) अप्राणिवाचक संज्ञा
(b) प्राणिवाचक संज्ञा
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
20. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द संज्ञा है?
(a) क्रोधी
(b) क्रुद्ध
(c) क्रोध
(d) क्रोधित
21. ‘स्त्रीत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) समूहवाचक
22. जातिवाचक संज्ञा के कितने भेद हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
23. भाववाचक संज्ञा बनाते समय शब्दों के अंत में किन शब्दों का प्रयोग किया जाता है?
(a) पन
(b) त्व
(c) ता
(d) उपरोक्त सभी
24. संज्ञा का रूपान्तर लिंग, वचन और के कारण होता है।
(a) विशेषण
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) कारक
(d) सर्वनाम
25. ‘बच्चे खिलौनों से खेल रहे हैं।’ ‘इस वाक्य में ‘बच्चे’ और ‘खिलौने’, शब्द किस संज्ञा की श्रेणी में आते हैं?
(a) विशेषणवाचक संज्ञा
(b) जातिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) समूहवाचक संज्ञा
ये भी पढ़े
- Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
- UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
- आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
- Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
- प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
- UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
- UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
- Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You