मौसम और जलवायु MCQ GK | जलवायु – पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
World Geography Climate GK questions
Top 100 GK Questions on Climate | Important Environment GK
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
विश्व के जलवायु क्षेत्रों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती है
(a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन [RAS 1997]
(b) नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) एथेन एवं ऑक्सीजन
उत्तर – A
2. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? (UP RO/ARO 2014]
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर – B
3. पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रचुरता के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस दूसरे स्थान पर आती है? (NDA 2017]
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर – A
4. वायुमण्डल की ओजोन परत हमें किससे सुरक्षा प्रदान करती है? [RRB 2007]
(a) कॉस्मिक किरणों से
(b) गामा किरणों से
(c) अल्ट्रावाइलेट किरणों से
(d) एक्स किरणों से
उत्तर – C
5. पृथ्वी के वायुमण्डल में पाई जाने वाली निम्न गैसों का सही अवरोही क्रम क्या होगा? [LIC (ADO) 2007] 1. नाइट्रोजन
2. कार्बन डाइऑक्साइड
3. ऑक्सीजन
4. ऑर्गन
5. नियॉन कूट
(a) 13245
(b)13254
(c)13425
(d) 12354
उत्तर – C
6. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है [IAS (Pre) 1998]
(a) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(b) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(c) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
(d) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
ANS- C
7. वायुमण्डल में ओजोन की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह सोख लेती है? [Asst. Comm. 2017]
(a) पराबैंगनी A और पराबैंगनी B विकिरण को
(b) केवल पराबैंगनी B विकिरण को
(c) केवल अवरक्त B विकिरण को
(d) निर्गत पराबैंगनी – विकिरण और आगत पराबैंगनी A विकिरण को
उत्तर – A
8. अधिकांश ओजोन गैस (लगभग 90%) किस वायुमण्डलीय परत में स्थित है? [CDS 2017]
(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) मध्यमण्डल
उत्तर – C
9. समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि UPCS 2010]
(a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण, ईंधन की खपत कम होती है।
(b) इस परत में तापमान सम रहता है, जो इंजन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है।
(c) यह परत विमान-भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है।
(d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती।
उत्तर – A
10. बादल किस मण्डल में अवतरित होता है?
(a) आयनमण्डल [RRB 2005]
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) ओजोनमण्डल
उत्तर – B
11. निम्न में से कौन-से वायुमण्डल के स्तरों एवं उनके अभिलक्षणों के सुमेलन में सही हैं? [UPPCS 2002]
1. क्षोभमण्डल-मौसम सम्बन्धी घटनाएँ
2. समतापमण्डल-ओजोन परत
3. आयनमण्डल-पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरंगें
4. मध्यमण्डल-ध्रुव ज्योति कूट
(a) 1,2,3 और 4
(b) 1,2 और 4
(c) 1,2 और 3
(d) 2 और 3
उत्तर – C
12. कथन (A) समतापमण्डल जेट विमानों की उड़ान हेतु उपयुक्त होता है। कारण (R) समतापमण्डल में बादल व जलवाष्प का अभाव एवं ऊर्ध्वाधर पवनों की अनुपस्थिति होती है।
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
उत्तर – C
13. वायुमण्डल से गुजरने वाले सूर्यातप का कितना प्रतिशत पृथ्वी की सतह पर प्राप्त होता है?
