जलवायु परिवर्तन GK करेंट अफेयर्स
जलवायु परिवर्तन प्रश्न उत्तर | Global warming Quiz Question
1. जलवायु परिवर्तन का कारण है [UPPCS 2018]
(a) ग्रीन हाउस गैसें
(b) ओजोन परत का क्षरण
(c) प्रदूषण
(d) ये सभी
उत्तर- d
2. गैस, जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है [UPPCS 2019]
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) मीथेन
उत्तर- d
3. वैश्विक ताप की वृद्धि के लिए निम्न में से कौन-सी गैस का योगदान अधिकतम है? [MPPSC 2020]
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) मीथेन
उत्तर- a
। 4. निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है? [UPPCS 2015]
(a) रॉबर्ट हुक
(b) मिलुटिन मिलैंकोविच
(c) जॉर्ज सिम्पसन
(d) टी.सी. चैम्बरलेन
उत्तर- b
5. मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है? (JKPCS 2013]
(a) मत्स्य उद्योग
(b) खनन
(c) निर्माण
(d) कृषि
उत्तर- d
6. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी [UPPCS 2011
] (a) सी.सी. पार्क ने
(b) जे.एन.एन. जेफर्स ने
(c) जोसेफ फोरियर ने
(d) एल. जाब्लर ने
उत्तर- c
7. हरित गृह प्रभाव का अर्थ है [URPCS 2006]
(a) वायुमण्डल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमण्डल के तापमान का बढ़ना
(b) बढ़े हुए तापमान में सब्जियों तथा फूलों का उत्पादन
(c) शीशे के मकानों में खाद्य फसलों का उत्पादन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a
8. ‘हरित गृह प्रभाव क्या है? [UPPCS 2018]
(a) वैश्विक ताप में वृद्धि
(b) वैश्विक ताप में कमी
(c) सागर जल के ताप में वृद्धि
(d) नदियों एवं झीलों के ताप में वृद्धि
उत्तर- a
9. ग्रीन हाउस गैसों में मुख्य घटक होता है [BPSC-2019, 18]
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-d
10. ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण …..”| [ssc 2017]
(a) पृथ्वी के तापमान में कमी
(b) पृथ्वी के तापमान में वृद्धि
(c) पृथ्वी का तापमान स्थिर
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है
उत्तर- b
11. निम्नलिखित में कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है? [UPPCS 2012]
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर- d
12. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन [UPPCS 2012]
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
उत्तर- d
13. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस वायुमण्डल में विशालतम (महत्तम) सान्द्रता में है? [NDA 2018]
(a) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) मीथेन
उत्तर- c
14. निम्न में से किसमें ओजोन की सर्वाधिक सान्द्रता मिलती है? (UPPCS 2018]
(a) ट्रोपोस्फीयर में
(b) मेसोस्फीयर में
(c) स्ट्रेटोस्फीयर में
(d) इक्सोस्फीयर में
उत्तर- c
15. सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है? [UPPCS 2018]
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(0) ओजोन
(d) फ्लोराइड्स
उत्तर- c
16. ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊँचाई पर है ___[RAS/RTS 2012]
(a) 50 किमी
(b) 300 किमी
(c) 2000 किमी
(d) 30 किमी
उत्तर- d
17. समतापमण्डल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है [UPPCS 2016]
(a) नाइट्रस ऑक्साइड द्वारा
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा
(c) सी.एफ.सी. द्वारा
(d) जलवाष्प द्वारा
उत्तर- b
18. इनमें से कौन क्लोरो-फ्लोरो कार्बन के लिए सत्य नहीं है? [UPPCS 2004)
(a) यह प्रशीतकों के रूप में प्रयोग में लाई जाती है।
(b) यह ‘ग्रीन हाउस’ प्रभाव में योगदान नहीं देती है
(c) यह समतापमण्डल में ओजोन घटाने में उत्तरदायी है।
(d) यह निचले वायुमण्डल में अक्रियाशील है।
उत्तर- b
19. ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है [MPPCS 2008]
(a) भारत के ऊपर
(b) अफ्रीका के ऊपर
(c) अण्टार्कटिका के ऊपर
(d) यूरोप के ऊपर
उत्तर- c
20. जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गई थी? [UPPCS 2018]
(a) वर्ष 2000 में
(b) वर्ष 2008 में
(c) वर्ष 2012 में
(d) वर्ष 2015 में
उत्तर- b
21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है? [UPPCS 2016]
