पित्त मानव शरीर के किस अंग में बनता है ? – यकृत में
हमारे शरीर में धमनियों का क्या काम है ? – हृदय से रूधिर का वहन करना
मानवों में लिंग का निर्धारण किसके द्वारा होता है ? – गुणसूत्रों द्वारा
पुरुष में यूरिया कहाँ बनता है ? – यकृत में
एन्जाइम एक समूह होता है : – प्रोटीनों का
स्वस्थ हृदय को लिए व्यक्ति को क्या लेना चाहिए ? – संतुलित आहार पर्याप्त निद्रा और सही मात्रा में शारीरिक व्यायाम
हमारी छोड़ी हुई साँस की हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितनी होती है ? 一 4%
मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन – सा तत्व होता है ? – ऑक्सीजन
मानव हृदय में कक्षा (Chambers) की संख्या कितनी है ? – चार
किस जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक 24 है ? — मानव , एक स्तनपायी
सूर्य की तेज रोशनी में चल रहा कोई व्यक्ति जब अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है , तो कुछ क्षण तक उसे स्पष्ट दिखाई नहीं देता , क्योंकि : – रेटिना कुछ समय तक उज्ज्वल छवियों को बनाए रखता है और क्षणिक तौर पर असंवेदी हो जाता है
उत्तेजना के समय किस हॉर्मोन का अधिक मात्रा में स्राव होता है – ऐड़िनलीन
मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका है : – तंत्रिका
स्तनपायी भ्रूण के उत्सर्जनीय उत्पाद किसके द्वारा बाहर फेंके जाते हैं ? – अपरा ( प्लैसेंटा )
जब आँख में धूल जाती है तो उसका कौन – सा अंग सूज जाता है और गुलाबी हो जाता है ? – नेत्रश्लेष्मला ( कजंक्टाइवा )
किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैं ? – पीयूष ग्रंथि
‘ आयोडीन नमक ‘ मानव शरीर में कौन – सा काम करता है ? – यह अवटु ( थाइरॉइड ) ग्रंथियों के काम को नियंत्रित करता है
जल वसा और विभिन्न अपचयी अपशिष्टों का उत्सर्जन किस अंग द्वारा किया जाता है ? – त्वचा
पाचन – प्रक्रम में किससे सहायता मिलती है ? – एन्जाइम
जभाई किसके कारण आती है ? – रक्त में Co 2 की अधिक सांद्रता के कारण
मानव में कशेरूकों की कुल संख्या कितनी होती है -26
मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन तत्व की प्रतिशतता कितनी होती है ? –25%
इन्सुलिन में कौन – सी धातु होती है ? – जस्ता ( जिंक )
ऑंख का वह कौन – सा भाग है जिसमें वर्णक होता है जो किसी व्यक्ति की आंखों का रंग निश्चित करता है ? – रंजित पटल ( कोरॉइड )
” एमिलाप्सिन ‘ कैसा एन्जाइम है ? – पाचक एन्जाइम
मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ? – ऊरू ( जांघ )
अवटु ( थॉयरायड ) ग्रन्थि के कम काम करने का क्या कारण हो सकता है ? – आयोडीन की कमी
कौन – सी ग्रंथि शरीर को तापस्थायी रखती है ? – हाइपोथैलेमस
मनुष्य की जीभ के किस क्षेत्र की कडुवाहट की संवेदना सीमित रहती है ? — पिछला भाग
मनुष्य में पुन : स्थापित होने वाले दाँतों की संख्या कितनी होती है ? -20
ग्लूकोज को इथाइल अल्कोहॉल में कौन – सा प्रकिण्व ( एन्जाइम ) बदलता है ? – जाइमेज
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन – सा तत्व पाया जाता है ? – कैल्सियम
दिल की धड़कन का कारण क्या है ? – वाल्व में से रिसाव
‘ एस्ट्रोजेन ” क्या है ? – एक स्त्रीलिंग हार्मोन
मनुष्य में छोटी आँत किसके लिए होती है ? – अवशोषण
आँख में वर्णदर्शन ( कलर विजन ) किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है ? – शंकु
एक वयस्क मनुष्य की औसत नाड़ी की दर कितनी होती है ? –72-80 बार प्रति मिनट
