भारत की राजव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 11

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. प्रजातीय भेदभाव किसका उल्लंघन है ?

(A) स्वतंत्रता का सिद्धान्त

(B)  विधि का सिद्धान्त

(C) नैतिकता का सिद्धान्त

(D) सामाजिक समानता एवं सामाजिक न्याय का सिद्धान्त

उत्तर-  (D)

  1. नव गठित छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन हैं ?

(A) बी.सी. शुक्ला

(B) एस.सी. शुक्ला

(C) बाबूलाल मरांडी

(D) अजीत जोगी

उत्तर-  (D)

  1. दल-बदली के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है ?

(A) 8वीं

(B)  9वीं

(C) 10वीं

(D) 11वीं

उत्तर-  (C)

  1. समाजवादी चिंतक निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में समानता के अधिकार को बढ़ाने की वकालत करते हैं ?

(A) राजनीतिक क्षेत्र

(B)  आर्थिक क्षेत्र

(C) सामाजिक क्षेत्र

(D) विधि क्षेत्र

उत्तर- (B)

  1. प्रत्यक्ष लोकतंत्र सरकार का एक ऐसा तंत्र है, जिसमें :

(A) लोग सिविल सेवकों को चुनते हैं

(B)  लोग अपने प्रतिनिधियों का सीधा निर्वाचन करते हैं

(C) लोग देश के नीति-निर्माण कार्य तथा प्रशासन में सीधे भाग लेते हैं

(D) सरकारी पदाधिकारी विभिन्न नियुक्तियों के विषय में लोगों से परामर्श करते हैं

उत्तर-  (C)

  1. ‘‘क्रीमी लेयर’’-संकल्पना से तात्पर्य है

(A) सामाजिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण

(B)  जातियों के आधार पर वर्गीकरण

(C) आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण

(D) दुग्ध उपभोग के आधार पर वर्गीकरण

उत्तर-  (C)

  1. मत देने का अधिकार होता है

(A) राजनीतिक अधिकार

(B)  नागरिक अधिकार

(C) आर्थिक अधिकार

(D) कानूनी अधिकार

उत्तर-  (A)

  1. देश निष्कासन के बाद ‘कार्ल मार्क्स’ ने निम्नलिखित में से किस शहर में रहकर लेखन कार्य किया?

(A) मास्को

(B) लंदन

(C) पेरिस

(D) स्टॉकहोम

उत्तर- (B)

  1. निम्नलिखित में से देश का सबसे बड़ा कानून कौन-सा है?

(A) भारतीय दंड संहिता

(B)  भारतीय संविधान

(C) सिविल प्रक्रिया संहिता

(D) आपराधिक प्रक्रिया संहिता

उत्तर- (B)

  1. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है

(A) राष्ट्रपति में

(B) न्यायपालिका में

(C) मंत्रिमंडल में

(D) संविधान में

उत्तर- (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसा है जिसमें 13वें लोक सभा चुनावों के दौरान मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक थी ?

(A) उत्तराहल्ली

(B) बाहरी दिल्ली

(C) उत्तरी बम्बई

(D) अमेठी

उत्तर- (B)

  1. आजकल सम्पत्ति के अधिकार की स्थिति निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) कानूनी अधिकार

(B) मानव अधिकार

(C) मौलिक अधिकार

(D) प्राकृतिक अधिकार

उत्तर- (A)

  1. निर्वाचन-तंत्र के रूप में आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से सुनिश्चित होता है

(A) बहुसंख्यक शासन

(B)  सरकार की स्थिरता

(C) सामान्य राजनीतिक चिंतन

(D) अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व

उत्तर- (A)

  1. शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ है

(A) अधिक अनुकूलनशीलता

(B)  दृढ़ राज्य

(C) जनता द्वारा अधिक सहभागिता

(D) सत्तावाद की कम सम्भावनाएँ

उत्तर- (B)

  1. यदि संविधान के अनुसार भारत को एक “धर्मनिरपेक्ष राज्य” घोषित कर दिया गया है तो इसका तात्पर्य निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) धार्मिक उपासना (पूजा) की अनुमति नहीं है

(B) धर्मों का संरक्षण राज्य द्वारा किया जाता है

(C) राज्य धर्मों को नागरिक का निजी मामला समझता है और इस आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय संविधान के अनुसार मंत्री किसकी इच्छा रहने तक पद सँभालेंगे ?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B)  भारत के प्रधानमंत्री

(C) संसद

(D) सर्वोच्च न्यायालय

उत्तर- (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘राज्य’ का घटक नहीं है ?