(a) 51%
(b) 49%
(c) 61%
(d) 100%
उत्तर – A
14. सूर्यातप के अवशोषण में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई जाती है? ICDS 2012]
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ओजोन
(c) ऑक्सीजन
(d) धुन्ध
उत्तर – A
15. एल्बिडो (Albedo) क्या है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा द्वारा ईरी नदी पर बनाया गया बाँध
(b) सूर्य के झंझावातों का एक निश्चित क्रम
(c) किसी सतह को प्राप्त होने वाली एवं उससे परावर्तित विकिरण ऊर्जा की मात्रा का अनुपात
(d) सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी के विपरीत भाग में बनने वाले प्रति दर्पण के कारण आंशिक चमकीला भाग
उत्तर – C
16. जब धरातल से प्राप्त ऊर्जा का स्थानान्तरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर ऊर्ध्वाधर गति से होता है, तो उसे कहते हैं
(a) विकिरण
(b) संचालन
(c) संवहन
(d) अभिवहन
उत्तर – C
17. साफ रात, मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठण्डी होती है [BPSC 1994]
(a) संघनन के कारण
(b) विकिरण के कारण
(c) आपतन के कारण
(d) चालन के कारण
उत्तर – B
18. वायुमण्डलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(a) फलित ज्योतिब
(b) मौसम विज्ञान
(c) भूकम्प विज्ञान
(d) खगोल विज्ञान
उत्तर – B
19. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किए जाते हैं [MPPCS 2010
(a) भूमध्यरेखा पर
(b) 10° उत्तरी अक्षांश पर
(c) 20° उत्तरी अक्षांश पर
(d) 25° उत्तरी अक्षांश पर
उत्तर – C
20. वायुमण्डल के निम्नलिखित में से किस स्तर में निम्नतम तापमान अवलोकित/दर्ज किया जाता है? (Asst. Comm. 2018]
(a) समतापमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) बाह्यमण्डल
(d) क्षोभमण्डल –
उत्तर – B
21. पृथ्वी के वातावरण की सामान्य हास (अवनति) दर कहाँ पर 0°C तक गिरती है? [CDS 2017]
(a) आयनमण्डल के ऊपरी हिस्से पर
(b) क्षोभमण्डल की ऊपरी सीमा पर
(c) मध्यमण्डल के निचले हिस्से पर
(d) समताप सीमा की ऊपरी सीमा पर
उत्तर – A
22. हैडली सेल तापीय परिचलन में वायु ऊपर उठती है और अन्ततः कहाँ पर नीचे आती है? [CDS 2020]
(a) अन्त: उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र
(b) डोलड्रम
(c) उपोष्ण उच्च-दाब सेल (कोटर)
(d) भूमध्यरेखीय द्रोणिका
उत्तर – A
23. वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है, जब वायु होती है
(a) ठण्डी तथा शुष्क
(b) ठण्डी तथा नम
(c) उष्ण तथा शुष्क
(d) उष्ण तथा नम
उत्तर – A
24. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसकी सूचक होती है?
(a) स्वच्छ मौसम
(b) तूफानी मौसम
(c) अत्यधिक शीतल मौसम
(d) वर्षा का मौसम
उत्तर – B
25. समुद्र तल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है?
(a) 1 पौण्ड प्रति वर्ग सेमी
(b) 2 पौण्ड प्रति वर्ग सेमी
(c) 5 पौण्ड प्रति वर्ग सेमी
(d) 1 किग्रा प्रति वर्ग सेमी
उत्तर – D
26. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [MPPCS 2002]
(a) सागर तल पर वायुदाब अधिकतम होता है।
(b) वायुदाब को मिलीबार में मापा जाता है।
(c) किसी भी स्थान पर वायुदाब दो बार बढ़ता एवं दो बार घटता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – D
27. वायुमण्डलीय दाब को मापने के लिए, निम्नलिखित यन्त्रों में से किस एक का प्रयोग किया जाता है?
(a) एमीटर
(b) बैरोमीटर [NDA 2018]
(c) पोटेन्शियो मीटर
(d) लैक्टोमीटर
उत्तर – B
28. सामान्य वायुदाब पाया जाता है
(a) पर्वतों पर
(b) रेगिस्तान में
(c) सागर तल पर
(d) धरातल के 5 किमी ऊपर
उत्तर – C
29. भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान में, शीतकाल के दौरान उच्चतम वायुमण्डलीय दाब अनुभव किया जाता है? [CDS 2018]
(a) जैसलमेर
(b) लेह
(c) चेन्नई
(d) गुवाहाटी
उत्तर – B
30. उच्च दाब क्षेत्र में भूमध्यसागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं [UPPCS 1996]
(a) पछुआ हवाएँ
(b) व्यापारिक पवनें
(c) मानसून पवनें
(d) समुद्री पवनें
उत्तर – B
31. मध्य स्पेन में निम्नलिखित में से कौन-सा जलवायु प्रकार मिलता है? [CDS 2020]
(a) उपध्रुवीय (उप-आर्कटिक)
(b) भूमध्यसागरीय शुष्क प्रचण्ड ग्रीष्म
(c) उपोष्ण स्टेप (स्तपी)
(d) आई महाद्वीपीय कोष्ण ग्रीष्म
उत्तर – B
32. उष्ण तथा सूखा पवन ‘शमल’ जो कि एक ‘स्थानीय’ हवा है, कहाँ पाई जाती है? [NDA 2019]
(a) पूर्वी एशिया
(b) अफ्रीका का पश्चिमी तट
(C) अफ्रीका का सहारा
(d) मेसोपोटामिया
उत्तर – D
33. डोलड्रम क्या है? [NDA 2011]
(a) उष्णकटिबन्धीय पवन पट्टी
(b) उष्णकटिबन्धीय पवन विक्षेपण पट्टी
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय पवन पट्टी
(d) उष्णकटिबन्धीय पवन पट्टी
उत्तर – A
34. मध्य अक्षांश क्षेत्रों के मौसम में दैनिक परिवर्तन होने का कारण है? [Asst. Comm. 2018]
(a) ऊर्ध्वगामी वायुसंवहन
(b) अधोगामी वायु/चलन
(c) अभिवहन
(d) विकिरण
उत्तर – B
35. समुद्री समीर बहती है। [SSC 2011]
(a) दिन के समय
(b) रात के समय
(c) दोनों समय
(d) मौसमी
उत्तर – A
36. निम्नलिखित में से कौन-सी एक, स्थानीय पवन है, जो साइबेरिया से बाहर की ओर प्रवाहित होती है?
