Indian Polity & Constitution MCQ GK Question Answer | भारतीय राजव्यवस्था & संविधान सामान्य ज्ञान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

POLITY GK : CONSTITUTION Question Answer| Indian polity GK IN Hindi | IAS, UPS, PSC, SSC, CGL, Police, CPO, MTS GD

Indian Constitution and Polity Practice Set

polity gk for ssc,polity gk,indian polity gk,polity,gk,polity parliament,polity constitution of india,polity constitution,polity gk in hindi,ssc cgl polity questions, ssc cgl polity lecture in hindi ,ssc,ssc cgl,ssc cpo,cpo,ssc gd,,india gk in english,ssc cgl gk syllabus,ssc gk in hindi,ssc gd gk in hindi,ssc cpo syllabus,syllabus,mts,gd,constitution gk in hindi

Polity MCQ GK Practice Set 1 – Click Here

Polity MCQ GK Practice Set 2 – Click Here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

Polity MCQ Quiz – Objective Question with Answer

POLITY GK IN HINDI

Polity MCQ in Hindi

1. भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है ?

(a) सोलह भागों में

(b) बाइस भागों में

(c) चौबीस भागों में

(d) पच्चीस भागों में

2. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?

(a) नागरिकता – संविधान का भाग II

(b) मौलिक अधिकार – संविधान का भाग III

(c) मौलिक कर्तव्य – संविधान का भाग VIA

(d) राज्य – संविधन का भाग VI

3. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है ?

(a) भाग 11 और अध्याय 1

(b) भाग 11 और अध्याय 2

(c) भाग 12 और अध्याय 1

 (d) भाग 12 और अध्याय

4. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं ?

(a) IX

(b) VI

(c) II

 (d) IV

5. भारतीय संविधान का भाग 16 संबंधित है :

(a) प्रशासनिक अधिकरण से

 (b) अखिल भारतीय सेवाओं से

(c) वित्त अयोग से

(d) कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंधों से

6.  भारतीय संविधान में है

 (a) 300 अनुच्छेद

 (b) 350 अनुच्छेद

(c) 400से अधिक अनुच्छेद

 (d) 500

7. अनुच्छेद वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?

 (a) 390 अनुच्छेद और 5 अनुसूचियां

 (b) 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां

 (c) 395 अनुच्छेद और 10 अनुसूचियां

 (d) 444 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां

8. “राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक जो कर लगता है, विध यिका में नहीं रखा जा सकता” यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ?

 (a) अनुच्छेद 117

 (b) अनुच्छेद 266

(c) अनुच्छेद 306

 (d) अनुच्छेद 307

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है ?

 (a) अनुच्छेद 310

(b) अनुच्छेद 311

 (c) अनुच्छेद 312

 (d) अनुच्छेद 313

13. भारतीय संविधान में कुल अनुसूचियां हैं

 (a) 12

 (b) 16

 (c) 8

(d) 10

14. भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन-सी एक राज्यों के नामों की सूची तथा उनके राज्य क्षेत्रों का ब्योरा देती है ?

 (a) पहली

 (b) दूसरी

 (c) तीसरी सूची-I

 (d) चौथी

 15. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान भारत के संविधान में नौवीं अनुसूची को पुर:स्थपित किया गया था ?

 (a) जवाहरलाल नेहरू

 (b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) इंदिरा गांधी

 (d) मोरारजी देसाई

  16. भारत के संविधान के अंतर्गत आर्थिक योजना का विषय है

(a) राज्य सूची में

(b) संघ सूची में

 (c) समवर्ती सूची में

 (d) किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं

 17. भारतीय संविधान के किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानूनों को रखा गया है ?

(a) छठी अनुसूची में

(b) नौवीं अनुसूची में

(c) दसवीं अनुसूची में

 (d) उपरोक्त में से किसी में नहीं

 18. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?

 (a) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक, गणतंत्र

 (b) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक, गणतंत्र

 (c) एक सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणतंत्र

 (d) इनमें से कोई नहीं

 19. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया ?

(a) 42वां संशोधन

(b) 44वां संशोधन

(c) 46वां संशोधन

(d) 74वां संशोधन

 20. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?

 (a) मूल अधिकार

 (b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

 (c) उद्देशिका

 (d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

21.  निम्नलिखित विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?

 (a) बेरुबारी विवाद

 (b) ए. के. गोपालन विवाद

(c) प्रियी पर्स विवाद

 (d) केशवानंद भारती विवाद

 22. भारत के संविधान की उद्देशिका

 (a) संविधान का भाग है, किंतु कोई विधिक प्रभाव नहीं रखती

 (b) संविधान का भाग नहीं है और कोई विधिक प्रभाव भी नहीं रखती

(c) संविधान का भाग है और वैसा ही विधिक प्रभाव रखती है, जैसा कि उसका कोई अन्य भाग 

(d) संविधान का भाग है, किंतु उसके अन्य भागों से स्वतंत्र होकर उसका कोई विधिक प्रभाव नहीं है

23. ‘कल्याणकारी राज्य’ (Welfare State) का उद्देश्य है

 (a) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना

(b) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना

 (c) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

24. भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन है?

(a) जनता

(b) संविधान

 (c) संसद

 (d) राष्ट्रपति

 25. अध्यक्षात्मक (Presidential) शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?

(a) युगोस्लाविया

 (b) मिस्र

 (c) स्विट्जरलैंड

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका  

26. ‘भारत एक गणतंत्र है’ इसका अर्थ है

 (a) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है।

 (b) भारत में संसदीय शासन नहीं है।

 (c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है।

 (d) भारत राज्यों का संघ है।

 27. भारत में ‘दल विहीन प्रजातंत्र’ किसने प्रस्तावित किया?

(a) एस.ए. डांगे

(b) राम मनोहर लोहिया

(c) महात्मा गांधी

(d) जय प्रकाश नारायण

 28. किस वर्ष में ‘जन गण मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया ?

 (a) 1948 में

(b) 1949 में

(c) 1950 में

(d) 1951 में

 29. भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न कब से अंगीकृत (Adopt) किया गया था ?

 (a) 15 अगस्त, 1948

 (b) 2 अक्टूबर, 1947

 (c) 26 जनवरी, 1948

 (d) 26 जनवरी, 1950

 30. ‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’ में चक्र किसका प्रतीक है ?

 (a) स्वतंत्रता का

(b) न्याय का

(c) समानता का

 (d) भाई चारे का 

 31. राष्ट्रीय पंचांग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

 1. भारतीय राष्ट्रीय पंचांग विक्रम संवत् पर आधारित है।

 2. राष्ट्रीय पंचांग को 26 जनवरी, 1950 से अपनाय गया है।

 (a) केवल 1

 (b) केवल2

(c) 1 और 2 दोनों

 (d) न तो 1 और न ही 2

 32. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है ?

(a) भारत तथा इंडिया

(b) केवल भारत

(c) हिंदुस्तान तथा इंडिया

 (d) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया

 33. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार, भारत है

(a) राज्यों का समूह

 (b) राज्यों का फेडरेशन

 (c) राज्यों का कन्फेडरेशन

(d) राज्यों का यूनियन संविधान के

34.  निम्नांकित में से किस प्रावधान के अंतर्गत भारीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है ?

(a) अनुच्छेद 1

(b) अनुच्छेद 2

(c) अनुच्छेद 3

 (d) अनुच्छेद 4

(e) अनुच्छेद 5

35.  भारतीय संघ के अंतर्गत किसी राज्य को मिलाने का अधिकार किसे

(a) भारत के राष्ट्रपति को

 (b) प्रधानमंत्री को

(c) संसद को

 (d) सर्वोच्च न्यायालय को

36. एक न या राज्य बनाने में संवैधानिक संशोधन के लिए कैसा बहुमत चाहिए?

(a) साधारण

(b) दो-तिहाई

(c) तीन-चौथाई

(d) दो-तिहाई एवं आधे राज्यों का अनुसमर्थन

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

37. राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?

 (a) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य

 (b) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य

 (c) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य

(d) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य 

38. भारत में कितने संघशासित प्रदेश हैं?