हमारे दाँत और अस्थियाँ आमतौर पर किससे बनते हैं ? – केल्सियम से
पित्त का स्रोत क्या है ? – यकृत
मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन – सा है ? – यकृत
मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन रक्त कैल्शियम और फ़ॉस्फेट को नियंत्रित करता है? -पैराथायरॉयड हार्मोन
वह रुधिर वाहिका कौन-सी है जो जिगर को ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती है? -हृदय धमनी
मानव शरीर की कौन-सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका सम्बन्ध शरीर की उत्तेजना से है? –अधिवृक्क
शरीर का वह कौन-सा अंग है जिससे पानी, वसा तथा विभिन्न अपचय (कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं? –वृक्क
‘ऑस्टियोसाइट’ पाए जाते हैं -अस्थि में
मानव जठर में प्रोटीन पाचन के लिए उत्तरदायी अनुकूलतम परिवेश है: -अम्लीय
मूत्र का असामान्य घटक है: -ऐल्ब्युमिन
पीयूष ग्रंथि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है? -मस्तिष्क के आधार में
श्वसन प्रक्रिया में मुक्त होती है –ऊर्जा
वायवीय श्वसन ( Aerobic Respiration) प्रक्रिया को चाहिए –ऑक्सीजन
कौन-सा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अभेद्य बनाता है? –किरेटिन
देह निर्माता किसे कहा जाता है? -प्रोटीन को
कार्बोहाइड्रेट शरीर में किस रूप में संचित रहते हैं? –ग्लाइकोजन
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाया जाने वाला मुख्य पदार्थ है –प्रोटीन
किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्र आवश्यक है? -1000 घन फीट वायु प्रत्येक 10 सेकण्ड में
एलोसोम होते हैं -लिंग गुणसूत्र
हमारे शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजी शक्ति होती है? -मस्तिष्क कोशिकाएँ
मानव हृदय में कितने वाल्व सैट्स होते हैं? – दो
डायस्टेस एन्जाइम का स्रोत है: -लार ग्रन्थि
मूत्र कहाँ बनता है? -संग्राहक वाहिनियों में
हृदय ( Heart ) का क्या कार्य है? -रूधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना
वृक्क का प्रकार्यात्मक यूनिट क्या है? -वृक्काणु (नेफ्रॉन)
त्वचा पर बाल: -मूलतः अधिचर्मी होते हैं और मृत कोशिकाओं से बने होते हैं
हृदय (हार्ट) की मर्मर किस कारण होती है? -च्यवन वाल्व
मानव चक्षु में एक विशेष रंजक होता है जो यह निर्धारित करता है कि किसी व्यक्ति की आँखें बभ्रु नीली या काली होगी। वह रंजक किसमें पाया जाता है? -परितारिका (आइरिस) में
स्कंध संधि (जोड़) कैसा संधि है? -कोर-संधि
पित्त कहाँ जमा होता है? -पित्ताशय में
मुख से निकली लार पाचन करती है -मंड (स्टार्च) का
किस भाग में पाचक एवं श्वसन नलियाँ ‘क्रॉस’ करती हैं? -ग्रसनी में
मानव शरीर में वे नियंत्रण केन्द्र कहाँ हैं जो भूख पानी सन्तुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करते हैं? –हाइपोथैलेमस
पिनियम ग्रंथि कहाँ होती है? -यकृत में
मानव हृदय बंद होता है: -हृदयावरण में
इंसुलिन कौन बनाता है? –पैंनक्रियाज
एन्जाइम से क्या अभिप्राय है? -जैविक उत्प्रेरक
हमारे शरीर में आधारी उपापचय को नियंत्रित करने वाला हॉर्मोन किससे निकलता है? -अवटु ग्रंथि
‘सोडियम पंप ’ का कार्य कहां पर होता है? -तंत्रिका आवेग में
एक प्रौढ़ मानव में औसत की गिनती में हृदयस्पन्द की संख्या का परिसर कितना होगा? -71-80
आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या होता है? –मालटोस
अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है? –जठर