(a) बोरा
(b) पूर्गा INDA 2018]
(c) मिस्ट्रल
(d) हिम झंझावत (ब्लिजर्ड)
उत्तर – D
37. पछुआ हवाएँ वे हैं, जो बहती हैं [MPPCS 2009]
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
(c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दशाओं में
(d) भूमध्यरेखा के 30-60° उत्तर-दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य
उत्तर – D
38. एड्रियाटिक समुद्र के पूर्वी तट के क्षेत्र में पर्वत से नीचे आने वाली ठण्डी और शुष्क वायु को क्या कहा जाता है? (CDS 2020)
(a) मिस्ट्रल
(b) बोरा
(c) शीतल पवन (बीज)
(d) हिम झंझावत (ब्लीजर्ड)
उत्तर – B
39. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए [UPPCS 2013] सूची। सूची ॥ (स्थानीय वायु का नाम) (सम्बन्धित देश)
1. सिरॉको – फ्रांस
2. बोरा – इटली
3. ब्लिजार्ड कनाडा –
(c) वायु से संघनित और उसमें लटकी हुई जल की लगभग अति सूक्ष्म बूंदें
(d) किसी विशेष समय और स्थान पर वायुमण्डल में नमी की मात्रा
उत्तर – A
40. सूची । को सूची || के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीच दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [IAS (Pre) 2001] सूची । (स्थानीय पवन) सूची ॥ (क्षेत्र)
A. फॉन 1. अर्जेण्टीना
B. सिमूम 2. कुर्दिस्तान
3. कैलिफोर्निया
D. जोण्डा 4. आल्पस कूट ABCD A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 4 2 3 1
(c) 2 4 3 1
(d)4 2 13
उत्तर – B
41. सुमेलित कीजिए ___[NDA 2018]
सूची । (स्थानीय वात) सूची ॥ (स्थान)
A. यामो सूडान
B. ब्लैक रोलर फ्रांस
C. बाइज 3. जापान
D. हबूब 4. उत्तरी अमेरिका कूट “ABCD A B C D
(a) 1 4 2 3
(b)1 2 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 4 1
उत्तर – C
42. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कोल्ड लोकल विण्ड (शीत स्थानीय पवन) है? (NDA 2020]
(a) सान्ता अना
(b) चिनूक
(c) मिस्ट्रल
(d) लू
उत्तर – C
43. आर्द्रता परिणाम है [UPCS 2016]
(a) वाष्पीकरण का
(b) वाष्पोत्सर्जन का
(c) ऊष्मा की उपस्थिति का
(d) हवा में नमी की उपस्थिति का
उत्तर – D
44. ग्रीष्मकाल में आर्द्र ऊष्मा (Humid Heat) का अनुभव होता है, जब मौसम [UP UDA/LDA 2002]
(a) अपक्व (Raw) होता है।
(b) तीक्ष्ण (Keen) होता है।
(c) झुलसाने वाला (Scorching) होता है।
(d) उमस वाला (Muggy) होता है।
उत्तर – D
45. निम्नलिखित में से किसे आर्द्रता मिश्रण अनुपात भी कहते हैं?
(a) निरपेक्ष आर्द्रता
(b) सापेक्ष आर्द्रता
(c) विशिष्ट आर्द्रता
(d) संघनन
उत्तर – C
46. वायुमण्डलीय दशाएँ आर्द्रता से काफी प्रभावित होती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा, आर्द्रता को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित करता है? [CDS 2019]
(a) संघनन के कारण बनी जल की लटकती हुई बूंदों का रूप
(b) वायुमण्डलीय नमी का जमाव वायुमण्डल और जलवायु विज्ञान 135 कूट ABCD A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 1 4 3
(c) 2 4 1 3
(d) 3 4 1 2
उत्तर – D
47. वायु में नमी की मात्रा मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण उपयोग में लाया जाता है?