 (a) 6

(b) 7

 (c) 8

(d) 9

39. किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया?

 (a) 67वां

 (b) 69वां

 (c) 68वां

 (d) 70वां

 40. सिक्किम भारत का एक राज्य बनाया गया था

 (a) 30वें संशोधन के अंतर्गत

 (b) 32वें संशोधन के अंतर्गत

 (c) 35वें संशोधन के अंतर्गत

 (d) 42वें संशोधन के अंतर्गत

 41. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है?

 (a) राजस्थान

 (b) आंध्र प्रदेश

 (c) मध्य प्रदेश

 (d) कर्नाटक

42. भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?

(a) भाग I

(b) भाग II

(c) भाग VII

(d) भाग IX

43. भारतीय संविधान निम्न में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?

(a) दोहरी नागरिकता

(b) एकल नागरिकता

(c) उपरोक्त दोनों

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

 44. निम्न में से कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?

 (a) चुनाव आयोग

 (b) राष्ट्रपति

 (c) संसद एवं राज्यों की विधानसभाएं सम्मिलित रूप से

 (d) संसद

45. नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?

 (a) 5 वर्ष

 (b) 3 वर्ष

(c) 7 वर्ष

 (d) 9 वर्ष

(e) 10 वर्ष

46. “मौलिक अधिकार’ क्या हैं?

 (a) वाद योग्य

 (b) अ-वाद योग्य

 (c) लचीले

 (d) कठोर

47. अधिकारों को मूल अधिकार कहा जाता है, क्योंकि

 i. यह संविधान में उल्लिखित होता है

 ii. यह प्रजातांत्रिक होता है

 iii. यह लोककल्याणकारी होता है

 iv. यह व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होता है

 v. संसद इसके विरुद्ध कानून नहीं बना सकती

(a) i ii iii

 (b) i iii v

 (c) i iv v

 (d) ii iii v

 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 48. मौलिक अधिकार

 (a) कभी भी निलंबित नहीं किए जा सकते।

(b) प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं।

(c) राष्ट्रपति की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं।

 (d) आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं। 

49. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद/राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?

 (a) अनुच्छेद 13

 (b) अनुच्छेद 32

(c) अनुच्छेद 245

(d) अनुच्छेद 326

50 . संविधान के किस अनुच्छेद में कानून का समान संरक्षण’ प्रावधानित

 (a) अनुच्छेद 12

 (b) अनुच्छेद 13

 (c) अनुच्छेद 14

 (d) अनुच्छेद 15

51. “मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन’ 1951 के मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?

 (a) विधि के समक्ष समानता का अधिकार

 (b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार

(c) अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार

(d) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

52. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन-सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रत्याभूति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 15

 (b) अनुच्छेद 16(1) और 16(2)

 (c) अनुच्छेद 16(3)

 (d) अनुच्छेद 16(3), (4) तथा (5)

53. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है? ।

 (a) अनुच्छेद 14

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 16

 (d) अनुच्छेद 17

 54. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?

 (a) अनुच्छेद 20

(b) अनुच्छेद 19

 (c) अनुच्छेद 18

 (d) अनुच्छेद 17

 55. भारतीय संविधान में ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, जो हैं

(a) अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22 तक

(b) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 19 तक

(c) अनुच्छेद 17 से अनुच्छेद 20 तक

 (d) अनुच्छेद 18 से अनुच्छेद 21 तक

 56. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?

 (a) अनु. 16

(b) अनु. 19

 (c) अनु. 22

 (d) अनु. 31

 57. उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था अनुसार, निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झंडे के फहराना ……… के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।

(a) संविधान का अनुच्छेद 14

(b) संविधान का अनुच्छेद 19

 (c) संविधान का अनुच्छेद 21

 (d) संविधान का अनुच्छेद 25

 (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

58. भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया?

(a) 1 अप्रैल, 2010

 (b) 1 अगस्त, 2010

 (c) 1 अक्टूबर, 2010

 (d) 1 दिसंबर, 2010

59. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध मौलिक अधिकार से संबंधित है?

 (a) अनुच्छेद 17

 (b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 23

(d) अनुच्छेद 24

60. किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान है?

 (a) अनुच्छेद 20 (3) में

(b) अनुच्छेद 21 में

(c) अनुच्छेद 22 में

 (d) अनुच्छेद 74 में बंदी बनाए गए

61.  व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?

 (a) अनु. 15

 (b) अनु. 17

 (c) अनु. 21

 (d) अनु. 22

 62. संविधान के अनुच्छेद 26 में धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता पर क्या प्रतिबंध लगाया गया है?

 (i) लोक व्यवस्था

(ii) राष्ट्रीय सुरक्षा

(iii) शिक्षा

 (iv) सदाचार

(v) स्वास्थ्य

 (vi) धर्मनिरपेक्षता

(a) (i), (ii), (iii)

 (b) (ii), (iii), (v)

(c) (ii), (iv), (vi)

 (d) (i), (iv), (v)

63. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?

 (a) अनुच्छेद 19

 (b) अनुच्छेद 26

(c) अनुच्छेद 29

 (d) अनुच्छेद 30

 64. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसे मूल अधिकारों का संरक्षक समझा जाता है?

 (a) संसद को

(b) राष्ट्रपति को

 (c) न्यायपालिका को

(d) प्रधानमंत्री को

65. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का उच्चतम न्यायालय नागरिकों के मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए विभिन्न ‘रिट’ जारी करने का अधिकार रखता है?

(a) अनुच्छेद 32

(b) अनुच्छेद 33

 (c) अनुच्छेद 132

 (d) अनुच्छेद 226

 66. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण ‘टू हैव दि बॉडी ऑफ’

(b) परमादेश ‘वी कमाण्ड’

 (c) प्रतिषेध ‘टू बी सर्टिफाइड’

 (d) अधिकार पृच्छा ‘बाई व्हाट अथॉरिटी’

67. निम्नलिखित में से किस वाद ने भारतीय संविधान के मूल संरचना के सिद्धांत की रूपरेखा प्रतिपादित की ?

(a) गोपालन बनाम मद्रास राज्य

(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य

(c) केशवानं भारतीय बनाम केरल राज्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 68. संपत्ति का अधिकार एक –

(a) मौलिक अधिकार है

(b) नैसर्गिक अधिकार है

 (c) वैधानिक अधिकार है

 (d) कानूनी अधिकार

69. निम्नलिखित में से किसके द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार का लोप किया गया?

 (a) संविधान (चालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

 (b) संविधान (बयालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

(c) संविधान (चौवालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

(d) संविधान (छियालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

70. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है?

 (a) विधि के समान संरक्षण का अधिकार

 (b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार

 (c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

 (d) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार

71.  भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता

(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का

(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का

(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का

(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का

72. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है

(a) राजनैतिक प्रजातंत्र के स्थापित करना

 (b) सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना

 (c) गांधीवादी प्रजातंत्र को स्थापित करना

(d) सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना

73. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक

 (a) मौलिक अधिकार है।

(b) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का अंग है।

(c) मौलिक कर्तव्य है।

(d) आर्थिक अधिकार है।

 74. भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्तव्य

 (c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत

 (d) चुनाव आयोग अधिनियम

75. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

 (a) अनुच्छेद 39A – समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता

 (b) अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों का संगठन

 (c) अनुच्छेद 44 समान नागरिक संहिता

 (d) अनुच्छेद 48 न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण

76. भारत में, न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण, किससे व्यादेशित है?

 (a) संविधान की उद्देशिक द्वारा

 (b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व द्वारा

 (c) सातवीं अनुसूची द्वारा

 (d) परंपरागत व्यवहार द्वारा

77.  भारतीय संविधान का कौन-सा भाग अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता है?

 (a) मौलिक अधिकार

 (b) मौलिक कर्तव्य

 (c) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांत

 (d) संविधान की प्रस्तावना निम्नलिखित में से

78.  भारत के संविधान के किसमें ‘पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा के प्रावधान पाए जाते हैं?