(a) सौर शक्ति
(b) वनीकरण
(c) नाभिकीय शक्ति
(d) अपशिष्ट से ऊर्जा परिवर्तन
उत्तर- c
22. निम्नलिखित में से किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु वर्ष 2019 में कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है? [UP RO/ARO 2017]
(a) थाईलैण्ड
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया
उत्तर- c
23. बेसल समागम (कन्वेन्शन) का उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके प्रतिकूल प्रभावों से मनुष्य के स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा करता है? [CDS 2020]
(a) खतरनाक अपशिष्ट
(b) दुर्लोप (सतत) जैविक प्रदूषक (POPS)
(c) पारा (पारद)
(d) रसायन और पीड़कनाशी (जीवमारक
उत्तर- a
24. निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षित क्षेत्र कावेरी बेसिन में स्थित है? IAS (Pre) 2020]
1. नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान
2. पापिकोंड़ा राष्ट्रीय उद्यान
3. सत्यमंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र
4. वायनाड वन्यजीव अभयारण्य कूट
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1,3 और 4
(d) ये सभी
उत्तर-c
25. ‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण इनमें से किससे शुरू हुआ? [JKPCS 2011]
(a) क्योटो-प्रोटोकॉल
(b) अर्थ शिखर सम्मेलन
(c) मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d)G-8 शिखर सम्मेलन
उत्तर- a
26. 50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ? [UPPCS 2012]
(a) 21 मार्च, 1994 को
(b) 21 मई, 1995 को
(0) 21 जून, 1996 को
(d) 21 जून, 1999 को
उत्तर-a
27. ‘बायोकार्बन फण्ड इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल फॉरेस्ट लैण्डस्केप्स’ (Biocarbon Fund Initiative for Sustainable Forest Landscapes) का प्रबन्धन निम्नलिखित में से कौन करता है? [IAS (Pre) 2015)
(a) एशिया विकास बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) विश्व बैंक
उत्तर- d
28. ‘जलवायु आपात’ की घोषणा करने वाला पहला देश निम्नलिखित में से कौन-सा है? [Asst. Comm. 2019]
(a) स्वीडन
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) यू. के.
(d) आयरलैण्ड
उत्तर- c
29. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का पहला देश है, जिसने भूमण्डलीय तापन के प्रतिकरण के लिए कार्बन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा? IAS (Pre) 2006]
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) न्यूजीलैण्ड
उत्तर- d
30. निम्नलिखित में से किस देश को दुनिया में कार्बन निगेटिव देश के रूप में माना जाता है? [UPPCS 2015]
(a) अफगानिस्तान
(b) बहरीन
(c) भूटान
(d) नेपाल
उत्तर- c
31. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स एन्वायरनमेण्ट प्रोग्राम) के लिए भारत में निम्नलिखित में से किसे केन्द्रक अभिकरण (नोडल एजेन्सी) बनाया गया है? (CDS 2020)
(a) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मन्त्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मन्त्रालय
(d) गृह मन्त्रालय
उत्तर- a
32. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘कार्बन के सामाजिक मूल्य पद का सर्वोत्तम रूप से वर्णन करता है? आर्थिक मूल्य के रूप में यह निम्न में से किसकी माप है?
(a) प्रदत्त वर्ष में एक टन co, के उत्सर्जन से होने वाली दीर्घकालीन क्षति IAS (Pre) 2020] (b) किसी देश की जीवाश्म ईंधनों की आवश्यकता, जिन्हें जलाकर देश अपने नागरिकों को वस्तुएँ और सेवाएँ प्रदान करता है।
(c) किसी जलवायु शरणार्थी द्वारा किसी नए स्थान के प्रति अनुकूलित होने हेतु किए गए प्रयास
(d) पृथ्वी ग्रह पर किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अंशदत काबेन पदचिह्न
उत्तर- c
33. ग्रामीण सड़क निर्माण में पर्यावरणीय दीर्घोपयोगिता को सुनिश्चित करने अथवा कार्बन पदचिह्न को घटाने के लिए निम्नलिखित में से किसके प्रयोग को अधिक प्राथमिकता दी जाती है? [IAS (Pre) 2020]
1. ताम्र स्लैग
2. शीत मिश्रित ऐस्फाल्ट प्रौद्योगिकी
3. जीयोटेक्सटाइल्स
4. उष्ण मिश्रित ऐस्फाल्ट प्रौद्योगिकी