(A) जनसंख्या

(B) भूमि

(C) सेना

(D) सरकार

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व राज्य के अनिवार्य तत्व नहीं है?

(A) आबादी

(B) प्रशासन

(C) प्रभुसत्ता

(D) क्षेत्र

उत्तर- (B)

  1. संघीय प्रकार के शासन का एक गंभीर दोष है-

(A) पृथकता का खतरा

(B)  सत्तावादी शासन

(C) स्थानीय हितों की उपेक्षा

(D) अकुशल प्रशासन

उत्तर-  (C)

  1. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

उत्तर-  (C)

  1. भारत में कागजी नोट-मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?

(A) भारत सरकार

(B)  वित्त आयोग

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

उत्तर-  (C)

  1. देश में कौन से तीन वर्षों की अवधि को ‘योजना अवकाश’ के रूप में मनाया गया था ?

(A) 1965 – 68

(B)  1966 – 69

(C) 1968 – 71

(D) 1969 – 72

उत्तर- (B)

  1. ‘सार्वजनिक पद का अधिकार’ है :

(A) नागरिक अधिकार

(B)  आर्थिक अधिकार

(C) नैतिक अधिकार

(D) राजनीतिक अधिकार

उत्तर- (A)

  1. एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति में हर मतदाता व्यक्त कर सकता है :

(A) केवल दो विकल्प

(B)  केवल एक विकल्प

(C) भरे जाने वाले पदों से एक कम विकल्प

(D) उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं

उत्तर-  (D)

  1. संसद और संविधान साधन हैं :

(A) विधिक न्याय के

(B)  राजनीतिक न्याय के

(C) आर्थ्िाक न्याय के

(D) सामाजिक न्याय के

उत्तर-  (C)

  1. “सरकारी सम्पत्ति को नष्ट न करना” क्या है?(A) सकारात्मक कर्त्तव्य

(B)  कानूनी कर्तव्य

(C) नागरिक कर्त्तव्य

(D) निषेधात्मक कर्त्तव्य

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्य काल’ का अर्थ है :

(A) प्रश्न काल से पहले का समय

(C) सत्र का पहल घंटा

(C) प्रश्न काल और अगली कार्यसूची के बीच का समय

(D) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए।

उत्तर-  (C)

  1. शून्य काल किसका विवेकाधिकार होता है?

(A)प्रधानमंत्री

(B) स्पीकर

(C) विपक्ष के नेता

(D)राष्ट्रपति

उत्तर- (B)

  1. लोकतंत्र की महत्वपूर्ण विशेषता, निम्न में से किसको प्रमुखता देने की है?

(A) कार्यपालिका

(B)  न्यायपालिका

(C) नागरिक

(D) सिविल सोसाइटी

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से स्थायी संस्था कौन सी है?

(A)परिवार

(B)  राजनीतिक दल

(C) रेड क्रॉस

(D) यूएनओ

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा संसद से सम्बन्धित नहीं है?

(A)आमुख(B) स्थगन

(C) भंग करना

(D) बर्खास्त करना

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?

(A) राज्य सभा में सर्वाधिक के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए

(B)  लोक सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए

(C) राज्य विधान सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए

(D) ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 18 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से क्या स्वतंत्रता और स्वाधीनता में बाधक है?