 (a) केवल राज्य के नीति निदेशक तत्वों में

(b) केवल मूल कर्तव्यों में

(c) (a) और (b) दोनो

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

79. ‘राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है, जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।’ किसने कहा था?

(a) बी. आर. अम्बेडकर ने

(b) के.एम. मुंशी ने

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने

 (d) के.टी. शाह ने

80. निम्न में से किस एक कमेटी/आयोग ने संविधान में मूल कर्तव्यों को सम्मिलित करने हेतु संस्तुति की थी?

 (a) स्वर्ण सिंह कमेटी

 (b) अशोक मेहता कमेटी

(c) बलराम जाखड़ कमेटी

 (d) सरकारिया आयोग

81. किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों को शामिल किया गया?

(a) 42वां

(b) 56 वां संशोधन

(c) 73 वां संशोधन 

(d) 98 वां संशोधन

 82. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?

 (a) 32वें संशोधन अधिनियम

 (b) 42वें संविधान संशोधन

 (c) 15वें संशोधन अधिनियम

(d) 46वें संविधान संशोधन

83. निम्न में से किस एक का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्तव्य

(a) ग्राम पंचायत

(b) राष्ट्रीय ध्वज

(c) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति

(d) वन्य प्राणी

 84. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?

(a) नौ

(b) ग्यारह

 (c) बारह

 (d) बीस

 85. निम्नांकित में से कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?

(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) भारत का प्रधानमंत्री

(c) मंत्रिमंडल

(d) राजनीतिक प्रमुख मंत्रिपरिषद सहित

86. भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं

 (a) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा

 (b) मंत्रियों के द्वारा

 (c) प्रधानमंत्री के द्वारा

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

 87. भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियां निहित हैं

 (a) प्रधानमंत्री में

 (b) मंत्रिपरिषद में

 (c) राष्ट्रपति में

(d) संसद में

88. भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं

 (a) दिल्ली तथा चंडीगढ़

(b) दिल्ली तथा पुडुचेरी

 (c) दिल्ली तथा दमन एवं दीव

(d) चंडीगढ़ तथा पुडुचेरी

89. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव मंडल’ में कौन-कौन सम्मिलित होते

 (a) राज्य सभा के सभी निर्वाचित सदस्य

(b) लोक सभा के सभी निर्वाचित सदस्य

(c) राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य

 (d) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य एवं विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य 

 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

 90. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि –

 (a) वह स्वयं प्रत्याशी होता है

 (b) उसे राज्य विधानमंडल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो

 (c) वह राज्य विधानमंडल में उच्च सदन का सदस्य हो

 (d) वह राज्य विधानमंडल में निम्न सदन का सदस्य हो

 91. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है?

 (a) अनुच्छेद 52

(b) अनुच्छेद 54

 (c) अनुच्छेद 55

(d) अनुच्छेद 57

 92. भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?

 (a) अनुच्छेद 53

 (b) अनुच्छेद 61

(c) अनुच्छेद 74

 (d) अनुच्छेद 13

93. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?

 (a) अनुच्छेद 39

(b) अनुच्छेद 60

(c) अनुच्छेद 61

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

94. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए

 (a) 90 दिनों में

 (b) छ: माह में

 (c) नौ माह में

 (d) एक वर्ष में

 95. यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?

 (a) प्रधानमंत्री

 (b) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश

 (c) उपराष्ट्रपति

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 96. भारतीय संसद का संयुक्त अधिवेशन निम्नलिखित में से कौन एक बुला सकता है?

 (a) राष्ट्रपति

 (b) उपराष्ट्रपति

 (c) प्रधानमंत्री

 (d) लोक सभा का अध्यक्ष

97. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?

(a) अनुच्द 63

 (b) अनुच्छेद 108

 (c) अनुच्छेद 109

 (d) अनुच्छेद 111

 98. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदत्त है?

 (a) अनुच्छेद 360

 (b) अनुच्छेद 123

 (c) अनुच्छेद 200

(d) अनुच्छेद 356

99. संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?

 (a) स्वयं राष्ट्रपति

 (b) लोक सभा अध्यक्ष

 (c) राज्य सभा के सभापति

 (d) केंद्रीय मंत्रिमंडल

100. निम्न में से कौन राष्ट्रपति होने से पूर्व भारत के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन नहीं रहा?

 (a) डॉ. एस. राधाकृष्णन

 (b) डॉ. जाकिर हुसैन

 (c) नीलम संजीव रेड्डी

(d) आर. वेंकटरमन 

101. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं

 (a) संसद के दोनों सदनों के केवल निर्वाचित सदस्य

 (b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य

 (c) राज्य सभा के और राज्य विधानसभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य

 (d) राज्य विधानसभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य

102. राज्य सभा का सभापति कौन है ?

 (a) राष्ट्रपति

 (b) उपराष्ट्रपति

 (c) प्रधानमंत्री

(d) लोक सभा के अध्यक्ष

103. उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्न में से किसके प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है ?

(a) राज्य परिषद के

(b) लोक सभा के

 (c) कैबिनेट के

(d) मंत्रिपरिषद के

 104. निम्न में से किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है, जो उसका सदस्य नहीं होता है ?

(a) लोक सभा

 (b) विधानसभा

 (c) राज्य सभा

(d) मंत्रिपरिषद

105. भारत के प्रधानमंत्री के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?

(a) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के नाममात्र का नेता है

 (b) वह संसद के प्रति उत्तरदायी नहीं है।

 (c) वह अपने मंत्रियों में से किसी को बर्खास्त नहीं कर सकता है

 (d) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद् का वास्तविक नेता है

 106. संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह

 (a) अनुच्छेद 352 में

(b) अनुच्छेद 74 में

(c) अनुच्छेद 356 में

 (d) अनुच्छेद 76 में

 107. प्रधानमंत्री को।

 (a) लोक सभा के द्वारा चुना जाता है

 (b) संसद के द्वारा चुना जाता है

 (c) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है

 (d) लोक सभा में बहुमत प्राप्त पार्टी द्वारा नामित किया जाता है

 108. मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(a) संसद के

(b) राष्ट्रपति के

 (c) लोक सभा अध्यक्ष के

 (d) लोक सभा अध्यक्ष तथा राज्य सभा के सभापति के

 109. लोक सभा में मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास’ का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम सदस्य संख्या है

 (a) 20

(b) 30

 (c) 40

(d) 50

 110. उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री

 (a) राजीव गाँधी द्वारा

 (b) विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा

 (c) नरसिम्हा राव द्वारा

 (d) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा

111. उपप्रधानमंत्री पद का सृजन

(a) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था

(b) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ

 (c) 44वें संशोधन के द्वारा हुआ

 (d) 85वें संशोधन के द्वारा हुआ

112. स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया ?

(a) 1951

 (b) 1952

 (c) 1957

 (d) 1962

113. भारत के मान्यायवादी को कैसे नियुक्त किया जाता है ?

(a) संसद द्वारा

(b) राष्ट्रपति द्वारा

(c) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा

 (d) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा

114. निम्नलिखित में से किसे संसद लेकर की संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है ?

(a) भारत के महान्यायवादी को

(b) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को

(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(d) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को

115. एक गैर-सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है

 (a) उपराष्ट्रपति

 (b) मुख्य न्यायाधीश

(c) महान्यायवादी

(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

 116. राज्यों के वित्तीय लेखों पर नियंत्रण रखता है

 (a) राज्यपाल

 (b) मुख्यमंत्री

 (c) राज्य वित्त सचिव

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 117. भारत केसी.ए.जी. (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कार्य करते

(a) नागरिक स्वतंत्रता के संरक्षक के रूप में

(b) लोक-वित्त संरक्षक के रूप में

 (c) सरकार के मुख्य विधिक सलाहकार के रूप में

 (d) उपर्युक्त सभी के संरक्षक के रूप में

118. मानव के वरीयता क्रम में निम्नलिखित में से कौन पहले आता है

 (a) UPSC का अध्यक्ष

(b) मुख्य चुनाव आयुक्त

 (c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

 (d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधी

 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

119. लोक सभा के राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती हैं ?