(a) हाइड्रोमीटर [Asst. Comm 2017]
(b) हाइग्रोमीटर
(c) हिप्सोमीटर
(d) पिक्नोमीटर
उत्तर – B
48. बादल परिणाम हैं [URPCS 2016]
(a) वाष्पीकरण के
(b) सामान्य ताप पर ह्रास दर के
(c) कैटाबैटिक ह्रास दर के
(d) संघनन के
उत्तर – B
49. सर्वाधिक ऊँचाई के बादल हैं [UPPCS 2009
(a) मध्य कपासी
(b) मध्य स्तरी
(c) कपासी
(d) पक्षाभ स्तरी
उत्तर – D
50. निम्नलिखित में से किस प्रकार के मेघ में सतत वर्षण के गुण होते हैं? INDA 2018]
(a) पक्षाभ कपासी मेघ
(b) कपासी मेघ
(c) वर्षा स्तरी मेघ
(d) कपासी वर्षी मेघ
उत्तर – C
51. ऐसे स्थान जो समुद्र तट से दूर अवस्थित हैं, परन्तु संघनन से कपासी मेघ बनाते हैं जिससे घनघोर वर्षा होती है। यह किस प्रकार की वर्षा होती है?
(a) पर्वतकृत वर्षा
(b) वाताग्री वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) शीतोष्ण वर्षा
उत्तर – C
52. ‘वर्षा का व्युत्क्रमण’ किससे सम्बद्ध है? [NDA 2019]
(a) पर्वतीय वर्षा
(b) संवहनीय वर्षा
(c) चक्रवातीय वर्षा (उष्णकटिबन्धीय)
(d) चक्रवातीय वर्षा (शीतोष्ण)
उत्तर – A
53. वृष्टि छाया प्रभाव किससे सम्बद्ध है? INDA 2011]
(a) चक्रवाती वर्षा
(b) पर्वतीय वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) वाताग्नी वर्षा
उत्तर – B
54. सुमेलित कीजिए [CDS 2018] सूची ॥ सूची। (बादल) (विशिष्टता)
A. पक्षाभ (सिरस) 1. वर्षा देने वाला
B. स्तरी (स्ट्रेटस) 2. पंख के समान रूप
C. वर्षा मेघ (निम्बस) 3. ऊर्ध्वाधर रूप से बढ़ने वाला
D. कपासी (क्यूम्यूलस) 4. क्षितिज के समान्तर दिशा में फैलता हुआ
उत्तर – C
55. उष्णकटिबन्धीय चक्रवात में सर्वाधिक सशक्त पवन
(a) पृथ्वी की सतह के निकट होती है।
(b) पृथ्वी के मध्य वायुमण्डल में होती है।
(c) केवल पर्वतीय क्षेत्रों में होती है।
(d) आन्तरिक क्षेत्रों में होती है।
उत्तर – A
56. चक्रवातों की उत्पत्ति के सम्बन्ध में ध्रुवीय वातान सिद्धान्त (Polar Front Theory) का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया?
(a) नेपियर शॉ तथा लिम्फर्ट
(b) फिट्जेरॉय
(c) विल्हम बैर्कनीज
(d) टौर बैर्गनीज
उत्तर – C
57. टॉरनेडो निम्नलिखित से मेल खाता है [RRB 2003]
(a) चक्रवात
(b) बड़े मानसून का अचानक आना
(c) मानसूनी वीयि (सर्ज)
(d) प्रतिचक्रवात
उत्तर – A
58. चक्रवातों की सही विशेषता निम्नलिखित में से क्या हो सकती है? [CDS 2019)
(a) शीतोष्ण चक्रवात पश्चिमी पवनों के साथ पश्चिम से पूर्व की ओर चलते हैं, जबकि उष्णकटिबन्धीय चक्रवात व्यापारिक पवनों का अनुगमन करते हैं।
(b) चक्रवात के अग्र भाग को ‘चक्रवात की आँख (आई ऑफ साइक्लोन)’ कहते हैं।
(c) चक्रवात, सम्वृत समदाब रेखाओं से घिरे हुए उच्च दाब के एक केन्द्रक से युक्त होते हैं।
(d) तूफान (हरिकेन) प्रसिद्ध उष्णकटिबन्धीय चक्रवात हैं, जो मध्य अक्षांशों में विकसित होते हैं।
उत्तर – A
59. प्रतिचक्रवात के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) प्रतिचक्रवात में केन्द्र में उच्च दाब पाया जाता है।
(b) प्रतिचक्रवात में बाहर की ओर निम्न दाब पाया जाता है।
(c) प्रतिचक्रवात में सामान्यतः वर्षा का अभाव होता है।
(d) चक्रवात की तुलना में इनका आकार छोटा होता है।
उत्तर – D
60. प्रतिचक्रवात में वायु की दिशा होती है
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के विपरीत तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के अनुकूल
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के अनुकूल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के विपरीत
(c) दोनों गोलार्डों में घड़ी की सुइयों के विपरीत
(d) दोनों गोलार्डों में घड़ी की सुइयों के अनुकूल
उत्तर – B
61. सूची । को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची। सूची ॥ (उष्णकटिबन्धीय चक्रवात के (देश) विभिन्न नाम
) A. विली-विली 1. फिलिपीन्स
B. टैफू 2. ऑस्ट्रेलिया
C. बगुइओ 3. जापान
D. हरिकेन्स 4. यू. एस. ए. कूट ” ABCD ABCD
(a) 3 4 1 2
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 2 4
(d) 2 3 1 4 62.