(A)केंद्रीकरण

(B) विकेंद्रीकरण

(C)निजीकरण

(D)राष्ट्रीयकरण

उत्तर- (A)

  1. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है

(A) आलोचना के अधिकार पर

(B)  एकत्र होने के अधिकार पर

(C) निजी स्वतंत्रता के अधिकार पर

(D) सम्पत्ति के अधिकार पर

उत्तर-  (C)

  1. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी को______ में स्थापित किया गया था।

(A) 1835

(B) 1885

(C) 1925

(D) 1964

उत्तर-  (C) 1136. कौन सा देश एक दलीय प्रणाली अपना रहा है?

(A)मंगोलिया

(B)स्पेन

(C) चिली

(D) चीन

उत्तर-  (D)

  1. लोकपाल का विचार लिया गया है

(A) ब्रिटेन से

(B)  अमेरिका से

(C) स्कैन्डिनेवियाई देशों से

(D) फ्रांस

उत्तर-  (C)

  1. स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रणाली लोकतंत्र के वास्तविक आधार के ही विपरीत जाती है ?

(A) दलीय (पार्टी) प्रणाली

(B)  संसदीय प्रणाली

(C) जाति व्यवस्था

(D) आर्थिक प्रणाली (अर्थव्यवस्था)

उत्तर-  (C)

  1. कोई राज्य निम्नलिखित में से किसके बिना अस्तित्व में (विद्यामान) नहीं रह सकता?

(A) लोकतांत्रिक सरकार

(B) संसदीय सरकार

(C) राष्ट्रपति की सरकार

(D) किसी भी प्रकार की सरकार

उत्तर-  (D)

  1. पद्म, रत्न और अन्य उच्चतम सम्मानार्थ पुरस्कारों की पुरस्कार समितियों की जूरी का प्रधान (अध्यक्ष) कौन होगा?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B)  भारत के उप-राष्ट्रपति

(C) गृह मंत्री

(D) भारत के प्रधान मंत्री

उत्तर-  (D)

  1. भारतीय संविधान केवल सरकार के लोकतांत्रिक रूप की ही कल्पना (विचार) नहीं करता बल्कि एक लोकतांत्रिक समाज की भी कल्पना करता है, क्योंकि यह इसकी विचारधारा से ओतप्रोत है (i) न्याय (ii) स्वतंत्रता (iii)समानता (iv)भाईचारा कौन-सा कोड सही उत्तर है?

(A) (i) और (ii)

(B)  (ii) और (iii)

(C) (i) और (iii)

(D) (i), (ii), (iii) और (iv)

उत्तर-  (D)

  1. सरकार की निम्नलिखित प्रणालियों में से किसमें द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण है?

(A) संघीय प्रणाली

(B)  एकात्मक प्रणाली

(C) संसदीय प्रणाली

(D) राष्ट्रपति प्रणाली

उत्तर- (A)

  1. किसी कल्याण राज्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है

(A) निजी संपत्ति को परिरक्षित रखना

(B)  जनता के धर्म का संवर्धन

(C) शोषण पर नियंत्रण

(D) मूल अधिकारों के अतिक्रमण को रोकना

उत्तर-  (D)

  1. भारत में पृथक राज्य आंदोलनों का मुख्य कारण है:

(A) बढ़ते क्षेत्रीय असंतुलन

(B)  जन राजनीतिक चेतना

(C) सामाजिक असमाताएँ

(D) क्षेत्रीयता (प्रादेशिकता)

उत्तर- (A) 1145. समाजवाद क्या प्राप्त करने में सफल रहता है?

(A) लोगों के जीवन का उच्च स्तर

(B)  समाज में आय का समान वितरण

(C) समाज में उच्च वैयक्तिक कल्याण (D) समाज में अधिकतम सामाजिक कल्याण

उत्तर- (A)

  1. जब एक या अधिक राज्य विधान सभाएँ भंग हो गई हों तो क्या भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव आयोजित करना अनुमेय (उचित) है?

(A) जी हाँ, चुनाव किया जा सकता है

(B)  जी नहीं, चुनाव करना संभव नहीं है

(C) संसद से अनुमति लेना आवश्यक है

(D) भारत के निर्वाचन आयोग की अनुमति से चुनाव किया जा सकता है

उत्तर-  (A)

  1. ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है’, यह निम्नलिखित में से किस वाक्यांश में व्यक्त है?