 (a) जनसंख्या

(b) क्षेत्रफल

 (c) गरीबी

 (d) भाषा

 120. वर्तमान लोक सभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है

 (a) 1851 की जनगणना पर

(b) 1961 की जनगणना पर

(c) 1971 की जनगणना पर

 (d) 1981 की जनगणना पर

 121. लोक सभा में सदस्यों की जो अधिकतम संख्या निर्धारित की गई है, वह है

(a) 640

(b) 645

(c) 550

(d) 555

 122. निम्नांकित राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है

(a) केरल तथा तमिलनाडु

(b) कर्नाटक तथा केरल

(c) तमिलनाडु तथा कर्नाटक

 (d) उपर्युक्त सभी

 123. भारत की राष्ट्रपति लोक सभा में दो सदस्यों को, निम्न में से किसका प्रतिनिधित्व करने के लिए मनोनीत कर सकता है ?

(a) भारतीय ईसाई

 (b) आंग्ल-भारतीय

 (c) बौद्ध

 (d) पारसी

 By: Khan Sir (मानचित्र विशेषज्ञ)

 124. लोक सभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं ?

 (a) वर्ष में एक बार

 (b) वर्ष में दो बार

 (c) वर्ष में तीन बार

(d) वर्ष में चार बार

 125. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोक सभा में भेजता है ?

 (a) बिहार

 (b) मध्य प्रदेश

 (c) पश्चिम बंगाल

 (d) उत्तर प्रदेश

126. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोक सभा में समान सीटें प्राप्त हैं ?

(a) पंजाब तथा असम

 (b) गुजरात तथा राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु

 (d) आंध्र प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल

 127. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोक सभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र है ?

 (a) कांगड़ा

 (b) लद्दाख

 (c) कच्छ

(d) भीलवाड़ा

 128. लोक सभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?

(a) 1949 में

(b) 1952 में

(c) 1950 में

 (d) 1954 में

 129. लोक सभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है ?

 (a) लोक सभा के उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा

 (b) लोक सभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा

 (c) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

130. प्रोटेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है

 (a) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना

 (b) सदस्यों को शपथ दिलाना

(c) स्थानापन्न रूप से स्पहीकर का कार्य करना, जब स्पीकर के चुनाव की संभावना न हो।

(d) केवल सदस्यों के चयन प्रमाण-पत्रों का चेक करना कि वह सही है

 131. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(a) माबलंकर

 (b) हुकुम सिंह

(c) बी. डी. जत्ती

 (d) वी. वी. गिरि

132. लोक सभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है

 (a) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा

 (b) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा

 (c) प्रधानमंत्री द्वारा

(d) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा

133. राज्य सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है ?

(a) 220

 (b) 230

 (c) 210

 (d) 250

 134. हमारे संविधान के अनुसार, राज्य सभा का कार्यकाल

 (a) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है

(b) प्रत्येक पांच वर्ष में समाप्त हो जाता है

(c) प्रत्येक छ: वर्ष में समाप्त हो जाता है

 (d) समाप्त होने का विषय नहीं है

 135. राज्य सभा के चुनाव के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु है

 (a) 25 वर्ष

(b) 30 वर्ष

 (c) 32 वर्ष

(d) 35 वर्ष

136. राज्य सभा का अध्यक्ष

 (a) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है

 (b) संसद द्वारा चयनित होता है

 (c) उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष होता है

 (d) राज्य परिषद के सदस्यों द्वारा चुना जाता है

137. राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ ?

(a) 1950 में

 (b) 1951 में

 (c) 1952 में

(d) 1953 में

 138. भारतीय संसद बनती है

(a) केवल लोक सभा से

 (b) लोक सभा और प्रधानमंत्री से

 (c) लोक सभा, राज्य सभा और प्रधानमंत्री से

 (d) लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति से

 139. बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी सांसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है ?

(a) 30 दिन

(b) 60 दिन

(c) 90 दिन

(d) 120 दिन

140. संसद राज्य सूची के विषय के संबंध में कानून बना सकती है :

 (a) राष्ट्रपति की इच्छा से

(b) यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है

 (c) किसी भी परिसिथति में

 (d) संबंधित राज्य के विधानमंडल से पूछकर

141. ‘शून्यकाल’ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है ?

 (a) भारत की

 (b) अमेरिका की

 (c) ब्रिटेन की

(d) स्विट्जरलैंड की

142. भारतीय संसद के दानों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होत

 (a) संविधान संशोधन विधेयक

 (b) धन विधेयक

 (c) साधारण विधेयक

(d) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन

 143. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है ?

 (a) अनुच्छेद 109

 (b) अनुच्छेद 110

(c) अनुच्छेद 111

(d) (b) तथा (c) दोनों

 144. अगर कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत हो जाए, तो राज्य सभा इसे अधिक-से-अधिक रोक सकती है

 (a) 6 महीने तक

(b) 4 महीने तक

 (c) 1 महीने तक

(d) 14 दिन तक

145. आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है

(a) आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व

(b) आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पश्चात

(c) वित्त विधेयक के प्रस्तुतीकरण के पश्चात

 (d) और उसका बजट के प्रस्तुतीकरण से कोई संबंध नहीं होता है

146. ‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है :

(a) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए

 (b) भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेने के लिए

 (c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने के लिए

 (d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए

147. भारत की संसद किसके/किनके द्वारा मंत्रिपरिषद के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है ?

 1. स्थगन प्रस्ताव

 2. प्रश्नकाल

 3. अनुपूरक प्रश्न नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

 (a) केवल 1

 (b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

 (d) 1, 2 और 3

148. भारतीय संसद में स्थगन प्रस्ताव लाने का क्या उद्देश्य है ?

 (a) सार्वजनिक महत्त्व के निश्चित अत्यावश्यक मुद्दे पर बहस_ करने हेतु

 (b) विपक्षी सदस्यों के मंत्रियों से सूचना प्राप्त करने हेतु

 (c) किसी अनुदान की मांग में एक निश्चित मात्रा में कटौती करने हेतु

 (d) कुछ सदस्यों के हिंसक अथवा अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही स्थगित करने हेतु

 149. प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है

 (a) दो वर्ष का

 (b) एक वर्ष का

 (c) तीन वर्ष का

(d) चार वर्ष का

150. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है ?

(a) लोक सभा का अध्यक्ष

(b) प्रधानमंत्री

 (c) राष्ट्रपति

 (d) राज्य सभा के सभापति

 151. निम्नलिखित में से किस समिति में राज्य सभा का प्रतिनिधित्व नहीं होता है ?

 (a) लोक लेखा समिति

 (b) सार्वजनिक उपक्रमों की समिति

 (c) आकलन समिति

(d) सरकार की आश्वासन समिति

 152. किस वर्ष में, ‘खाद्य निवारण अधिनियम’ प्रथम बार लागू हुआ था

(a) 1951 में

 (b) 1954 में

 (c) 1964 में

 (d) 1966 में

153. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार है

 (a) संपूर्ण भारत पर

 (b) अनुसूचित क्षेत्रों के तिवाय संपूर्ण भारत पर

(c) जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय संपूर्ण भारत पर

 (d) संघ राज्यक्षेत्र गोवा, दमन तथा दीव के सिवाय संपूर्ण भारत पर

154. निम्नलिखित युग्मों से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

(a) हिंदू विवाह अधिनियम – 1955

 (b) हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम – 1956

(c) 73वां संविधान संशोधन – शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निवासी के च नाव में महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण 

(d) सती (निरोध) अधिनियम – 1987

155. निम्न में से कौन सामाजिक अधिनियम नहीं है ?

 (a) मीसा

 (b) एंटी डॉवरी एक्ट

(c) प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स

 (d) प्रीवेन्शन ऑफ इन्मॉरल ट्रैफिक एक्ट

156. क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट सर्वप्रथम कब अधिनियमित हुआ था ?