5. पोर्टलैण्ड सीमेण्ट नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1,2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 4 और 5
(d) 1 और 5
उत्तर- a
34. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए [IAS (Pre) 2020] अन्तर्राष्ट्रीय विषय समझौता/संगठन
१. अल्मा-आटा घोषणा लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल
2. हेग समझौता जैविक एवं रासायनिक शस्त्र
3. तलानोआ संवाद वैश्विक जलवायु परिवर्तन
4. अंडर 2 गठबन्धन बाल अधिकार
उपरोक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं
(a) 1 और 2
(b) केवल 4
(c) 1 और 3
(d) 2, 3 और 4
उत्तर-c
35. ‘जैव-विविधता’ शब्द की रचना किसने की? (CGPSC 2020]
(a) बीपी सिंह
(b) कार्ल मोबिअस
(0) सर एजी टेंसले
(d) वाल्टर जी. रोजेन
उत्तर- d
36. जैव-विविधता मापने के गणितीय सूचकांकों में से कौन-सा एक स्थानीय स्तर पर किसी समुदाय/आवासीय क्षेत्र में माध्य प्रजाति विविधता को दर्शाता है? [RAS/RTS 2018]
(a) अल्फा सूचकांक
(b) बीटा सूचकांक
(c) गामा सूचकांक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a
37. जैव-विविधता का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू है
(a) भोजन [UPPCS 2015]
(b) औषधि
(c) औद्योगिक उपयोग
(d) पारिस्थितिकी तन्त्र का निर्वहन
उत्तर- d
38. सर्वाधिक जैव-विविधता कहाँ पाई जाती है
(a) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वनों में [UPPCS 2012
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय वनों में
(c) शंकुधारी वनों में
(d) उत्तर ध्रुवीय वनों में
उत्तर- a
39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, जैव-विविधता में कमी होने का कारण नहीं है? INDA 2020]
(a) बड़े पैमाने पर वन कटाई (निर्वनीकरण)
(b) वन उपज का दोहन
(c) पवित्र उपवनों का रखरखाव
(d) वन क्षेत्रों में अतिक्रमण (दखलंदाजी)
उत्तर- c
40. भारत में सबसे अधिक जैव-विविधता सम्पन्न क्षेत्र है [UPPCS 2019]
(a) गंगा का मैदान
(b) ट्रांस हिमालय
(c) पश्चिमी घाट
(d) मध्य भारत
उत्तर- c
41. भारतीय हाथियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ___ [IAS (Pre) 2020]
1. हाथियों के समूह का नेतृत्व मादा करती है।
2. हाथी की अधिकतम गर्भावधि 22 माह तक हो सकती है।
3. सामान्यत : हाथी में 40 वर्ष की आयु तक ही बच्चे पैदा करने की क्षमता होती है।
4. भारत के राज्यों में, हाथियों की सर्वाधिक जीवसंख्या केरल में है।
उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) केवल 3
(d) 1,3 और 4
उत्तर- a
42. निम्नलिखित में से कौन एक भारत का ‘बॉयोडायवर्सिटी हॉट-स्पॉट’ नहीं है? [UPPCS 2016]
(a) हिमालय
(b) विध्यन
(c) उत्तरी-पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी घाट
उत्तर- b
43. सर्वाधिक जैव-विविधता पाई जाती है (CGPCS 2011]
(a) शान्त घाटी में
(b) कश्मीर में
(c) सुरमा घाटी में
(d) फूलों की घाटी में
उत्तर- a
44. ‘साइलेण्ट वैली परियोजना’ निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है? [MPPCS 2016]
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर- c
45. भारत की जैव-विविधता के संदर्भ में सीलोन फ्रॉगमाउथ, कॉपरस्मिथ बार्बेट, ग्रे चिण्डमिनिवेट और हबाइट-थ्रोटेड रेडस्टार्ट क्या है? [IAS (Pre) 2020]
(a) पक्षी
(b) प्राइमेट
(c) सरीसृप
(d) उभयचर
उत्तर-a
46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव-विविधता के ह्रास का कारण नहीं है? [UKPCS 2006]
(a) सड़कों का विस्तार
(b) नगरीकरण
(c) बंजर भूमि का वनीकरण
(d) कृषि का विस्तार
उत्तर- c
47. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में मैंग्रोव वन, सदापर्णी वन और पर्णपाती वनों का संयोजन है? (IAS (Pre) 2015]
(a) उत्तर तटीय आन्ध्र प्रदेश
(b) दक्षिण-पश्चिम बंगाल
(c) दक्षिणी सौराष्ट्र
(d) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
उत्तर- d
48. भारत में गिद्धों की तेजी से घटती जनसंख्या का मुख्य कारण है [CGPCS 2019]
(a) डिक्लोफिनेक दवा का अत्यधिक प्रयोग
(b) जानवरों की कम मृत्यु दर
(c) जानवरों की अधिक मृत्यु दर
(d) स्वच्छता
उत्तर- c
49. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है [UPPCS 2015]
(a) विषाणु संक्रमण
(b) जीवाणु संक्रमण