(A) सामाजिक न्याय

(B) व्यक्तियों की मर्यादा

(C) स्थिति की समानता

(D) आस्था और पूजा की स्वतंत्रता

उत्तर-  (D)

  1. “लोकतांत्रिक केंद्रीकरण” किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता है?

(A) साम्यवादी राज्य

(B) लोकतांत्रिक राज्य

(C) सर्वसत्तात्मक राज्य

(D) समाजवादी राज्य

उत्तर-  (A)

  1. तेरहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) सी. रंगराजन

(B)  डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन

(C) डॉ. राजा चेलैया

(D) डॉ. विजय केलकर

उत्तर-  (D)

  1. मंडल आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है?

(A)अन्य पिछड़े वर्गों से

(B) अनुसूचित जनजातियों से

(C) अल्पसंख्यकों से

(D) अनुसूचित जातियों से

उत्तर- (A)

  1. भारत में लोकपाल विधेयक के बनने में मुख्य भूमिका किसने निभाई ?

(A) बिपिन हजारिका

(B)  अन्ना हजारे

(C) बाबा आम्टे

(D) मेघा पाटेकर

उत्तर- (B)

  1. आमतौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच यहाँ पर बड़ा अंतर देखा जाता है

(A) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप

(B)  फासीवादी प्रकार की सरकार

(C) सरकार का संसदीय स्वरूप

(D) सरकार का समाजवादी प्रकार

उत्तर-  (D)

  1. ‘छाया-मंत्रिमंडल’ किसकी प्रशासनिक व्यवस्था की विशिष्टता है?

(A) ब्रिटेन

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) फ्रांस

(D)जापान

उत्तर-  (A)

  1. राजनीतिक स्वतंत्रता का अर्थ है

(A) सरकार के ऊपर जनता का नियंत्रण

(B)  लोगों की मुक्त राजनीतिक गतिविधियाँ

(C) राजनीति और लोकतंत्र के बीच सहयोग

(D) मतदाता अपनी सरकार बना सकते हैं और उसे अपदस्थ कर सकते हैं

उत्तर- (B)

  1. सबसे प्राचीन विधि संप्रदाय क्या है?

(A) दार्शनिक संप्रदाय

(B)  ऐतिहासिक संप्रदाय

(C) विश्लेषणात्मक संप्रदाय

(D) समाजवादी संप्रदाय

उत्तर-  (A)

  1. भारतीय राष्ट्र गान के पूरे पाठान्तर को बजाने (गाने) में लगने वाला समय (सेकेण्डों में) कितना है?

(A) 60

(B)  52

(C) 55

(D) 57

उत्तर- (B)

  1. नौकरशाही का शाब्दिक अर्थ किसके द्वारा सरकार की व्यवस्था से है ?

(A) निर्वाचित प्रतिनिधि

(B)  नामित प्रतिनिधि

(C) कर्मचारी

(D) जमींदार वर्ग

उत्तर-  (C)

  1. लोकतंत्रीय समाजवाद का लक्ष्य है

(A) शांतिपूर्ण तरीेकों से समाजवाद लाना

(B)  हिंसक और शांतिपूर्ण तरीकों से समाजवाद लाना

(C) हिंसक तरीकों से समाजवाद लाना

(D) लोकतंत्रीय तरीकों से समाजवाद लाना

उत्तर-  (D)

  1. जनमत है

(A) बहुमत की राय

(B)  राजनीतिक मामलों पर जनता की राय

(C) देश के नागरिकों की राय

(D) संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए उचित तर्क पर आधारित राय

उत्तर-  (A)

  1. राष्ट्रीय प्रतीकों के संबंध में नीचे दिये गये कथनों में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) भारत के राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और लम्बाई का अनुपात 2 : 3 होता है।

(B)  राष्ट्रीय झण्डे के चक्र में अरों की संख्या 24 होती है।

(C) राष्ट्रीय प्रतीक लौरिया नन्दनगढ़ के सिंह-शीर्ष से लिया गया है।

(D) राष्ट्रीय धुन बजाने की पूर्ण आधिकारिक अवधि 52 सेकण्ड है।

उत्तर-  (C)

  1. कौन-सी समिति आपराधिक-राजनीतिज्ञ नौकरशाही सम्बन्ध पर स्थापित की गई थी ?