 (a) 1952

 (b) 1924

 (c) 1871

 (d) 1911

157. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है, जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?

 (a) पृथक्करणीयता का सिद्धांत

 (b) अधिमानी स्थिति का सिद्धांत

 (c) संरक्षा विभेद का सिद्धांत

 (d) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का

 158. सूचना का अधिकार अधिनियम पारित हुआ वर्ष

(a) 2000 में

 (b) 2004 में

 (c) 2005 में

(d) 2002 में

159. सूचना का अधिकार

 (a) एक मूल अधिकार है

 (b) एक विधिक अधिकार है

 (c) दोनों (a) तथा (b)

 (d) न तो (a) और न (b)

160. किस उच्च न्यायालय ने अपने महत्त्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर. टी. आई. आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए ?

(a) कोलकाता उच्च न्यायालय

(b) बंबई उच्च न्यायालय

 (c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

 (d) मद्रास उच्च न्यायालय

 161. ‘लॉकडाउन’ के दौरान भारत सरकार के द्वारा प्रयुक्त असाधारण शक्तियों को विधिक आधार निम्नलिखित में से किस कानूनों से प्राप्त हुआ ?

1. मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017

 2. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005

3. शत्रु-संपत्ति या एनिमी प्रापर्टी एक्ट, 1968

4. एपिडमिक डिजीजेज एक्ट, 1897

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। कूट:

 (a) 1, 2 और 3

 (b) 2, 3 और 4

(c) 2 और 4

 (d) 1, 3 और 4

 162. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी

 (a) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा

(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 केअधीन

(c) भारत सरकार के अधिनियम, 1963 के अधीन

(d) भारतीय संविधान के द्वारा

163. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?

(a) 20

(b) 10

(c) 8 

(d) 25

 164. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं

(a) मुख्य न्याधीश के इच्छानुसार

 (b) राष्ट्रपति द्वारा

 (c) राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर

 (d) राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर

165. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है

(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

 (b) प्रधानमंत्री

 (c) राष्टष्ट्रपति

 (d) विधि मंत्री

166. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सि वर्ष में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम व्यवस्था को अपनाया था?

 (a) 1993

 (b) 1996

 (c) 2000

(d) 2004

 167. भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत है

 (a) संविधान

 (b) न्यायिक व्यवस्था

(c) न्यायविदों के मत

 (d) संसदीय कानून\ 

 168. न्यायिक पुनरावलोकन प्रचलित है

 (a) केवल भारत में

(b) केवल यू.के. में

 (c) केवल यू.एस.ए. में

(d) भारतीय और यू.एस.ए. दोनों में

 169. भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है ?

(a) राष्ट्रपति

 (b) संसद

(c) मंत्रिपरिषद

 (d) सवोच्च न्यायालय

 170. “मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखंगा…भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूगा…अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा…संविधान और कानून की रक्षा करूंगा।” यह शपथ ली जाती है

 (a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

 (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

 (c) संसद के सदस्य द्वारा

(d) राज्यपाल द्वारा समलैंकिता

171.  संबंधी सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय निम्नलिखित में किससे संबंधित है ?

 (a) भ.द.स. की धारा 377

(b) भारतीय संविधान की अनुच्छेद 377

(c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 277

 (d) उपरोक्त में कोई नहीं 1

72. निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है ?

(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल

 (b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

 (c) लोक सभा के अध्यक्ष

 (d) भारत के राष्ट्रपति

 173. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुच्छेद भारत में राज्य के एक राज्यपाल के रूप में एक व्यक्ति की नियुक्ति के लिए योग्यता निर्धारित करता है ?

(a) अनुच्छेद 156

(b) अनुच्छेद 157

(c) अनुच्छेद 159

(d) अनुच्छेद 160

174. राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?

 (a) प्रधानमन्त्री

 (b) राष्ट्रपति

(c) विधानसभा

(d) मुख्यमंत्री

 175. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का प्रथम लेफ्टिनेंट गर्वनर किसे नियुक्त किया गया है?

 (a) गिरीश चंद्र मुर्मू

 (b) राधाकृष्ण माथुर

 (c) सत्यपाल मलिक

 (d) एन.एन. वोहरा

176. जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते होंगे

 (a) राज्यपाल की व्यक्त इच्छानुसार

 (b) राष्ट्रपति के निर्णयानुसार

 (c) गृह मंत्रालय के निर्णयानुसार

(d) इसें उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा, जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वज्ञरा अवधारित करे

177. किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी आर्डिनेन्स का अनुमोदन होना आवश्यक है

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) राज्य की विधायिका द्वारा

 (c) राज्य के मंत्रियों की काउन्सिल द्वारा

 (d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

178. निम्न में से किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता ?

 (a) मुख्यमंत्री

(b) सदस्य, राज्य लोक सेवा आयोग

 (c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(d) महाधिवक्त

 179. प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है स्मृति में

(a) इंदिरा गांधी की

 (b) कमला नेहरू की

 (c) सरोजिनी नायडू की

(d) रानी लक्ष्मीबाई की

 180. राजस्थान के राज्यपाल जिन्हें बर्खास्त किया गया था :

(a) डॉ. संपूर्णानंद थे

(b) रघकुल तिलक थे

(c) सुखदेव प्रसाद थे

 (d) बलिराम भगत थे

181. भारत में राज्य विधानपालिकाओं (State Legislatures) का उच्च सदन कौन-सा है ?

(a) विधानपालिका परिषद्

(b) विधानपालिका समिति

 (c) राज्यपाल का कार्यालय

 (d) इनमें से कोई नहीं

182. भारत के किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन अथवा उसकी समाप्ति की जा सकती है

 (a) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा

 (b) संसद द्वारा

(c) राज्य विधानसभा के तत्संबंधी संकल्प पारित करने पर संसद द्वारा

(d) मंत्रिपरिषद की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा

183. विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है

 (a) कुल सदस्य संख्या की 1/3

 (b) कुल सदस्य संख्या की ¼

 (c) कुल सदस्य संख्या की 1/6

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

184. निम्नलिखित में किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है ?

(a) लोक सभा

 (b) राज्य सभा

(c) विधानसभा

 (d) विधान परिषद्

 185. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य अनुच्छेद 185  के उस प्रावधान का अपवाद है, जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधानसभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे ?

 (a) सिक्किम

(b) जम्मू-कश्मीर

 (c) हरियाणा

 (d) उत्तरांचल

 186. विधानसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या निहित की गई

 (a) 18 वर्ष

 (b) 25 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) कोई आयु सीमा नहीं

187. यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्याग-पत्र देना चाहिए

(a) मुख्यमंत्री को

 (b) राज्यपाल को

 (c) उपाध्यक्ष को

 (d) भारत के राष्ट्रपति को

188. राज्य की ‘संचित निधि’ का संचालन किया जाता है

 (a) राज्य के राज्यपाल द्वारा

(b) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा

(c) राज्य के वित्त मंत्री द्वारा

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 189. विधान परिषद् किसी साधारण विधेयक को निम्नलिखित में से किस अवधि तक रोक सकती है?

(a) 3 माह

(b) 4 माह

 (c) 6 माह

 (d) 14 दिन

 190. राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संखय क्या हो सकती है ?

(a) 10

 (b) 12

 (c) 13

 (d) 14

191. राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किया जाता है

 (a) मुख्यमंत्री द्वारा

 (b) राज्यपाल द्वारा

 (c) मुख्य सचिव द्वारा

(d) राज्य विधानसभा द्वारा

 192. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मुख्यमंत्री के दायित्वों को परिभाषित करता है?

(a) अनुच्छेद 162

 (b) अनुच्छेद 164

 (c) अनुच्छेद 165

 (d) अनुच्छेद 167

 193. राज्य सचिवालय के प्रशासन में मंत्रिमंडल को जाने वाली सभी नस्तियां किसके माध्यम से भेजी जानी आवश्यक है ?

