Geography Gk – Space GK Questions in Hindi | खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर
खगोलिकी(Astronomy) for SSC, RAILWAY,: (For All Competitive Exam)UPSC,BPSC,PCS,RRB,ASM,TC & CC,GOODS CLERK,DIESEL DRIVER,ELECTRICAL DRIVER,RPF,ENGINEERING,B.ED,SSC,BIHAR … SI,LIC,BANK PO,NDA,CDS,Govt
astronomy general knowledge questions and answers
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
खगोल विज्ञान (astronomy science)- galaxy milky way quiz
Khagol Vigyan Prashnottari
1. ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति कब हुई?
(a) 5 लाख वर्ष पूर्व
(b) 10 अरब वर्ष पूर्व
(c) 15 अरब वर्ष पूर्व
(d) 20 अरब वर्ष पूर्व
उत्तर – C
2. निशाकाश (रात्रि आकाश) में चमकने वाले पिण्डों को किस नाम से जाना जाता है? [ssc (CGL) 2020]
(a) खगोलीय पिण्ड
(b) उल्का पिण्ड
(c) तारामण्डल
(d) क्षुद्रग्रह (ऐस्टेरोइड्स)
उत्तर – A
3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन कहलाता है
(a) कॉस्मोलॉजी
(b) कोसमोग्रॉफी
(c) एस्टरोनॉमी
(d) ज्योग्रॉफी
उत्तर – A
4. ब्रह्माण्ड में सबसे प्रचुर तत्त्व कौन-सा है? [SSC 2017]
(a) सोना
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर – D
5. विस्तारित ब्रह्माण्ड सिद्धान्त के प्रतिपादक थे
(a) एडविन हब्बल
(b) विलियम हर्शल
(c) एलन सण्डेज
(d) जॉन रिटर
उत्तर – A
6. ‘बिग-बैंग सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) काम्ने द बफन
(b) सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर
(c) जॉर्ज लेमेन्तेयर
(d) डब्ल्यू. ए. फाउलर
उत्तर – C
7. निम्नलिखित में से कौन-सी परिकल्पना/सिद्धान्त ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति की व्याख्या करता है? _ [NDA 2019]
(a) निहारिका परिकल्पना (नेबुलर हाइपोथीसिस)
(b) द्विआधारी सिद्धान्त (बाइनरी थ्योरी)
(c) महाविस्फोटक सिद्धान्त (बिग-बैंग थ्योरी)
(d) ग्रहाणु परिकल्पना (प्लेनेटेसिमल हाइपोथीसिस)
उत्तर – C
8. निम्नलिखित में से कौन-सी खगोलीय वस्तु नहीं है?
(a) पल्सर
(b) भुंगर तारा
(c) कृष्ण विवर
(d) क्वासर
उत्तर – C
9. आकाशगंगा है एक
(a) उपग्रहों का विशाल समूह
(b) तारों का विशाल समूह
(c) उल्काओं का विशाल समूह
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – B
10. हमारा सौरमण्डल किस आकाशगंगा में स्थित है? [IAS (Pre) 1992]
(a) मन्दाकिनी
(b) प्रॉक्सिमा सेन्चुरी
(c) एण्ड्रोमिडा
(d) अल्फासेण्टारी
उत्तर – A
11. आकाशगंगा मन्दाकिनी सबसे पहले देखी थी [ssc 2006]
(a) गैलीलियो
(b) मार्टेन श्मिड
(0) मार्कोनी
(d) न्यूटन
उत्तर – A
12. आकाशगंगा (Milky Way) वर्गीकृत की गई है
(a) सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में [UPPCS 2001]
(b) विद्युत गैलेक्सी के रूप में
(c) अनियमित गैलेक्सी के रूप में
(d) गोलाकार गैलेक्सी के रूप में
उत्तर – A
13. तारों के अतिरिक्त आकाशगंगा में पाए जाते हैं
(a) धूमकेतु
(b) खगोलीय पिण्ड
(c) गैस एवं धूल के कण
(d) जल
उत्तर – C
14. ‘ब्लैक होल’ की जानकारी सर्वप्रथम दी थी
(a) हरमान बाण्डी ने [UPPCS 2015]
(b) मेघनाथ साहा ने
(c) एस चन्द्रशेखर ने
(d) जे. वी. नार्लिकर ने
उत्तर – C
15. कृष्ण छिद्र (ब्लैक होल) क्या है? INDA 2019
(a) एक विशाल कृष्ण तारा, जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण शून्य है।
(b) एक तारा, जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण मध्यम (सामान्य) है।
(c) एक तारा, जो अपने आप में टूट गया है और जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण वृहत है।
(d) एक तारा, जो अपने आप में टूट गया है और जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण __ शून्य है।
उत्तर – C
16. तारे का रंग सूचक है [IAS (Pre) 1994]
(a) सूर्य से दूरी का
(b) इसकी ज्योति का
(c) इसकी पृथ्वी से दूरी का
(d) इसके ताप का
उत्तर – D
17. किस रंग के तारे का तापमान अधिक होगा?