अपोहन (डायलिसिस) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है? –गुर्दे
मानवों के दो कान होते हैं, क्योंकि दोनों कानों की सहायता से -भली-भांति पहचाना जा सकता है
पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते हैं? -ऐमीनो अम्ल
मानव में मुख्य नाइट्रोजनी अपशिष्ट कौन-सा है? –यूरिया
मस्तिष्क के कितने भाग होते हैं? -तीन भाग
मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन-सी होती है? –यकृत
आयोडीन किस रोग में लाभदायक होता है? –घेंघा
हमारा हृदय खून को लगभग कितनी दूरी तक पंप कर सकता है? -30 फुट
शरीर में लगभग कितनी कोशिकायें प्रति मिनट नष्ट होती हैं? -300 मिलियन(0-0001 % )
एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में छोटे बच्चे के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं? -300
नाक के नीचे तथा मुंह के ऊपर के बीच के भाग को क्या कहते हैं? –फीलट्रम
गर्भ में बच्चे के फिंगरप्रिंट कितने दिनों में आ जाते है? -3 महीने
छींक में हवा की गति लगभग कितनी हो सकती है? -100 मील प्रति घंटा
मानव मस्तिष्क कितने प्रतिशत ऑक्सीजन का उपयोग करता है? -20 %
मानव मस्तिष्क सर्वाधिक सक्रिय कब होता है? -रात को
व्यक्ति की इच्छानुसार आंकुचित तथा प्रसारित होने वाली पेशियों को क्या कहते हैं? -ऐच्छिक पेशियां
रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है? –हीमोग्लोबिन
मस्तिष्क में कितने प्रतिशत भाग पानी होता है? -80 %
हमारे हाथों के नाखून पैरों की तुलना में कितने गुना तेजी से बढ़ते हैं? -4 गुना
हमारे सर पर बाल की औसत उम्र क्या होती है? -3-7 साल
रक्त को जमने के लिए किसकी आवश्यकता होती है? – ऑक्सीजन की
स्त्रियों तथा पुरुषों की हृदय गति में क्या फर्क होती है? -स्त्रियों की हृदय गति पुरुषों की तुलना में तेज होती हैं
खांसी की वायुगति लगभग कितनी होती है? -60 मील प्रति घंटा
मानव के दाँत जन्म लेने से कितने समय पहले से उगना शुरू करते हैं? – 6 महीने
पुरुषों तथा स्त्रियों में सूंघने की क्षमता अधिक किसमें होती है? -स्त्रियों में
पित्त का स्राव कहां से होता है? -यकृत में
नाक लगभग कितनी प्रकार की सुंगंध/दुर्गध को याद रख सकती है? -50000
लाल रक्त कणिकाओं की औसत उम्र क्या होती है? -120 दिन
रक्त शरीर भाग का कितने प्रतिशत होता है? -8 %
शरीर की समस्त रक्त नलिकाओं की लम्बाई कितनी होती है? -60000 मील
शरीर के प्रत्येक इंच भाग पर कितनी कोशिकाएं होती है? -19000,000
छोटी आंत की लम्बाई कितनी होती है? -22 फुट
वयस्क मानव के प्रति दिन लगभग कितनी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है? -99 पांउड
मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी किस भाग में होती है? -कान में
हमारे हाथ में लगभग कितनी हड्डियाँ होती हैं? -54
कौन-सी हड्डी जन्म के समय ही पूरी तरह से विकसित हो चुकी होती है? -कान में
वयस्क मानव शरीर में हड्डियाँ शरीर भाग का कितने प्रतिशत होती है? -14 %
शरीर में सर्वाधिक मजबूत हड्डी किस भाग में होती है? -जाँघ में
. मानव मस्तिष्क में न्यूरान्स की संख्या लगभग कितनी होती है? -100 बिलियन
आँख का भार लगभग कितना होता है? -28 ग्राम
मस्तिष्क के अगले तथा पिछले भाग को क्या कहते हैं? -प्रमस्तिष्क/अनुमस्तिष्क
घेंघा रोग में किस ग्रंथि में वृद्धि हो जाती है? -थाइरॉयड ग्रन्थि
वसा, कार्बोहाइड्रेट तथा प्रोटीन का उपापचय कौन करता है? –यकृत
पचे भोजन का अवशोषण कहां पर होता है? -छोटी आंत में