(a) विभागीय सचिव

 (b) उप सचिव

(c) अपर सचिव

 (d) मुख्य सचिव

 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

194. कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है

(a) उच्चतम न्यायालय

 (b) जिला न्यायालय

 (c) उच्च न्यायालय

 (d) (a) तथा (b) दोनों में

 195. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं

 (a) भारत की समेकित निधि से

 (b) राज्य की समेकित निधि से

 (c) भारत की आकस्तिकता निधि से

(d) राज्य की आकस्मिकता निधि से

196. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है

 (a) 65

(b) 60

 (c) 62

 (d) 58

197. भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या है

 (a) बीस

 (b) इक्कीस

(c) बाईस

(d) तेईस

198. अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्रधिकार है ?

 (a) आंध्र प्रदेश

 (b) कोलकाता

 (c) मद्रास

 (d) ओडिश

 199. निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य केन्द्रशासित प्रदेश के लिए है ?

 (a) इलाहाबाद

 (b) दिल्ली

 (c) गुजराती

 (d) बंबई

 200. निम्न उच्च न्यायालयों में से किस उच्च न्यायालय की सबसे अधि क ‘बेंच’ हैं?

(a) कोलकाता उच्च न्यायालय 

(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय

(c) मुंबई उच्च न्यायालय

 (d) गुवाहाटी उच्च न्यायालय

 201. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत जाते

 (a) संवैधानिक अधिकार

 (b) सांविधिक अधिकार

(c) मौलिक अधिकार

(d) उपरोक्त सभी अधिकार

 202. किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिएए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्याग-पत्र दिया ?

(a) न्यायमूर्ति वी. रामास्वामी

(b) न्यायमूर्ति भट्टाचार्य

 (c) न्यायमूर्ति सौमित्र सेन

(d) न्यायमूर्ति पी.डी. दिनाकरण

203. जिला न्यायाधीश शब्द संविधान के किस अनुच्छेद में आया है ?

 (a) अनुच्छेद 230

(b) अनुच्छेद 231

(c) अनुच्छेद 232

(d) अनुच्छेद 233  

 204. केंद्र-राज्य संबंधों को विशेष रूप से किस प्रसंग में ‘म्युनिसिपल संबंध’ कहा गया है ?

(a) विद्यायन के क्षेत्र में राज्य पर केन्द्र के नियंत्रण के प्रसंग में

(b) वित्तीय मामलों में राज्य पर केन्द्र के नियंत्रण के प्रसंग में

(c) प्रशासनिक क्षेत्र में राज्य पर केन्द्र के नियंत्रण के प्रसंग में

(d) योजना प्रक्रम में राज्य पर केन्द्र के नियंत्रण के प्रसंग में

205. भारतीय संविधान के किस भाग में केंद्र-राज्य विधायी संबंध दिए गए

(a) भाग X में

 (b) भाग XI में

 (c) भाग XII में

 (d) भाग XIII में

 206. ये विषय जिन पर केन्द्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं, उल्लिखित हैं

 (a) संघ सूची में

(b) राज्य सूची में

 (c) समवर्ती सूची में

(d) अवशिष्ट सूची में

 207. भारतीय संविधान ने अवशिष्ट अधिकारों को

(a) संघीय सरकार को दिया है

 (b) राज्य सरकारों को दिया है

(c) संघीय तथा राज्य सरकारों दोनों को दिया है

(d) न संघीय न ही राज्य सरकारों को दिया है

208. निम्नलितिख में से किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संधिान अंतराज्यीय परिषद के संबंध में प्रावधान करता है?

(a) अनुच्छेद 262 के अनुसार

 (b) अनुच्छेद 263 के अनुसार

(c) अनुच्छेद 264 के अनुसार

(d) अनुच्छेद 265 के अनुसार

209. अंतरराज्यीय परिषदों का निर्माण स्रोत है

 (a) संवैधानिक

 (b) संसदीय कानून

 (c) योजना आयोग की अनुशंसा

(d) मुख्यमंत्री सम्मेलन द्वारा स्वीकृत संकल्प

210. सरकारिया आयोग निम्नलिखत संबंधों में से किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था ? ।

 (a) प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति के मध्य

 (b) विधायिक तथा कार्यपालिका के मध्य

 (c) केन्द्र तथा राज्यों के मध्य

 (d) कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के मध्य

211. केन्द्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना की गई है

 (a) अनुच्छेद 168–171 के अंतर्गत

 (b) अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत

(c) अनुच्छेद 278-291 के अंतर्गत

(d) अनुच्छेद 289-295 के अंतर्गत

 212. राज्य सरकारों को कृषि आय पर कौन समनुदेशित करता है ?

(a) वित्त आयोग

 (b) राष्ट्रीय विकास परिषद

 (c) अंतर्राज्य परिषद

 (d) भारत का संविधान

 213. भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस/किन अनुच्छेद/अनुच्छेदों द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?

 (a) 19(1)(d-e)

 (b) 301

 (c) 301 से 307

 (d) उपर्युक्त सभी

214. भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की सोच है?

 (a) दो

(c) चार

 (b) तीन

 (d) एक

By: Khan Sir (मानचित्र विशेषज्ञ)

215. संघ का यह कर्त्तव्य होगा कि वह बाह्य आक्रमण तथा आंतरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे – ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है ?

 (a) अनुच्छेद 215

(b) अनुच्छेद 275

(c) अनुच्छेद 325

 (d) अनुच्छेद 356

216. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा की जा सकती है ?

 (a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 370

 (c) अनुच्छेद 371

 (d) अनुच्छेद 395

217. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा तभी की जा सकती है, जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा को निम्नलिखित खतरा हो :

1. युद्ध के कारण

2. विदेशी आक्रमण के कारण

3. सशस्त्र विद्रोह के कारण

 4. आंतरिक उपद्रव के कारण

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए कट:

(a) केवल 1 तथा 2

(b) 2,3 तथा 4

 (c) 1, 2 तथा 3

(d) 1,3 तथा 4

 218. आपातकाल की घोषणा को स्वीकृति हेतु संसद के समक्ष रखा जाना आवश्यक है:

(a) एक माह के अंदर

 (b) दो माह के अंदर

(c) छ: माह के अंदर

 (d) एक वर्ष के अंदर

219. भारत के राष्ट्रपति को निलंबित करने की शक्ति प्राप्त है

 (a) मौलिक अधिकारों को

(b) अनुच्छेद 21 में वर्णित मौलिक अधिकारों को

 (c) अनुच्छेद 21-A में वर्णित मौलिक अधिकारों को

(d) अनुच्छेद 19 में वर्णित मौलिक अधिकारों को

220. राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि :

 (a) नहीं बढ़ाई जा सकती है

(b) जब तक आपातकाल रहे तब तक के लिए बढ़ाई जा सकती है

(c) केवल एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है 

(D) आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है, लेकिन एक समय में केवल एक वर्ष के लिए ही बढ़ाई जा सकती 

 221. प्राय: किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है ?

(a) मुख्यमंत्री

(b) जेजिस्लेटिव एसेंबली

(c) गवर्नर

(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

222. राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है

 (a) 1 वर्ष

 (b) 2 वर्ष

(c) 6 माह

(d) 3 वर्ष

 223. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहां लागू किया गया था ?

(a) उत्तर प्रदेश में

 (b) ट्रावनकोर-कोचीन में

 (c) पेप्सू में

 (d) बिहार में

224. सामान्य रूप में भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है

(a) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए

(b) केन्द्रीय सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए

 (c) केन्द्रीय सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए

 (d) केन्द्रीय सरकार और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए  

 225. निम्न में से किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है ?

(a) वित्त आयोग

(b) अंतर्राज्यीय काउंसिल

 (c) योजना आयोग

(d) सहकारिता आयोग

 226. केन्द्र एवं राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय के वितरण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या मूल सिद्धांत को निरूपित करेगी?

(a) योजना आयोग

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद

 (c) वित्त आयोग

 (d) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय

227. संविधान लागू होने के पश्चात अब तक कितने वित्तीय आयेग बनाए जा चुके हैं ?