(a) नीला
(b) लाल
(c) पीला
(d) श्वेत
उत्तर – A
18. आकाशगंगा में सबसे चमकदार तारा है [RRB 2006]
(a) प्रॉक्सिमा सेंचुरी
(b) बर्नार्ड
(c) नेबूला
(d) साइरस
उत्तर – D
19. निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र तारा है?
(a) चन्द्रमा
(b) शुक्र [RRB 2005]
(c) पृथ्वी
(d) सूर्य
उत्तर – D
20. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
(a) स्टीलर मील [UKPCS 2006]
(b) कॉस्मिक किलोमीटर
(c) गैलेक्टिक इकाई
(d) प्रकाश वर्ष
उत्तर – D
21. तारे में ऊर्जा उत्पन्न होती है [BPSC 1999]
(a) हाइड्रोजन गैस के संलयन से
(b) हीलियम गैस के संलयन से
(c) ऑक्सीजन गैस के सम्पीडन से
(d) गैसीय ताप एवं दाब से
उत्तर – A
22. तारामण्डल क्या है? [CDS 2019]
(a) पृथ्वी से समदूरस्थ तारों की आकाश में एक विशेष आकृति (पैटर्न)
(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति, जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं
(c) हमारे सौरमण्डल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति
(d) अन्तरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण आकाश में इनकी एक विशेष आकृति
उत्तर – B
23. हमारे अन्तरिक्ष में कितने तारामण्डल हैं?[BPSC 2000]
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90
उत्तर – C
24. जिस तारामण्डल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं, वह है (BPSC 1996]
(a) सप्तऋषि
(b) मृग
(c) वृश्चिक
(d) वृष
उत्तर – A
25. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह कहलाता है [UPPCS 2013]
(a) आकाशगंगा
(b) नक्षत्र
(c) एण्ड्रोमीडा
(d) सौरमण्डल
उत्तर – B
26. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है? [BPSC 2011]
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका
उत्तर – D
27. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है? [MPPCS 1995]
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनि
(d) कॉपरनिकस
उत्तर – D
28. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की संख्या कितनी है?