रक्त में शर्करा पर नियंत्रण कौन-सा हार्मोन रखता है? –इन्सुलिन
ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुँचाने कार्य कौन करता है? –हीमोग्लोबिन
शरीर के अंगों से हृदय तक रक्त कौन पहुँचाता है? –धमनी
महाधमनी किसे कहते हैं? -रक्त की सबसे बड़ी वाहिका
शरीर का कौन-सा अंग जीवन पर्यन्त समान आकार का रहता है? –नेत्रगोेलिका
अंतरिक्ष यात्रियों की लम्बाई पर अंतरिक्ष में रहने पर क्या प्रभाव पड़ता है? -लम्बाई बढ़ जाती है
प्रथम ओपन हार्ट सर्जरी किस डाक्टर द्वारा और कब की गई थी? -डॉ- डेनियल हाल विलियम (1893)
दाएं फेफड़े का आकार बांए फेफड़े की तुलना में बड़ा क्यों होती है? -हृदय के कारण
प्रथम ज्ञात गर्भनिरोधक पदार्थ क्या था? -क्रोकोडाइल डंग
एक गर्भवती महिला का गर्भाशय पहले की तुलना में कितने गुना वृद्धि करता है? -500 गुना
हमारी जीभ पर लगभग कितनी स्वाद ग्रन्थियां होती है? -9000
एक वयस्क मानव के शरीर के पूरे भाग में पानी कितने प्रतिशत होता है? -70 प्रतिशत
मनुष्य के कान व नाक किसके बने होते हैं? -1 . 58 किग्रा
मनुष्य के कान व नाम किसके बने होते हैं? –कार्टिलेज
एक वयस्क मनुष्य की त्वचा का क्षेत्रफल लगभग कितना होता है? -20 वर्ग फुट
त्वचा की सबसे मोटी परत हथेलियों और तलवों में होती है तो सबसे पतली त्वचा कहां पर होती है? -होठों व आंखों के पास
मानव शरीर में लगभग कितनी प्रकार की कोशिकाएं पायी जाती हैं? -210 प्रकार
स्वाद कलिका की औसत आयु लगभग कितने दिनों की होती है? -10 दिन
मानव शरीर की रचना कि रासायनिक तत्वों से मिलकर होती है? – ऑक्सीजन (65 % ), कार्बन (18 % ), हाइड्रोजन (10 % ), नाइट्रोजन (3 % ), कैल्शियम (2 % ) एवं फास्फोरस (1 % )
एक सामान्य मनुष्य अपने जीवन काल में कितना पानी पी जाता है? -6056659 लीटर
अंगों की संवेदना को मस्तिष्क तक तथा मस्तिष्क से अंगों तक पहुंचाने वाली पेशियां क्या कहलाती हैं? -संवेदी प्रेरक पेशियां
तंत्रिका तंत्र को मुख्य रूप से कितने भागों में बाँटा गया है? -दो भागों में
शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा होता है? –इनेमिल
मनुष्य की आवाज का उत्पन्न होना लगभग कितनी मांसपेशियों की अंतः क्रिया का परिणाम होता है? -72
मनुष्य का हृदय एक दिन में लगभग कितनी बार धड़कता है? -एक लाख बार
मेरूरजु किसका विस्तार है? -मस्तिष्क का
थाइरॉयड को सक्रिय रखने के लिए किसी आवश्यकता होती है? -आयोडीन की
मानव शरीर में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला ऊतक कौन-सा है? –बाल
मानव शरीर में पायी जाने वाली हड्डी ‘फीमर’ कुल शरीर लम्बाई का कितना भाग होती है? -एक चौथाई
यौन ग्रंथियां कितने प्रकार की होती हैं? -दो प्रकार की
पित्त का संचय शरीर के किस अंग में होता है? –पित्ताशय
पित्ताशय का आकार कैसा होता है? -नाशपाती जैसा
जल में घुले कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थों को अलग कौन करता है? –वृक्क
पाचन क्रिया कहां सम्पन्न होती है? -पाचन नली में
मानव शरीर के कितने प्रतिशत अणु प्रति वर्ष नवीनीकृत होते हैं? -98 %
मानव शरीर में कौन-सी हड्डी किसी अन्य हड्डी से नहीं जुड़ी होती है? –हीओइड
मनुष्य शरीर में पूर्ण रूप से या आधे मुड़ने वाले कुल जोड़ों की संख्या लगभग कितनी होती है? -230
इरेप्सिन प्रोटीन के बचे भाग को किसमें बदलता है? -अमीनो अम्ल
छोटी आंत के प्रारंभिक भाग को क्या कहते हैं? –पक्वाशय
रक्त का जलीय अंश क्या कहलाता है? -प्लाज्मा • क्या पित्त में एन्जाइम उपस्थित होते हैं? –नहीं