 (a) 10

 (c) 9

 (d) 12

228. वित्त आयोग का एक चेयरमैन होता है, और–

(a) सात अन्य सदस्य

 (b) पांच अन्य सदस्य

 (c) चार अन्य सदस्य

(d) अन्य इतने सदस्य जितने  सम्य-समय पर राष्ट्रपति निर्णीत 

229. भारत में नीति आयोग की स्थापना जनवरी, 2015 में की गई

(a) राष्ट्रपति के द्वारा जारी अध्यादेश से

 (b) संसद के एक अधिनियम से

(c) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा पारित एक विशिष्ट प्रस्ताव से

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 230. योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया ?

 (a) नरेंद्र मोदी

 (b) मोरारजी देसाई

 (c) अटल बिहारी वाजपेयी

 (d) आई. के. गुजराल

 231. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है ?

 (a) संघ लोक सेवा आयोग

(b) राज्य लोक सेवा आयोग

(c) वित्त आयोग

(d) योजना आयोग

 232. भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

 (a) एम. विश्वेसरैया

 (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू

 (c) पी. सी. महालनोबिस

(d) जॉन मथाई

 233. योजना आयोग के ‘पदेन’ अध्यक्ष हैं

(a) राष्ट्रपति

 (b) वित्त मंत्री

 (c) उपराष्टपति

 (d) प्रधानमंत्री

 234. भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी?

 (a) 26 जनवरी, 1950 को

(b) 2 अक्टूबर, 1950 को

 (c) 6 अगस्त, 1951 को

 (d) 6 अगस्त, 1952 को

 235. राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध है

(a) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से

 (b) ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से

 (c) विकास परियोजनाओं के निर्माण से

 (d) केंद्र तथा राज्य के वित्तीय संबंधों से

236. हमारे देश के प्रथम लोकपाल कौन हैं ?

(a) न्यायाधीश सुबोध राण

(b) न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष

 (c) न्यायाधीश बालाकृष्णन

 (d) न्यायाधीश एच.एन. दत्तु

 237. संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?

(a) 1967

(b) 1971

 (c) 1968

 (d) 1972

238. निम्न में से किस राज्य में सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?

 (a) महाराष्ट्र

 (b) उत्तर प्रदेश

 (c) बिहार

(d) ओडिशा 

 239. वोहरा समिति………के अध्ययन के लिए बनाई गई थी।

(a) पुलिस सुधार

 (b) वित्तीय सुधार

 (c) राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठ-गांठ

(d) राज्यपालों की नियुक्ति

 240. ‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स’ में कुल कितने अनुच्छेद

 (a) 29

 (b) 28

 (c) 30

 (d) 32

 241. भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?

(a) 1990 में

(b) 1991 में

(c) 1992 में

 (d) 1993 

242. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में निम्न में से कौन सदस्य नहीं होता है ?

 (a) लोक सभा का अध्यक्ष

(b) राज्य सभा का सभापति

(c) लोक सभा के विपक्ष का नेता

 (d) राज्य सभा के विपक्ष का नेता

243. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है

(a) 3 वर्ष

 (b) 4 वर्ष

 (c) 5 वर्ष

 (d) 6 वर्ष

 244. भारतीय दंड संहिता की धारा 175, धारा 178, धारा 179, धारा 180 या धारा 228 में वर्णित अपराध के संदर्भ में मानव अधिकार आयोग को समझा जाता है

 (a) आपराधिक न्यायालय

(b) सिविल न्यायालय

(c) रेवेन्यु न्यायालय

 (d) उपर्युत्त में से कोई नहीं

245. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ? संस्थाएं स्थापना

 (a) अंतर-राज्य परिषद -1990

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद -1954

 (c) केंद्रीय सतर्कता आयोग -1964

 (d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग -1993

246. संविधान समीक्षा आयोग, जिसे फरवरी, 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष हैं

(a) एम.एन. वेंकटचेलैया

 (b) आर.एस. सरकारिया

 (c) कृष्णा अय्यर

(d) फातिमा बीबी

 247. स्वर्ण सिंह समिति ने जिस प्रश्न पर विचार किया वह था 

(a) जम्मू-कश्मीर के प्रतिरूप पंजाब को अधिक स्वायत्तता

(b) भारत के लिए राष्ट्रपतिमूलक शासन की उपयुक्तता

 (c) मूल अधिकारों की तुलना में निदेशक तत्वों को अग्रता

 (d) प्रशासनिक सुधार

 248. मंडल आयोग, जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है, को गठित करने वाले थे

 (a) इंदिरा गांधी

 (b) मोरारजी देसाई

 (c) राजीव गांधी

(d) विश्वनाथ प्रताप सिंह

 249. संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन सौंपता है

(a) प्रधानमंत्री को

 (b) राष्ट्रपति को

 (c) लोक सभा के अध्यक्ष को

 (d) गृह मंत्री को 

250. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

 (a) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष

 (b) भारत के राष्ट्रपति

 (c) राज्य के राज्यपाल

(d) मुख्यमंत्री

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

251. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है ?

 (a) 315

 (b) 316

 (c) 317

(d) 318

252. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन-सा था?

 (a) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892

 (b) काउंसिल एक्ट, 1909

(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919

 (d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

253. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम

(a) शीला दीक्षित

(b) रोज बैथ्यू

(c) वीणा मजूमदार

 (d) मारग्रेट अल्वा

 254. भारत के संविधान के अनुच्छेद 371-ख में निम्न राज्य/राज्यों में से किसके लिए विशेष उपबंध प्रावधानित हैं?

 (a) महाराष्ट्र और गुजरात

 (b) असम

(c) नगालैंड

 (d) मणिपुर

 255. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 है

 (a) एक नियमित उपबंध

(b) एक स्थायी उपबंध

 (c) एक अस्थायी और संक्रमणकालीन उपबंध

 (d) एक कामचलाऊ उपबंध

 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 256. भारत का संविधान निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत एक निर्वाचन आयोग का प्रावधान करता है ?

 (a) अनुच्छेद 321 के अंतर्गत

(b) अनुच्छेद 322 के अंतर्गत

 (c) अनुच्छेद 323 के अंतर्गत

(d) अनुच्छेद 324 के अंतर्गत

 257. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है

(a) लोक सभा द्वारा

(b) प्रधानमंत्री द्वारा

 (c) राष्ट्रपति द्वारा

 (d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा

258. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद समकक्ष होता है

 (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश के

(b) किसी राज्य के राज्यपाल के

 (c) लोक सभा अध्यक्ष के

(d) राज्य विधानसभा अध्यक्ष के

259. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है

 (a) मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट द्वारा

 (b) राष्ट्रपति द्वारा

(c) मंत्रिमंडल के प्रस्ताव से

 (d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के  2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर

260. राष्ट्रपति का चुनाव निम्न में से किसके द्वारा संचालित किया जाता है?

 (a) लोक सभा के स्पीकर द्वारा

 (b) प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा

 (c) संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा

(d) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा

261. निम्न में से कौन-सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता ?

 (a) लोक सभा का

 (b) राज्य सभा का

 (c) राष्ट्रपति का

(d) स्थानीय निकायों का

262. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किया गया है

 (a) भारत सरकार द्वारा

(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

 (c) निर्वाचन आयोग द्वारा

(d) संसद द्वारा

263. भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार

 (a) मूल अधिकार है

 (b) नैसर्गिक अधिकार है

(c) संवैधानिक अधिकार है

(d) विधिक अधिकार है

264. नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया, आम चुनाव में

(a) 1897 के

(b) 1988 के

(c) 1989 के

 (d) 1990 के

265. केंद्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई

 (a) 67वें संशोधन (1987) से

 (b) 60वें संशोधन (1988) से

 (c) 61वें संशोधन (1989) से

 (d) 65वें संशोधन (1990) से

266. संविधान में किस अनुच्छेद में वयस्क मताधिकार को मान्यता दी गई है?