(A) वोहरा समिति

(B)  इन्द्रजीत गुप्ता समिति

(C) तारकुण्डे समिति

(D) सन्थानम समिति

उत्तर- (A)

  1. राज्य के विषय में फासीवाद क्या है ?

(A) राज्य व्यक्तिवाद के सम्बन्धित धारणा को बढ़ाता है।

(B) नेशन स्टेट एक प्रकार से अविवाद्यय प्रभुत्य है।

(C) राज्य एक प्रकार से कुछ लोगों के हाथ शोषण सम्बन्धित औजार है।

(D) राज्य राजा के नियंत्रण में रहता है।

उत्तर- (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन सी राज्य पार्टी है ?

(A) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

(B) भारतीय जनता पार्टी

(C) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्सवादी)

(D) बहुजन समाज पार्टी

उत्तर-  (*)

  1. पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन हैं ?

(A) सुचेता कृपलानी

(B)  महबूबा मुफ्ती

(C) द्रौपदी मुर्मू

(D) राजिंदर कौर भट्‌टल

उत्तर-  (D)

  1. लोकतंत्र ऐसी सरकार है जिसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी होती है, यह किसका मत था?

(A) जियोवन्स

(B) सीले

(C) प्लूटो

(D) अब्राहम लिंकन

उत्तर- (B)

  1. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(A)वह भारत का एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश होना चाहिए।

(B)  वह एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश होना चाहिए

(C) वह उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त/सेवारत मुख्य न्यायाधीश होना चाहिए

(D) उसने मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में अनुभव का प्रदर्शन किया हो

उत्तर- (A)

  1. स्वतन्त्र भारत का पहला “वित्त मंत्री” कौन था ?

(A) आर. के. शणमुगम्‌ चेट्‌टी

(B) लियाकत अली खान

(C) जॉन मथाई

(D) सत्य नारायण सिन्हा

उत्तर-  (A)

  1. नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ?

(A) डॉ. बिबेक देबराय

(B)  डॉ. वी.के. सारस्वत

(C) डॉ अरविंद पनगढ़िया

(D) अरुण जेटली

उत्तर-  (C)

  1. भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक चिंताओं के लिए सुरक्षा और संरक्षा प्रदान करने के लिए किस निकाय को स्थापित किया गया?

(A) भारतीय विधि आयोग

(B) राष्ट्रीय अनुसूची जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग

(C) भाषाई अल्पसंख्यकों हेतु विशेष अधिकारी

(D) केन्द्रीय सतर्कता आयोग

उत्तर- (B)

  1. किसी विधेयक पर निम्नलिखित में से किसके लिए जनमत की आवश्यकता होती है?

(A) जनमत संग्रह

(B) मत संग्रह

(C) प्रत्याह्वान

(D) पहल

उत्तर- (B)

  1. नीति आयोग है एक:

(A) सांविधिक निकाय

(B) विचारक-मंडल

(C) गैर-सरकारी संगठन(एन.जी.ओ.)

(D) सांविधानिक निकाय

उत्तर- (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा गठबंधन सरकार के बारे में सही है ?

(A) विभिन्न स्तरों पर सत्ता की साझेदारी

(B)  विभिन्न सामाजिक समूहों के बीच सत्ता की साझेदारी

(C) दो या अधिक दलों के बीच सत्ता की साझेदारी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (C)

  1. _____ शासन का एक रूप है जिसमें जनता शासकों का चुनाव करती है।

(A) निरंकुश

(B)  राजतंत्रवादी

(C) लोकतांत्रिक

(D) अधिकारवादी

उत्तर-  (C)

  1. ‘दल-बदल’ से क्या अभिप्राय है ?