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशी कहां होती है? -जबडे में
मनुष्य के स्कैल्प पर लगभग कितने बाल होते हैं? -100000
मानव शरीर में सबसे बड़ी मांसपेशी कौन-सी होती है? -ग्लुतियस मैक्सिमस
शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी कौन-सी हैं? –स्टेपेडियस
सभी मनुष्यों में कौन-सा प्रिंट एक समान होता है? –टंगप्रिंट
क्या मनुष्य के आँसू एंटी बैक्टीरियल होते हैं? –हॉं
एक सामान्य मानव शरीर पूरे जीवन काल में कितनी बार धड़कता है? -3×109 बार
लाल रक्त कणिकाओं का जन्म स्थान कौन-सा होता है? –अस्थिमज्जा
मनुष्य का तंत्रिका तंत्र लगभग कितनी तंत्र कोशिकाओं से मिलकर बना होता है? -10×10 10
वृक्क किस दाब का नियंत्रण करता है? –परासरण
शरीर की सबसे मजबूत मॉसपेशी का नाम क्या है? -मैसेट (जबडे़ में)
मनुष्य मस्तिष्क का भार उसके संपूर्ण शरीर भार का कितने प्रतिशत होता है? -2-5 %
मनुष्य के मरने पर श्रवण ही ऐसी संवेदना है जो सबसे पहले जाती है तो सबसे बाद में जाने वाली संवेदना कौन-सी है? –दृष्टि
मानव द्वारा देखे जा सकने वाले प्रकाश की वेललेंथ कितनी होती है? -400-700 नैनोमीटर
मानव शरीर में अनिवार्य अम्लों की संख्या कितनी है? -10
पुरुषों के यौवन के लिए जिम्मेदार हॉर्मोन कौन-सा है? –टेस्टोस्टेरान
कैलोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है? -मानवी सौदर्य का
मिस्थैनिया ग्रेविस रोग किस से संबंधित हैं? -मस्तिष्क से
शरीर का कौन-सा अंग ऑक्सीकृत रक्त प्राप्त करता है? –प्लीहा
सुसाइडल बैग किसे कहते हैं? -लाइसोसोम को
टेªकोमा बीमारी किस से संबंधित है? -आंख से
एमाइलेज व टाइलीन एन्जाइम कहां पाये जाते हैं? -लार में
रेनिन का स्राव कहां पर होता है? -अमाशय में
शराबी व्यक्ति में किसकी कमी होती हैं? -विटामिन सी की
शरीर की कौन-सी कोशिकाएं श्वसन करती हैं? -समस्त कोशिकाएं
मनुष्य किस वर्ग के अन्तर्गत आता है? –मैमेलिया
डी-एन-ए- मूल मात्रक क्या होता है? –न्युक्लिओटाइड
उंगली के नाखून में विद्यमान प्रोटीन कौन-सी है? –किरेटीन
रक्त दाब का नियंत्रण किस ग्रन्थि द्वारा होता है? -अधिवृक्क ग्रंथि
.. कीमोथिरेपी चिकित्सा पद्धति का उपयोग किसमें किया जाता है? –कैंसर
जीव विज्ञान की किस शाखा में आनुवंशिकी द्वारा मानव जाति सुधार किया जाता है? –यूजेनिक्स
शरीर में रासायनिक संदेश वाहक का कार्य कौन करता है? –हार्मोन
.. पुनरुद्भवन की सबसे कम क्षमता किस कोशिका में होती है? -मस्तिष्क कोशिकाओं में
.. कौन-सा हार्मोन भावनाओं को गड़बड़ा देता है? -ऐडरीनेलीन हार्मोन
.. सोते समय श्वसन दर पर क्या प्रभाव पड़ता है? -दर कम हो जाती है
.. टाइफाइड रोग से मानव शरीर में सर्वाधिक कौन-सा अंग प्रभावित होता है? –आंते
.. मानव शरीर का तापमान कितना होता है? -98-41 फारेनहाइट
.. मनुष्य कितने हर्ट्ज तक की ध्वनि सुन सकता है? -20-20000 हट्रर्ज तक
.. अगर शरीर अपना एक गुर्दा खो देता है तो क्या शरीर का दूसरा गुर्दा इसकी भरपाई कर सकता है? –हॉ
शुक्राणु की औसत आयु लगभग कितनी होती है? -36 घंटे
पुरुष का मेरूरज्जू, स्त्री के मेरूज्जू की तुलना में कैसा होता है? –बड़ा
क्या यह संभव है की छींकते समय पलकों को न झपकाया जाय? –नही
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है -जल का
एक वयस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग -65 %
वयस्क मानव में होती हैं -206 अस्थियां
