जैन धर्म प्रश्नोत्तरी
अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे
- जैन धर्म के अनुसार कुल कितने तीर्थंकर हुए- 24
- जैन धर्म के प्रवर्तक या प्रथम तीर्थंकर कौन थे- ऋषभदेव
- जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर कौन थे- महावीर स्वामी
- महावीर स्वामी का जन्म कब व कहाँ हुआ- 599 ई.पू., कुंडलग्राम
- महावीर स्वामी का मृत्यु कब व कहाँ हुई- 527 ई., पावापुरी (पटना)
- जैन धर्म के दो संप्रदाय कौन-कौन से है- श्वेतांबर व दिगंबर
- किस शासक ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की- धर्मपाल ने
- महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ- जांत्रिक
- जैन धर्म व बौद्ध धर्म, दोनों के उपदेश किसके शासन काल में दिए गये- बिंबिसार
- आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे- मक्खलि गोसाल
- महावीर स्वामी का प्रथम शिष्य कौन था— जमालि
- कौन-सा क्षेत्र पाश्र्वनाथ से संबंध होने के कारण जैनसिद्ध क्षेत्र माना जाता है- संमद शिखर
- जैन धर्म के प्रथम विभाजन श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक कौन थे- स्थूलभद्र
- प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ- पाटलिपुत्र
- जैन धर्म के श्वेतांबर व दिंगबर संप्रदायों का विभाजन कब हुआ— चंद्रगुप्त मौर्य के समय में
- महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की-पावा में
- महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का अध्यक्ष कौन बना—सुधर्मन
- जैन धर्म की पवित्र पुस्तक कौन-सी है— आगम
- जैन ग्रंथ कल्प सूत्र’ के रचियता कौन है-भद्रबाहु
- जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासकों ने दिया- गुजरात के चालुक्य
- अनेकांतवाद किस धर्म के लोगों का सिद्धांत व दर्शन है- जैनमत
- महाधार्मिक घटना ‘महामस्तकाभिषेक किससे संबंधित है-बाहुबली
- ‘परिशिष्ट पर्व रचना किस धर्म से संबंधित है-जैनधर्म से
- परिशिष्ट पर्व के रचियता कौन है-हेमचंद्र
- महावीर की पहली महिला भिक्षुणी कौन थी- चंदना