मानव शरीर महत्वपूर्ण प्रश्न GK | Human Body Important Question

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

 1. भोजन नली की दीवारों के संकुचन और प्रसरण को… गति कहा जाता है।

 (a) क्रमाकुंचन

(b) जहर सम्बन्धी

 (c) अनुशिथिलन

 (d) दोलनी

 2. हमारा दंतवल्क (Enamel)… से बना होता है। [RRB NTPC 2016]

 (a) कैल्शियम फॉस्फेट व कैल्सियम कार्बोनेट

 (b) कैल्शियम सल्फेट

 (c) कैल्शियम ऑक्साइड

 (d) कैल्शियम कार्बोनेट

3. मानव शरीर का वह भाग जहाँ पाचन तन्त्र व श्वसन तन्त्र एक-दूसरे को क्रॉस करते हैं

(a) तालु

(b) कण्ठ

 (c) ग्रासनली

(d) इपिग्लोटिस

 4. एक वयस्क मानव के पास कितने कैनान दांत होते है? [SSC 2018]

(a) 1.2

 (b) 2.4

 (c) 3.3

(d) 4.8

5. कौन-सा अंग भोजन का मुख्य पाचक और अवशोषक है?

 (a) आमाशय

 (b) यकृत

 (c) कॉलन

(d) छोटी आँत

 6. शरीर के किस भाग में पित्त रस (Bile juice) का उत्पादन होता है? [RRB NTPC 2016]

(a) हृदय

 (b) फेफड़े

 (C) गुर्दे

 (d) यकृत

7. यदि किसी अज्ञात दुर्घटना के कारण एक व्यक्ति के पेट की भित्तियों की अम्ल स्रावी कोशिकाएँ क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो निम्नलिखित में कौन-से एक जैव – अणु का पाचन सबसे अधिक मात्रा में प्रभावित होगा?

(a) प्रोटीन

 (b) लिपिड

 (c) कार्बोहाइड्रेट

 (d) दोनों

 8. सिग्मोएड कोलन किसका भाग है? [SSC CGL 2013]

 (a) छोटी आँत

(b) बड़ी आँत

 (c) पित्ताशय

 (d) अण्डाश

 9. आमाशय से बाहर आने वाले अम्लीय अर्द्धपाचित खाद्य का उदासीनीकरण किसके द्वारा किया जाता है?

(a) अग्न्याशयी रस द्वारा

(b) ग्रहणी स्राव द्वारा

(c) वृहदांत्र स्राव द्वारा

 (d) पित्त रस द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्न

18. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प पाचक एन्जाइम का नहीं है?

(a) प्रोटिएज

 (b) एमाइलेज

(c) लाइपेज [RRB NTPC 2016]

 (d) सुपरऑक्साइड डिस्मुटेज

 19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

 (a) यूरिया, यकृत में उत्पन्न होता है [CDS 2019]

 (b) यूरिया, रुधिर से उत्पन्न होता है

 (c) यूरिया, मण्ड (स्टार्च) के पाचन से उत्पन्न होता है

 (d) यूरिया फेफड़े और वृक्क में उत्पन्न होता है

20. मानव के आमाशय में ‘X’ अम्ल उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है। वह ‘X’ अम्ल कौन-सा है?

 (a) एसीटिक अम्ल

(b) मिथेनोइक अम्ल

 (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(d) साइट्रिक अम्ल

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन तन्त्र की भित्तियों में से द्रुत गति से अवशोषित होगा?

 (a) गर्म पेय के रूप में काली कॉफी

(b) विष के रूप मे लिया गया DDT

 (c) मदिरा के रूप में लिया गया अपरिष्कृत एल्कोहॉल

 (d) डेजर्ट के रूप में आइसक्रीम

 22. बेरिएट्रिक सर्जरी किसी व्यक्ति के ..में परिवर्तन लाती है। [SSC 2018]

 (a) पाचन तंत्र

 (b) फेफड़े

 (c) हृदय

 (d) नाक की नली

 23. मनुष्य के शरीर की वह ग्रन्थि, जो एन्जाइम और हॉर्मोन दोनों स्रावित करती है।

 (a) यकृत

 (b) अग्न्याशय / पाचक-ग्रन्थि

 (c) लार ग्रन्थि

 (d) पीयूष ग्रन्थि [RRB 2018]

24. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रक्रिया, जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली पाचक प्रक्रिया है? [UPSC 2010]

 (a) प्रोटीनों का अमीनों अम्लों में विघटन

(b) ग्लूकोज का CO और HO में विघटन

 (C) ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में रूपान्तरण

 (d) अमीनो अम्लों का प्रोटीनों में रूपान्तरण

35. वायवीय श्वसन के लिए निम्न में से कौन-सा कथन गलत हैं?