(A) चुनाव जीतने के पश्चात दल बदलना

(B)  चुनाव जीतने से पूर्व दल बदलना

(C) चुनाव हारने के पश्चात दल बदलना

(D) चुनाव हारने से पूर्व दल बदलना

उत्तर-  (A)

  1. किस प्रकार की सरकार निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनावों पर आधारित होती है जिसमें तत्कालीन सत्ताधारियों के हारने का निष्पक्ष उचित अवसर हो?

(A) लोकतांत्रिक

(B)  निरंकुश

(C) राजतंत्रवादी

(D)अधिकारवादी

उत्तर- (A)

  1. ________तख्तापलट है।

(A) अचानक किसी सरकार को गैर कानूनी ढंग से उखाड़ फेंकना

(B)  सेना द्वारा प्रशासन तथा न्यायपालिका को अपने नियंत्रण में लेने के बाद लागू कायदे कानून

(C) किसी अन्य शासन व्यवस्था के राजनैतिक नियंत्रण में रहने वाला क्षेत्र

(D) सभी विकल्प सही हैं

उत्तर-  (A)

  1. ‘प्रजातंत्र लोगों का, लोगों के लिए तथा लोगों के द्वारा बनायी गयी सरकार हैं, निम्नलिखित में से किसने कहा था ?

(A) अरस्तू

(B) प्लेटो

(C) अब्राहम लिंकन

(D) जॉर्ज बुश

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन लोक कल्याणकारी हितसमूह को सबसे सही दर्शाता है?

(A) किसी विशेष वर्ग या समूह के हितों को बढ़ावा देने वाला संगठन

(B) जन सामान्य के हितों को बढ़ावा देने वाला संगठन

(C) किसी सामाजिक समस्या के समाधान के लिए चलाया गया एक संघर्ष

(D) ऐसे संगठन जो राजनीतिक सत्ता पाने की गरज से लोगों को संगठित करता है

उत्तर- (B)

  1. ________सरकार दूसरों से बेहतर है क्योंकि इसमें हमें अपनी गलती ठीक करने का अवसर भी मिलता है।

(A) लोकतांत्रिक

(B) राजतंत्रवादी

(C) अधिकारवादी

(D) निरंकुश

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से किस देश के पास लिखित संविधान नहीं है?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B)  ऑस्ट्रेलिया

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) बांग्लादेश

उत्तर- (A)

  1. _____ सरकार में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के पास ही होनी चाहिए।

(A) अधिकारवादी

(B)  निरंकुश

(C) राजतंत्रवादी

(D)लोकतांत्रिक

उत्तर-  (D)

  1. __________ सरकार में हर वयस्क नागरिक का एक मत होना चाहिए तथा हर मत का एक समान मूल्य होना चाहिए।

(A) लोकतांत्रिक

(B)  निरंकुश

(C) राजतंत्रवादी

(D) अधिकारवादी

उत्तर- (A)

  1. निम्नलिखित में से किस देश के पास प्रलेखित संविधान नहीं है?

(A) भारत

(B)  पाकिस्तान

(C) अमेरिका

(D) ब्रिटेन

उत्तर-  (D)

  1. संविधान की संकल्पना का उद्‌भव सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किस देश में हुआ?

(A) इटली

(B)  चीन

(C) ब्रिटेन

(D) फ्रांस

उत्तर-  (C)

  1. किस प्रकार की सरकार में लोगों को अपने स्वयं के शासकों को चुनने की अनुमति होती है?

(A) एकतंत्रीय

(B)  लोकतंत्रीय

(C) कुलीनतंत्रीय

(D) धनिकतंत्रीय

उत्तर- (B)

  1. प्रभुसत्ता के बहुलवादी सिद्धांत में निम्न- लिखित में किस पर बल दिया जाता है?

(A) संघ

(B) राजा

(C) राज्य

(D) सरकार

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा मशीनरी का एक हिस्सा है जो औद्योगिक विवादों का निपटारा करता है?