 (a) अनुच्छेद 324

(b) अनुच्छेद 325

 (c) अनुच्छेद 326

 (d) अनुच्छेद 327

 267. दिनेश गोस्वामी समिति ने सिफारिश की थी

(a) राज्यस्तरीय निर्वाचन आयोग के गठन की

 (b) लोक सभा के चुनाव के लिए सूची पद्धति की

 (c) लोक सभा के चुनाव के सरकारी निधीयन की

(d) लोक सभा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की अभ्यर्थता पर प्रतिबंध की

 268. निर्वाचन आयोग को ‘तीन सदस्यीय आयोग’ किस वर्ष से बनाया गया?

 (a) 1982

 (b) 1988

 (c) 1989

 (d) 1990

 269. भारत की प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थी?

(a) आर. एम. निकम

(b) एस. के. बेदी

 (c) वी. एस. रमादेवी

 (d) जी. डी. दास

 270. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है

(a) 15 जनवरी को

 (b) 25 जनवरी को

 (c) 15 फरवरी को

 (d) 25 फरवरी को

271. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ?

 (a) संसद

 (b) राष्ट्रपति

 (c) चुनाव आयोग

(d) सर्वोच्च न्यायालय

 272. किसी दल को राष्ट्रीय दल के रूप में स्वीकृति तब मिलती है, जब वह

(a) कुल मतदान का 5% प्राप्त करता है

 (b) सभी चुनाव-क्षेत्रों में चुनाव लड़ता है

 (c) चार से अधिक राज्यों में सत्ता प्राप्त करता है

(d) चार राज्यों में हुए मतदान का 5% प्राप्त करता है

273. भारत में किसी दल को राष्ट्रीय दल बनने हेतु पूर्व चुनाव में कम-से-कम कितना प्रतिशत वोट प्राप्त होना चाहिए ?

 (a) चार या इससे अधिक राज्यों में वैध वोट का 10 प्रतिशत

 (b) चार या इससे अधिक राज्यों में वैध वोट का 4 प्रतिशत

 (c) दो राज्यों में वैध वोट का 15 प्रतिशत

 (d) आधे से ज्यादा राज्यों में वैध वोट का 6 प्रतिशत

 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

274. किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, यदि

(a) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधानसभा चुनाव में 4% वोट प्राप्त करता है

 (b) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधानसभा चुनाव में 6% वोट प्राप्त करता है

 (c) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधानसभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है

 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 276. भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) एल.के. आडवानी

 (b) ए.बी. वाजपेयी

(c) एम.एम. जोशी

 (d) सिकंदर बख्त

276. आम आदमी पार्टी

 (a) राज्य पार्टी है

 (b) राष्ट्रीय पार्टी है

 (c) क्षेत्रीय पार्टी है

 (d) पंजीकृत पार्टी है

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

277. निम्नलिखित में से दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?

 (a) सामाजिक व्यवस्था

(b) आर्थिक व्यवस्था

(c) राजनीतिक व्यवस्था

 (d) अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था

 278. दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को अधिनियमित हुआ: वह कौन-सी थी?

 (a) 17 फरवरी, 1985

 (b) 15 फरवरी, 1985

 (c) 30 मार्च, 1985

(d) 21 अप्रैल, 1985

 279. राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार मिली वर्ष

(a) 1975 में

(b) 1977 में

 (c) 1986 में

(d) 1995 में

 280. दल परिवर्तन विरोधी विधि को किस राज्य में 1979 में ही अधिनियमित कर दिया गया था ?

 (a) केरल

 (b) जम्मू एवं कश्मीर

 (c) पश्चिम बंगाल

 (d) तमिलनाडु

 281. ‘कामराज योजना’ का उद्देश्य था

(a) समाजवादी आदर्श समाज स्थापित करना

(b) तमिलनाडु का औद्योगिक विकास

(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना

(d) सहकारी कृष्ज्ञि का संवर्धन

282. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोध न किया जा सकता है ?

(a) अनुच्छेद 368

 (b) अनुच्छेद 360

(c) अनुच्छेद 356

 (d) अनुच्छेद 352

283. संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है

(a) केवल लोक सभा में

 (b) केवल राज्य सभा में

 (c) केवल राज्य विधानसभाओं में

 (d) संसद के किसी एक सदन में

284. भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक (Amendment Bill) लाया गया

 (a) 1950

(b) 1951

 (c) 1955

(d) 1958

 285. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई

(a) प्रथम संशोधन द्वारा

(b) आठवें संशोधन द्वारा

(c) नौवें संशोधन द्वारा

 (d) 42वें संशोधन द्वारा

 286. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची-I

A. न्यायिक पुनरीक्षण शत्ति का 1. 61वां संशोधन परिसीमन

 B. संपत्ति के अधिकार को मौलिक 2. 42वां संशोधन अधिकारों से हटाया जाना

C. मताधिकार की आयु 21 वर्ष से 3. 38वां संशोधन 18 वर्ष घटाया जाना

 D. उद्देशिका में पंथनिरपेक्ष शब्द 4. 44वां संशोधन का जोड़ा जाना कूट:

 A B C D A B C D

 (a) 1 2 4 3

 (b) 2 4 1 3

 (c) 3 4 1 2

 (d) 4 1 3 2

 287. निम्नलिखित में से किस संविधान अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था ?

 (a) 42वां

(b) 44वां

 (c) 46वां

 (d) 50वां

 288. विधानसभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबंध लगाय है?

 (a) संविधान का 52वां संशोधन कानून

(b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून

 (c) संविधान का 42वां संशोधन

 (d) संविधान का 44वां संशोधन

289. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई ?

 (a) 61वां

 (b) 62वां

(c) 63वां

(d) 64वां

290. 86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’ किस वर्ष से लागू किया गया?

 (a) 2002 से

(b) 2004 से

(c) 2008 से

 (d) 2010 से

 291. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम गुड्स एंड सर्विस टैक्स का प्रावधान करता है ?

 (a) 98वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2012

(b) 99वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2014

 (c) 100वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2015

 (d) 101वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2016

292. निम्नांकित किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?

 (a) ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य

 (b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य

 (c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

 (d) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ

 293. निम्न में से किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया ?

 (a) 53वां

 (b) 54वां

(c) 55वां

(d) 52वां

 294. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य की राजभाषा या भाषाएं अपनाने की प्रक्रिया है ?

 (a) 343

(b)344

 (c) 345

 (d) 346

 295. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?

 (a) कोंकणी

 (b) सिंधी

(c) मणिपुरी

 (d) संथाली

296. भारतीय संविधान की आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या है

 (a) सोलह

 (b) सत्रह

 (c) अठ्ठारह

 (d) बीस

297. पंचायती राज को ………….. के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया

 (a) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों से

 (b) भारतीय संविधान की प्रस्तावना से

 (c) राज्य के नीति निदेशक तत्वों से

 (d) भारतीय संविधान के 73वें संशोधन से

298. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं ?

 (a) 27

(b) 28

 (c) 29

 (d)30

299. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?

 (a) 1 माह

 (b) 3 माह

 (c) 6 माह

 (d) 1 वर्ष

 300. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?

 (a) केन्द्र सरकार

 (b) राज्य सरकार

 (c) जिला न्यायाधीश

 (d) चुनाव आयोग

polity gk questions and answers,polity gk in hindi,polity important questions,polity important articles,polity and constitution,polity and constitution mcq,polity and constitution crash course,polity 1000,polity 1000 questions,polity gk,polity most,polity most important questions,indian polity,indian polity by laxmikant,indian polity in hindi,indian polity & const,indian polity & constitution,polity,gk,polity tricks,polity tricks in hindi,polity gk tricks

हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

  1. हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
  2. हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
  3. हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
  4. हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
  5. हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
  6. हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
  7. पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
  8. हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
  9. हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
  10. हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here

Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

  1. पर्यावरण MCQ GK – click here
  2. पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
  3. पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
  4. पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
  5. पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here

cdp gk

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS

Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020)  Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer  (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 3000 प्रश्नोत्तर (MCQs) Click Here

जीव विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – click here

रसायन विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न – Click here

2 thoughts on “Indian Polity & Constitution MCQ GK Question Answer | भारतीय राजव्यवस्था & संविधान सामान्य ज्ञान”

Leave a Comment