 (a) यह वायु की उपस्थिति में होता है

 (b) इसमें अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है

 (c) इसमें CO, निकलती है

(d) यह जीवाणु में होता है

36. जैसे फेफड़ा… से सम्बन्धित हैं वैसे ही हृदय रुधिर से सम्बन्धित है। [RRB 2016]

 (a) छाती

 (b ) श्वसन

(c) हवा

 (d) ऑक्सीजन

37. कोशिकीय श्वसन कहाँ होता है?

(a) राइबोसोम

 (b) माइटोकॉण्ड्रिया

 (c) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका

(d) लाइसोसोम

38. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है?

 (a) गैसों का मिश्रण [RRB NTPC 2016]

 (b) कार्बन मोनोऑक्साइड

 (c) ऑक्सीजन

 (d) कॉर्बन डाइऑक्साइड

 39. निम्नलिखित में से कौन-सी गैसे रक्त में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम करती हैं?

(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड

 (b) नाइट्रस ऑक्साइड

 (c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) नाइट्रिक ऑक्साइड

40. उच्छावसन के समय पसलियाँ

 (a) बाहर की ओर गति करती हैं

 (b) नीचे की ओर गति करती हैं

 (C) ऊपर की ओर गति करती हैं

 (d) बिल्कुल गति नहीं करती है [SSC 2018] [SSC 2018]

 41. सही क्रम को पहचानें

 (a) नासामार्ग ग्रसनी → कण्ठद्वार → श्वासनाल

 (b) नासामार्ग. → कण्ठद्वार – ग्रसनी –

 (c) कण्ठद्वार नासमार्ग ग्रसनी → →

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं → श्वासनाल → श्वसनाल

 42. अधिक व्यायाम करने के दौरान, किसी औसत व्यस्क की श्वसन दर… प्रति मिनट तक बढ़ सकती है।

(a) 15

(b) 20

(c) 25

(d) 30

43. फेफड़े… के प्राथमिक अंग है।

 (a) पाचन

 (b) कब्ज

(c) पसीना [SSC 2018

(d) श्वसन

53. संवहनी तन्त्र के लिए कौन-सा कथन असत्य है? [RRB 2018]

 (a) रुधिर एक श्वेत संयोजी ऊतक है।

 (b) संवहनी तन्त्र शरीर का 7-8% भार है।

 (c) लाल रुधिर कणिका (RBC) का जीवनकाल 115-120 दिन है।

(d) मानव शरीर में 6-8 लीटर रुधिर होता है।

54. निम्नलिखित में से कौन-सी नलिका है, जो हृदय से निकलती है और शरीर के विभिन्न अंगों में रुधिर संचारित करती है?

 (a) फेफड़ों की धमनियाँ

 (b) धमनी [RRB 2018]

 (c) फेफड़ों तक जाने वाली रुधिर कोशिका

 (d) शिराएँ

55. निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहते हैं? [SSC 2011]

(a) यकृत

 (b) अस्थि – मज्जा

 (c) प्लीहा

(d) परिशोधिका

56. हृदय चक्र क्या है? [RRB 2018]

 (a) एक धड़कन और एक नाड़ी दर

 (b) एक तन्त्रानुसारी और एक फुफ्फुसी चक्र

 (c) हृदय के संकुचन और शिथिलीकरण का एक चक्र

(d) दो बार एट्रियोवेट्रिकुलर कपाट का खुलना

 57. श्वेत रुधिर कणिकाएँ कितने प्रकार की होती है? [BSSC 2016]

 (a) 3

 (b) 4

 (c) 5

 (d) 6

58. ‘लब- डप’ ध्वनि किसकी क्रिया के कारण उत्पन्न होती है? [NDA 2015]

(a) बड़ी आँत

(b) फेफड़े

 (c) हृदय

 (d) ग्रासनली

59. हीमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मौजूद होती है?

(a) निकिल

(b) लोहा

 (c) कॉपर

 (d) जिंक

 60. दाएँ अलिन्द और बाएँ निलय के बीच स्थित दाएँ ऑरिकुज वेंट्रिकुलर सेप्टम (अलिन्द निलय झिल्ली) में मौजूद वॉल्व को क्या कहते हैं? [RRB 2018]

 (a) तन्त्रिका वॉल्व

(b) त्रिकपर्दी वॉल्व

 (c) द्विकपर्दी वॉल्व

 (d) फुफ्फुस वॉल्व

61. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [NDA/NA 2019]

 (a) यह कॉर्निया की वैद्युत सक्रियता का ग्राफीय चित्रण है। 162

 68. एण्टीबॉडीज का निर्माण किससे होता है?

