कुटुंब न्यायालय जांजगीर चाम्पा सहायक ग्रेड 3 लिखित परीक्षा हल प्रश्न पत्र | janjgir champa sahayak grade 3 COURT question paper

कुटुंब न्यायालय जांजगीर चाम्पा सहायक ग्रेड 3 लिखित परीक्षा हल प्रश्न पत्र AG3 old Quesiton Paper 6 aug 2023

प्रश्न 1. कम्प्यूटर पर अनधिकृत प्रवेश करने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं

(A) आपरेटर

(ख ) हैकर

(C) प्रोगामर

(D) कम्प्यूटर गीक

प्रश्न 2. मॉनीटर कौन सा डिवाईस है?

(A) इन पुट

(B) आउटपुट

(C)दोनो

(D) इनमें से कोई नही


प्रश्न ३. कोड को सांकेतिक भाषा में बदलना कहलाता है?

(A) प्रोग्रामिंग

(B) साफ्टवेयर मेकिंग

(C) डिकोडिंग

(D) इनमें से काई नही


प्रश्न 4. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग किस राज्य में है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) उड़ीसा

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश


प्रश्न 5. पीतल किसका मिश्रण है?

(A) टीन और जस्ता

(B) तांबा और जस्ता

(C) पीतल और तांबा


प्रश्न 6, विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) मलेरिया

(B) रतौंधी

(C) बेरि बेरि

(D) गला रोग


प्रश्न 7. छ०० का उच्च न्यायालय कहाँ है?

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) नया रायपुर

(D) दुर्ग

प्रश्न 8. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) असम

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात


प्रश्न 9. इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) छत्तीसगढ

(B) असम

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात


प्रश्न 10. अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) आन्ध्र प्रदेश


प्रश्न 11. विश्व आदिवासी दिवस कब मनाते हैं?

(A) 4 अगस्त

(B) 8 अगस्त

(C) 9 अगस्त

(D) 10 अगस्त


प्रश्न 12. 5′ + 0.1 + 0.01 =

(A) 5.12

(B) 5.011

(C) 5.01

(D)5.11



प्रश्न 13. मुह छिपाना मुहावरा का अर्थ है?

A) लज्जीत होना

(B) उदास होना

(C) डर जाना

(D) भाग जाना


प्रश्न 14. सूर्य के सबसे निकट का ग्रह कौन सा है?

(A) शुक्र

(B) मंगल

(C) शनि

(D) बुध


प्रश्न 15. URL का Full Form क्या है?

(A) Uniform Resource Locator


प्रश्न 16. कम्प्यूटर की नवीन तकनीक कौन सी है?

(A) सुपर कम्प्यूटर

(B) मोबाईल

(C) क्वाण्टम कम्प्यूटर

(D) सभी


प्रश्न 17. विंडो में टेक्स्ट ढूंढने के लिए कौन सा कमाण्ड होता है?

(A) Ctrl+F

(B) Ctrl+F3

(C) Ctrl+N

(D) F12


प्रश्न 18. कम्प्यूटर में टास्कबार कहां होता है?

(A) स्क्रीन के दाई तरफ

(B) स्क्रीन के नीचे

(C) स्क्रीन के बाई तरफ

(D) स्क्रीन के उपर


प्रश्न 19. बैंकों के चेक रीड करने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?

(A)

(B) MICR readers

(C)


पश्न 20. भोरम देव किस जिले में है?

(A) जांजगीर

(B) कबीरधाम

(C) बस्तर

(D) सुरगुजा


प्रश्न 21. गंगरेल बांध कहाँ है?

(A) बिलासपुर

(B) रायपुर

(C) धमतरी

(D) कवधी


प्रश्न 22. उत्तराखण्ड की स्थापना कब हुई है?

(A) 1 नवम्बर 2000

(B) 9 नवंबर सन 2000

धमतरी

(D) कवी


प्रश्न 23. दिल्ली का प्राचीन नाम क्या है?

(A) पावा पुरी

(B) उज्जयनि

(C) उत्तर प्रदेश

(D) इन्द्रप्रस्थ


प्रश्न 24. इनमें से शुद्ध शब्द है?