(A) श्रम कोर्ट

(B)  औद्योगिक ट्रिब्यूनल

(C) कार्य समिति

(D) सभी विकल्प सही हैं

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सुशासन की विशेषता नहीं है?

(A) जवाबदेही(B)  पारदर्शिता

(C) लाल फीताशाही

(D) कानून का नियम

उत्तर-  (C)

  1. मानव अधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा के तहत निम्न में से कौन मानव अधिकार है?

(A) शिक्षा का अधिकार

(B)  भोजन का अधिकार

(C) सार्वजनिक सेवाओं तक समान पहुँच का अधिकार

(D) सभी विकल्प सही हैं।

उत्तर-  (D)

  1. भारत सरकार की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?

(A) 1 अप्रैल, 1942

(B)  6 अप्रैल, 1948

(C) 30 अप्रैल, 1956

(D) 1 जनवरी, 1951

उत्तर- (B)

  1. ‘‘मिथकों और कहावतों के रूप में प्रशासन के सिद्धान्तों’’ को किसने अस्वीकार किया है?

(A) एफ. डब्ल्यू. रिग्स

(B)ड्‌वाइट वाल्डो

(C) हर्बर्ट साइमन

(D)प्रुैंक मेरिनी

उत्तर-  (C)

  1. ‘‘राज्य हर जगह है: यह शायद ही कोई अन्तराल छोड़ता है’’, यह कथन किस धारणा की व्याख्या करता है?

(A) कल्याणकारी राज्य

(B) पुलिस राज्य

(C) लोकतांत्रिक राज्य

(D) कम्युनिस्ट राज्य

उत्तर- (A)

  1. इनमें से कौन सा एक राज्य का अनिवार्य कार्य नहीं है?

(A) बाह्य आक्रमणों से रक्षा करना

(B)  मुद्रा का प्रबंध करना

(C) मनोरंजन की व्यवस्था करना

(D) कर संग्रह करना

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किस देश में जनहित याचिका की अवधारणा उत्पन्न हुई?

(A) इंग्लैंड

(B) अमेरिका

(C) रूस

(D) चीन

उत्तर- (B)

  1. दूसरे प्रशासनिक आयोग के किस प्रतिवेदन में भारत में ‘‘नागरिक-केन्द्रित प्रशासन’’ की पहचान सुशासन की बाधाओं के रूप में की गई है?

(A) 6वाँ प्रतिवेदन

(B)  8वाँ प्रतिवेदन

(C) 10वाँ प्रतिवेदन

(D) 12वाँ प्रतिवेदन

उत्तर-  (D)

  1. संविधान क्या है

(a) देश के कानूनों का संग्रह 

(b) देश के शासन-प्रबंध से संबद्ध नियमों का एक दस्तावेज

 (c) देश की स्वतंत्रता से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रपत्रों का संग्रह

 (d) देश के नियमों का एक दस्तावेज

Answer – b

  1.   भारत के संविधान की रचना की पृष्ठभूमि में मूल कारण क्या था?

(a) अंग्रेजों का अत्याचार

(b) राजाओं की स्वार्थपरता

(c) भारत पर अंग्रेजों का उत्पीड़क शासन एवं स्वतंत्रता की चाह

 (d) राजाओं और रियासतों में आपसी फूट

Answer – c 

  1.   भारत में अंग्रेज क्यों आए थे

(a) भारतीयों पर शासन करने

 (b) संस्कृति का अध्ययन करने

 (c) साहित्य का अध्ययन करने

 (d) व्यापार करने

Answer – d

  1.   भारत में व्यापार के लिए आनेवाली ब्रिटिश कंपनी का क्या नाम था?

(a) ईस्ट-वेस्ट बिजनेस कंपनी 

(b) इंडियन ऑर्डिनेंस कंपनी

(c) ब्रिटिश कॉमनवेल्थ कंपनी 

(d) ईस्ट इंडिया कंपनी

Answer – d

  1.   ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

(a) सन् 1600 में

(b) सन् 1595 में

(c) सन् 1598 में 

(d) सन् 1599 में

Answer- d

Leave a Comment