(c) जानवरों को दर्द निवारक देना
(d) जानवरों को इस्ट्रोजन इंजेक्शन देना
उत्तर- c
50. इयुगोंग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है? [IAS (Pre) 2009]
(a) उभयचर (एम्फिबियन)
(b) बोनी फिश
(c) शार्क
(d) स्तनधारी (मैमल)
उत्तर- d
51. मॉरिशस में एक पक्षी प्रजाति प्रजनन में असफल रही ___[IAS (Pre) 1998]
(a) फाख्ता
(b) डोडो
(c) कंडोर
(d) स्कुआ
उत्तर- b
52. भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल (फ्लाइंग फॉक्स) निम्नलिखित में से क्या है? ___[IAS (Pre) 2009] (a) चमगादड़
(b) चील
(c) बलाक
(d) गिद्ध
उत्तर-a
53. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है __ [UPPCS 2005]
(a) 15 वर्ष से
(b) 25 वर्ष से
(c) 40 वर्ष से
(d) 50 वर्ष से
उत्तर- d
54. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय (MoEFCO) ने अक्टूबर, 2019 में भारत में इनमें से किस दुर्लभ और लुत्पप्राय प्रजाति की संख्या की गणना करने का पहला राष्ट्रीय प्रोटोकॉल आरम्भ किया था? [UPSSSC (CO) 2020]
(a) हिम तेन्दुआ
(b) भारतीय गैण्डा
(c) गुजरात का सिंह
(d) बंगाल टाइगर
उत्तर- a
55. इण्डस डॉल्फिन, जो दुनिया का एक विरल (दुर्लभ) स्तनपायी है, भारत में मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस नदी में पाई जाती है? [Asst. Comm. 2018]
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) व्यास
उत्तर- a
56. कार्टाजेना शहर जो जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है, कहाँ स्थित है? [CDS 2019]
(a) कोलम्बिया
(b) वेनेजुएला
(c) ब्राजील
(d) गुयाना
उत्तर- a
57. जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परम्परागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है? [IAS (Pre) 2014]
(a) जैवमण्डल निचय (रिज़र्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय उपवन
(d) वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर- a
58. निम्नलिखित में कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है? [UPPCS 2018]
(a) जैवमण्डल आगार
(b) वानस्पतिक बाग
(c) राष्ट्रीय उद्यान
(d) पवित्र उपवन
उत्तर-b
59. राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है [UKPCS 2016]
(a) इन-सीटू संरक्षण द्वारा
(b) एक्स-सीटू संरक्षण द्वारा
(0) जीन पूल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a
60. निम्नांकित में से क्रायो बैक ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण के लिए कौन-सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है? [UPPCS 2009]
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) मीथेन
उत्तर-a
61. निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे सर्वाधिक सम्भावनीय स्थान है जहाँ कस्तूरी मृग अपने प्राकृतिक आवास में मिल सकता है?
1. अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य
2. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
3. किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
4. मानस राष्ट्रीय उद्यान कूट
(a) 1 और 2
(b) २ और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
उत्तर- a
62. जीवमण्डल रिजर्व (निचय) के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [NDA 2020]
1. जीवमण्डल निचय के विचार की शुरुआत UNESCO द्वारा वर्ष 1973-74 में की गई।
2. भारत में 18 जीवमण्डल निचय हैं।
3. भारत के सभी जीवमण्डल निचय UNESCO के जीवमण्डल निचय के विश्व नेटवर्क में शामिल किए गए हैं।
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) ये सभी
उत्तर- b
63. विश्व जैव-विविधता दिवस कब मनाया जाता है? [UPPCS 2018]
(a) 22 मार्च
(b) 22 मई
(c) 23 जून
(d) 16 अप्रैल
उत्तर- b
64. जैविक-विविधता पर अभिसमय (2000) के प्रति जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ, निम्नलिखित में से कौन-सा शहर जुड़ा हुआ है? [NDA 2020]
(a) जिनेवा
(b) नैरोबी
(c) कार्टाजेना
(d) रियो डि जेनेरियो
उत्तर- c
65. ‘रेड डाटा बुक’ अथवा ‘रेड लिस्ट’ से सम्बन्धित संगठन है [MPPCS 2014]
(a) यू.टी.ई.एस.
(b) आई.यू.सी.एन
. (c) आई.बी.डब्ल्यू.सी.
(d) डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ.