(A) तालाक

(B) तलॉक

(C) तलक

(D) तलाक


प्रश्न 25. मानसून का आगमन किस राज्य से होता है?

(A) गोआ

(B) मद्रास

(C) कर्नाटक

(D) केरल


प्रश्न 26. छ.ग. की स्थापना कब हुई?

(A) 01 दिसम्बर 2000

(B) 01 जनवरी 2000

(C) 01 नवंबर सन 2000

(D) 1 अक्टुबर 2000


प्रश्न 27. भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पं. बंगाल

(D) तमिलनाडु


प्रश्न 28. पंचतंत्र के लेखक कौन हैं?

(A) लोमस

(B) वराहमिहिर

(C) राम रतन

(D) विष्णुगुप्त


प्रश्न 29. शुद्ध शब्द कौन सा है?

(A) अनंसंगिक

(B) अनुषंगिक

(C) अनुशंगिक


प्रश्न 30. आन्ध्रप्रदेश की राजधानी है?

(A) हैदराबाद

(B) अमरावती

(C) विजाग

(D) इनमें से कोई नही


प्रश्न 31. शुद्ध शब्द है?

(A) प्रशन्सा

(B) प्रषंसा

(C) प्रसंसा

(D) प्रशंसा


प्रश्न 32. ईमेल क्लाइंट नही है?

(A) Gmail

(B) Yahoo

(C) Rediffmail

(D) Google


प्रश्न 33. कम्प्यूटर को दिए गए निर्देशों का समुह कहलाता है?

(A) साफ्टवेयर

(B) एप

(C) प्रोग्राम

(D) इनमें से कोई नही


प्रश्न 34. Whatsapp क्या है?

(A) आपेरटिंग सिस्टम

(B)


(D) एप्लीकेशन


पश्न 35. कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है?श्

(A) चार्ल्स बैवेज

(B) बिल गेटस

(C) न्यूटन

(D)


प्रश्न 36. LAN में क्या उपयोग नही होता?

(A)

(B)

(C)

(D) मोडेम


प्रश्न 37. किस साफ्टवेयर उपयोग निशुल्क होता है?

(A)

(B)

(C)

(D) ओपन सोर्स


प्रश्न 38. इसमें इनपुट डिवाईस कौन सा है?

(A) कीबोर्ड

(B) माउस

(C) स्कैनर

(D) सभी


प्रश्न 39. आपरेटिंग सिस्टम है?

(A) फेडोरा

(B) लाइनक्स

(C) विंडोस

(D) सभी


प्रश्न 40. डेटा की सबसे छोटी इकाई है

(A) बिट

(B) बाईट

(C) केबी

(D) जीबी


प्रश्न 41. Jio का उदाहरण है?

(A)

(B)

(C)

(D) ISP


प्रश्न 42. केन्द्रशाषित प्रदेश है?

(A) पुदुचेरी

(B) मद्रास

(C) हैदराबाद

(D) दिल्ली


प्रश्न 43. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है?

(A) दुग्ध उत्पादन

(B) मछली उत्पादन

(C) चावल उत्पादन

(D) कपास उत्पादन


प्रश्न 44. आगरा किस नदी के किनारे बसा है?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) कोसी

(D) इनमें से कोई नही


प्रश्न 45. शुद्ध शब्द है?

(A) स्वास्थ्य

(B) स्वस्थ्य

(C) स्वास्थय

(D) स्वास्थ्थ्य


प्रश्न 46. पोर्टेबल कम्प्यूटर कोन सा है?

(A) लेपटाप

(B) नोटबुक

(C) टैब

(D) इनमे से कोई नही


प्रश्न 47. शुद्ध शब्द है?

(A) प्रांगण

(B) प्रांगड़

(C) प्रागंण

(D) प्रांगणं


पश्न 48. शुद्ध शब्द है?

(A) वीधि

(B) विधि

(C) विधी

(D) विधी


प्रश्न 49. लेटेस्ट टेक्नोलोजी क्य है?

(A) सुपर कम्प्यूटर

(B) टैब कम्प्यूटर

(C) क्वाण्टम कम्प्यूटर

(D) सिलिकान कम्प्यूटर

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

Leave a Comment