Samagra Siksha Kawardha Special Educator Vacancy 2024
जिला कवर्धा में विभिन्न पदों की भर्ती नौकरी 2024 : जिला कवर्धा में स्पेशल एजुकेटर भर्ती पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements Bastar.gov.in recruitment 2024
जिला कवर्धा (छ.ग.) में रिक्रूटमेंट 2024 : समग्र शिक्षा विभाग जिला कवर्धा chhattisgarh में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती सेवा प्राधिकरण में निम्न पदों पर भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से Kawardha नौकरी 2024 के लिए official notification download कर सकते हैं. इस जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक 1880/समग्र शिक्षा/माध्य/24-14/2024 रायपुर दिनांक 14 जुलाई 2024 के अनुसार समग्र शिक्षा जिला कवर्धा के तहत विकास खंड स्टार पर विकासखंड छिंदगढ़, विकासखंड कोंटा , विकासखंड कवर्धा हेतु स्पेशल एजुकेटर की भर्ती हेतु उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |
इस पद अवधि 6 माह की होगी | साथ ही साथ इसकी अवधि में नियमानुसार बढ़ोतरी किया जा सकता हैं | इस पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 3 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं | आवेदन का प्रारूप और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट www.Kawardha.gov.in पर उपलब्ध हैं |
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |
Samagra Siksha Kawardha Special Educator Vacancy 2024
Kawardha Special Educator Bharti 2024 डिटेल्स
संस्था का नाम | कवर्धा |
पद का नाम | स्पेशल एजुकेटर |
पदों की संख्या | 04 |
कैटेगरी | संविदा |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | (छ.ग.) |
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
स्पेशल एजुकेटर | 4 |
कुल | 4 पद |
आयु सीमा
अभियार्थी की आयु 1 जुलाई 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में कार्यालयीन नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | इस हेतु विभागीत पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 की सैलरी कितना है
विभाग द्वारा स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान 20,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया हैं | इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता क्या है
स्पेशल एजुकेटर के पद हेतु आभियार्थी को कम से कम स्नातक / स्नाकोत्तर के साथ ही बी.एड (विशेष शिक्षा / सामान्य शीक्षा ) के साथ ही विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं |
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 आवेदन की तिथि
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 हेतु अभियार्थी 3 जनवरी – 12 जनवरी 2024 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला कवर्धा छ.ग . में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं | इस हेतु अभियार्थी जिले की वेबसाईड www.Kawardha.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं |
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 Application Fees फ्री है
चयन प्रक्रिया क्या है
हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |
अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट www.Kawardha.gov.in का अवलोकन करते रहे |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |
स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 Official Notification Link
विभागीय विज्ञापन PDF | कवर्धा |
Telegram Channel job न्यूज़ | Join |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Q. स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans – स्पेशल एजुकेटर भर्ती 2024 हेतु अभियार्थी 12 जनवरी 2024 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला कवर्धा छ.ग . में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं |
Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है
ans – हा कर सकते है
bed