उत्तर – D
62. सूची । तथा सूची || को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2005] सूची। सूची ॥ A. ऑस्ट्रेलिया 1. हरिकेन
B. चीन 2. विली-विली
C. भारत 3. टाइफून
D. संयुक्त राज्य 4. चक्रवात अमेरिका कूट ABCD ABCD
(a)1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 3 2 1
उत्तर – B
63. मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है, वह है [UPPCS 2010]
(a) ऊँचाई
(b) अक्षांश ।
(c) वनस्पति का प्रकार
(d) समुद्र से समीपता
उत्तर – B
64. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उष्णकटिबन्धीय सवाना प्रदेश की जलवायु की मुख्य विशेषता है? [IAS (Pre) 2012]
(a) वर्ष भर वर्षा
(b) केवल शीतकाल में वर्षा
(C) अत्यन्त अल्पकालिक शुष्क ऋतु
(d) निश्चित शुष्क तथा आर्द्र ऋतु
उत्तर – D
65. सभी प्रकार के जलवायु कटिबन्ध निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में हैं? [UPPCS 2016]
(a) दक्षिणी अमेरिका में
(b) उत्तरी अमेरिका में
(c) ऑस्ट्रेलिया में
(d) एशिया में
उत्तर – D
66. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, अक्षर कूट किसका घोतक है? [CDS 2019]
(a) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र जलवायु
(b) आर्द्र उपोष्ण जलवायु
(c) टुण्ड्रा जलवायु
(d) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र एवं शुष्क जलवायु
उत्तर – D
67. सूची । को सूची ॥ के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2003] सची। सूची ॥ (जलवायु की किस्म) (क्षेत्र)
A. विषुवतीय 1. कैलिफोर्निया
B. भूमध्यसागरीय 2. बांग्लादेश
C. मानसून 3. सूडान
D. सवाना 4. कांगो कूट A BCD A BCD
(a) 4 1 2 3
(b) 2 3 1 4
(c)1234
(d)4321
उत्तर – A
68. सूची । को सूची ॥ के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए [UPPCS 1999] सूची। सूची ॥ (प्रदेश/क्षेत्र) (जलवायु-प्रकार
) A. कैलिफोर्निया 1. भूमध्यसागरीय
B. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया 2. उष्णकटिबन्धीय मानसून
C. बांग्लादेश 3. शीत शीतोष्ण
D. साइबेरिया 4. उष्ण मरुभूमि कूट ” A BCD A B C D
(a)1 2 3 4
(b)1 4 2 3
(c) 2 3 4 1
(d) 2 4 1 3
उत्तर – B
69. कथन । टुण्ड्रा जलवायु में जैव-विविधता अपेक्षाकृत कम है। कथन || टुण्ड्रा जलवायु में जननात्मक उष्ण अवधिकाल कम होता है। [CDS 2018] कूट
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन । का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन | का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
(0) कथन । सही है, किन्तु कथन | गलत है।
(d) कथन । गलत है, किन्तु कथन । सही है।
उत्तर – A
70. कथन (A) भूमध्यसागरीय प्रदेशों में जाड़ों में वर्षा होती है। कारण (R) जाड़े में यहाँ पछुआ हवाएँ चलती हैं। [UPPCS 2004] नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
उत्तर – A
Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
4. विश्व का इतिहास GK click here
ये भी पढ़े –
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now