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है? –स्टेपीज
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है -कान में
मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां होती हैं? -28
मनुष्य के शरीर में पसलियाें के कितने जोड़े होते हैं? -12
मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी -ठोस होती है
शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी क्या है -कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
कशेरुक रज्जु में से कितनी जोड़ियां तंत्रिका निकलती हैं? -31
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में निम्नलिखित मात्र में पेशाब करता है -1-5 लीटर
प्रत्यस्थ (एलास्टिक) ऊतक (टिश्यु) जो हड्डियों को एक साथ पकड़े रहते हैं, उन्हें कहते हैं -स्नायु (लिगॉमेन्ट)
दाँतों पर जमी परतें बनी रहती हैं -भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
नाखून काटते समय दर्द नहीं होता क्योंकि -नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते हैं जिनमें रक्त संचरण नहीं होता।
अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलखित में से किनकी आवश्यकता होती है? -कैल्शियम और फॉस्फोरस
मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं? -20
हमारे शरीर का सबसे दृढ़ भाग हैं? –दन्तवल्क
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती हैं? -जबड़े में
प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहां पर है? -कशेरूक रज्जु में
निषेचन की क्रिया कहां पर होती है? -अंडवाहिनी में
मानव में शरीर के किस भाग में शुक्राणु, डिम्ब को निषेचित करता है? -डिम्बवाहिनी नली
..मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात, मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं -एक से दो दिनों के लिए
मानव भ्रूण का हृदय कब स्पन्दन करने लगता है? -अपने परिवर्धन के चतुर्थ सप्ताह में
कौन सी कला परिवर्धनशील भ्रूण की शुष्कन से रक्षा करती है? -उल्व (ऐम्नियॉन)
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है? –नाइट्रोजन
एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितने बार धड़कता है -72
हृदय कब आराम करता है? -दो धड़कनों के बीच
हृदय में कितने कक्ष होते हैं -4
हृदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होती है जो उपजती है -हृदय में
मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है -हृदय के बराबरं
हमारी खोपड़ी कितनी प्रकार कि हड्डियों से मिलकर बनी होती है? -29
मानव 24 घंटे में लगभग कितनी बार श्वसन करता है? -23040
मानव रक्त प्रति दिन लगभग कितनी दूरी तय करता है? -6000 मील
मानव हृदय पूरे जीवनकाल में लगभग कितने गैलन ब्लड को पंप करता है? -48 मिलियन गैलन
मानव की मृत्यु के उपरांत भी उसके बाल तथा नाखून बढ़ते रहते हैं? –सत्य
पुरुर्षों की तुलना में स्त्रियां लगभग दोगुनी बार पलकें झपकाती हैं? –सत्य
मानव शरीर प्रति वर्ष लगभग कितने पाउंड त्वचा का निर्मोचन करता है? -40 पाउंड
मानव शरीर का कौन-सा अंग स्वयं अपनी मरमम्त नहीं कर सकता है? –दाँत
यदि किसी प्राणी को कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाने को दी जाएं तब भी उसके रक्त में शर्करा का सांद्रण स्थिर बने रहने की प्रवृत्ति होती है। इसका कारण यह कि प्राणियों के मामले में -अग्नाशय के हार्मोन ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करते हैं