(a) 7
(b) 8
(d)10
(c) 9
(b) 98
ANS- B
30. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं? [IAS (Pre) 2008]
(a) पृथ्वी और बृहस्पति
(b) बृहस्पति और शनि
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण (नेप्च्यून)
उत्तर – B
31. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमण्डल का नहीं है? _ [MPPCS 2010]
(a) बुध कितनी है
(b) फ्लोरिडा
(c) शुक्र
(d) शनि
उत्तर – A
32. सूर्य के रासायनिक संगठन में है RAS 1994]
(a) हाइड्रोजन-71%, हीलियम-26.5%, अन्य तत्त्व-2.5%
(b) हाइड्रोजन-26.5%, हीलियम-71%, अन्य तत्त्व-2.5%
(c) हाइड्रोजन-2.5%, हीलियम-26.5%, अन्य तत्त्व-71%
(d) हाइड्रोजन-71%, हीलियम-2.5%, अन्य तत्त्व-26.5%
उत्तर – C
33. सूर्य की बाह्य सतह से ऊर्जा विकिरित होती है
(a) प्रकाश तरंगों के रूप में [RAS 1998]
(b) प्रकाश विद्युत के रूप में
(c) फोटॉन बण्डलों के रूप में
(d) आवेशित कणों के रूप में
उत्तर – C
34. पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग [NDA 2017]
(a) 2 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) 16 मिनट खगोलिकी 119
उत्तर – C
35. निम्नलिखित में से कौन-सा भीतरी (आन्तरिक) ग्रहों को प्रस्तुत करता है? (Asst. Comm. 2019]
(a) सूर्य और पृथ्वी के बीच के ग्रह
(b) सूर्य और क्षुद्रग्रहों (ऐस्टर सदृश) की मेखला के बीच के ग्रह
(c) पृथ्वी के निकट के ग्रह
(d) सूर्य के चारों ओर के ग्रह
उत्तर – B
36. पार्थिव ग्रह कौन-कौन-से हैं? [RRB 2007]
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी
(b) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(c) बुध, शुक्र, मंगल
(d) बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी, बृहस्पति
उत्तर – B
37. सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह हैं [UPPCS 2010]
(a) मंगल एवं बुध
(b) मंगल एवं शुक्र
(c) बुध एवं शुक्र
(d) बृहस्पति एवं शनि
उत्तर – C
38. सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है? [ssc 2011]
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
उत्तर – B
39. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है? [RRB 2005]
(a) वरुण
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध
उत्तर – D
40. आठ ग्रहों में बुध सूर्य से कौन-से स्थान पर स्थित है? [SSC2017]
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर – A
41. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है? [UPPCS 2002]
(a) प्लूटो
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) शनि
उत्तर – B
42. बुध ग्रह के उपग्रहों की संख्या है [SSC (CPO) 2008]
(a) 0
(b) 1
(c)2
(d) 16
उत्तर – A
43. निम्न में से किस ग्रह को घूर्णन तथा परिक्रमण में एक समान दिन लगता है? (RRB 2010]
(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) बुध
(d) बृहस्पति
उत्तर – B
44. सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है [RRB 2004]
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
उत्तर – B
45. निम्नलिखित में से किस एक को ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है? [UPPCS 2015]
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
उत्तर – B
46. ‘Evening Star’ किस ग्रह को कहते हैं? [BPSC 2008]
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) शनि
उत्तर – C
47. पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है [RRB 2007]
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
उत्तर – B
48. निम्नलिखित ग्रह युग्मों में से कौन बिना उपग्रह के हैं? [UPPCS 2016]
(a) शुक्र एवं मंगल
(b) बुध एवं मंगल
(c) पृथ्वी और बृहस्पति
(d) बुध और शुक्र
उत्तर – D
49. सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है? [SSC 2012]
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) यूरेनस
(d) शुक्र
उत्तर – C
50. पृथ्वी का व्यास है
(a) 8,000 किमी
. (b) 1,00,000 किमी
(c) 12,800 किमी.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
51. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है [RRB 2001]
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) हैली धूमकेतू
(d) प्लूटो
उत्तर – B
52. निम्नलिखित में से किसको ‘लाल ग्रह कहा जाता है? [RRB 2007]
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
उत्तर – C
53. ‘एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन-मान और झुकाव के समतुल्य है।’ सही है (UPPCS 2001]
(a) यूरेनस के विषय में
(b) नेप्च्यून के विषय में
(c) शनि के विषय में
(d) मंगल के विषय में
उत्तर – D
54. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह पृथ्वी से निकटतम है? [MPPCS 1993]
(a) प्लूटो
(b) मंगल
(c) शनि
(d) बृहस्पति
उत्तर – B
55. इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे ग्रह हैं? [SSC2018]
(a) अरुण एवं मंगल
(b) वरुण एवं शुक्र
(c) शुक्र एवं मंगल
(d) वरुण एवं मंगल
उत्तर – C
56. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है? [RRB 2011]
(a) बृहस्पति
(b) वरुण
(c) शुक्र
(d) शनि
उत्तर – A
57. किस ग्रह के चारों ओर वलय हैं? [RRB 2003]
(a) शनि
(b) मंगल
(c) बुध
(d) पृथ्वी
उत्तर – A
58. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं? [IAS (Pre) 2009]
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
उत्तर – C
59. शनि ग्रह [UPPCS 2010]
(a) प्लूटो से ठण्डा है।
(b) नेप्च्यून से ठण्डा है।
(c) नेप्च्यू न से गर्म है।
(d) जुपिटर से गर्म है।
उत्तर – C
60. टाइटन किस ग्रह का उपग्रह है [RRB 2007]
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) यूरेनस
उत्तर – C
61. यूरेनस (अरुण) सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में …………. लेता है। (BPSC 2000]
(a) 84 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(0) 18 वर्ष
(d) 48 वर्ष
उत्तर – A
62. निम्नलिखित में से किस ग्रह का घूर्णन अक्ष अत्यधिक झुका हुआ है? [ssc (CPO) 2018]
(a) पृथ्वी
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) बृहस्पति
उत्तर – B
63. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति [ssc 2017]
(0) वरुण
(d) अरुण
उत्तर – C
64. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं? [ssc 2017]
(a) 16
(b) 33
(c) 27
(d) 24
उत्तर – C
65. सौरमण्डल का सबसे ठण्डा ग्रह है [MPPCS 2014]
(a) नेप्च्यून
(b) जुपिटर
(c) मार्स
(d) सेटर्न
उत्तर – A
66. वर्ष दीर्घतम होता है [BPSC 1994]
(a) प्लूटो पर
(b) गुरु पर
(c) नेप्च्यून पर
(d) पृथ्वी पर
उत्तर – A
67. इण्टरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा वर्ष 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है? [MPPCS 2012]
(a) यूरेनस
(b) नेप्च्यून
(c) प्लूटो
(d) जुपिटर
उत्तर – C
68. किस ग्रह को बौना ग्रह कहा जाता है? [SSC 2017]
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) प्लूटो
(d) शनि
उत्तर – C
69. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसें हैं, जो विद्यमान होती हैं [UPPCS 2004]
(a) यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो पर
(b) बृहस्पति, शनि तथा मंगल पर
(c) यूरेनस, नेप्च्यून तथा शुक्र पर
(d) मंगल तथा शुक्र पर
उत्तर – B
78. ‘ब्लू मून’ परिघटना होती है [UPPCS 2007]
(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हों।
(b) जब एक कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएँ हों।
(c) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएँ हों।
(d) उपरोक्त में से किसी से भी नहीं
उत्तर – A
70. सौर प्रणाली के ग्रहों को उनके आकार के आधार पर निम्नलिखित में कौन-सा क्रम दिया जाता है?
(a) बृहस्पति, शनि, पृथ्वी, बुध [RRB 2008]
(b) शनि, बृहस्पति, बुध, पृथ्वी
(c) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति,
(d) पृथ्वी, बुध, शनि, बृहस्पति
उत्तर – D
71. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2011]
(a) सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति
(b) सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह – बुध
(c) सौरमण्डल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह – शुक्र
(d) सौरमण्डल का मन्दतम गति वाला ग्रह – मंगल
उत्तर – D
72. सूची। को सूची ॥ के साथ सुमेलित कीजिए सूची। सूची ॥ (विशेष लक्षण) (ग्रह का नाम)
A. सौरमण्डल का सबसे 1. बुध छोटा ग्रह
B. सौरमण्डल का सबसे 2. शुक्र बड़ा ग्रह
C. सौरमण्डल में सूर्य से 3. बृहस्पति दूसरे स्थान पर ग्रह
D. सूर्य से दूरस्थ ग्रह 4. वरुण कूट
ABCD
(a) 2 3 5 1
(b) 3 5 1 2
(c) 4 1 2 3
(d) 1 3 2 4
उत्तर – D
73. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर है? [RRB 2001]
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जुपिटर
(d) चन्द्रमा
उत्तर – D
74. मनुष्य ने जब चन्द्रमा पर कदम रखा था, उस समय किसने कहा था, “एक आदमी के लिए यह छोटा कदम है, परन्तु मानवता के लिए एक बड़ी छलांग है।” [IAS (Pre) 2001]
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) एडविन एल्ड्रिन
(c) रिचर्ड एम. निक्सन
(d) नील आर्मस्ट्रांग
उत्तर – D
75. चन्द्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक कितने समय में पहुँचता है?