(a) प्लेटलेट्स से

 (b) लाल रुधिराणु से

(c) लिम्फोसाइट्स से

(d) इओसिनोफिल्स से

69. सामान्य मानव का रुधिर बहने का समय और जमने का समय क्रमशः और… होता है।

(a) 2-3 और 4-6 मिनट

(b) 2-10 और 5-15 सेकण्ड

(c) 2-7 और 3-10 मिनट

(d) 5-15 और 10-20 सेकण्ड

 70. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक हृदय की ध्वनि के सन्दर्भ में सही है? [NDA/NA 2012]

 (a) हृदय की ध्वनियाँ हृदय के अन्दर आन्तरिक रूधिर बहाव के कारण होती है

 (b) हृदय की ध्वनियाँ हृदय के बाहर बाह्य रुधिर बहाव के कारण होती है

(c) हृदय की ध्वनियाँ हृदय के वॉल्व के खुलने और बन्द होने के कारण होती है

 (d) सामान्य ध्वनियाँ ‘मर्मर’ कहलाती है

 71. मानव हृदय का कौन-सा प्रकोष्ठ पूर्णतया ऑक्सीकृत रूधिर को महाधमनी में और पूरे शरीर में भेजता है?

 (a) दायाँ आलिंद

 (b) बायाँ आलिंद

 (c) दायाँ निलय

(d) बायाँ निलय

72. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? [CDS 2008]

(a) सभी धमनियाँ ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती है

 (b) सभी शिराएँ ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती है

 (c) फुफ्फुस धमनी के अलावा बाकी सभी धमनियाँ ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती है

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 73. कोई B प्रकार के रुधिर वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रुधिर वाले व्यक्ति को रुधिरदान कर सकता है? [NDA 2011]

(a) B या A

(b) AB या A

(c) A या O

(d) AB या B

74. कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर सम्बन्धित होता है

 (a) धमनियों का कठोर होना

 (b) शिराओं का कठोर होना

 (c) वृक्क स्टोन निर्माण

(d) यकृत सिरोसिस

75. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से रुधिर का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है [CDS 2012]

(a) विटामिन – C

 (b) विटामिन-D

(c) विटामिन – E

(d) विटामिन – K

84. मानव शरीर की पल्स दर की जाँच क्यों की जाती है? [RRB NTPC 2016]

(a) दिल की फंक्शनिंग जाँचने के लिए

 (b) मस्तिष्क की फंक्शनिंग जाँचने के लिए

 (c) रुधिर की मात्रा जाँचने के लिए

 (d) फेफड़ो की स्थिति जाँचने के लिए [SSC 2016]

 85. हृदय की धड़कन की गति निम्नलिखित में से किससे बढ़ती है?

 (a) परिधीय तन्त्रिका

 (b) अनुकम्पी तन्त्रिका

(c) परानुकम्पी तन्त्रिका

 (d) कपाल तन्त्रिका

 86. हृदय सम्बन्धी समस्याओं के निवारण हेतु किसी सामान्य स्वस्थ व्यक्ति के रुधिर में क्या होना चाहिए

 1. कोलेस्टेरॉल का निम्न स्तर [NDA 2016]

 2. उच्च HDL स्तर

3. उच्च VLDL स्तर

 4. उच्च LDL स्तर नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) 1 और 2

 (c) 3 और 4

 (b) 1, 2 और 4

(d) 1, 2 और 3

 87. दिल का दौरा किस कारण से होता है? [SSC 2011]

 (a) हृदय पर जीवाणु का हमला

 (b) हृदय गति की रुक जाना

(c) हृदय में रुधिर आपूर्ति की कमी

(d) अज्ञात कारणों से हृदय में बाधा आना

88. हीमोग्लोबिन के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [CDS 2019]

 (a) RBCs में उपस्थित हीमोग्लोबिन केवल ऑक्सीजन वहन कर सकता है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड का वहन नहीं कर सकता।

(b) RBCs का हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड, दोनों का वहन कर सकता है।

(c) RBCs का हीमोग्लोबिन केवल कार्बन डाइऑक्साइड वहन कर सकता है।

(d) हीमोग्लोबिन केवल रुधिर आकुंचन के लिए प्रयुक्त होता है न कि गैसों के वहन के लिए।

 89. निम्नलिखित में से कौन अशुद्ध रुधिर संचार करता है? [RRB NTPC 2016]

(a) पल्मोनरी शिरा

 (b) एल्वियोली

(c) पल्मोनरी धमनी

 (d) महाधमनी

 90. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग, मनुष्य उत्सर्जन तन्त्र (Excretory system) का अंश नहीं के है?

(a) मूत्रमार्ग

 (b) मूत्रवाहिनी

 (c) गर्भाशय

(d) गुर्दे 164

100. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ, सामान्य 1 स्थितियों में किसी स्वस्थ व्यक्ति के मूत्र में कभी उत्सर्जित नहीं होता? [NDA/NA 2013]

 (a) यूरिया

(b) सोडियम

(C) अमीनो अम्ल

 (d) पोटैशियम

Leave a Comment