अगर अग्न्याशय में खराबी हो तो क्या होगा -इन्सुलिन और ग्लुकागॉन नहीं बनेंगे
अग्नाशय को पाचक रस के उत्पादन के लिये उत्तेजित करने वाला हारमोन कौन है –सिक्रिटिन
मधुसूदनी (इन्सुलिन) अंतस्राव (हार्मोन) एक -पेप्टाइड है
इंसुलिन में कौन-सी धातु मौजूद है –जस्ता
किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है –इन्सुलिन
इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है -आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है -अग्न्याशय में
इन्सुलिन एक प्रकार का -हार्मोन है
कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है –इन्सुलिन
इन्सुलीन प्राप्त होता है -डहेलिया की जड़ों से
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है -यकृत में
मां और शिशु के बीच गले लगना या चूमना किस हार्मोन के मोचन को प्रेरित करता है –ऑक्सीटोसिन
कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है –ऑक्सीटोसिन
कौन-सी ग्रंथि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसीन का स्रावण करती है -पीयूष ग्रंथि
पीयूष ग्रंथि अपने प्रेरक हार्मोनों की वजह से अन्य अंतःस्त्रवी ग्रंथियों की स्रावी सक्रियाताओं को नियंत्रित करती हैं। कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है –परावटु
..गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिये किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है –ऑक्सीटोसिन
थायरॉक्सिन क्या है –हार्मोन
आयोडीन युक्त हॉरमोन है –थाइरॉक्सीन
आयोडीन-युक्त नमक उपयोगी होता है, क्योंकि यह -थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है -एक अमीनो अम्ल
थायराइड ग्रन्थि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्माेन कौन-सा है –TSH
कौन सा हारमोन ‘लड़ो और उड़ो’ हार्मोन कहलाता है –एड्रीनेलीन
किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है –एड्रीनेलीन
‘परितृप्ति’ एवं ‘प्यास’ के केंद्र मानव मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित हैं -हाइपोथैलेमस में
एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है –पुटिका
एस्ट्रोजन क्या है –हॉर्मोन
मनुष्य के शरीर में कौन सी ग्रंथि वाहिनीहीन है -अंतःस्त्रवी ग्रंथि
मानव शरीर में कौन सा हार्मोन रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है -परावटु (पैराथायराइड) हार्मोन
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है –यकृत
मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रन्थि कौन है –पिटड्ढूटरी
पित्त का संचय किस अंग में होता है –पित्ताशय
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है – यकृत
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह कौन सा पदार्थ है -एक वृद्धि हॉर्मोन जिसे TIVA कहते हैं
हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है – एसीटिलीन
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है –एथिलीन
जब चीटियां काटती हैं, तो वे अंतःक्षेपित करती है -फॉर्मिक अम्ल
नृशंस प्राणी कौन-सा है –ह्नेल
मानव शरीर का कौन-सा भाग शरीर ताप को नियंत्रित रखता है –फेफड़ा
मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है -37 0 c
परजीवी पौधा है –अमरबेल
मानव मस्तिष्क का कौन-सा भाग एक निगरण और उल्टी का नियमन केन्द्र है -मेडुला ऑब्लांगेटा
इंसुलिन होता है –प्रोटीन
यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है – ग्लाइकोजन के रूप में