उत्तर- b
66. रामसर सम्मेलन संरक्षण से सम्बन्धित था [UPPCS 2008]
(a) जैव-ईंधन के
(b) वनों के
(c) नम भूमि के
(d) शुष्क भूमि के
उत्तर- c
67. वेटलैण्ड दिवस मनाया जाता है [UPPCS 2008]
(a)2 फरवरी को
(b)2 अप्रैल को
(c) 2 मई को
(d) 2 मार्च को
उत्तर- a
68. रामसर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) आर्द्रभूमि का संरक्षण [ssc (CPO) 2017]
(b) जैव-विविधता का संरक्षण
(c) ग्लोबल वॉर्मिंग
(d) जलवायु परिवर्तन
उत्तर- a
69. संयुक्त राष्ट्र संघ ने दशक 2011-2020 को घोषित किया है [CGPSC 2020]
(a) जैव-विविधता का दशक
(b) प्रदूषण का दशक
(c) अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी का दशक
(d) पशु स्वास्थ्य का दशक
उत्तर- a
70. भारतीय संसद द्वारा जैव-विविधता अधिनियम पारित किया गया [CGPCS (Pre) 2019]
(a) मई, 2000 में
(b) दिसम्बर, 2002 में
(c) जनवरी, 2004 में
(d) अक्टूबर, 2008 में
उत्तर- b
71. ‘भारतीय राष्ट्रीय जैविक-विविधता प्राधिकरण’ स्थापित किया गया [UP RO/ARO 2014]
(a) 2003, चेन्नई में
(b) 2003, बंगलुरु में
(c) 2003, हैदराबाद में
(d) 2003, केरल में
उत्तर- a
72. भारत का प्रथम नेशनल सेण्टर फॉर मरीन बॉयोडायवर्सिटी (एन.सी.एम.बी) किस शहर में स्थित है? [UPPCS 2018]
(a) भावनगर में
(b) जामनगर में
(c) मुम्बई में
(d) पुदुचेरी में
उत्तर- b
73. भारत द्वारा भूमि क्षरण तटस्थता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है [UPPCS 2019]
(a) वर्ष 2025 तक
(b) वर्ष 2030 तक
(c) वर्ष 2035 तक
(d) वर्ष 2040 तक
उत्तर- b
74. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि है? IAS (Pre) 2009]
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान __
उत्तर- a
_75. भारत सरकार ने नॉर्वे सरकार के साथ मिलकर एक जैव-विविधता नीति एवं कानून के केन्द्र की स्थापना की है [UP RO/ARO 2017]
(a) देहरादून में
(b) चेन्नई में
(c) शिलांग में
(d) नई दिल्ली में
उत्तर- b
76. सूची । को सूची ॥ के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [NDA 2015] सूची। सूची ॥ (राष्ट्रीय पार्क वन्यजीव (राज्य) अभयारण्य)
A. चन्द्रप्रभा 1. उत्तराखण्ड
B. साइलेण्ट वैली 2. छत्तीसगढ़
C. फूलों की घाटी 3. उत्तर प्रदेश
D. इन्द्रावती 4. केरल कूट A B C D ABCD
(a) 2 1 4 3
(b)3 4 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 3 1 4 2
उत्तर- b
77. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है । [BPSC 1995]
(a) यूकेलिप्टस
(b) सिकोया
(c) देवदार
(d) पर्णांग ___
उत्तर- b
78. यदि किसी पौधे की विशिष्ट जाति को वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 की अनुसूची VI में रखा गया है, तो इसका क्या तात्पर्य है? IAS (Pre) 2020]
(a) उस पौधे की खेती करने के लिए लाइसेन्स की आवश्यकता है।
(b) ऐसे पौधे की खेती किसी भी परिस्थिति में नहीं हो सकती।
(c) यह एक आनुवंशिकत: रूपान्तरित फसली पौधा है।
(d) ऐसा पौधा आक्रामक होता है और पारितन्त्र के लिए हानिकारक होता है। ___
उत्तर- a
79. निम्नलिखित घटनाओं को उनके प्रारम्भ के कालानुक्रम में व्यवस्थित करें
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2019]
1. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम
2. जैव-विविधता अधिनियम
3. प्रोजेक्ट टाइगर
4. प्रोजेक्ट हाथी कूट
(a) 1, 2, 3, 4
(b)1,3,4,2
(c) 2, 3, 4,1
(d) 2,3,1,4
उत्तर- b
upsssc pet jalvayu parivartan aur paryavaran general awareness climate change and environment mcq
मृदा प्रदूषण GK Quiz – Click Here
प्लास्टिक प्रदूषण GK Quiz – Click Here
पर्यावरण gk Quiz 2022 –Click Here
Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
Computer GK 2022 MCQ GK click here
- internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now