(a) 500 सेकण्ड में
(b) 400 सेकण्ड में
(c) 1 घण्टे में
(d) 1.34 सेकण्ड में
उत्तर – D
76. चन्द्रमा पृथ्वी से अधिक चमकदार दिखाई देता है
(a) अपसौर
(b) उपसौर
(0) उपभू
(d) अपभू
उत्तर – C
77. चन्द्रमा से एक व्यक्ति को आकाश दिखेगा [BPSC 2002]
(a) नीला
(b) नारंगी
(c) सफेद
(d) काला
उत्तर – D
79. चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है [UPPCS 2008]
(a) 384 हजार किमी.
(b) 300 हजार किमी.
(c) 446 हजार किमी.
(d) 350 हजार किमी
उत्तर – A
. 80. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है, तो [UPPCS 2006]
(a) उसका भार बढ़ जाता है।
(b) उसका भार घट जाता है।
(c) उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(d) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है।
उत्तर – B
81. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं, क्योंकि [UPPCS 2003]
(a) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बन्द कर देते हैं।
(b) चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है।
(c) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के अन्तरिक्ष सूट पहने रहते हैं।
(d) चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मन्द गति से चलती है।
उत्तर – B
82. मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा? [MPPCS 1995]
(a) वर्ष 1953
(b) वर्ष 1963
(c) वर्ष 1971
(d) वर्ष 1969
उत्तर – D
83. पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद [UPPCS 2000]
(a) सूर्य पर चली जाएगी
(b) चन्द्रमा पर चली जाएगी
(c) पृथ्वी पर गिरेगी
(d) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्त काल के साथ उसी की कक्षा में घूमती रहेगी
उत्तर – D
84. सूची । को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए [UPPCS 1992] सूची।
सूची ॥ A. ग्रह 1. चन्द्रमा
B. उपग्रह 2. यूरेनस
C. पुच्छल तारा 3. मेराइनर
D. कृत्रिम उपग्रह 4. हैली
उत्तर – A
85. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं? [IAS (Pre) 1997]
(a) उल्का
(b) धूमकेतु
(c) उल्कापिण्ड
(d) क्षुद्रग्रह
उत्तर – D
86. क्षुद्रग्रहों एवं सूर्य के बीच ग्रह है [SSC 1997]
(a) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति एवं शनि
(b) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति एवं वरुण
(c) बुध, शुक्र, पृथ्वी एवं मंगल
(d) बुध, पृथ्वी, शुक्र एवं बृहस्पति
उत्तर – C
87. उल्का (Meteor) है [IAS (Pre) 1995]
(a) तीव्र गति से चलता तारा
(b) बाह्य अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(c) तारामण्डल का भाग
(d) पुच्छहीन धूमकेतु
उत्तर – B
88. पुच्छल तारे (Comet) की पूँछ की दिशा सदैव होती है [UP Civil Judge 2006]
(a) सूर्य की ओर
(b) सूर्य से दूर
(c) उत्तर-पूर्व की ओर
(d) दक्षिण-पूर्व की ओर
उत्तर – B
89. पुच्छल तारे चमकते हुए प्रकाशीय पिण्ड हैं, जो परिक्रमा करते हैं [UPPCS 1999]
(a) बृहस्पति की
(b) पृथ्वी की
(c) सूर्य की
(d) चन्द्रमा की
उत्तर – C
90. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [MPPCS 2008]
1. बृहस्पति
2. वरुण
3. पृथ्वी
4. शनि – कूट
ABCD
(a) 1 4 3 2
(b)4 1 2 3
(c) 1 4 23
(d)4 13 2
उत्तर – C
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
4. विश्व का इतिहास GK click here
ये भी पढ़े –
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now